Intelligence Bureau kya hai ? IB क्या होता हैं? आईबी का पूरा नाम | आईबी किसके अंडर काम करती है ? IB किसे कहते हैं ? क्या आईबी CBI से अलग है ? Intelligence Burea Chief of India | IB का मुख्य काम क्या है ? Intelligence bureau official website | intelligence bureau(ib) mha | intelligence bureau in india
हेलो दोस्तों, जैसा कि आप जानते हैं भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और ऐसे में इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी इस देश के खुफिया एजेंसियों पर है। इसका प्रमुख कारण है कि हमारे पड़ोसी देश में चीन और पाकिस्तान हमारे सबसे बड़े शत्रु है। जिसके चलते हमेशा इस फिराक में रहते हैं कि किस प्रकार भारत में ऐसी घटनाएं और आतंकवादी गतिविधियां हो। जिससे हमारे देश का विकास रुक जाए और हम हमेशा इन चीजों में ही फंसे रहे और विकास की तरफ हम सोच भी ना सके। ऐसे में इन सब चीजों को रोकने के लिए भारत में अनेकों प्रकार के खुफिया एजेंसी हैं जैसे CBI NIA RAW । इसके अलावा आईबी इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि आई बी क्या होता है? अब आपके मन मे सवाल जरूर आएगा कि आखिर में में IB Full Form in Hindi, IB का मतलब, IB का अर्थ, IB के कार्य इत्यादि जैसे प्रश्नों के उत्तर आपको मिल जाएंगे चलिए आप से अनुरोध करूंगा कि पोस्ट को आगे तक पढ़े आइए जाने-
आईबी भारत की एक जानी-मानी खुफिया एजेंसी है जो भारत को आंतरिक खतरों से बचाती है और देश को सुरक्षा प्रदान करती है। किसी भी स्थान में होने अले आतंकवादी हमले से पहले लोकल डिपार्टमेंट को अलर्ट करना या आतंकवादियों को पकड़ना और आतंकवादी घटनाओ की जाँच करना अदि काम करती है।
Intelligence Bureau kya hai | आईबी हिंदी में
आईबी भारत की एक खुफिया एजेंसी है जो प्रमुख तौर पर भारत को आंतरिक खतरों से बचाने का काम करती है। आईबी भारत के अंदर जितने भी आतंकवादी गतिविधियां है उनके ऊपर अपनी नजर बना कर रखती है ताकि भारत के प्रत्येक नागरिक की जान को सुरक्षा प्रदान किया जा सके। इसके अलावा देश के ऊपर कोई खतरा है उसकी जिम्मेदारी भी IB के ऊपर होती है। IB को काउंटर आतंकवाद तथा काउंटर इंटेलिजेंस से संबंधित कार्यों को भी सौंपा जाता है। इसका हेड क्वार्टर आज की तारीख में नई दिल्ली में है। IB निदेशक एक आईपीएस पुलिस अधिकारी होता है। आज के समय आईबी के निदेशक अरविंद कुमार हैं आईबी गृह मंत्रालय के अंतर्गत काम करती है।
NIA in Hindi क्या, कैसे काम करता है | National Investigation Agency kya hai
नाम | Intelligence Bureau – IB |
Type | खुफिया एजेंसी |
मंत्रालय | गृह मंत्रालय |
IB कार्य | भारत को आतंकवादी खतरों से बचाती है और देश को सुरक्षा प्रदान करती है |
IB Email | dct@ncrb.gov.in |
IB Chief | Arvind Kumar |
IB Official Website | www.mha.gov.in |
IB की स्थापना 1887 साल में ब्रिटिश सरकार के द्वारा किया गया था। इसका प्रमुख उद्देश्य की स्थान में रूसी सैनिकों पर नजर रखी जा सके क्योंकि उस समय ब्रिटेन का रूस के साथ संबंध काफी खराब था और आए दिन उनके बीच में कोई ना कोई टकराव और युद्ध की जैसी स्थिति हमेशा बनी रहती थी। लेकिन इससे 1947 में जब भारत आजाद हुआ तो उस समय देश के गृह मंत्रालय के द्वारा दोबारा से इसका पूरा स्वरूप बदला गया और पुणे स्थापना की गई। इसलिए हम कह सकते हैं कि आईबी भारत की सबसे पुरानी है खुफिया एजेंसी है।
इसकी स्थापना करने के पीछे सबसे प्रमुख वजह है कि जब भारत आजाद हुआ तो भारत का उस समय पाकिस्तान के साथ भारत के तीन युद्ध हुए और सभी युद्धों में पाकिस्तान को भारत ने हराया। इन शब्दों में भारत को सफलता इसलिए प्राप्त हुए क्योंकि भारत को पहले से ही खतरे के बारे में जानकारी मिल गई थी और उसका क्रेडिट IB को जाता है।
NCRB kya hai ? सभी आपराधिक, फिंगर प्रिंट आदि के रिकॉर्ड कौन रखता है
आईबी की गुप्त कार्यप्रणाली को समझना काफी हद तक अनुमान पर आधारित है। कभी-कभी, उसके परिवार के सदस्यों को भी उसके ठिकाने के बारे में पता नहीं होता है, और आईबी का एक प्रसिद्ध कार्य उत्साही रेडियो शौकीनों को लाइसेंस देना है। अंतर्राष्ट्रीय ब्यूरो अन्य भारतीय खुफिया एजेंसियों और पुलिस के बीच खुफिया जानकारी साझा करता है। भारतीय राजनयिकों और न्यायाधीशों के शपथ ग्रहण से पहले आईबी आवश्यक सुरक्षा मंजूरी प्रदान करता है। दुर्लभ अवसरों पर, आईबी अधिकारी संकट के समय मीडिया से बातचीत करते हैं। यह भी अफवाह है कि अंतर्राष्ट्रीय ब्यूरो प्रति दिन लगभग 6000 पत्रों को अवरोधित करती है और उसे खोलती है। इसमें FBI की तरह ही एक ईमेल जासूसी प्रणाली भी है।
