क्या है इस पोस्ट में ?
Income tax slab के बारे में आपको पता होना लगमी है, अगर आप Income tax return 2021-22 फाइल करने जा रहे है । अगर आपने पहले कोई Income tax return फाइल नहीं किया है तो भी यह आपके काम की बातें है । जो के आपको income tax return के बारे में पता होनी चाहिए । Income tax slab कैसे बनता है । कैसे income tax slab चुना जाता है । पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल शुरू से अंत तक पढ़े ।
इनकम टैक्स Slab क्या होता है ?
What is Income Tax Slab ?
देश में Income टैक्स इकठा करने के किए Income tax department ने इस income tax को अलग-अलग दरों में बाट रखा है । इस Taxable income के अंतर्गत योग्य आय के आधार पर करदाताओं को अलग-अलग समूहों में विभाजित करते हैं और अलग-अलग दरों पर आयकर लगाया जाता है। इन Pools को आयकर पैनल कहा जाता है। एक व्यक्ति की मूल कर छूट सीमा उसकी उम्र और आवासीय स्थिति पर निर्भर करती है।
किसी व्यक्ति की आय के आधार पर, यह एक अलग टैक्स ब्रैकेट के अंतर्गत आ सकता है। इसलिए ज्यादा आय वालों को ज्यादा टैक्स देना होगा। देश में एक निष्पक्ष कर प्रणाली बनाए रखने के लिए प्लेट प्रणाली की शुरुआत की गई थी। हर वर्ष Budget में इस Income tax slab को चेंज किया जाता है ।
यह भी पढ़े :- Salary income tax सभी सैलरी पे नहीं लगता । Salary income tax slab
वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आयकर स्लैब
Income Tax slabs for Financial year 2021-22
वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए अलग अलग इनकम और इनकम type के हिसाब से income tax slab इस प्रकार है :-
Income Tax Slab Rates for Individual Return
कोई कर दाता जो के single किसी राज्य या स्थानीय कर एजेंसी को एक निर्दिष्ट अवधि के दौरान कोई income generate करता है । उसमे जो कर योग्यः Income होती है । जिसके लिए income tax देना पड़ता है । यह कुछ निचे दिए प्रकार है :-
Income Tax Slab | Tax Rate |
---|---|
2.5 लाख रुपये तक | कोई कर नहीं देना होता |
2.50 लाख से 5 लाख रुपये तक | 2.50 लाख से ऊपर की आमदन का 5% |
5 लाख से 7.50 लाख रुपये तक | 5 लाख के ऊपर की आमदन का 10 % + 12,500 रुपए |
7.50 लाख – 10 लाख तक | 7.50 लाख के ऊपर की आमदन का 15 % + Rs.37,500 |
10 लाख से 12.50 लाख तक | 20% टैक्स 10 लाख से ऊपर की आमदन का + Rs.75,000 |
12.50 लाख से 15 लाख तक | 25% income tax 12.50 लाख से ऊपर की आमदन का + Rs.1,25,000 |
15 लाख से ऊपर | 15 लाख से ऊपर की आमदन का 30% + Rs.1,87,500 |
नया Tax Slab चुनने से पहले कुछ बातें
Income Tax slab main features
- यदि एक व्यक्ति के रूप में या एक हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) के सदस्य के रूप में, आपकी कोई business income नहीं है, तो प्रत्येक पूर्व वर्ष को या उससे पहले विकल्प का प्रयोग किया जा सकता है।
- आप चलते Financial year के दौरान इसे बदल नहीं सकते । आप Financial year शुरू होने पर ही इसे चेंज कर सकते है ।
- यदि आप अगली कर प्रणाली की अपनी पसंद को वापस लेते हैं और पुरानी कर प्रणाली में वापस आते हैं, तो आप वित्तीय वर्ष के दौरान फिर से नई कर प्रणाली चुन सकते हैं।
इनकम टैक्स कैसे calculate करे ?
Calculate income tax
आपकी इनकम टैक्स छूट से जो ऊपर होती है उसे पर कोई एक ही 5,10 या 15 % income tax apply नहीं होता । हर income tax slab से calculate होता है । उदाहरण के लिए आप निचे टेबल में देख सकते है :-
Income Tax Calculation According to Income Tax Slabs | |
---|---|
A) कुल आय (Gross) |
14 लाख रुपए ( मन लो ) |
B) Deductions (80C, 80CCD), HRA, महंगाई भत्ते |
1 लाख |
इनकम जिस पर इनकम टैक्स लगना है (A – B ) | 12 लाख |
2.50 लाख तक | – |
2.50 से 5 लाख तक 5% | 12,500 रुपए |
5 से 7.50 लाख तक 10% | 25,000 रुपए |
7.50 से 10 लाख तक 15% | 37,500 रुपए |
10 से 12.50 लाख तक 20 % | 40,000 रुपए |
Total income Tax | 1,15,000 रुपए |
यह भी पढ़े :- 2021 new Income tax Website। जानिए Income tax portal के new features
इनकम टैक्स स्लैब PDF डाउनलोड करे
Download Income Tax Slab Rules PDF 2021-22
सवाल / जवाब
2.5 लाख से निचे वाले को income tax देने की आवशकता है ?
