Hub and Spoke model Digital University :- जैसा कि आप लोग जानते हैं कि हाल के दिनों में संसद में भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया जिनमें उन्होंने भारत के अंदर digital university बनाने की आधिकारिक तौर पर घोषणा की ताकि भारत में भी शिक्षा का स्तर को आधुनिक और वर्ल्ड क्लास का बनाया जा सके I अब आपके मन मे सवाल जरूर आएगा कि आखिर में डिजिटल यूनिवर्सिटी होता क्या है उसके कार्य करने का क्षेत्र क्या होगा आर उनसे छात्रों को क्या लाभ प्राप्त होगा अगर आप इसके बारे में बिल्कुल नहीं जानते तो कोई बात नहीं है मैं आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताऊंगा कि digital university kya hai , Hub and Spoke model Digital University model kya hai आइए जाने।
डिजिटल यूनिवर्सिटी का मतलब होगा कि जहां पर क्लासेस तौर पर नहीं बल्कि वर्चुअल तरीके से ऑनलाइन छात्रों को विभिन्न प्रकार के course में में शिक्षा दी जाएगी यहां पर शिक्षा पूरी तरह से ऑनलाइन छात्रों को दी जाएगी उनके लिए उन्हें university जाने की जरूरत है बल्कि वह अपने घर में रहकर भी शिक्षा आसानी से प्राप्त कर पाएंगे I डिजिटल यूनिवर्सिटी का निर्माण नेटवर्क हब और स्पोक मॉडल पर, अत्याधुनिक ICT विशेषज्ञता के साथ बनाया जाएगा।
केरल में IIITM-K को अपग्रेड कर डिजिटल यूनिवर्सिटी के रूप में बनााया गया था। केरल के बाद राजस्थान में जोधपुर डिजिटल यूनवर्सिटी स्थापित की गई, जिसे 30 एकड़ के एरिया में 400 करोड़ रुपये में तैयार किया गया था।
हब एंड स्पोक मॉडल नेटवर्क पर काम करने वाली डिजिटल यूनिवर्सिटी में शिक्षा सेंट्रलाइज्ड कैंपस (‘हब’) से निकल कर स्टूडेंट्स (‘स्पोक’) तक डिस्ट्रीब्यूट होगी। बता दें, देश में इससे पहले केरल में डिजिटल यूनिवर्सिटी को खोला जा चुका है।
भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बयान दिया कि भारत में कोविड-19 के कारण अधिकांश बच्चे स्कूल नहीं जा पाए जिनके कारण उनकी शिक्षा पूरी तरह से बाधित हुई इसका सीधा असर उनके भविष्य पर पड़ेगा ऐसे में सरकार ने इस बात की जरूरत को महसूस किया है कि भारत में भी डिजिटल यूनिवर्सिटी और स्कूलों का निर्माण होना आवश्यक है ताकि कोविड-19 बीमारी के प्रकोप दोबारा अगर भारत में शुरू होती है तो बच्चों को आसानी से डिजिटल तरीके से ऑनलाइन शिक्षा दिया जा सके ताकि उनकी पढ़ाई में कोई रुकावट और बाद आना है और वह आसानी से अपनी पढ़ाई पूरी कर सके I
देश में पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी फरवरी 2021 में भारत के केरल राज्य में स्थापित किया गया था दरअसल केरल में डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना दो दशक पुराने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट केरल को अपग्रेड कर डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई है I
केरल की डिजिटल यूनिवर्सिटी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम और विभिन्न डिजिटल टेक्नोलॉजी के क्षेत्रों में रिसर्च कोर्स संचालित किए जाते हैं जिनका विवरण में आपको नीचे दे रहा हूं जो इस प्रकार है-
देश की दूसरी डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना राजस्थान के जोधपुर में की जा रही है। जोधपुर डिजिटल यूनिवर्सिटी का निर्माण कुल मिलाकर 30 एकड़ के भूमि में किया जाएगा और उसे करने के लिए 400 करोड़ रुपए का खर्च आएगा I
दुनिया के अन्य देशों में अभी तक पूरी तरह से डिजिटल यूनिवर्सिटी का निर्माण नहीं किया गया है. यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन में 20 ऑनलाइन डिग्री मिलती हैं, एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी में 66 और जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी में 88 ऑनलाइन डिग्री कोर्स होते हैं. इन सभी यूनिवर्सिटीज़ में इन कोर्स की डिग्री ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन मोड में भी दी जाती है इस प्रकार कुछ दिनों के बाद भारत भी इस देशों की पंक्ति में खड़ा हो जाएगा I
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको देश के Finance Minister सितनिर्मिला दुवारा की गयी घोषणा Digital University बनाने की बात की है । इसी प्रकार हमने यह पर Digital university kya hai ? Digital university कैसे काम करता है ? Hub and Spoke model Digital University , First and upcoming Digital university list अदि के बारे में विस्तार से चर्च की है । आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे । धन्यावाद।
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…