Share Market

कैसे करे Transfer Shares from One Demat Account to Another | CDSL Share Transfer Online

हेल्लो दोस्तों, Can i transfer stocks from one account to another demant account ? यस आप बिलकुल कर सकते है। आज हम इस पोस्ट में जानगे की हम अपने Transfer Shares from One Demat Account to Another Demat account kaise kre। क्युकी कई बार हम किसी किसी एक Stock Broker के साथ रह कर काफी दिन तक ट्रेडिंग करते है, जिसके चलते हमें कई बार कुछ ऐसे ब्रोकर के बारे में पता लगता है जोकि अभी के समय हमारे ब्रोकर के मुताबिक दूसरा ब्रोकर काफी facility प्रदान करता है। यहाँ तक की कुछ ब्रोकर अपनी Stock brokerage fees भी 0% लेते है, तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे ब्रोकर होते है जो हमारी investment के अनुसार हमें charge करते है ।

जिसके चलते हम अपने हम अपने share transfer one Demat account to orher Demat account करना चाहते है ऐसे में जिन लोगो को पता होता है की शेयर को एक Demat account to another Demat account me transfer करे तो वो आसानी से अपने शेयर को transfer कर लेते है । समस्या तो उन लोगो के लिए है जिनको नही पता होता है की अपने शेयर को कैसे transfer करे दुसरे Demat account में तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहना । जिससे की हम आपको आसने से समझा सके की ek demant account se second demant me share transfer kaise kre।

How to Transfer Shares from One Demat Account to Another In Hindi

Participants while transferring shares from one demat account to another

निम्नलिखित लोग एक डीमैट खाते से दूसरे में शेयरों के हस्तांतरण की प्रक्रिया में शामिल हैं:

1.  Current Broker
2.  Investor
3.  New Broker
4.  Depository, i.e., NSDL and CDSL

How i made 2 million in the Stock Market PDF Download | Stock Market Best Book

Most Important things about Stock Transfer to Other Account

  • वर्तमान स्टॉक ब्रोकर इस प्रक्रिया के लिए निवेशक से शुल्क ले सकता है। शुल्क दलाल से दलाल में भिन्न होते हैं।
  • यदि निवेशक वर्तमान ब्रोकर के साथ डीमैट खाता बंद करने की योजना बना रहा है, तो यह प्रक्रिया नि:शुल्क है।
  • यदि निवेशक डीमैट खाता बंद करने का निर्णय लेता है, तो उसे अप्रयुक्त डीआईएस को ब्रोकर को वापस करना होगा।

Closure cum transfer

इस प्रक्रिया के तहत, आप अपने मौजूदा खाते को बंद कर देते हैं और अपने सभी Share Holdings को New Broker के माध्यम से खोले गए Demat Account me Transfer कर देते हैं। ऐसा करने के लिए, आपको नए ब्रोकर से मौजूदा ब्रोकर को खाता बंद करने का फॉर्म और साथ ही Client Master Report (CMR) जमा करनी होगी। यहां यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि यदि स्टॉक बंद हो जाता है, तो सीडीएसएल और एनएसडीएल रिपॉजिटरी के बीच शेयरों का कोई हस्तांतरण नहीं होगा। इसके अलावा, दोनों खाते एक ही व्यक्ति के नाम होने चाहिए या, यदि कोई संयुक्त खाता है, तो दोनों खातों पर प्राथमिक स्वामी एक ही होना चाहिए।

investment return calculate kaise kre | Mutual Fund , Loan , Share Market investment Calculation आसान भाषा में

How to Transfer Shares from One Demat Account to Another In Hindi

How To Transfer Shares From One Demat Account To Another

यदि आप transfer shares from one demat account to another करना चाहते है लेकिन आपको नही पता है की share को एक account से दुसरे account में कैसे transfar करे तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते है । जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे एक One Demat account Shares transfer to second account कैसे करे।

  • आप किस भी Stock App से Share Buy करे। पर आपके शेयर CDSL Repository में रखा जाता है।
  • इसके बाद आपको Delivery Instruction Slip भरनी होगी ।
  • इसके बाद आपको transfer किये जाने वाले शेयर का ISIN Number, company का नाम, Demat account और उस account का DP ID भरना होगा, जिस account में आप अपने शेयर को transfer करना चाहते है ।
  • Form भरने के बाद आप इसे ब्रोकिंग कंपनी में जमा करना होगा ।
  • Form की Verification Complete होने के बाद आपके Shares from one demat account to another transfer कर दिया जायेगा । लेकिन याद रहे इस समय ब्रोकर आपके आपके शेयर को एक account से दुसरे account में transfer करने के लिए कुछ charge भी कर सकता है ।