नहीं अगर आपकी income 2.50 लाख से निचे है तो आपको कोई income tax देने की जरूरत नही है ।
मेरी salary package 7.50 लाख रुपए है , क्या मेरे को Income tax देने को जरूरत है ?
हाँ जी , अगर कोई भी इनकम 2.50 लाख से ऊपर होती है । तो आपको income tax देना पड़ता है । आपको नहीं अपना income tax return फाइल करना चाहिए ।
करदाता की income को income tax slab में वर्गीकृत किया जाता है?
आयकर अधिनियम की धारा 14 के तहत, करदाता की आय को 5 अलग-अलग आय शीर्षों के तहत वर्गीकृत किया गया है जैसे वेतन व्यक्तियों, पूंजीगत लाभ, पेशे या व्यवसाय से लाभ / लाभ, घर की संपत्ति से आय, अन्य स्रोतों से आय।
Family pension भी taxable income में आती है ?
नहीं जी , Family pension income taxable income में नहीं आती । इस Pension income को वेतन आय के तहत नहीं बल्कि Other income source के रूप में कर लगाया जाएगा।
कृषि income पर कोई income tax लगता है ?
कृषि इनकम में income tax free है । इस पर आपको income tax नहीं देना होता ।
5 लाख तक की income tax मुकत है ?
नहीं जो 2.50 से ऊपर की आमदन पर आपको income tax pay करना पड़ता है ।
क्या salary income के लिए income tax return भरना जरूरी है ?
अगर आपको salary सालाना 2.50 लाख से ऊपर है तो आपको income tax return भरना लाजमी है ।
मेरी income आय कर सीमा से कम है । क्या मुझे income tax return भरना होगा?
हाँ जी , आप शुरुआत में Null income tax return फाइल कर सकते है । जो के आपके अगले tax return में काम आएगी ।
Is it possible to pay 5 years old income tax in India?
Finance Act 1987 संशोधन के अनुसार, आप अपने एक वर्ष पहले का इनकम टैक्स ITR file कर सकते हो ।
मेरी आय लगभग 1200000 है तो मुझे कौन सा इनकम टैक्स स्लैब काम में लेना चाहिए नया या पुराना?
आपको 10 लाख से 12.50 लाख तक 20% टैक्स 10 लाख से ऊपर की आमदन का + Rs.75,000 वाला income tax slab choose करना चाहिए ।
निष्कर्ष
हम आशा करते है के इस आर्टिकल में आपको Income tax slabs क्या है ? income tax slab decide कैसे बनता है ? Income tax calculate कैसे करते है ? Income tax के बारे में जानकारी मिल गयी है । इसी प्रकार की किसी और जानकारी एक साथ मिलेंगे ।
आप अपने सुझाव और सवाल निचे कमेंट कर सकते है । ज्यादा जानकारी एक लिए हमे Social media पर follow करे ।
Read these also:-
- Car Modification Rules in India | RTO Permission for Car Modification
- Toll Tax क्यों लगता है ? Toll Plaza Kya Hai | Toll Plaza Rules in Hindi – Toll Tax vs Road Tax
- संपत्ति ही नहीं गुजरा भत्ता का भी हक़ है, जानें विधवा महिलाओं के अधिकार | Widow Rights in Husband’s Property in Hindi
- कौन किसको कैसे बेदखल कर सकते है ? बेदखल करने से जुड़े आपके सवालों क़े जवाब | Evicted Rules in Hindi
- पुलिस से बचने के लिए बेटे को संपत्ति से बेदखल कैसे करे ? Bedakhal Rules In India 2022
- स्पर्म डोनेशन क्या है? Sperm Donor कैसे बने | Sperm Donation Rules in India – Sperm donation in Hindi
- खाने पीने की रेहड़ी लगाने के लिए FSSAI Food Licence कैसे ले? Street Food Licence Online Apply in Hindi

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
Pingback: [2021-22] 3-5 लाख तक की टैक्स छूट 60 वर्ष से ज्यादा आयु के लोगो के लिए Senior citizen income tax rules
Pingback: [2021] जानिए किस पेंशन पर इनकम टैक्स लगता और किस पे नहीं । Pension income tax rules