Share Market

IPO kya hai | What is IPO in Share Market in Hindi | Share IPO Means

हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की What is IPO in Share Market in Hindi और IPO Full Form या कहे तो IPO Meaning क्या होता है। ये तो आपको पता ही है की अगर कोई Company First Time Share Market में आना चाहती है तो ऐसे में उसको सबसे पहले SEBI के पास खुद को list करवाना होता है। जिसके चलते उस Company का Share IPO launch किया जाता है, जिसे हमे Company Fiirst Share Lunch भी कहते है।

ऐसे में अगर आपको नही पता की IPO ka Full Form क्या होता है, What is an IPO, What IPO does, how any Company bring IPO, What SEBI rules for IPO तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की What is IPO और IPO means in stock Market क्या है ! जिससे की आपको Definition of IPO, IPO Meaning , IPO से जुडी जानकारी से किसी प्रकार की कोई समस्या न हो सके !

What is IPO in Share Market in Hindi

IPO एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसकी माध्यम से Company अपने Business को Grow करने के लिए IPO launch करती है, जिससे की आम जनता ज्यादा से ज्यादा उस Company Shares Buy कर सके। जिसके लिए Company को SEBI के पास register करवाना होता है, जिसके बाद Company के पास stock Market me listed होने की Permission मिलती है। जिसके बाद कंपनी IPO Stock launch करती हैं।

Company stock Market listed होने के बाद retail investors Company Share Buy करते है जिससे की Company के पास ज्यादा से ज्यादा फण्ड आ जाता है और Company को अपने bussiness को और ज्यादा मदद मिल पाती है। इस प्रक्रिया को हम Company First IPO Stock Listed के नाम से जानते है।

आईपीओ एक कंपनी के द्वारा लाया जाता है। आईपीओ के जरिए एक कंपनी स्टॉक मार्केट में शेयर के बदले लोगों से धन उठाती है। कोई भी कंपनी जब अपने शेयर को पहली बार पब्लिक के लिए लेकर आती है, उसे ही आईपीओ कहा जाता है।

Lower Circuit or Upper Circuit kya hai | Upper Circuit vs lower circuits stocks meaning in Hindi

IPO ka Full Form – IPO Full Form in Hindi

आईपीओ की Full Form Initial Public Offering होता है, इस Initial Public Offering short Form में ही IPO के नाम से जानते है।

IPO Full Form in EnglishInitial Public Offering
IPO Full Form in Hindiप्रारंभिक पब्लिक पेशकश
IPO Full Form in Share Market | Initial public offering

What IPO Meaning in Trading

IPO का मतलब Company अपने business को आगे बढ़ाने के लिए stock मार्किट में Company list करवाती है जिससे की लोग ज्यादा से ज्यादा उस Company me invest कर सके। ऐसे में निवेशक उस Company के Share buy कर उस एक तरिके से Company partners बन जाते है और वही दूसरी तरफ Company को उसकी Company grow करने के लिए बहुत सारा फण्ड मिल जाता है। जिसे हम IPO के नाम से जानते है।

IPO Investment Benefits and Loss

यदि आप किसी Company me invest करना चाहते हो लेकिन उससे पहले आप IPO के बारे में जानना चाहते हो, जिससे की आपको IPO Investment Profit loss के बारे में बारीकी से पता लग जाये।

  • जब कोई Company IPO listed होती है तो ऐसे में किसी भी अन्य Company के साथ शेयर में deal कर सकती है, जिससे की उसको cash जैसी समस्या से छुटकारा मिल सके।
  • जब कोई नयी Company शेयर बाज़ार में आती है तो ऐसे में उस Company के शेयर को एक समझदार Investor कम दाम में उस Company के Shares Buy कर उच्च दाम में Profits के साथ बेच कर उससे अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है।
  • नयी नयी Company Share Bazaar में आती है तो ऐसे में प्रमोटर की net worth भी बढ़ जाती है जिसके चलते निवेशक को भी अपने लिए उचित प्रॉफिट कमाने अवसर प्रदान करता है।
  • जब Company नयी नयी शेयर बाज़ार में list होती है तो ऐसे में वो Company अपने तुरंत शेयर नही बेच सकती है ।
  • जब Company शेयर बाज़ार में list होती है तो ऐसे में Company को SEBI द्वारा बनाये गए rules के हिसाब से चलना होता है।

IPO Kya hota hai ? IPO me invest करने से पहले धयान रखे | IPO in Hindi

IPO related FAQ

IPO kya hota hai ?

आईपीओ या इनिशियल पब्लिक ऑफर एक कंपनी के लिए अपनी भविष्य की परियोजनाओं के लिए निवेशकों से धन जुटाने और स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने का एक तरीका है। या एक प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (आईपीओ) प्राथमिक शेयर बाजार में जनता को प्रतिभूतियों की बिक्री है।

What is an IPO in stock Market?

जब कोई निजी कंपनी पहली बार जनता को स्टॉक के शेयर बेचती है, तो इस प्रक्रिया को initial public offering (IPO) के रूप में जाना जाता है। संक्षेप में, एक आईपीओ का मतलब है कि एक कंपनी का स्वामित्व निजी स्वामित्व से सार्वजनिक स्वामित्व में परिवर्तित हो रहा है।

क्या मैं उसी दिन आईपीओ बेच सकता हूं?

IPO Listing के दिन बाजार खुलने पर आईपीओ ट्रेडिंग शुरू होती है। आप इससे पहले शेयर नहीं बेच सकते। इन्हें बाजार खुलने के समय या बाद में ही बेचा जा सकता है।

Can anyone buy IPO Shares?

Demat Account के बिना कोई भी निवेशक IPO के लिए आवेदन नहीं कर सकता है। Demat Account का कार्य निवेशकों को शेयरों और अन्य वित्तीय प्रतिभूतियों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्टोर करने का प्रावधान प्रदान करना है। कोई भी अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, पता और पहचान प्रमाण जमा करके डीमैट खाता खोल सकता है।

मैं IPO में कितने शेयर खरीद सकता हूँ?

इसे IPO bid lot , Market lot size , minimum order quantity के रूप में जाना जाता है। उदाहरण के लिए, यदि कोई कंपनी न्यूनतम ऑर्डर मात्रा को 100 शेयरों के रूप में निर्दिष्ट करती है और निवेशक 100 से अधिक खरीदना चाहता है, तो आवेदन केवल 100 के गुणकों में किया जा सकता है।

निष्कर्ष

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को What is IPO in Share Market in Hindi ? IPO Meaning in Share Market क्या है? Initial public offering – आईपीओ क्या होता है? अच्छे से समझ आया होगा।यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है। हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है।

यह भी पढ़े :-