सबसे पहले आपको अपने शेयर CDSL Repository में रखा जाता है, यदि आपको नही पता तो हम आपको आसान भाषा में बता दे की CDSL एक ऐसी services है जिसको Bombay Stock Exchange, Bank of India, Bank of Baroda, Standard Charted Bank, Union Bank और HDFC Bank के तहत प्रमोट किया जाता है । जो हमें एक best CDSL Depository की best services provide करता है । इस प्रकार की services ओ ही CDSL के नाम से जानते है ।

Transfer Shares from one Demat Account to Another Offline

ऐसा करने के लिए, आपको अपने ब्रोकर से Delivery instruction Slip (DIS) प्राप्त करना होगा। इसके इलावा कौन कौन से documents required for stock transfer जरूरी है। इस डीआईएस में आपको Share Transfer के संबंध में आवश्यक जानकारी दी जाएगी, जिसे आपको पूरा करना होगा और उसके बाद ही शेयरों को स्थानांतरित किया जाएगा।

  • Beneficiary Owner ID: यह 16 अंकों की ब्रोकर आईडी होगी। इस रसीद पर, आपको मौजूदा ब्रोकर और नए ब्रोकर दोनों की पहचान देनी होगी।
  • ISIN – International Securities Identification Number या ISIN 12 अंक का होता है, व्यक्तिगत शेयरों की पहचान करने के लिए बनाई गई है और वाउचर में सावधानीपूर्वक दर्ज की जानी चाहिए क्योंकि शेयर स्वयं आपके द्वारा दर्ज आईडी के माध्यम से स्थानांतरित किए जाएंगे।
  • ट्रांसफर मोड: अगर आप डिपॉजिट के बीच ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो आपको बाजार के बाहर से चुनना होगा। अन्यथा, रिपॉजिटरी के बीच एक और विकल्प चुना जाना चाहिए।
  • रसीद में ये सारी डिटेल्स देने के बाद आपको आखिरी पर अपना सिग्नेचर करना होगा। उसके बाद, इसे वर्तमान ब्रोकर को भेजा जाना चाहिए। इस हस्तांतरण के लिए ब्रोकर आपसे शुल्क लेगा। हालांकि, अलग-अलग ब्रोकरों की फीस अलग-अलग हो सकती है।

इंश्योरेंस और म्यूचुअल फंड में अंतर | Insurance and Mutual Fund differences kya hai

How can transfer Stocks to another Demat Account Online

यदि आप अपने cdsl stock transfer करना चाहते है और आप घर से बहार न जाकर घर पर बैठे बैठे transfer stocks from one demat account to another account online कर सकते है, जिसके लिए आप निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते है । जहाँ पर हमने आपको Stock transfer from one account to another account online kaise करे इसके बारे में आसान शब्दों में समझाया है ।

  • सबसे पहले आपको CDLS Official Website पर जाना होगा, जहाँ पर आपके CDSL Depository में आपके शेयर पड़े हुए है । यदि आपको लगता है की आपके शेयर CDSL Depository में नही बल्कि आपके ब्रोकर के पास पड़े हुए है, तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बात दे की CDSL Depository उन सभी banks, stock exchange company के साथ connect होते है जो आपकी सारी details को fatch कर लेते है । जिससे की आप आसानी से अपने शेयर को transfer कर सको।
  • यदि आपको CDSL की Official Website नही है तो आप web.cdslindia.com लिंक पर click करके सीधे CDSL की website पर जा सकते है।
  • अब आपको login कर लेना है, यदि आप पहली बार इस website पर आये हो तो आपको अपने आप को register करना होगा।
  • CDSL की website login करते ही आप CDSL के home page में आ जायेगे । अब आपको अपने उस demat account की जानकारी fill करनी होगी, जिसमे आपे शेयर पड़े हुए है।
  • इसके बाद अब आपको उस account की भी जानकारी भरनी होगी, जिसमे आपको अपने सभी शेयर transfer करने है ।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको 24 घंटे तक इंतज़ार करना होगा, क्युकी 24 घंटे के बिच में अआपके दोनों account आपस में connect हो जायेगे ।
  • जिसके बाद आप आसानी से अपने शेयर को एक account से दुसरे account में transfer कर सकते है ।
CDSL Share Transfer Online

Transfer Stocks from one Demat to Another Account FAQ

सबसे अच्छा demate account कौन सा है ?

सबसे अच्छा demate account Zerodha, Upstox, 5paisa व् angel broking जैसे account best है, जिसकी मदद से आप बिना किसी टेंशन के आसानी से अपनी investment शुरू कर सकते है ।

भारत में कुल कितने demat account है ?

