क्या है इस पोस्ट में ?
हेलो दोस्तो, आज हम इस post में जानगे की gora kaise bane या फिर chehre ka glow kaise badhaye, ये तो आप सभी को पता ही है कि आज के समय मे सभी लोग फैशन को लेकर कितने ज्यादा conscious है कि वो अपने बॉडी के हर एक पार्ट का बहुत ही ख्याल रखते है ! जिसमे से beauty के मामले में खासकर लड़कियां होती है, जोकि एक दूसरे से कही ज्यादा सुंदर दिखना चाहते है !
इसके अलावा एक ये भी कारण होता है कि एक सुंदर व्यक्ति को लोग बहुत पसंद करते है जिसके चलते लोग सुंदर दिखने के लिए कई सारे तरीके अपनाते है, जिससे कि वे लोग गोरे हो जाये । ऐसे में यदि आप भी गोरा होना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है कि jaldi gora kaise bane तो आप हमारे साथ इन पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरूर बने रहे । जिससे कि हम आपको आसानी से समझा सके कि gora kaise bante hain और gora kaise bane gharelu upay कौन कौन से है ।
Gora Kaise Bane Gharelu Upay Kya Hai ?
यदि आप गोरा बनना चाहते हो लेकिन आपको नही पता कि gora kaise bante hain तो आप हमारे द्वारा बताए गए निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो, जहां पर हमें आपको kale se gore kaise hote hain यानि की gora hone ke tips के बारे में बताया है ।
नीम्बू :
यदि आप गोरा होना चाहते हो तो ऐसे में आपको अपनी skin darkness से छुटकारा पाने के लिए रोजाना नीम्बू को लेकर उसकव बेसन में मिलना है और उसकव बाद आपको खीरे को कूट कर उसका भी जूस निकाल लेना है और उसके बाद उस खीरे के जूस को भी नीम्बू ओर बेसन वाले पेस्ट में मिला कर लगाना है । ऐसा आपको निरंतर लगातार कम से कम 1 से 2 हफ्ते करना होगा । जिसके चलते आपके चेहरे की dark skin धीरे धीरे glow होना start हो जाएगी ।
हल्दी :
हल्दी आयुवैदिक उपचार में बहुत ही ज्यादा लाभदायक होता है, जिसको कई दशकों से उपयोग में लाया जा रहा है। ऐसे में यदि आप गोरा होना चाहते हो तो आपको दूध में हल्दी मिलाकर उसको अपनव चेहरे पर लगाने से कुछ ही दिनों में अपने चेहरे पर अच्छी खासी चमक ला सकते है।
बेसन :
बेसन भी आपके चेहरे में चमक लाने में मदद करता है। यदि आप बेसन का उपयोग कर अपने चेहरे में निखार लाना चाहते है तो ऐसे में आपको अपनी जरूरत की अनुसार बेसन ले लेना है और उसके बाद आपको उसमे बहुत ही थोड़ी मात्रा में हल्दी ओर इसके साथ ही साथ इसमें आपको दूध मिला लेना है, यदि आप चाहे तो दूध की जगह हल्दी भी मिला सकते हैं। इसको आपको 1 हफ्ते तक लगातार उपयोग करना है, तब जाकर आपको कही results दिखाई देंगे !
चंदन :
चंदन पाउडर का उपयोग बहुत सी चीज़ों में किया जाता है इसके साथ ही साथ मंदिर में भी लोग माथे पर टिका लगाने के लिए इसका उपयोग करते है । यदि आप अपने चेहरे के रंग को निखारना चाहते हो तो आपको चंदन से बढ़िया कोई और कारगार तरीका नही मिलेगा, ऐसे में यदि आप भी गोरा होना चाहते है तो ऐसे में आपको चन्दन को घिस कर एल लेप तैयार कर ले. इसके बाद आपको उस लेप को निरंतर लगभग 1 से 2 हफ्ते तक लगाना है, जिसके बाद आपको results दिखाई देंगे लगेगा !
दही और शहद का मिश्रण:
यदि आपकी स्किन डार्क होने लगी है तो ऐसे में आपको दही और शहद का मिश्रण बना कर एक मास्क बना लेना है और फिर उसको अपने चेहरे पर लगा लेना है ! 15 मिनट बाद आपको अपने चेहरे को धो देना है ! ऐसा यदि आप निरंतर करते हो तो ऐसे में भी आपके स्किन की darkness की समस्या दूर होने लगेगी !
