क्या है इस पोस्ट में ?
हेलो दोस्तों, गन का लाइसेंस लेने कोई खाला जी का वाड़ा नहीं है , बहुत पापड़ बेलने पड़ते है ।जैसे जैसे आबादी बढ़ती जा रही है , तैसे तैसे देश में आपराधिक घटनांए भी बढ़ रही है । हर जगह पर पुलिस भी मौके पर मौजूद नहीं हो सकती । अगर आप इस तरह का कोई काम या Business करते हैं यह पर आपको हर दिन बड़े पैमाने पर नकद ले जाना पड़ता है। तो हमेशा लूट होने का खतरा होता है। अगर आपको बंदूक का लाइसेंस मिल जाता है, तो आप मुसीबत की स्थिति में चोरों और लुटेरों-बदमाशों से बेहतर तरीके से अपनी रक्षा कर सकते हैं। Gun ka Licence kaise apply karen iske लिए यह आर्टिकल आपके लिए लेकर आए है ।
तो आप Arms Licence apply कब कर सकते है । Gun Licence Eligibity क्या क्या है ? Bandook licence application online apply कैसे करे ? Gun licence fees कितना लगता है ? Hathiyaar Licence apply process क्या है ? इन सभी सवालों के जवाब आपको निचे इस आर्टिकल में मिल जाएगी । कृपया पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े । तो आइए शुरू करते है के Gun ka Licence kaise apply karen
भारत सर्कार के आर्म्स एक्ट 1959 के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अधिकतम 2 प्रकार के हथियारों का लाइसेंस प्राप्त कर सकता है। आप अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी गन जैसे शॉट गन, हैंडगन और स्पोर्टिंग गन रख सकते हैं। आप 2 हथियारों को अपने साथ ले जा सकते हैं, भले ही दोनों गन एक ही प्रकार के हों या दोनों अलग हैं, यह आपकी पसंद है। लेकिन आप अपने साथ 2 से ज्यादा हथियार नहीं ले जा सकते।
Apply Arms Licence
गन लाइसेंस कब अप्लाई कर सकते है ? Why need Arms licence ?
Gun Licence लेने के कई करना हो सकते है । पर आप किसी भी एक कारन को आधार बना के Pistol Licence apply कर सकते है । आप निचे दिए कारणों या स्थिति होने पर Gun Licence Apply कर सकते है :-
Gun Licence For Business Man
अगर आप एक बिज़नेस मैन है और आपको daily basis में Cash को लेने या देने के लिए जाना पड़ता है तो आपको अपनी सुरक्षा के हथियार की जरूरत पद सकती है । आप इस को आधार बना के भी Gun Licence Apply for Business Security purpose से कर सकते है । इसमें आपको बिज़नेस की सुरक्षा के लिए Gun licence मिल जाता है ।Gun ka Licence kaise apply karen for Business
किसी से दुश्मनी या झगड़ा पर सुरक्षा के लिए
क्योंकि कभी-कभी इन लोगों की किसी से दुश्मनी या झगड़ा हो जाता है। ऐसे में उनकी जान को खतरा है। इसलिए वे अपनी सुरक्षा के लिए अपने साथ एक बंदूक ले जाना चाहते हैं। पर इस स्थिति में Gun Licence लेना कोई आसान बात नहीं है । आपको प्रूफ करना पड़ता है । इसके बाद ही Gun Licence Approval मिलता है ।
Gun Licence for Security Job के लिए
आजकल होमगॉर्ड के लिए भी Gun ya Bandook ka Licence होना बहुत जरूरी है। क्योंकि आपके पास बंदूक या राइफल का लाइसेंस है। तो आप होमगार्ड का काम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। आप Gun Licence for home guard job के अंतरगत आसानी से Gun Licence apply कर सकते है । Gun ka Licence kaise apply karen for Ex Army Solider
आप किसी भी हथियार का लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं। Pistol ya Gun Licence बनवाने के लिए आपको किन दस्तावेजों की जरूरत होती है। लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आपको क्या करने की आवश्यकता है? इन सब के बारे में हम आपको पूरी और विस्तृत जानकारी नीचे देंगे। क्योंकि आज कल बहुत सारे लोग अपनी सुरक्षा के लिए हथियार साथ ले जाना चाहते हैं।
Licence Gun Types
भारत सरकार के नियमों के अनुसार हमारे देश में लाइसेंस के लिए केवल 2 प्रकार के हथियार के लिए ही Arms Licence issue किए जा सकते हैं।अगर आप अपने लिए Licence पर गन लेना चाहते है तो आप 2 प्रकार की गन के लिए लाइसेंस अप्लाई कर सकते है । आप निचे बताते गए Gun में से किसी 2 के लिए Arms Licence apply कर सकते है :-
- शॉट गन
- हैंडगन
- स्पोर्टिंग गन
गन लाइसेंस के लिए क्या योग्यता है?
