क्या है इस पोस्ट में ?
how to add keywords in google my business – हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में how to use keywords in google my business के बारे में जानगे ! ये तो आप सभी को पता ही है की धीरे धरी सभी bussiness ऑफलाइन से ऑनलाइन की तरफ शिफ्ट होते जा रहे है !
ऐसे में यदि अप भी अपने bussiness को google my business में ऐड करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की how to change keywords on google business या फिर google my business keyword रिसर्च कैसे करे के बारे में सर्च करते रहते हो तो ऐसे में आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से how to add keywords for google my business के बारे में बारीकी से बता सके ! इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे !

keywords क्या होते है ?
keywords एक ऐसी query होती है, जोकि लोगो द्वारा सर्च की जाती है ! यदि हम इसको आसान भाषा में कहे तो keywords एक question होता है जोकि इन्टरनेट पर user द्वारा ढूंडा जाता है ! ऐसे में हमे उनके द्वारा सर्च किये गये keywords के साथ खेलकर अपने पोस्ट को ऑप्टिमाइज़ करना होता है ! जिससे की जब भी कोई user उन ही Keywords को फिर से सर्च करे तो ऐसे में उनक keywords searching में हमारी पोस्ट भी आ सके ! ऐसे में जोभी लोगो द्वारा इन्टरनेट पर सर्च किये जाते है वो सभी keywords कहलाते है !
Google My Bussiness में keywords कहाँ ऐड करे ?
यदि आपकी कोई shop है या फिर कोई restorent है, जिसको आप Google My Bussiness में ऐड करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की Google My Bussiness में keywords कैसे ऐड करे तो ऐसे में आप हमारे द्वरा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को पड़ सकते हो ! जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में बताया है की Google My Bussiness keywords कहाँ कहाँ ऐड करते है !
1 – Bussiness Title
यदि अप अपने bussiness को Google My Bussiness में ऐड करना चाहते हो तो ऐसे में आपको सबसे पहले अपने bussiness का नाम ऐड करना होगा ! जोकि आपके bussiness को पर्सनल ब्रांडिंग करने में मदद करेगा ! ऐसे में आपको अपने bussiness title के साथ user friendly बना कर keywords को ऐड करना होता है !
2 – Discription
जब भी आप अपने bussiness को गूगल मैप में ऐड करते हो तो ऐसे में आपको अपने bussiness के बारे में अच्छे से अपनी सर्विसेज को बताना होता है ! जिससे की कस्टमर को आसानी से समझ आ सके ! ऐसे में आपको Google My Bussiness के description में भी keywords को ऐड करना होता है ! ऐसे में जब भी कोई व्यक्ति अपने आस पास की लोकेशन के बारे में सर्च करते है और वो keywords आपके केटेगरी से relavent होता है तो ऐसे में आपके bussiness की भी गूगल में लोकेशन देखने लग जायेगी ! जिसके लिए आपको सबसे पहले keywords को अच्छे से रिसर्च करना होगा ! की आपके केटेगरी के bussiness में लोग किस प्रकार के keywords सर्च कर रहे है ! जिसके लिए अप चाहे तो paid टूल का इस्तेमाल कर सकते हो या फिर आप सीधे गूगल का भी इस्तेमाल कर सकते हो ! keywords रिसर्च करने के बाद आपको उन्ही keywords का इस्तेमाल करके अपने description को अच्छे से optimization करके लिखना होता है !
3 – Google My Bussiness Website फ्री में बनाये
Google My Bussiness में अपना bussiness ऐड करने के साथ ही साथ आपको एक वेबसाइट बना लेनी चाहिये ! जिससे की आप अच्छे से keywords को ऐड कर सकोगे ! Google My Bussiness आपको कुछ की तरफ से फ्री में वेबसाइट बनाने की फैसिलिटी प्रदान करता है ! जिससे की आप ज्यादा से ज्यादा गूगल मैप के उपर अपनी पोस्ट को अपडेट कर सको ! ऐसे में आप जितनी ज्यादा Google My Bussiness की वेबसाइट पर पोस्ट डालते हो और उस पोस्ट को अच्छे से optimize करते हो ! इससे आपका bussiness यानि की आपके bussiness की लोकेशन near by में गूगल मैप में शो होने लगेगी !
How to Find the Right Keywords ?
यदि अप सही तरीके से keywords को फंड करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की गूगल में हम फ्री में keywords कैसे find करे तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बातये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फोलो कर सकते हो ! जहाँ पर हमे एकदम फ्री में गूगल का उपयोग कर keywords research कैसे करते है इसके बारे में बताया है !
मान लो मेरा एक कंप्यूटर सेण्टर है और ऐसे में उसको Google My Bussiness में भी ऐड करना चाहते हो तो ऐसे में हम इसके लिए keywords को find करेगे !
- सबसे पहले आपको अपने गूगल में अ अजाना है और उसके बाद आपको सीधे Computer Center लिख कर सर्च करना है ! अब इसके बाद आपके सामने Computer Center से रिलेटेड कई सारे और भी kewyords आ जायेगें !
- अब आपको उन keywords को गूगल में सर्च करना है ! और उसके बाद उनके जो Healping Kewyords सामने आयेगें ! आपको उनको भी Note कर लेना है !
Computer Center / Computer Course Related Query
- Computer Center Ludhiana
- Computer Center Near by
- Computer Coaching Institute
- Basic Computer Course
- Advanced Level Computer Course
- Graphic Designing Computer Course
- इस प्रकार अप अपने Seed Keywords का use करके और भी अपने लिए Helping Keywords और Long Tail Keywords रिसर्च कर सकते हो !
- keywords रिसर्च करने के बाद आपको इन्ही keywords को अपने Google My Bussiness profile के साथ मिलाकर सही से ऑप्टिमाइज़ करना होता है !
Google my business में अपनी shop कैसे ऐड करे ?
यदि आप अपने shop या किसी bussiness को गूगल में ऐड करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की google my business में अपनी दूकान को जैसे जोड़े तो ऐसे में अप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को फॉलो कर सकते हो !
- सबसे पहले आपो अपने गूगल में आ जाना है और उसके बाद आपको सीधे my business लिख कर सर्च करना है ! अब आपके सामने कई सारे results दिखाई देंगे ! जहाँ पर आपको Google My Bussiness की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना है !