भारत में demate account को दो प्रकार की Depository manage करती है, ऐसे में हम यदि NSDL की बात करे तो इसके पास कुल 2.2 करोड़ demate account है और वही हम CDSL और NSDL को मिलाकर कुल demate account की बात करे तो भारत में कुल 5.2 करोड़ demate account है ।

demat account कितने प्रकार के होते है ?

demat account मुख्य रूप से 3 प्रकार के होते है, जिसके बारे में हम निचे points में जानगे ।
1) Regular demat account
2) Repatriate demat account
3) Non – repatriate demat account

Share को transfer करने में कितना समय लगता है ?

शेयर को transfer करने में लगभग 24 घंटे से लेकर 36 घंटे का समय लग सकता है ।

क्या आप बिना बेचे स्टॉक को एक ब्रोकर से दूसरे ब्रोकर के पास ले जा सकते हैं?

एक इन-काइंड या एसीएटी हस्तांतरण आपको दलालों के बीच अपने निवेश को स्थानांतरित करने की अनुमति देता है, जिसका अर्थ है कि आपको निवेश बेचने और नकद आय को स्थानांतरित करने की आवश्यकता नहीं है – आप बस अपने मौजूदा निवेश को नए ब्रोकर में स्थानांतरित कर सकते हैं।

क्या मैं सीडीएसएल से एनएसडीएल में शेयर ट्रांसफर कर सकता हूं?

आप सीडीएसएल सबसे आसान सुविधा का उपयोग करके या भौतिक वितरण निर्देश पर्ची (डीआईएस) को मैन्युअल रूप से जमा करके सीडीएसएल से एनएसडीएल में शेयरों को स्थानांतरित कर सकते हैं। सीडीएसएल ईज़ीएस्ट का उपयोग करते हुए इंटर-डिपॉजिटरी ट्रांसफर के लिए एक डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र की आवश्यकता होती है जिसकी कीमत रु। 2,250 + कर।

CDSL का फुल फॉर्म क्या है?

CDSL English me- Central Depository Services (India) Limited
सीडीएसएल Full Form in Hindi – सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड।

How long does it take to transfer shares in CDSL?

यदि स्थानांतरण एनएसडीएल खाते से सीडीएसएल खाते में किया जाता है, तो निर्धारित 3-4 घंटे लगेंगे। यदि स्थानांतरण एक सीडीएसएल खाते से दूसरे या एक एनएसडीएल खाते से दूसरे खाते में होता है, तो स्थानांतरण बहुत तेज हो सकता है – लगभग 30 मिनट या उससे कम।

Which is better CDSL or NSDL?

निवेशकों के लिए सेवाओं के संदर्भ में, एनएसडीएल या सीडीएसएल के साथ पंजीकृत डीपी के साथ डीमैट खाता रखने में कोई महत्वपूर्ण अंतर नहीं है। दोनों सेबी द्वारा विनियमित हैं और समान व्यापार और निवेश सेवाएं प्रदान करते हैं। दोनों डिपॉजिटरी के बीच एकमात्र अंतर उनके ऑपरेटिंग मार्केट का है।

cost to transfer stocks from one broker to another कितना लगता है ?

भारतीय स्टाम्प अधिनियम और संबंधित राज्य में लागू स्टाम्प शुल्क अधिसूचना के अनुसार, हस्तांतरण विलेख में स्टाम्प होना चाहिए। शेयर या उसके हिस्से के मूल्य के प्रत्येक सौ रुपये के लिए शेयर के हस्तांतरण के लिए वर्तमान स्टांप शुल्क दर 25 पैसे है।

निष्कर्ष

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को How To Transfer Shares From One Demat Account To Another अच्छे से समझ आया होगा । इसके इलावा cost to transfer stocks from one broker to another , How much time taken for transfer share from one to other account अदि के बारे में बताया है । आप CSDL se Share transfer from one to another account online kaise करे। यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है । हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे। धन्यावाद।

यह भी पढ़े :-

Recent Posts

क्रिकेट सट्टेबाजी में पैसे कैसे कमाएं – एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…

2 years ago

Mera Bill Mera Adhikar is Real or Fake ? जाने क्या है मेरा बिल मेरा अधिकार लाटरी स्कीम

नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…

2 years ago

Gmail Trick: कैसे पता करे के आपका Google ID कहां कहां पर Login है ? Gmail Account Login Activity

हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…

2 years ago

How to explain a Period to a Boy? छोटे बच्चे से लेकर जवान लड़को को पीरियड्स के बारे में कैसे बताए

अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…

2 years ago

[5 Points] क्या मुझे iPhone खरीदना चाहिए ? Should i get a iPhone or not ?

हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…

2 years ago