Health ID Card

Health ID Card क्या है ? One Nation One Health Card

Health id card kya hai hindi me । Health card kaise kam karega । One nation one health card kya hai

भारत सरकार Country को डिजिटल बनाने के लिए बहुत सी नई Government schemes लती रहती है । इसी कड़ी के तहत अब Center Government ने वन नेशन, वन हेल्थ कार्ड की शुरुआत करी है । जो के बिलकुल आपके Aadhar कार्ड की तरह होगा । एक व्यक्ति एक ही Health ID card बना सकता है , जो के पुरे देश में मान्य होगा ।

 

वन नेशन, वन हेल्थ कार्ड क्या है ?

What is One Nation One health card yojana?

भारत सरकार ने National Digital Health Mission के अंतर्गत इस Health ID की शुरुआत की है । इस One nation One health card की घोषणा प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी  ने 74 स्वतंत्रता दिवस पर की है ।

इस योजना के अंतरगत भारत के प्रत्येक रोगी को एक आईडी कार्ड (Health Id card) दिया जाएगा । जिस में उस व्यक्ति का सभी मेडिकल डाटा स्टोर होगा । मरीज की सभी मेडिकल रिपोर्ट , दवाई , प्रशिक्षण अदि की सभी जानकारी इसी Health card में स्टोर होगी । अब किसी भी रोगी को जिसकी Health id कार्ड बना रहा होगा को अपनी सभी मेडिकल रिपोर्ट , लैब रिपोर्ट , दवा के पत्ते , पर्चियां साथ में लिजने की आवशकता नहीं होगी ।

सभी हेल्थ आईडी कार्ड का डाटा को एक केंद्रीय Server पर रखा जाएगा । जिस के साथ इस One nation One health card के अंतर्गत सभी डॉक्टर , हॉस्पिटल जुड़े होंगे । जो के आपने मरीज का डाटा देख सकेंगे । साथ में ही Health card के लिए अप्लाई करने वालो की भी यूनीक आईडी दी जाएगी जिससे वह आपने हेल्थ रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक कर सकते है ।

Health id card data store । Apply for health id card । One nation one Health card yojana

यह भी पढ़े :- पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ? Online Apply Pan card

Health card System

कौन सा डाटा हेल्थ कार्ड में स्टोर किया जाएगा  ?

Which data will stored to Health id card?

जैसे के नाम से जाहिर है के इसमें आपके हेल्थ का पूरा रिकॉर्ड रखा जाएगा । मुख्य तौर पर इसमें आपका निचे दिए हुए डाटा स्टोर होगा :-

  • आपके ब्लड ग्रुप की जानकारी स्टोर होगी ।
  • डॉक्टर से संबंधित सभी जानकारी होगी ।
  • आपके मेडिकल , लैब रिपोर्ट्स अदि सभी रिकॉर्ड यह पर स्टोर किए जाएगे।
  • आपके रोग की पूरी डिटेल स्टोर होगी ।

हेल्थ आईडी कार्ड कैसे काम करेगा?

How does work Health id card?

आप सभी के मन में यही सवाल आ रहा होगा के यह Health card कैसे काम करेगा । जैसे के हमने बताया है के इस में आपका सभी डाटा स्टोर होगा । आपके दिए जाने वाले Health कार्ड पर एक QR code होगा जिसको स्कैन करके ही हॉस्पिटल तथा क्लीनिक पेशेंट से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अगर कोई हॉस्पिटल तथा क्लिनिको को हेल्थ आईडी कार्ड को Access करना चाहता है तो उनको आपके OTP की आवश्यकता होगी । इसके बिना कोई भी आपके Health card access नहीं कर सकता ।

Health कार्ड हर एक पेशेंट की 14 अंक की  unique आईडी होगी।

इस health card को Aadhar card से लिंक करना अनिवार्या होगा ।

इस One nation one Health card का सभी काम और डाटा  नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के पास है ।

यह भी पढ़े :- फ्री ट्रेनिंग के लिए रजिस्टर करे । Online apply PMKVY

 

Types of  Health ID Cards

National Digital Health Mission ने इस पुरे हेल्थ आईडी प्रोग्राम को 3 भागो में बाँटा है । जो के निचे दिए अनुसार काम करेगा :-

Health Id सिस्टम

इस से भारती नागरिको की हेल्थ आईडी बनायीं जाएगी। यह Health कार्ड आईडी 14 अंक की होगी । इस से कोई भी लॉगिन करके आपने सभी health record चेक कर सकता है । और यह लोग अपनी स्वास्थय सम्बन्धी जानकारी अपडेट कर सकेंगे।

Digi  डॉक्टर

इस Digi Doctor id इस योजना से जुड़ने वाले डॉक्टरों के लिए बनाई जाएगी । जिस से लॉगिन करके वह आपने पास आने वाले रोगी से उसके medical record को देख सकते है । पर किसी रोगी का health record id डाटा चेक करने के लिए रोगी से अनुमति लेना अनिवार्या होगा । जो के OTP टाइप होगा ।