- अब इसके बाद आपको sign in वाले आप्शन पर क्लिक कर लेना है ! इसके बाद automatic आपके डिवाइस में जोभी मेल लॉग इन है उसके साथ अपने आप sign up हो जायेगा !

- अब आपको फंड एंड मैनेज योर बुसिनेस्स वाले सेक्शन में अपने बुसिनेस्स का नाम ऐड करना है और उसके बाद आपको add your bussiness to google वाले आप्शन पर क्लिक कर लेना है !

- अब इसके बाद आपके सामने एक new page ओपन होगा, जहाँ पर आपको फिर से अपने bussiness का नाम ऐड करना है और उसी के निचे दिए गये Bussiness Category में अपने bussiness की केटेगरी को add कर देना है और उसके बाद सीधे नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है !

- अब इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा, जहाँ पर आपसे पूछा जायेगा की अप अपने bussiness में लोकल लोगो को visit करवाना चाहते हो ! इसके लिए आपको yes और no में से किसी एक आप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद सीधे नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है !

- Next Button पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नई स्क्रीन और ओपन हो जाएगी, जहाँ पर आपको अपने bussiness का एड्रेस ऐड करना होगा ! जिसके लिए आपको Street Address, City, Pin Code, State और कंट्री आदि ऐड करना है और उसके बाद आपको सीधे Next Button पर क्लिक कर देना है !

- अब आपके सामने एक और नयी स्क्रीन आएगी ! जहाँ पर आपको कुछ एड्रेस दिखाई देंगे, जिसमे से आपसे ये पूछा जायेगा की आपका इनमे से कोई bussiness की लोकेशन है ! यदि आपकी लोकेशन आ रही है तो ऐसे ऐसे में आपको उसको सलेक्ट कर लेना है ! यदि आपके shop का एड्रेस नही आ रहा है तो ऐसे में आपको None of these वाले आप्शन पर क्लिक करके Next Button पर क्लिक कर देना है !

