क्या है इस पोस्ट में ?
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof के रूप में Aadhaar Card मांग लिया जाता है । पर क्या होगा अगर आपके आधार कार्ड का गलत यूज़ हुआ तो ? पहली बात तो यह जरूरी हो वही अपना आधार कार्ड दे वरना आ फास भी सकते है । अरे घबराइए नहीं हम आपको बता देते है के आप कैसे चेक करे के आपका आधार कार्ड कहा कहा पर यूज़ हुआ है ? तो How to Check Aadhaar Authentication History Online और यु कहे के How to Track Aadhaar Usage History Step by Step के बारे में आपको निचे विस्तार से बताने जा रहे है ।
आधार के हर जगह माँगा जाता है साथ ही लोगों के मन में भी ये डर रहता है कि कहीं मेरे आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा है। लेकिन, आप आसानी से आपका आधार कार्ड कहां कहां इस्तेमाल हो चुका है चेक कर सकते हैं। इसके लिए UIDAI ने वेबसाइट पर सुविधा दी है।
Check Aadhaar Card Usage History
आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर कैसे बदलें? Update new Aadhar card mobile number online
How to Check Aadhaar Card usage History – कैसे चेक करे कहां यूज हुआ है आधार कार्ड
Aadhaar Authentication History check रना बिलकुल आसान है । इसके लिए आपको निचे दिए Steps फॉलो करने है :-
- स्टेप-1: सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
- स्टेप-2: इसके बाद होम पेज पर My Aadhaar का चयन करें।
- स्टेप-3: इसके बाद Aadhaar Services में Adhaar Authentication History सेलेक्ट करें।
- स्टेप-4: इसके बाद आपसे आधार नंबर पूछा जाएगा. अपने 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और इसके बाद सिक्योरिटी कोड लिखें।
- स्टेप-5: फिर Send OTP पर क्लिक करें. ओटीपी आपको आधिकारिक फोन नंबर पर भेज दिया जाएगा।
- स्टेप-6: फिर आपको Authentication Type देखने को मिलेगा, जहां आप Demographic, Biometric, OTP में से किसी का भी चयन कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको और भी ऑप्शन दिखाई देंगे. आप जिस तरह के इस्तेमाल की जानकारी लेना चाहते हैं, उसका चयन कर लें.
- स्टेप-7: यहां आपको जितने दिनों का डाटा देखना है उतना Time Period सेलेक्ट करे।
- स्टेप-8: अगले पेज में आपको Aadhar Card Authentication History पूरी डिटेल के साथ मिल जाएगी और एक पेज में 50 रिकॉर्ड देखे जा सकते हैं.।
- स्टेप-9: यहां पर आप यह भी चेक कर सकते है आधार कार्ड कैसे उसे हुआ है :- Biometric, OTP
हम आशा करते है के आपको how to check aadhar card usage History के बारे में डिटेल में जानकारी मिल गया होगा । अगर आपका की अन्य सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे । धन्यवाद।
- कैसे चेक करे कहां-कहां यूज हुआ है आपका आधार कार्ड – How to Check Aadhaar Authentication History Online
- Aadhar Card Link to Pension Account Online | Link Aadhaar with NPS Account
- जाने आपका आधार कार्ड कहां कहां लिंक हुआ है | Know Aadhar Card kaha use hai
- आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर कैसे बदलें? Update new Aadhar card mobile number online
- Pan card link to Aadhar card कैसे करे ? Aadhar card link with Pan card[2021]
- डिजिटल सेवा सेंटर के लिए कैसे अप्लाई करे ? CSC Online Apply

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us