हेलो दोस्तों , आज की तारीख में व्यक्ति UPI App Google pay use कर रहा है। इसके द्वारा आप किसी भी व्यक्ति को Paise transfer कर सकते हैं और अपने अकाउंट में पैसे मंगवा सकते हैं। ऐसे में जब आप Google Pay द्वारा कहीं पर Payment करते हैं, और किसी कारण से आपका Google Pay Payment Fail हो जाता है लेकिन पैसे आपके बैंक अकाउंट से कट जाते हैं। वैसे तो आपके पैसे कटे हुए पैसे कुछ समय या फिर 24 घंटे में आपके Google Pay Connected Bank me Return आ जाते है। Online Payment UTR number क्या है ?
what is utr number in google pay | utr number in google pay | Google Pay utr number kya hota hai
ऐसे में अगर आपको अपने बैंक अकाउंट में पैसे दोबारा वापस नहीं आते हैं, तो इसके लिए नजदीकी बैंक शाखा में आपको जाना होगा और वहां पर जब जाएंगे तो बैंक के अधिकारी आपसे Online Payment UTR number मांगेंगे। उसके बाद ही पैसे आपके Bank Account me Return आ पाएंगे। ऐसे में आपके मन में सवाल जरूर आता होगा कि आखिर what is utr number in google pay ? और how to get utr number in google pay ? अगर आप UTR number in google pay बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं? तो कोई बात नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि आर्टिकल आखिर तक पढ़े आइए जाने।
Payment App me UTR का पूरा नाम Unique Transaction Reference number है।
आपके Online Payment Transfer में UTR नंबर वो नंबर होता है, जिसके द्वारा user लेन देन के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती। इसके अलावा लेनदेन किसके बीच हुआ है कितने बजे हुआ है कितने रुपए का लेनदेन हुआ लेनदेन सफल हुआ है या पेंडिंग दिखा रहा है। ऐसे तमाम चीज की जानकारी Online Payment Transaction UTR Number के माध्यम से हासिल कर सकते हैं।
इसलिए अगर आप बैंक के पास अपने Payment Transaction के बारे में जानकारी लेने के लिए जाएंगे, तो बैंक आप से UTR number मांगेगा। तभी जाकर आपको डिटेल जानकारी मिल पाएगी कि आपने कितने रुपए का लेनदेन किया है और कब किया है, कितने बजे किया है, किसके साथ किया, और आपका पैसा किसी कारण से पेंडिंग दिखा रहा है? तो पैसा कब तक आपके अकाउंट में रिफंडिंग हो जाएगा अगर आपके अकाउंट से कट गया है तो उसके लिए भी UTR number का जरूरत पड़ेगा।
Google Pay UPI ID kaise Pata kare ? Check Google Pay UPI ID
Online payment transfer के लिए अगर आप Google Pay use करत है । तो आपके हरेक Google Pay Transaction ka Unique Number बनता है। जिसे हमे utr number google pay कहते है । इस google pay utr number हेल्प से आप अपने सामने वाली पार्टी के साथ Transaction की फुल डिटेल देख सकते है।
आप UTR नंबर से अपने मनी ट्रांसफर की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं। स्टेट के जरिए आपको अपने ट्रांजैक्शन की पूरी जानकारी मिल जाएगी। यूटीआर को लेनदेन संख्या और संदर्भ संख्या के रूप में भी जाना जाता है। IMPS, UPI और AeP से जुड़े लेनदेन के लिए UTR जारी नहीं किए जाते हैं।
हर पेमेंट का एक Transaction Unique नंबर होता है । जिसको हम Transaction number कहते है।
Unique Transaction Reference number
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको समझ आया होगा के UTR Number kya hoti hai ? Google Pay UTR Number in Hindi ? what is utr number in google pay ?Google Pay UTR Number Kaise Nikale ? अदि के बारे में अच्छी जानकारी मिला होगा। अगर आपका कोई अन्य सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे। धन्यावाद।
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…