Read More: Gmail Password Forgot kaise kare ?
Read More: Toll Tax क्यों लगता है ? Toll Plaza Kya Hai | Toll Plaza Rules in Hindi – Toll Tax vs Road Tax
gora hone के लिए उपयोग में लायी जाने वाली savdhaniya सावधानियां क्या है ?
यदि आप गोरा होना चाहते हो तो ऐसे में आपको सबसे पहले गोर होने से जुडी कुछ सावधानियां को बरतना जरुरी है, ऐसे में यदि आप गोरा होने के लिए सावधानियां नही बरतते है तो ऐसे में आपको कई समस्या का सामान सामना करना पड़ सकता है ! यदि आपको नही पता है की कौन कौन सी सावधानियां बरती जा सकती है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो ! जहाँ पर हमने आपको गोरा होने के लिए तरह तरह के इलाज उपयोग में लाने से पूर्व बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बिकी से समझाया है !
- गोरा होने के लिए आपको बिना सोचा समझे कोई भी क्रीम व् किसी अन्य प्रकार के ब्यूटी product को उपयोग नहीं करना चाहिये !
- हमारी स्किन बहुत ही sanstive होती है तो ऐसे में आपको कोई भी हानिकारक केमिकल आदि को नही use करना चाहिये !
- यदि आप घरेलु किसी परक का कोई भी नुस्खा अजमाते है ओत ऐसे में आपको सबसे पहले आपको अपने चेहरे को अच्छे से धो ले, जिससे की आपके चेहरे पर अच्छे से असर कर सके !
- फालतू चीजों को चेहरे पर न लगाये, क्युकी ऐसा करने से आपके त्वचा के सेल मरने लगते है ! जिससे की आपकी त्वचा धीरे धीरे काली पड़ने लगती है !
- गोरा होने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा full बाजु वाले कपडे पहनने चाहिये, जिससे की आपके body में कम से कम धुल लगे ! जिससे की आपको darkness जैसी समस्या का कम सामना करना पड़ेगा !
- रोजाना रात को सोने से पहले आपको अच्छे से साबुन का उपयोग कर मुह हाथ धो लेना चाहिये !
- ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी पिए और धुप में जरुरत पड़ने पर निकले !

क्या प्लास्टिक सर्जरी से गोरा होना सही है ?
बहुत से लोग गोरा होने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवा लेते है लेकिन गोरा होने के लिए आपको ऐसा कुछ नही नही करना चाहिये, क्युकी कई बार आपको इसके उलटे परिणाम देखने को भी मिलते है ! जोकि आपको पूरी life दर्द के सिवा कुछ नही देते है ! इसलिए आपको कभी भी प्लास्टिक सर्जरी के बारे में नही सोचना चाहिये !
निष्कर्ष
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को gora kaise bane gharelu upay , tips for fair skin, tips for glowing skin, how to get fair in one week, home remedies for fair skin अच्छे से समझ आया होगा, यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों के जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है ! हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे। धन्यावाद।
यह भी पढ़े:-
- How to explain a Period to a Boy? छोटे बच्चे से लेकर जवान लड़को को पीरियड्स के बारे में कैसे बताए
- Shighrapatan Kaise Roke Gharelu Upay | Shighrapatan Ka Ilaj Kaise Karen ?
- Ling Size kaise badhaye | ling ka size kaise badhaye
- ढीले Beast को टाइट करने के घऱेलू और मेडिकल तरीके क्या है ? Dhile Brest ko kaise tiet kare | Breast Size kaise badhaye ?
- Pregnancy से बचने के लिए Female Condom भी अच्छा तरीका है | Female Condom Use Kaise Kare ?
- Condom Kya Hai | Condom Ka Upyog Kaise Kare?

Syan Gyan काफी समय से Money Investment , Money Management , Finacial , Share market , Mutual Fund रिलेटेड जानकारी के लिए बुक्स स्टडी कर रहे है और Finance related आर्टिकल लिख रहे है। यह हमारा मकसद आसान भाषा में Share market , Finace रेलतद जानकारी देना है। धन्यावाद।