आर्म्स एक्ट 1959 के तहत कोई भी सक्षम व्यक्ति अपनी आत्मरक्षा के लिए प्रशासन से Arms Licence ले सकता है । पर इसके लिए आपको निचे दी हुई शर्ते पूरी करनी होगी :-
- यदि आप एक आत्मरक्षा हथियार रखना चाहते हैं, तो लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आपके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले नहीं होने चाहिए।
- आपकी शारीरिक और मानसिक स्थिति अच्छी होनी चाहिए।
- इन सभी योग्यताओं के अलावा महत्वपूर्ण आवश्यकता यह है कि आपको मृत्यु के जोखिम का कारण बताना होगा। जो के हमने पहले ही कारण ऊपर बता दिए है ।
- कुछ खिलाड़ियों को शूटिंग लाइसेंस भी मिलता है।
लाइसेंस के लिए जरूरी दस्तावेज ( Required Documents for Gun Licence )
- पहचान का प्रमाण और पते का प्रमाण
- मेडिकल सर्टिफिकेट (कि आप अच्छी शारीरिक और मानसिक स्थिति में हैं)
- आयु का प्रमाण (21 वर्ष या अधिक)
- करैक्टर सर्टिफिकेट (कि आपके खिलाफ कोई गंभीर आपराधिक केस नहीं है)
- इनकम की जानकारी
- संपत्ति की जानकारी, नौकरी या बिजनेस के बारे में जानकारी
- किसी तरह की देनदारी कर्ज अदि की जानकारी

Gun ka Licence kaise apply karen
Gun Licence Apply krne के लिए आपको Process for Gun Licence Apply से गुरजना पड़ता है । इसके लिए आपको डीसी दफ्तर से लेकर Police स्टेशन तक के चक्क्र काटने पड़ते है । तो आइए जानते है कहा से शुरू करे Gun Licence Apply करने के लिए :-
Bandook Licence Application Form A
Arms Act 1959 के अंतर्गत आपको FORM A फिल करना होता है । जिसके लिए आप आपने जिल्हे के जिला पुलिस कार्यालय से भी प्राप्त किया जा सकता है। यदि आप पुलिस कार्यालय नहीं जाना चाहते हैं तो आपको यह फॉर्म प्राप्त करने के लिए राज्य पुलिस की वेबसाइट पर जाना होगा और आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। Gun Licence Application Form A में पूछी गयी जानकारी भरे और इस पर 5 रुपए की स्टेप भी लगवाना होता है ।
फाइल को डीसी दफ्तर में जमा करे
Gun Licence Application Form भर लेने के बाद इसको आपने जिले के डीएम/कलेक्टर/कमिश्नर के दफ्तर में जमा करना होता है । जिसके बाद ही आपकी Gun Licence करवाई आगे बाद पति है । यह से इसको Verification के लिए भेजा जाता है ।
पुलिस वेरिफिकेशन ( Gun Licence Application Police Verification )
डीसी दफ्तर में Gun Licence File सबमिट होने के बाद आपके नजदीकी Police Station पर आता है । यह पर आपकी पहचान, काम और आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जाँच पड़ताल की जाती है । यदि आवश्यक हो, तो इंटेलीजेंस विभाग में भी जांच की जाती है। थाने द्वारा जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट को SP Office को भेजी जाता है। कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद, आपका Arms Licence Application Report वापिस डीएम कार्यालय को वापस भेज दिया जाता है।
Approval For Gun Licence
अब सभी रिपोर्ट के आधार पर डीएम तय करते हैं कि इसे लाइसेंस दिया जाए या नहीं। आपको लाइसेंस दिया गया है या नहीं, यह पूरी तरह से उनके विवेक पर निर्भर करता है। सभी सटीक रिपोर्ट होने का मतलब यह नहीं है कि आपको लाइसेंस मिल जाएगा। DM या डीसी के approve करने पर ही आपको Gun Licence issue होता है ।
क्या Gun Licence Application reject भी किया जा सकता है ?