इंटेलिजेंस ब्यूरो को बिना किसी अदालती आदेश के वायरटैपिंग करने के लिए अधिकृत किया गया था। आईबी में कई लेखक हैं जो सरकार के दृष्टिकोण के समर्थन में विभिन्न समाचार पत्रों और पत्रिकाओं को पत्र लिखते हैं।
क्या NSA और रासुका एक ही है ? National Security Act | NSA Act kya hai
जैसा कि आप जानते हैं कि भारत में सरकार के द्वारा बजट संसद में पेश किया जाता है। जो इस बात को साबित करने के लिए किया जाता है कि सरकार आने वाले दिनों में कौन-कौन से काम जनता के हित के लिए करेगी। बजट बनाने का काम वित्त मंत्रालय के उच्च अधिकारियों के द्वारा किया जाता है। इन अधिकारियों के ऊपर आईबी के अधिकारियों की कड़ी निगरानी होती है ताकि बजट में जो सरकार लोगों के लिए योजनाएं और घोषणा लेकर आई है उसकी बात दूसरे व्यक्ति को मालूम ना सके। क्योंकि सरकार के द्वारा इस बात के सख्त निर्देश दिए जाते हैं कि कोई भी बात leak नहीं होनी चाहिए कि बजट में सरकार जनता के लिए क्या लेकर आने वाली है। बजट बनाने वाले अधिकारी जितने दिन बजट बनाते हैं उसने दिनों अपने परिवार से नहीं मिलते हैं ना ही उनके साथ किसी प्रकार का संपर्क रखते हैं। इसके अलावा जितने भी अधिकारी है उनकी मोबाइल फोन की ट्रेकिंग भी की जाती है। ताकि अगर कोई भी अधिकारी बजट के कोई भी बात को लीक करने की कोशिश करें तो उसे पकड़ा जा सके इन सभी चीजों की निगरानी आईबी के द्वारा की जाती है।
Ministry of Home Affairs North Block New Delhi - 110001, India Email: jscpg-mha@nic.in Telephone No: 23092392
CONTROL ROOM, MHA (INTERNAL SECURITY) 23092763, 23092885, 23092923, 23093054 23093563,23093564 & 23093566 FAX NO.23092398, 23093750 E-Mail: iocdm.mha@nic.in
सीबीआई भारत सरकार की केंद्र सरकार की एक एजेंसी है जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर होने वाले अपराधों जैसे हत्या, धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार और अपराधों जैसे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय अपराधों की जांच करती है। सीबीआई की स्थापना 1941 में हुई थी और अप्रैल 1963 में इसका नाम बदलकर “केंद्रीय जांच ब्यूरो” कर दिया गया और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।
CIB आर्थिक अपराधों और भ्रष्टाचार के मामलों को देखता है। इसे आपराधिक और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कई तरह के मुद्दों की जांच के लिए बनाया गया था। सीबीआई भारत के लिए आधिकारिक इंटरपोल इकाई है। सीबीआई मुख्य रूप से एक जांच एजेंसी है।
आईबी यानी इंटेलिजेंस ब्यूरो भी एक खुफिया एजेंसी है। यह देश में आतंकवाद और उग्रवाद की समस्याओं से निपटने के लिए संदिग्ध लोगों के आंदोलन पर नजर रखता है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की स्थापना ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के दौरान हुई थी। इसका मुख्य कार्य भारत की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है। यह एजेंसी उन तत्वों पर कड़ी नजर रखती है जो देश को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
मुख्य रूप से काउंटर इंटेलिजेंस, आतंकवाद विरोधी, वीआईपी सुरक्षा, राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर नियंत्रण, सीमावर्ती क्षेत्रों में खुफिया जानकारी एकत्र करना और बुनियादी ढांचे का रखरखाव के काम करती है। इंटेलिजेंस ब्यूरो तकनीकी रूप से गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करता है।
Intelligence Bureau
खुफिया एजेंसी
IB की स्थापना 1887 साल में ब्रिटिश सरकार के द्वारा किया गया था। इसका प्रमुख उद्देश्य की स्थान में रूसी सैनिकों पर नजर रखी जा सके क्योंकि उस समय ब्रिटेन का रूस के साथ संबंध काफी खराब था।
अरविंद कुमार
आईबी गृह मंत्रालय के अंतर्गत काम करती है।
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको देश की सबसे पुरानी खुफ़िआ एजेंसी Intelligence Bureau kya hai के बारे में हिंदी में डिटेल में बताया है। यह पर हमने iB kya hai ? IB काम क्या करती है ? इस प्रकार के अन्य सवालों का जवाब दिया गया है । अगर इसके इलावा पाक कोई अन्य सवाल या सुझाव है तो आप नीच कमेंट का सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे । धन्यावाद।
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…