क्या है इस पोस्ट में ?
How do Lesbians have a Baby : जैसा कि आप जानते हैं कि आज के तारीख दुनिया पूरी तरह से बदल चुकी है और आज के समय में आप लोगों ने देखा होगा कि कई Lesbians Couple एक दूसरे के साथ पूरा जीवन व्यतीत करते हैं I ऐसे में आज के वक्त में कई ऐसे समलैंगिक जोड़े मिल जाएंगे जिन्हें बच्चे की चाह होती है ऐसे में उनको बच्चा होता कैसे है उसकी प्रक्रिया क्या होती है अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तुम्हारा आर्टिकल आप आखिर तक पढ़े आइए जानते हैं-
ऐसे में आप लोगों को मालूम होगा कि लेस्बियन का मतलब क्या होता है हम आपको बता दें कि जब दो ऐसे लोग जो एक ही लिंग के होते हैं, यानी उदाहरण के तौर पर अगर एक महिला दूसरे महिला से प्यार करती है तो उनके बीच जो भी संबंध स्थापित होंगे उसे हम लोग समलैंगिक संबंध कहते हैं I
Who are Lesbians ? Lesbian Meaning in Hindi

समलैंगिकों के बच्चे कैसे होते हैं ? Lesbian Pregnancy Options
समलैंगिक जोड़े बच्चे कैसे पैदा करते हैं यह सवाल कई लोगों के मन में आता है ऐसे में हम आपको बता दें कि Lesbian Couples बच्चे दो तरीके से पैदा करते हैं, जिसकी पूरी प्रक्रिया का विवरण हम आपको डीजे देंगे आइए जानते हैं। वैसे तो आपको पता ही के Pregnant होने के दो oposite Side के लिंग में शारीरक सबंध कायम करने से ही होता है। पर lesbians में तो दोनों लोगो same sex के होते है जिस लिए सबके मन में यही सवाल होता है के How to Get Pregnant as a Lesbian Couple ?
How do Lesbians have a Baby के लिए निचे कुछ Lesbian Couple Pregnancy Options दी गयी है :-
बच्चा गोद ले सकते है – Adoption Child
अगर कोई भी समलैंगिक जोड़ा Child Adopt करना चाहता है, तो उसके लिए वह किसी भी बच्चे को गोद ले सकता है जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज की तारीख में कई ऐसे अनाथ आश्रम में जहां पर आप जाकर किसी भी बच्चे को गोद ले सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी समलैंगिक जोड़े हैं आप किसी भी अनाथ बच्चे को गोद लेकर माता-पिता बन सकते हैं। पर हर किसी को बच्चा गोद लेने की परमिशन नहीं है । Child adoption के लिए भारत सर्कार के कुछ नियम है जिसको मानना लाजमी है तो Lesbians Couple Child Adopt करने से पहले निचे दिया आर्टिकल जरूर पढ़े ।
Surrogacy से बच्चा पैदा करना – Get Pregnant With Surrogacy
How do Lesbians have a Baby में डायरेक्ट बच्चा पैदा करना असंभव है। आप लोगों ने Surrogacy का नाम जरूर सुना होगा इसके तहत एक महिला अपने पेट में किसी दूसरे के बच्चे को रखती है और जब बच्चा होता है तो उसे उस व्यक्ति को दे देती है। जिसने उस महिला पैसे दिए थे ताकि उसके बच्चे को जन्म दे सके I सरगोशी एक प्रकार का कानूनी प्रक्रिया है जिसके तहत महिला सबसे पहले आईवीएफ के माध्यम से अपने एक अंडे का उपयोग करके बनाए गए भ्रूण का उपयोग करके मां बनती हैं। अब Surrogacy के लिए रूल्स बहुत कड़े है । Surrogacy Rules in India जानने के लिए निचे दिया आर्टिकल जरूर पढ़े ।
Surrogacy kya hota hai ( किराए की कोख ) | surrogacy law in india in hindi
समलैंगिक गर्भवती कैसे होती है – How do Lesbians have a Baby
अब आपके मन मे सवाल आएगा कि समलैंगिक गर्भवती कैसे होती हैं तो हम आपको बता दें कि इसके लिए निम्नलिखित प्रकार की प्रक्रिया है इसका पूरा विवरण संक्षिप्त में देंगे जानते हैं
अंतर्गर्भाशयी गर्भाधान (IUI) के द्वारा – Lesbian Pregnancy with IUI
