Gun licence application form online :- हेलो दोस्तों, जैसे के हमने पिछले पोस्ट में Gun licence apply kaise kre के बारे में बताया था । आप गन लाइसेंस बनवाने के लिए कहा से Arms Licence Application download कर सकते है ? Gun Licence avedan सबमिट कहा करना है । इसके इलावा हमने Pistol licence Validity , Gun Licence Renew के बारे में भी बताया था ।
पर अगर आप मैनुअल तरिके से Gun licence Apply नहीं कर सकते तो भरता सर्कार के दुवारा आपको Online Arms Licence Apply करने की भी सुविधा है। यह पर आप अपने एरिया के डीसी को Online Gun Licence Application submit कर सकते है । तो आइए जानते है के online trike se Gun licence Apply kaise kre ? पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े ।
हथियार अधिनियम, 1959 अवैध हथियारों और अवैध हथियारों का उपयोग करने वाली हिंसा को रोकने के लिए हथियारों और गोला-बारूद से संबंधित कानूनों को समेकित और संशोधित करने के लिए भारत की संसद का एक अधिनियम है। हथियार अधिनियम 2016 को 15 जुलाई 2016 को हथियार नियम 1962 की जगह अधिसूचित किया गया था। शस्त्र अधिनियम, 1959 की धारा 3 और शस्त्र नियम 2016 के अध्याय II और III के तहत लाइसेंस जारी करने और उससे संबंधित मामलों के लिए विस्तृत प्रावधान हैं। किसी सक्षम लाइसेंसिंग प्राधिकारी से आग्नेयास्त्रों या गोला-बारूद के निर्माण, अधिग्रहण, कब्जे या ले जाने के लिए किसी व्यक्ति/कंपनी/निर्माता आदि द्वारा शस्त्र लाइसेंस प्राप्त करना आवश्यक बना दिया गया है। आर्म्स एक्ट 1959 की धारा 5 और 7 को आर्म्स रूल्स 2016 के चैप्टर V के साथ पढ़ा जाता है जो हथियारों और गोला-बारूद के निर्माण से संबंधित है।offline Gun ka Licence kaise apply karen पूरी जानकारी ? निचे दी गयी है ।
हाँ जी , आप online Gun licence apply kar सकते है ? इसके लिए आप अपने पास अपने डाक्यूमेंट्स की फाइल्स को स्कैन करके सेव कर ले । यह आपके Online Gun licence Application में अपलोड करने के लिए काम आएगे। Gun licence Application online apply करने के निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-
यह पर आपको अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होते है । आपको यह पर अपने निचे दिए डॉक्यूमेंट अपलोड करने होते है :-
Gun Licence Application के इस स्टेप पर आपने लिए Gun Choose करना है । जिसमे से निचे दिए कोई भी Gun सेलेक्ट कर सकते है :-
धयान रखे आपने जो Gun Licence select किया है । आप केवल वही Gun purchase कर सकते है । आप अपने लिए कितना गन लेना है 1-2 यही पर सेलेक्ट कर सकते है । कोई भी अपने नाम से ज्यादा से ज्यादा 2 गन ले सकता है ।
यह Gun Licence Application का अंतिम स्टेप है । यहप र आपको अपनी दर्ज की हुई जानकारी को एक बार फिर से जांचना है । अगर सही तो सबमिट करे नहीं तो पहले Edit कर ले । Pistol Licence Application Submit होने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है । आपको Gun Licence Application number मिलता है । जिसको कहि पर नोट कर ले । वैसे यह आपको आपके मोबाइल नंबर पर भी SMS में मिल जाता है । यह आगे आपके Gun Licence Application Status verify करने के काम आएगा । Gun licence application form online apply करने से पहले आपको निचे दिए अनुसार Pistol licence fees pay करना होता है ।
हाँ, गन लाइसेंस सबमिट होने के बाद आपकी आपको Gun Licence Fees pay करना होता है । यहां पर निचे आपको Gun licence apply and renewal fees टेबल दिया गया है। इसकी पुस्टि आप @ndal-alis.gov.in भी कर सकते हो । यहां टेबल के निचे आपने पेज का डायरेक्ट लिंक भी दिया है :-
एक बार आपका गन लाइसेंस एप्लीकेशन सबमिट होने के बाद यह आपके सिलेक्टेड DC office में जाता है । यह पर से आपके नजदीकी पुलिस स्टेशन में गन लाइसेंस एप्लीकेशन वारीफिकेशन के लिए भेजा जाता है । Police स्टेशन में आपके रिकॉर्ड की वेरिफिकेशन की जाती है । पुलिस स्टेशन वापिस एप्लीकेशन फॉर्म को DC ऑफिस भेजता है । यह पर DC office में आपके Gun licence Application approve या reject करना है यह DC के ऊपर निर्भर करता है । अगर Arms Licence Approve होता है तोआप सर्कार दुवारा मंजूरशुदा Gun houses से Licencee Gun or Pistol purchase कर सकते हो । इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमारा पिछले आर्टिकल पढ़ सकते हो यह पर Gun licence apply and approval के बारे में बताया गया है । यहाँ पर क्लिक करे :- Gun Licence apply Process , Fees , Form , Eligibility
