क्या है इस पोस्ट में ?
Instagram ID ka Password Kaise Reset Karen: हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में instagram id ka password kaise reset Karen के बारे में जानगे ! ये तो अप सभी को पता ही है की instagram हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म में से एक प्लेटफार्म है ! जिसके चलते ऐसे में हम उसके उपर अपना ज्यदा से ज्यादा समय बिताते है और अपने आप को up to date रखते है ! जिससे की सामने वाले को हमारे बारे में अपडेट मिलते रहे !
ऐसे में कई बार हमारे instagram ka password किसी अन्य व्यक्ति को पता लग जाता है ! जिसके चलते हम उसको चेंज करना चाहते है ! जिससे की वो व्यक्ति हमारे instagram password की मदद से हमारे instagram को अपने सिस्टम में लॉग इन करके उसका दुरूपयोग न कर सके और दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी होते है जोकि अपने instagram password भूल जाते है और उनको नही पता होता है की instagram instagram password forgot kaise kare in hindi तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो !
जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में instagram id password forgot kaise kare के बारे में बारीकी से बताएगें ! इसके साथ ही साथ हम आपको ये भी बताएगें की आप instagram password change kaise kare ! जिससे की आप खुद से बिना किसी समस्या के आसानी से password चेंज कर सकोगे !

Password क्या होता है ?
password एक प्रकार से आपके Digital Device का लॉक होता है, जोकि आप बिना password यानि की number या कोई Pattran Enter किये बिना एक्सेस नही कर सकते है ! ऐसे में यदि आप अपने account को एक्सेस करना चाहते हो तो ऐसे में आपको उस account को एक्सेस करने के लिए password को enter करना पड़ता है ! ये ठीक इसी प्रकार काम करता है ! जिस प्रकार आप अपने घर के दरवाजे के लॉक को बिना चाभी के नही खोल सकते है ! ऐसे में यदि आप अपने घर के दरवाजे के लॉक को खोलना चाहते हो तो ऐसे में आपको उस दरवाजे की चाभी को उस लॉक में ऐड करना ही होगा ! ठीक इसी प्रकार digital device में lock को हम password के नाम से जानते है !
instagram password forgot kaise kare in hindi ?
यदि आप instagram password reset करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की instagram password reset kaise kare तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में instagram par password reset kaise kare के बारे में बारीकी से बता सकेगें ! जिससे की आप खुद से बिना किसी समस्या के instagram password reset कर सकोगे !
- सबसे पहले आपको अपने mobile में instagram app को open करना होगा और उसके बाद आपको right side में bottom में दिखाई दे रहे profile icon पर क्लिक करना है !
- इसके बाद आपके सामने एक new screen open होगी, जहाँ पर आपको टॉप बार में right side में दिखाई दे रहे 3 line पर क्लिक करना है !
- इसके बाद आपके सामने एक new popup screen open होगी, जहाँ पर आपको settings वाले आप्शन पर क्लिक करना है !
- इसके बाद आपके सामने एक और new screen open होगी, जहाँ पर आपको security वाले आप्शन पर क्लिक करना है !
- इसके बाद आपके सामने एक new screen open होगी, जहाँ पर आपको password वाले आप्शन पर क्लिक करना है !
- इसके बाद आपके सामने एक और new screen open होगी, जहाँ पर आपको Forgot Your Password वाले आप्शन पर क्लिक करना है !
- इसके बाद आपके सामने एक new popup screen open होगी, जहाँ पर आपको बताया जायेगा की आपके regesterd mobile number पर एक link सेंड किया गया है !
- इसके बाद आपको अपने SMS App को open करना है, जहाँ पर आपको एक SMS के अंदर link दिखाई देगा ! आपको उसके उपर क्लिक करना है !
- इसके बाद आपको गूगल पर redirect कर दिया जायेगा, जहाँ पर आपको Instagram ID का new password generate करने को कहा जायेगा !
- अब आपको अपने हिसाब से New Password वाले section में वही password ऐड करे जोकि आप अपने instagram id का password बनाना चाहते हो ! इसके बाद आपको फिर से password Confirm करने के लिए आपको New Password Again वाले से section में ऐड करना है और उसके बाद reset password वाले आप्शन पर क्लिक करना है !
- reset password पर क्लिक करते ही आपका instagram password चेंज हो जायेगा ! इस प्रकार आप आसानी से अपने instagram का password चेंज कर सकते हो !

Read More: Deserve meaning in Hindi | Deserve Synonymous words in Hindi | Deserve sentence examples in Hindi ?
instagram password change kaise kare ?
यदि आप instagram password change करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की instagram password change kaise kare तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जिससे की हम आपको आसानी से instagram password change karne ka tarika के बारे में बारीकी से बता सके !
- सबसे पहले आपको अपने instagram app में आ जाना है और उसके बाद आपको right side bottom में दिखाई दे रहे profile पर क्लिक करना है !
- इसके बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको left side में टॉप बारे में दिखाई दे रहे settings वाले आप्शन पर क्लिक करना है !
- इसमें बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको change password वाले आप्शन पर क्लिक करना है !
- change password पर क्लिक करते ही आपके सामने एक new page open होगी, जहाँ पर आपको Old Password वाले से section में आपको अपना Old Password ऐड करना है और उसके बाद आपको New password में आपको अपना new password ऐड करना है और उसके बाद आपको फिर से Confirm Password मने आपको Repeat Confirm New Password Enter करना है !
- इसके बाद आपको उसी के निचे दिखाई दे रहे Change Password पर क्लिक करना है ! इस प्रकार आप आसानी से अपने instagram password को आसानी से चेंज कर सकते हो !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को instagram password change kaise kare व् instagram password reset kaise kare के बारे में अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Syan Gyan काफी समय से Money Investment , Money Management , Finacial , Share market , Mutual Fund रिलेटेड जानकारी के लिए बुक्स स्टडी कर रहे है और Finance related आर्टिकल लिख रहे है। यह हमारा मकसद आसान भाषा में Share market , Finace रेलतद जानकारी देना है। धन्यावाद।