क्या है इस पोस्ट में ?
First Grain ATM in india :- हेलो दोस्तों , आज हम बात करने वाले ही देश में नए शुरू किये गए आनाज एटीएम । हाँ जी , देश में अब आनाज के लिए आपको सरकारी डिपो पर लंबी लंबी कतारों में लगने की जरूरत नहीं। Grain ATM लगने से लोगो की बहुत फ़ायदा होने वाला है जिससे डिपो और Ration card holders का भी समय बचने वाला है ।
तो आइए शुरू करते है इस new Gran ATM open होने के बारे में विस्तार में । कृपया पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े ।
“यह एक स्वचालित मशीन है जो बैंक में एटीएम की तरह काम करती है। मशीन पर टच स्क्रीन के साथ एक बायोमेट्रिक मशीन होती है जहां लाभार्थी को आधार नंबर या राशन कार्ड दर्ज करना होता है। यह आपको मिलने वाले मुफत राशन की लिमिट चेक करता है और आपके लिए आटोमेटिक राशन निकलता है । यह 5 मिनट में ही 2 बोरी आनाज भर देता है ।”
First Ration Card
अनाज ATM क्या है ? Grain ATM kya hai ?
Ration ATM भी बैंक एटीएम की तरह ही काम करता है । यह एक आटोमेटिक मशीन है जिसमे Touch Screen लगा हुआ है । इस Automatic Gran ATM में आपको अपना Ration card number add करना है । जिसके साथ यह आपका डाटा online food supply department database के साथ मैच करता है । अगर आपको free ration मिलने लिए अनुमति होती है तो यह आपके लिए automatic अनाज बहार निकलता है ।
Wheat ATM | first Rice ATM | India’s 1st Grain ATM | New Aanaj एटीएम | Ration ATM
Main Features of First Grain ATM
Gran ATM के पॉपुलर और होने वाले फायदे निचे दिए गए है :-
- बैंक एटीएम की तरह यह ग्रेन एटीएम भी आटोमेटिक काम करता है ।
- यह आपका राशन कार्ड नंबर या आधार कार्ड से आपको मिलने वाला फ्री राशन लिमिट चेक करता है ।
- ग्रेन Atm 5 मिनट में 70 किलो अनाज रिलीज़ करता है ।सिंपल भाषा में बोले तो 5 मिनट में 2 बोरी आनाज भर देता है ।
- इस गेहू एटीएम से आप आपको मिलने वाले आनाज की लिमिट और बाकि बचे आनाज की भी जानकरी ले सकते है ।
- इस के आने से आपको अब सस्ते राशन डिपो में होने वाली भीड़ में नहीं रुकना पड़ेगा ।
- Ration ATM आने से डिपो होल्डर पर से काम का बोझ कम और आसान होगा ।
- आनाज एटीएम आने से राशन कार्ड होल्डर की आने वाले राशन के लिए लम्बा वेट नहीं करना पड़ेगा . जब आपकी मर्जी होगी , आप अपनी सस्ते राशन की लिमिट तक का राशन इस ग्रेन एटीएम से निकल सकेंगे ।

कैसे करता है काम Gran ATM 2021
जैसे के हमने बताया ही के यह बैंक एटीएम की तरह ही Automatic Gran ATM है। यह अभी नई है इंडिया में तो बहुत से लोगो को इसके बारे में ज्यादा पता नहीं के यह कैसे काम करता है ।
राशन कार्ड या आधार कार्ड से काम करता है
Ration ATM बायोमेट्रिक मशीन है जो क आपके राशन कार्ड नंबर या आधार कार्ड नंबर से लॉगिन होता है । आपके राशन कार्ड या आधार नंबर से आपको मिलने वाले फ्री या सस्ते राशन के लिए state food supply department के डाटा के साथ मैच करता है । अगर आपके राशन कार्ड पर राशन बाकि रहता है तो यह आपका राशन बहार निकल देता है ।
5 मिनट में 70 किलो अनाज
अगर आपका डाटा मैच होता है तो आपको Gran ATM के निचे बोरी लगाना है और यह Automatic Grain ATM अपने आप अनाज आपके थैले में भर देता है । यह Anaj Atm 5 मिनट में 70 किलो अनाज बहार निकल देता है । जिसके वजय से आपको लम्बी वेट नहीं करनी पड़ती ।
क्या क्या आनाज निकलता है Grain ATM से
इस मशीन के माध्यम से तीन प्रकार के अनाज – गेहूं, चावल और बाजरा वितरित किया जा सकता है। फिलहाल फर्रुखनगर (गुरुग्राम) में लगे अनाज एटीएम मशीन से गेहूं का वितरण शुरू किया गया है। अभी के लिए तो केवल गेहू के लिए है , पर आने वाले समय में इस Grain Atm से चावल और बाजरा वितरण करने का भी प्रोग्राम शुरू किया जाएगा ।
कहाँ कहाँ पर हुई है शुरुआत
देश में पहले Grain Atm की शुरुआत हिरयाणा स्टेट की गयी है । गुरुग्राम के फर्रुखनगर में india’s first Grain Atm setup किया गया है । यह पर इसकी शुरुआत हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने हाथो से की है ।
अभी के लिए इस Automatic Grain Atm को pilot project के रूप में स्टार्ट किया है । इसकी के सफलता के बाद हिरयाणा सर्कार इसको पुरे स्टेट में लागु करने वाली है । जिससे स्टेट में राशन वितरण में सुधर होगा और पारदर्शिता भी आएगी ।
सवाल / जवाब (FAQ)
ग्रेन एटीएम बिलकुल बिलकुल बैंक एटीएम की तरह ही अनाज निकलने का एटीएम है । जो के सरकारी डिपो पर लगाए जा रहे है ।
india’s first Grain Atm हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गुरुग्राम के फर्रुखनगर में इनस्टॉल किया है ।
ग्रेन एटीएम से गेहूं, चावल और बाजरा निकलता है । लेकिन अभी के लिए इस Anaj ATM से गेहू ही निकलता है ।
Grain ATM speed 5 मिनट में 70 किलो अनाज निकलने की है ।
कर्नाटक को अपनी पहली चावल वितरण मशीन या ‘चावल एटीएम’ मिल गया है जो जल्द ही बेंगलुरु में स्थापित किया जाएगा। चावल की उपलब्धता के साथ एटीएम 24*7 चालू रहेगा। जरूरतमंद लोग मशीन में एक सिक्का डाल सकते हैं और चावल की एक निश्चित मात्रा निकाल सकते हैं।
निष्कर्ष
हम आशा करते है इस आर्टिकल से आपको Grain Atm kya hai ? पहला ग्रेन एटीएम कहाँ लगा है ? अनाज एटीएम कैसे काम करता है ? Grain Atm से क्या क्या अजान मिलता है ? Grain Atm ke faide क्या है ? अदि के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी है । इसी प्रकार की किसी और जानकरी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे ।
आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ अपडेट रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे ।
धन्यवाद ।

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us