हाँ , इसमें कोई आपत्ति नहीं है । अगर आपके बताई जानकरी आपके रिकॉर्ड के साथ मैच नहीं कृ है तो आपका लाइसेंस एप्प्लकेशन ख़ारिज किया जा सकता है । इसके इलावा अगर Gun Licence Application Police Verification में आप पर कोई क्रिमिनल या की अन्य खतरा का सिग्नल होता है तो आपका Gun Application Reject किया जा सकता है । अगर आप जानना चाहते है के मेरा Gun Licence Application Reject क्यों हुआ तो आप पूछ सकते है । इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी । हाँ , अगर Licence अधिकारी को लगता है के बताना जनहित में नहीं तो वह आपको मना भी कर सकते है ।
लाइसेंस मिल जाए तो ही हथियार खरीदें
यदि आपको लाइसेंस मिलता है, तो आप वही बंदूक खरीद सकते हैं जिसके लिए आपने आवेदन किया था। आप सरकारी दुकानों से बंदूकें खरीद सकते हैं। फिर विवरण लेकर प्रबंधन को प्रस्तुत किया जाना चाहिए। आपके हथियार का रिकॉर्ड भी आपके थाने में रखा जाता है। वहां रजिस्ट्रेशन के बाद आप पिस्टल, रायफल आदि ला सकते हैं।
आप चाहें तो सरकारी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से हथियार ले सकते हैं। वहां से, बंदूक आपको काफी सस्ती मिलती है। आप वहां से करीब डेढ़ लाख रुपए में पिस्टल या रिवॉल्वर ले सकते हैं। आप Private Gun House से भी बंदूकें खरीद सकते हैं। हालांकि, वहां से हथियार खरीदते समय आपको करीब डेढ़ गुना ज्यादा खर्च करना पड़ता है।

कितना फीस लगता है ? Gun Licence Application Fees
Gun Licence Fees हर राजय के हिसाब से अलग अलग होता है । यह आप अपने पास के नजदीकी पुलिस स्टेशन या कचहरि में जाकर पता कर साकेत है । हाँ , बता दे के gun licence fees aur charges आपके इस पर भी निर्भर करता है के आप कौन सी टाइप के गन लाइसेंस के लिए अप्लाई कर रहे है :- शॉट गन, हैंडगन और स्पोर्टिंग गन।
कहा कहा पर लिजा सकते है लाइसेंस गन
नहीं. लाइसेंस जारी होने के साथ ही उस पर उसकी लिमिटेशन भी लिखी होती है। आमतौर पर जो लाइसेंस जारी होता है, वह जिला स्तर का ही होता है। उसे दूसरे जिले या राज्य में ले जाने के लिए अलग से अर्जी देनी होती। इसके लिए भी डिटेल से पूरी जांच-पड़ताल होती है। फिर यह जिलाधिकारी की सिफारिश के बाद गृह मंत्रालय का विशेषाधिकार है कि वह कहां का लाइसेंस दे।
सिर्फ सांसद, केन्द्रीय मंत्री, रिटायर्ड डिफेंस अफसर, सभी सेवाओं के अधिकारी, खिलाड़ियों को National Arms Licence जारी किए जाते हैं। इसके अलावा पब्लिक सेक्टर की कंपनी के अधिकारियों को अपनी जरूरत दिखानी होगी, तभी उन्हें नेशनल लाइसेंस मिलेगा। अगर कोई व्यापारी देश के विभिन्न जिलों में कारोबार करने के सबूत देता है, तो उस पर भी विचार किया जाता है।
कितने दिन में आता है Gun Licence
लाइसेंस प्राप्त करने की कोई समय सीमा नहीं है।यह अलग-अलग हथियार के लिए अलग-अलग होती है। कई लोगों को एक महीने में लाइसेंस मिल जाता है, जबकि कई लोगों को साल भर में नुकसान होता है।
डीएम का Gun Licence के लिए कन्वेंस होना जरूरी है। कुछ ऐसे मामले भी देखे गए हैं जहां कोई व्यक्ति प्रतिस्पर्धा या किसी अन्य कारण से लाइसेंस के लिए आवेदन करता है, लेकिन लाइसेंस जारी होने से पहले ही उसकी हत्या कर दी जाती है। यद्यपि सब कुछ ठीक है, आपकी आवश्यकता का आकलन करने के बाद, प्रबंधन आपको कुछ ही समय में लाइसेंस जारी करता है।
लाइसेंस की वैलिडिटी ( Gun Licence Validity )
बंदूक लाइसेंस पहले तीन साल की अवधि के लिए उपलब्ध था, जिसकी अवधि सरकार ने बढ़ाकर 5 साल कर दी थी। इस अवधि का मतलब है कि लाइसेंस समाप्त होने के बाद फिर से Gun licence Renewal कर सकते है । इसके लिए लाइसेंसधारी की दोबारा जांच भी की जाती है। कोई भी दो से अधिक हथियार नहीं ले जा सकता है।
लाइसेंसी हथियार रखने के नियम एव शर्ते
- एक लाइसेंस प्राप्त हथियार का इस्तेमाल प्रतिष्ठा दिखाने या स्थापित करने के लिए नहीं किया जा सकता है।
- शादी, पार्टी या उत्सव के दौरान खुशी व्यक्त करने के लिए नहीं किया जा सकता है।
- लाइसेंसी हथियार का इस्तेमाल किसी को डराने-धमकाने के लिए नहीं किया जा सकता है।