How to check gun registration online? अगर आपने आपने Gun Licence online apply किया है तो आपको एक Application नंबर मिलता है । जिसकी हेल्प से आप online Gun licence application status check कर सकते है । Gun licence application status check करने के लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-
जिला मजिस्ट्रेट निम्नलिखित श्रेणियों के लाइसेंसधारियों के लिए अखिल भारतीय वैधता प्रदान कर सकता है: ए) केंद्रीय मंत्री या संसद सदस्य; बी) रक्षा बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कार्मिक; ग) अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारी; घ) भारत में कहीं भी सेवा करने के दायित्व वाले सरकारी या सरकारी क्षेत्र के उपक्रमों या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में अधिकारी; ई) नियम 40 के उप-नियम (2) में तालिका के क्रम संख्या (1) से (4) में निर्दिष्ट समर्पित खिलाड़ी और खिलाड़ी। अन्य मामलों में, अखिल भारतीय वैधता प्रदान करने की शक्तियां राज्य सरकार के पास हैं जो संबंधित जिलाधिकारी द्वारा अग्रेषित आवेदन पर निर्णय करेगा।
Gun Licence Validity की समाप्ति से कम से कम 60 दिन पहले दाखिल किया जाना चाहिए ।
शस्त्र नियम, 2016 के नियम 36 के अनुसार, कोई भी व्यक्ति जो खेल निशानेबाजी का अभ्यास करने के लिए अनुमेय श्रेणी के हथियार रखने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन करता है, उसे यह सबूत दिखाना होगा कि वह ऐसी गतिविधियों में भाग लेता है या कि वह एक में है संरचित सीखने की प्रक्रिया हालांकि, खेल शूटिंग के उद्देश्य के लिए लाइसेंस प्राप्त हथियारों का उपयोग खेल शूटिंग क्लबों या शूटिंग रेंज में अभ्यास और प्रतियोगिता तक ही सीमित होगा।
हाँ जी , आप ऑनलाइन गन लाइसेंस अप्लाई कर सकते है । इसके लिए आपको भारत सर्कार की https://ndal-alis.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा ।
Yes , ऑनलाइन, ऑफलाइन दोनों तरिके से Gun Licence apply करने पर फीस लगता है । Pistol , Gun , Sport Gun Licence fees अलग अलग है । आप यह भी ndsl-alis.gov.in की वेबसाइट पर जेक देख सकते है ।
लाइसेंस जारी करने का अधिकार गृह मंत्रालय/राज्य सरकारों के मंत्रालय को दिया गया है। अलग-अलग राज्यों में डीएम यानी जिला कलेक्टर, जिला कलेक्टर, कमिश्नर या इस रैंक के अन्य अधिकारियों द्वारा लाइसेंस जारी किए जाते हैं, लेकिन इसमें पुलिस थाने और स्थानीय प्रशासन की भी भूमिका होती है. ऐसा करने के लिए, आपको एक निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा करना होगा।
5 वर्ष
कोई भी आदमी आपने पड़ licencee 2 Gun रख सकता है ।
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Online gun licence apply kaise kre की जानकारी मिल गयी होगी । हमने अपने पिछले आर्टिकल में Gun Licence kaise kre के बारे में विस्तार से चर्चा की थी । Gun licence application required documents , validity , Approval अदि के बारे में चर्च की थी । यह आर्टिकल उसी का सेकंड पार्ट है जिसमे हमने केवल Online Gun licence apply krne के बारे में बताया है । बाकि gun licence rules , law , permission , police verification सिस्टम वही है । अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो Gun licence application form online के बारे में है तो आप हमे निचे कमेंट कर सकते है । हम आपके सवालों का जवाब देने की कोशिश करते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फलो करे ।
धन्यवाद ।
कोर्ट मैरिज शर्ते, कहा,कैसे करे ? कितने दिन में शादी रजिस्टर होता है ? Apply Court Marriage in Hindi
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…
View Comments
Sir, pita ji ne vasiyat nama me 70% property chote bhaia ke nam kiya hai . kya main is ko court me leke ja sakta hu ?