हेल्थ फेसेलिटी रजिस्ट्री

यह यूनिक आईडी इस One nation one health card से जुड़ने वाले हॉस्पिटल ,क्लिनिक , लैब  अदि के लिए होगी । जिस के माधियम से वह किसी रोगी का हेल्थ रिकॉर्ड अपडेट कर सकेंगे । जो के सभी जगह आसानी से उपलब्ध होगा ।

यह भी पढ़े :- PGI चंडीगढ़ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे। PGI online register

Digi Doctor

 

हेल्थ कार्ड के क्या लाभ है ?

Benefits of Health id card  

  • हेल्थ आईडी कार्ड 2021 के माध्यम से सभी पेशेंट का डाटा डिजिटल स्टोर किया जाएगा।
  • अब आपको किसी डॉक्टर के पास जाते समय सभी मेडिकल रिपोर्ट हर जगह ले जाने की आवशकता नहीं होगी ।
  • Health card में डाटा स्टोर होने से आपका मेडिकल रिकॉर्ड कभी नहीं खोएगा ।
  • Doctor आपको दवाई देते समय आपके दूसरे चल रहे treatment के हिसाब से आपको दवाई देगा ।
  • हेल्थ आईडी कार्ड के माध्यम से समय की भी बचत होगी।
  • भारत सरकार ने इस One nation one health card yojana के लिए 500 करोड़ का बजट रखा है ।
  • इस Health id card से मेडिकल चिकित्सा क्षेत्र से सुधार होगा ।
  • आपके मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट , लैब रिपोर्ट आपने आप इस में स्टोर हो जाएगे । जो सभी जगह Access कर सकेंगे ।

यह भी पढ़े :- आत्मनिर्भर भारत अभियान क्या है ? Aatm Nirbhar Yojana

 

हेल्थ आईडी कार्ड डाटा गोपनीयता को लेकर आशंका

Fears about health ID card data privacy

Health card में आपका सभी मेडिकल डाटा स्टोर होगा तो इसकी गोपनीयता को लेकर आपकी शंका होना सुभाविक है । पर भारत सरकार ने यह पूरी तरह क्लियर कर दिया है के यह डाटा पूरी तरह गोपनीयता  रखा जाएगा । आपकी अनुमति के बिना कोई भी इसे नहीं देख सकता ।

कोई डॉक्टर या हॉस्पिटल अगर आपके डाटा को देखना चाहता है तो उसको आपके OTP की जरूरत पड़ेगी ।कोई भी आपके डाटा को इस OTP से एक बार ही देख सकता है । अगर फिर से देखना है तो नया OPT लेना होगा ।

यह Health Id card लेना नागरिक और अस्पतालों की अपनी मर्जी है ।

 

हेल्थ कार्ड के अप्लाई कैसे करे ?

Apply online for Health id card

हेल्थ कार्ड अप्लाई करने का सारा प्रोसेस ऑनलाइन है । इस के लिए कोई भी Health card application form नहीं है । आप अपने मोबाइल या आधार कार्ड नंबर से अपने आप को Health id card के लिए रजिस्टर कर सकते है । इस के लिए ज्यादा जानकारी के ले हमारे इस पोस्ट को धयान से पढ़े ।

Health ID Card online apply कैसे करे ? ONOHC 2020

 

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Health id card क्या है । इसके क्या फायदे है । यह कैसे काम करेगा और क्या डाटा इसमें स्टोर होगा अदि की सभी जानकारी मिल गयी है ।  Digital health id card online apply ।अगले आर्टिकल में हम Health card कैसे अप्लाई करे की जानकारी लेकर आएगे।

आप अपने सुझाव और प्रश्न निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए Social media पर फॉलो करे ।
धन्यवाद ।

यह भी पढ़े :- छत पर लगवाए सोलर पैनल सिस्टम और 90% सब्सिडी पाए ।

एक देश एक राशन कार्ड 2020 क्या है ?

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) 2020

Recent Posts

क्रिकेट सट्टेबाजी में पैसे कैसे कमाएं – एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…

2 years ago

Mera Bill Mera Adhikar is Real or Fake ? जाने क्या है मेरा बिल मेरा अधिकार लाटरी स्कीम

नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…

2 years ago

Gmail Trick: कैसे पता करे के आपका Google ID कहां कहां पर Login है ? Gmail Account Login Activity

हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…

2 years ago

How to explain a Period to a Boy? छोटे बच्चे से लेकर जवान लड़को को पीरियड्स के बारे में कैसे बताए

अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…

2 years ago

[5 Points] क्या मुझे iPhone खरीदना चाहिए ? Should i get a iPhone or not ?

हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…

2 years ago