Income tax slab के बारे में आपको पता होना लगमी है, अगर आप Income tax return 2021-22 फाइल करने जा रहे है । अगर आपने पहले कोई Income tax return फाइल नहीं किया है तो भी यह आपके काम की बातें है । जो के आपको income tax return के बारे में पता होनी चाहिए । Income tax slab कैसे बनता है । कैसे income tax slab चुना जाता है । पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल शुरू से अंत तक पढ़े ।
What is Income Tax Slab ?
देश में Income टैक्स इकठा करने के किए Income tax department ने इस income tax को अलग-अलग दरों में बाट रखा है । इस Taxable income के अंतर्गत योग्य आय के आधार पर करदाताओं को अलग-अलग समूहों में विभाजित करते हैं और अलग-अलग दरों पर आयकर लगाया जाता है। इन Pools को आयकर पैनल कहा जाता है। एक व्यक्ति की मूल कर छूट सीमा उसकी उम्र और आवासीय स्थिति पर निर्भर करती है।
किसी व्यक्ति की आय के आधार पर, यह एक अलग टैक्स ब्रैकेट के अंतर्गत आ सकता है। इसलिए ज्यादा आय वालों को ज्यादा टैक्स देना होगा। देश में एक निष्पक्ष कर प्रणाली बनाए रखने के लिए प्लेट प्रणाली की शुरुआत की गई थी। हर वर्ष Budget में इस Income tax slab को चेंज किया जाता है ।
यह भी पढ़े :- Salary income tax सभी सैलरी पे नहीं लगता । Salary income tax slab
Income Tax slabs for Financial year 2021-22
वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए अलग अलग इनकम और इनकम type के हिसाब से income tax slab इस प्रकार है :-
कोई कर दाता जो के single किसी राज्य या स्थानीय कर एजेंसी को एक निर्दिष्ट अवधि के दौरान कोई income generate करता है । उसमे जो कर योग्यः Income होती है । जिसके लिए income tax देना पड़ता है । यह कुछ निचे दिए प्रकार है :-
Income Tax Slab | Tax Rate |
---|---|
2.5 लाख रुपये तक | कोई कर नहीं देना होता |
2.50 लाख से 5 लाख रुपये तक | 2.50 लाख से ऊपर की आमदन का 5% |
5 लाख से 7.50 लाख रुपये तक | 5 लाख के ऊपर की आमदन का 10 % + 12,500 रुपए |
7.50 लाख – 10 लाख तक | 7.50 लाख के ऊपर की आमदन का 15 % + Rs.37,500 |
10 लाख से 12.50 लाख तक | 20% टैक्स 10 लाख से ऊपर की आमदन का + Rs.75,000 |
12.50 लाख से 15 लाख तक | 25% income tax 12.50 लाख से ऊपर की आमदन का + Rs.1,25,000 |
15 लाख से ऊपर | 15 लाख से ऊपर की आमदन का 30% + Rs.1,87,500 |
Income Tax slab main features
Calculate income tax
आपकी इनकम टैक्स छूट से जो ऊपर होती है उसे पर कोई एक ही 5,10 या 15 % income tax apply नहीं होता । हर income tax slab से calculate होता है । उदाहरण के लिए आप निचे टेबल में देख सकते है :-
Income Tax Calculation According to Income Tax Slabs | |
---|---|
A) कुल आय (Gross) | 14 लाख रुपए ( मन लो ) |
B) Deductions (80C, 80CCD), HRA, महंगाई भत्ते | 1 लाख |
इनकम जिस पर इनकम टैक्स लगना है (A – B ) | 12 लाख |
2.50 लाख तक | – |
2.50 से 5 लाख तक 5% | 12,500 रुपए |
5 से 7.50 लाख तक 10% | 25,000 रुपए |
7.50 से 10 लाख तक 15% | 37,500 रुपए |
10 से 12.50 लाख तक 20 % | 40,000 रुपए |
Total income Tax | 1,15,000 रुपए |
यह भी पढ़े :- 2021 new Income tax Website। जानिए Income tax portal के new features
Download Income Tax Slab Rules PDF 2021-22
नहीं अगर आपकी income 2.50 लाख से निचे है तो आपको कोई income tax देने की जरूरत नही है ।
हाँ जी , अगर कोई भी इनकम 2.50 लाख से ऊपर होती है । तो आपको income tax देना पड़ता है । आपको नहीं अपना income tax return फाइल करना चाहिए ।
आयकर अधिनियम की धारा 14 के तहत, करदाता की आय को 5 अलग-अलग आय शीर्षों के तहत वर्गीकृत किया गया है जैसे वेतन व्यक्तियों, पूंजीगत लाभ, पेशे या व्यवसाय से लाभ / लाभ, घर की संपत्ति से आय, अन्य स्रोतों से आय।
नहीं जी , Family pension income taxable income में नहीं आती । इस Pension income को वेतन आय के तहत नहीं बल्कि Other income source के रूप में कर लगाया जाएगा।
कृषि इनकम में income tax free है । इस पर आपको income tax नहीं देना होता ।
नहीं जो 2.50 से ऊपर की आमदन पर आपको income tax pay करना पड़ता है ।
अगर आपको salary सालाना 2.50 लाख से ऊपर है तो आपको income tax return भरना लाजमी है ।
हाँ जी , आप शुरुआत में Null income tax return फाइल कर सकते है । जो के आपके अगले tax return में काम आएगी ।
Finance Act 1987 संशोधन के अनुसार, आप अपने एक वर्ष पहले का इनकम टैक्स ITR file कर सकते हो ।
आपको 10 लाख से 12.50 लाख तक 20% टैक्स 10 लाख से ऊपर की आमदन का + Rs.75,000 वाला income tax slab choose करना चाहिए ।
हम आशा करते है के इस आर्टिकल में आपको Income tax slabs क्या है ? income tax slab decide कैसे बनता है ? Income tax calculate कैसे करते है ? Income tax के बारे में जानकारी मिल गयी है । इसी प्रकार की किसी और जानकारी एक साथ मिलेंगे ।
आप अपने सुझाव और सवाल निचे कमेंट कर सकते है । ज्यादा जानकारी एक लिए हमे Social media पर follow करे ।
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…
View Comments