Technical Guide

Jio Sim से Airtel में Port करने का खर्चा, टाइम | Jio se Airtel me Port Kaise Kare

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है हमारे वेबसाइट पर आज की पोस्ट में हम बात करेंगे Jio se Airtel me Port Kaise Kare ? जैसा कि आप जानते हैं कि हम सभी लोग आज के तारीख में कोई ना कोई कंपनी का सिम इस्तेमाल करते हैं और लेकिन कई बार हम अपने Mobile Sim को दूसरे कंपनी के सिम में पोर्ट करना चाहते हैं। ऐसे में अगर आप पर Jio Sim इस्तेमाल करते हैं और आप उसमें Jio Sim Card ko Airtel Me Port करना चाहते हैं। लेकिन उसकी प्रक्रिया क्या है उसके बारे में नहीं जानते हैं, तो हम आपसे अनुरोध करेंगे कि आर्टिकल को आखिर तक पढ़े आइए जानते हैं। Jio को Airtel में कैसे Port करे ?

Jio se Airtel me Port Kaise Kare

जिओ सिम का अगर आप इस्तेमाल करते हैं और आप उसे एयरटेल में पोर्ट करना चाहते हैं तो आप किस प्रकार जिओ सिम को एयरटेल के सिम में एयरपोर्ट कर सकते हैं हम आपको बता दें कि आप ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से जियो सिम को एयरटेल में पोर्ट कर सकते हैं दोनों प्रक्रिया का विवरण हम आपको आर्टिकल में विस्तारपूर्वक देंगे इसलिए आप आर्टिकल पर हमारे साथ बने रहे हैं। Jio se Airtel me Port करने के लिए आपको पहले निचे दिए Points जान लेने चाहिए।

[Spam Call Block] Spam Call Block Jio DND number, Airtel DND number and Other SIM DND Number

Jio se Airtel Port Charges

अब आप लोगों के मन में सवाल आएगा कि अगर आप Jio Se Airtel Port करते हैं, तो आपको पैसे कितने देने होंगे। तो हम आपको बता दें कि प्रत्येक कंपनी Sim Port Charges अलग-अलग है ऐसे में अगर आप Jio Sim ko Airtel में पोर्ट करवाते हैं। तो उसके लिए आपको कंपनी को ₹100 देने पड़ेंगे। क्योंकि आप अपने सिम का पोर्ट करवाने के लिए जब नजदीकी रिटेलर के पास जाएंगे तो आपको ₹100 देने होंगे।

Jio to Airtel Port Time

अगर आप अपने Jio to Airtel Port करते हैं तो आपको बता दें कि 5 से 7 दिनों का समय लगता है कई बार तो 3 दिनों के भीतर ही आपका सिम दूसरे कंपनी के सिम में पोर्ट हो जाता है।

जिओ सिम को एयरटेल में कैसे पोर्ट करे ? How to Port Jio Sim to Airtel Sim

जिओ सिम को अगर आप एयरटेल में पोर्ट करवाना चाहते हैं तो उसका तरीका क्या है। तो हम आपको बता दें कि आप जो तरीके से अपने जिओ सिम को एयरटेल में पोर्ट करवा सकते हैं। ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीकों का विवरण हम आपको नीचे विस्तारपूर्वक देंगे आइए जानते हैं।

ऑनलाइन तरीके से – Jio Se Airtel Me Port Kaise Karen

  • सबसे पहले आपको इसके https://www.airtel.in/mnp पर विजिट करें।
  • अब आप इस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको 499 और 999 दोनों प्रकार का प्लान दिखाई पड़ेगा उनमें से किसी एक प्लान का आपको चयन करना होगा जो आप अपनी सुविधा के मुताबिक कर पाएंगे।
  • अब आप जब अपने प्लान का यहां पर चयन कर लेंगे तो आपको यहां पर कुछ आवश्यक जानकारी का विवरण देना होगा जैसे मोबाइल नंबर शहर का नाम घर का एड्रेस केवाईसी डॉक्यूमेंट का वेरीफिकेशन करना होगा।
  • जिसके बाद एयरटेल के कंपनी की तरफ से एक अधिकारी आपके घर पर आपका सिम कार्ड लेकर आएगा।
  • इसके बाद आपको अपना सिम एक्टिवेट करने के लिए 1900 नंबर पर डायल करना होगा जहां आपसे UPC नंबर मांगा जाएगा जिसका आपको विवरण देना होगा।

जाने जुड़वाँ बच्चे कैसे होते है देसी और मेडिकल तरीके ? Twin Baby Tips , Types , Medical Treatments , Risks

ऑफलाइन तरीके से – Jio Sim to Airtel Sim Per Badle

जिओ का सिम ऑफलाइन तरीके से पोर्ट करना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया का विवरण हम आपको नीचे देगा आइए जानते हैं-

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएंगे जहां आपको पोर्ट लिखना है। उसके बाद आप ही स्पेस देकर अपना मोबाइल नंबर यहां पर टाइप करेंगे और फिर उस मैसेज को 1900 पर सेंड कर देंगे।
  • आपके मोबाइल पर एक UPC मैसेज आएगा।
  • अब आप नजदीकी एयरटेल शॉप में जाएंगे और वहां पर जाकर आप वहां के अधिकारी से बात करेंगे फिर वहां के अधिकारी आपसे आपके मोबाइल में जो Upc मैसेज आया था उसका विवरण आपसे पूछेंगे फिर आपको बताना है।
  • फिर आपसे कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे जो आपको देने हैं और फिर एयरटेल के अधिकारी को अपना नंबर पोर्ट करने के लिए कहेंगे।
  • इसके बाद आपसे कुछ आवश्यक जानकारी एयरटेल के अधिकारी के द्वारा मांगी जाएगी जिसको आपको देना है।
  • फिर आप की केवाईसी प्रक्रिया पूरी की जाएगी और फिर आपको एयरटेल का नया सिम दे दिया जाएगा जो कुछ समय में एक्टिवेट हो जाएगा।

PORT 1234567890

यह आपको अपने मोबाइल के Same jio number से Port के साथ अपना Mobile number लिखना जैसे ऊपर Exmple में दिखाया है । यह 1234567890 की जगह आपको अपना mobile number type करना है ।

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Jio Ko Airtel ko Port Kaise Kare ? How to change jio sim to Airtel sim in Hindi ? Jio to Airtel Port Charges , Time क्या क्या है ? अगर आपका कोई अन्य सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए निचे कमेंट करे । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे । धन्यावाद।

यह भी पढ़े :-

Recent Posts

क्रिकेट सट्टेबाजी में पैसे कैसे कमाएं – एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…

2 years ago

Mera Bill Mera Adhikar is Real or Fake ? जाने क्या है मेरा बिल मेरा अधिकार लाटरी स्कीम

नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…

2 years ago

Gmail Trick: कैसे पता करे के आपका Google ID कहां कहां पर Login है ? Gmail Account Login Activity

हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…

2 years ago

How to explain a Period to a Boy? छोटे बच्चे से लेकर जवान लड़को को पीरियड्स के बारे में कैसे बताए

अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…

2 years ago

[5 Points] क्या मुझे iPhone खरीदना चाहिए ? Should i get a iPhone or not ?

हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…

2 years ago