- अब इसके बाद आपके सामने आपका गूगल मैप ओपन हो जायेगा ! अब आपको यहाँ पर अपनी रियल bussiness की लोकेशन को पिन करना है ! जिसके लिए आपको माउस के कर्सर के scrawl कर सकते हो और अपने अपने bussiness एड्रेस पर ऐड कर देना है और उसके बाद सीधे next बटन पर क्लिक कर देना है !

- अब इसके बाद आपसे ये पूछा जायेगा की आप जो सर्विस दे रहे हो वो सिर्फ अपने सिटी में ही दोगे या Outside Location में भी दोगे ! अब आपको यहाँ पर No, I don’t वाले आप्शन को सेलेक्ट करना है और उसके बाद आपको सीधे नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है !

- अब इसके बाद आपके सामने एक नयी स्क्रीन आ जाएगी, जहाँ पर आपसे आपके कांटेक्ट डिटेल्स मांगी जाएगी ! अब आपको यहाँ mobile number वाले सेक्शन में अपना मोबाइल नंबर ऐड कर देना है और उसके बाद आपको Current Website वाले सेक्शन में अपनी वेबसाइट ऐड कर देना है ! यदि आपके पास आपकी कोई भी वेबसाइट नही है तो ऐसे में आपको सीधे I don’t need a website वाले आप्शन को सलेक्ट करना है और उसके बाद आपको सीधे नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है !

- अब इसके बाद आपसे पूछा जायेगा की आप गूगल मैप के अपडेट लेना चाहते हो तो ऐसे में आपको yes वाले आप्शन को choose करना है और उसके बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है !

- अब इसके बाद आपके सामने एक नयी स्क्रीन ओपन होगी ! जहाँ पर आपको आपका अकाउंट वेरीफाई हो चूका है उसका notification देखने को मिलेगा ! अब आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है !

Optimization Profile
- अब इसके बाद आपको अपनी सर्विसेज से realated कुछ keywords को ऐड कर लेना है ! यदि आप चाहो तो सीधे Add Custom Keywords वाले आप्शन पर क्लिक करके सीधे अपने Custom Keywords को ऐड कर देना है और उसके बाद आपको सीधे next बटन पर क्लिक करना है !

- अब इसके बाद आपको अपने bussiness के Open और close का टाइम भी ऐड करना होगा ! जिसके लिए आपको सबसे पहले डिसएबल बटन को इनेबल करना है और उसके बाद आपको उसी के निचे आपको Open और close टाइम ऐड करना होता है ! ऐसे में आपको हर दिन के टाइम को ऐड कर देना है और उसके बाद आपको सीधे नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है !

- अब आपके सामने एक और नयी स्क्रीन आ जाएगी ! जहाँ पर आपको Add Massaging का आप्शन इनेबल देखने को मिलेगा ! जिसको आपको on ही रहने देना है ! आपको सीधे नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है !

- अब इसके बाद आपके सामने आपका Description ऐड करने को कहा जायेगा ! अब आपको अपने हिसाब से shop के हिसाब से description लिखना है और उसके साथ ही साथ आपको इस Description में keywords को अड़ करना है और उसके बाद आपको सीधे नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है !
Read More: How to Delete Olymp Trade Account in Hindi | Olymp Trade Account delete kaise kare?

- अब इसके बाद आपके सामने आपके bussiness की galary दिखाई देगी ! अब आपको अपने bussiness की images अपलोड करनी होगी ! और उसके बाद आपको सीधे next button पर क्लिक करना है !

- अब इसके बाद आपके सामने Advertise easily in minutes का आप्शन देखने को मिलेगा और उसी के निचे आपको एक Start Now का बटन भी दिखाई देगा ! आपको उसके उपर क्लिक कर देना है !

- अब इसके बाद आपके सामने एक और नई स्क्रीन दिखाई देगी ! जहाँ पर आपको सीधे continue बटन पर क्लिक कर देना है !

- अब इसके बाद आपको पॉपअप स्क्रीन के निचे आपको एक Get Started का बटन दिखाई देगा ! आपको उसके उपर क्लिक करना है !