आज के टाइम में मेडिकल का क्षेत्र में काफी बदलाव आ चुके हैं ऐसे कोई भी महिला बिना फिर किसी फिजिकल संबंध के मां बनना चाहती है। तो कई प्रकार के तकनीक उपलब्ध हैं जिसकी सहायता से कोई भी महिला बिना किसी फिजिकल रिलेशन के मां बन सकती है। ऐसे में अगर कोई भी समलैंगिक जोड़ा मां बनना चाहती है तो उसके लिए उसे अंतर्गर्भाशयी गर्भाधान (IUI) का प्रयोग करना होगा तभी जाकर वह मां बन पाएगी। इस प्रक्रिया में महिला के किसी पुरुष दोस्त के शुक्राणु महिला गर्भाशय में पहुंचाए जाते हैं I आईयूआई (आईवीएफ) की तुलना में कम खर्चीला और कम आक्रामक है, लेकिन इसकी सफलता दर भी कम होती है।
आईवीएफ द्वारा – Lesbian Pregnancy with IVF
आप लोगों ने IVF का नाम जरूर सुना होगा इसके द्वारा कोई भी महिला मां बन सकती है ऐसे में कोई भी सब लोग एक महिला मां बनना चाहती है तो उसके लिए वह IVF का प्रयोग कर सकते हैं। IVF Process में स्त्री के अंडे और पुरुष के स्पर्म को लैब में फर्टिलाइज कर भ्रूण का निर्माण किया जाता है उसके बाद इसे महिला के गर्भाशय में रख दिया जाएगा इसके बाद निश्चित अवधि के बाद महिला एक स्वस्थ बच्चे को जन्म देगी I हालांकि सामान्य गर्भावस्था के दौरान इस प्रकार के गर्भावस्था में बहुत ज्यादा सावधान रहने की जरूरत होती है और साथ में आपको हमेशा डॉक्टर के चेकअप के अंतर्गत अपनी डेली रूटीन का पालन करना होगा ताकि इसका प्रभाव आपके बच्चे पर ना पड़े I आईवीएफ इलाज से जन्मे शिशु को टेस्ट ट्यूब बेबी (Test tube baby in Hindi) कहते हैं।
पीरियड के कितने बाद गर्भ नहीं ठहरता ? Period Ke Kitne Din Baad Pregnancy Nahi Hoti Hai
FAQ
अगर वह समलैंगिक नही है तो बिल्कुल नही. समलैंगिक होना प्राकृतिक है।
सरल शब्दों में समलैंगिकता अपने ही लिंग के व्यक्ति के लिए रोमोटिकली, सेक्सुअली आकर्षण, है। अगर आप अपने आप को किसी ऐसे व्यक्ति के प्यार में पाते हैं जो आपके ही लिंग के हैं और आपको लगता है की आप उनके साथ सेक्स करना चाहते हैं तो आप समलैंगिक पुरुष या महिला या द्वीलैंगिक हो सकते हैं।
समलैंगिक पुरुष अक्सर गे कहलाते हैं और समलैंगिक महिलाएं लेस्बियन।
नहीं, Gay या लेस्बियन जोड़े भी गोद ले सकते हैं, लेकिन सिंगल माता पिता और परिवार के तौर पर नहीं। यह पहले allow नहीं था । पर New Child Adoption Rules में इनको Baccha Adopt करने की अनुमति दी गयी है।
निष्कर्ष
हम आशा करते है के अब आपके सवाल How do Lesbians have a Baby ? samlangik jode bacche kaise paida karte hai hindi mein ? Lesbian Meaning in Hindi ? Lesbian pregnancy options: Choices and considerations क्या क्या के बारे में विस्तार से पता लगा होगा । अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे social media पर फॉलो करे । धन्यावाद।
यह भी पढ़े :-
- समलैंगिकों के बच्चे कैसे होते हैं ? How do Lesbians have a Baby
- पीरियड के कितने बाद गर्भ नहीं ठहरता ? Period Ke Kitne Din Baad Pregnancy Nahi Hoti Hai
- Stop Pregnancy Tablets Name in Hindi | Stop Pregnancy Tablets Name in India ?
- Maximum How Many Days to Confirm Pregnancy | Pregnancy Me Kitna Samay Lagta Hai ?
- Pregnancy Tips for Healthy Baby in Hindi | Pregnancy KE Liye Best Tips ?
- Pregnancy से बचने के लिए Female Condom भी अच्छा तरीका है | Female Condom Use Kaise Kare ?

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us