- उनके नाम पर हथियार रखने वाला व्यक्ति ही इसका इस्तेमाल आत्मरक्षा के लिए कर सकता है।
- इसे किसी और को बेचा नहीं जा सकता।
- इसका उपयोग शिकार और अवकाश के लिए नहीं किया जा सकता है।
- हथियार के दम पर गुंडागर्दी नहीं कर सकते।
- प्रशासन के अनुरोध पर हथियार थाने, पुलिस लाइन या बंदूक की दुकान पर जमा करवाना होगा। ऐसा अक्सर चुनाव के दौरान होता है।
Gun Licence Rules तोड़ने पर कितनी सजा
अगर कोई Gun Licence Holder ऊपर बताए गए इन नियमों और शर्तों को पूरा नहीं किया जाता है, तो लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा और हथियार को जबत कर लिया जाता है । कानून के प्रावधानों के अनुसार, और कानून के प्रावधानों के अनुसार, लाइसेंसी को जेल , भारी जुर्माना, या दोनों से दंडित किया जा सकता है। यह उस विभाग पर निर्भर करता है जिसमें मामला दर्ज किया गया है।
IPC धारा 307 के तहत मारपीट और हत्या का मामला दर्ज होता है , जिसके तहत 10 साल तक की सजा हो सकती है। अगर दिखावे में की गई फायरिंग में किसी को गोली लग जाती है और उसकी मौत हो जाती है तो भी व्यक्ति पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज होगा और बड़ी सजा भी हो सकती है।
सवाल / जवाब ( FAQ )
आपने पास कोई गन , पिस्तौल रखने के लिए आपको इसके लिए सर्कार से लाइसेंस लेना पड़ता है । इसको ही Gun licence , Pistol Licence , Arms Licence कहते है ।इस दस्तावेज़ में कहा गया है कि आप अपने द्वारा खरीदी गई बंदूक को घर पर रख सकते हैं और जहाँ चाहें उसे अपने साथ ले जा सकते हैं। Gun Licence मिलने पर आप अपनी अत्मरक्षा में गन को चला भी सकते है ।
गन लाइसेंस 3 प्रकार का होता है :-
1) शॉट गन
2) हैंडगन
3) स्पोर्टिंग गन
Gun licence भारत सर्कार के आर्म्स एक्ट 1959 के अंतर्गत बनता है ।
आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
Gun Licence Application FORM A
Gun लाइसेंस एप्लीकेशन फॉर्म आप अपने जिला पुलिस कार्यालय , डीसी दफ्तर या कचहरि से ले सकते है । इसके इलावा आपने आपने रकय को पुलिस वेबसाइट भी डाउनलोड कर सकते है ।5 वर्षGun लाइसेंस एप्लीकेशन फॉर्म आप अपने जिला पुलिस कार्यालय , डीसी दफ्तर या कचहरि से ले सकते है । इसके इलावा आपने आपने रकय को पुलिस वेबसाइट भी डाउनलोड कर सकते है ।
हाँ , आप अपनी Licencee Gun का उपयोग आत्मरक्षा के लिए कर सकते है । पर कोई और किसी की licencee gun का प्रयोग अपनी आत्मरक्षा के लिए करे तो यह गैर क़ानूनी मन जाएगा ।
किसी भी वाहन में Loaded Gun ले जाने के लिए आपके पास परमिट/लाइसेंस होना चाहिए। गन से गोली को निकल के आप सफर में licencee gun को लिजा सकते है अगर किसी अन्य यात्री या पब्लिक वहां से यात्रा कर रहे हो तो ।
5 वर्ष
निष्कर्ष
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Gun Licence apply kaise kre hindi me पूरी जानकारी देता है । इस आर्टिकल में आपको Gun Licence eligibility क्या है ? Gun Licence application form download कहा से करे ? Pistol licence लेने के लिए कितने पैसे लगते है ? Gun Licence approval process क्या क्या है ? Arms Licence types क्या क्या है ? Hathiyar Licence application apply कैसे करे ? इसके इलावा हमने Gun Licence Validity , Rules , Law , Penalty अदि के बारे में पूरी जानकारी दी है । अगर आपके Gun Licence related question या कोई और जानकारी साँझा करना चाहते है तो आप निचे कमेंट कर सकते है । Gun ka Licence kaise apply karen
हम इसी प्रकार की किसी और जानकारी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे ।
धन्यवाद ।
यह भी पढ़े :- e Stamp Paper kya hota hai ? स्टैप ड्यूटी पेपर validity , fees ? Buy Stamp Paper Online
घर शिफ्ट किया है तो ऐसे करे Gas connection address update | Download Application Form
[Blue Book lost 2021] क्या आपकी Gas copy lost गयी है ?
कोर्ट मैरिज शर्ते, कहा,कैसे करे ? कितने दिन में शादी रजिस्टर होता है ? Apply Court Marriage in Hindi

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us