Website Create
- अब आपको Google My Business के साइड में कई सारे आप्शन देखने को मिलेगे ! जहाँ पर आपको Website वाले आप्शन पर क्लिक करना है !
- अब इसके बाद आपको एक Get Started का बटन दिखाई देगा ! आपको उसके उपर क्लिक करना है !

- अब इसके बाद आपके सामने गूगल की तरफ से फ्री वेबसाइट देखने को मिलेगी, जोकि पहले से ही कस्टमाइज हुई पड़ी है !
- ऐसे में यदि आपको अपनी थीम को चेंज करना चाहते हो तो ऐसे में आपको Theme वाले आप्शन पर क्लिक करके अपनी हिसाब से किसी भी एक थीम को चूसे कर सकते हो !

- अब आपको अपने वेबसाइट के text और अपनी bussiness की सभी डिटेल्स को ऐड कर सकते हो ! जिसके लिए आपको text वाले आप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको अपने हिसाब से सभी डिटेल्स को ऐड कर लेना है !

- अब यदि अप अपनी वेबसाइट में कोई फोटो ऐड करना चाहते हो तो ऐसे में आपको फोटो वाले आप्शन पर क्लिक करके फोटो को अपलोड करके भी ऐड कर सकते हो !
- अब आपकी वेबसाइट बनकर तैयार हो चुकी है ! इस प्रकार आप अपने वेबसाइट की मदद से google my business का seo भी कर सकते हो !
google maps यानि की google muy business में keywords को ऐड करके समय किन किन बातों का ध्यान रखना जरुरी है ?
यदि आप अपने bussiness को google my business में ऐड करने जा रहे हो तो ऐसे में आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरुरी है ! ऐसे में यदि आपको नही पता है की वो कौन कौन सी बाते है तो आप निम्नलिखित पॉइंट्स को पढ़ सकते हो !
- सबसे पहले आपको अच्छे से keywords को रिसर्च कर लेना है ! जिसके लिए आप Google Map का सहारा ले सकते हो ! ऐसे में आपको आपने bussiness से related keywords को गूगल मैप में सर्च करके देखना है की कौन कौन से keywords पर कौन कोई से bussiness रैंक कर रहे है और उन्होंने अपने Description और title में क्या ऐड कर रखा है ! आपको उसी के हिसाब से अपने keywords के साथ ऑप्टिमाइजेशन करना होता है !
- आपको समय समय पर Google My Bussiness में पोस्ट अपडेट करते रहना होगा ! क्युकी समय के हिसाब से algorithms भी अपडेट हो जता है ! जिसके चलते आपके keywords धीरे धीरे out of rank होने लगते है !
- आपको अपने गूगल मैप की पोस्ट के ज्यादा keywords stuffing भी नही करनी है ! ऐसे में आपकी पोस्ट रैंक होने के बजाये उल्टा उसकी और भी ranking गिर सकती है ! इसलिए आपको सही से keywords को ऑप्टिमाइजेशन करना है !
- गूगल मैप के साथ ही साथ आपको अपनी एक स्पेशल वेबसाइट भी बनानी जरुरी है जोकि उस वेबसाइट की मदद से भी आपके bussiness में सेल्स आने की सम्भावना बढ़ जाती है ! इसके साथ ही साथ आपकी पर्सनल ब्रांडिंग भी बिल्ड होनी शुरू हो जाती है !
हमे उम्मीद है की आप सभी को how to add keywords in google my business और google business ke liye keywords find kaise kare के बारे में अच्छे से जानकारी मिल सकी होगी ! यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आई है तो ऐसे में अप इसको अपने फैमली फ्रेंड्स के साथ share करना न भूले, जोकि अपने bussiness को ऑफलाइन से ऑनलाइन की तरफ शिफ्ट करना चाहते है ! ऐसे में यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सावला हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Syan Gyan काफी समय से Money Investment , Money Management , Finacial , Share market , Mutual Fund रिलेटेड जानकारी के लिए बुक्स स्टडी कर रहे है और Finance related आर्टिकल लिख रहे है। यह हमारा मकसद आसान भाषा में Share market , Finace रेलतद जानकारी देना है। धन्यावाद।