नमस्कार दोस्तों, स्वागत है हमारे वेबसाइट पर आज की पोस्ट में हम बात करेंगे Jio se Airtel me Port Kaise Kare ? जैसा कि आप जानते हैं कि हम सभी लोग आज के तारीख में कोई ना कोई कंपनी का सिम इस्तेमाल करते हैं और लेकिन कई बार हम अपने Mobile Sim को दूसरे कंपनी के सिम में पोर्ट करना चाहते हैं। ऐसे में अगर आप पर Jio Sim इस्तेमाल करते हैं और आप उसमें Jio Sim Card ko Airtel Me Port करना चाहते हैं। लेकिन उसकी प्रक्रिया क्या है उसके बारे में नहीं जानते हैं, तो हम आपसे अनुरोध करेंगे कि आर्टिकल को आखिर तक पढ़े आइए जानते हैं। Jio को Airtel में कैसे Port करे ?
जिओ सिम का अगर आप इस्तेमाल करते हैं और आप उसे एयरटेल में पोर्ट करना चाहते हैं तो आप किस प्रकार जिओ सिम को एयरटेल के सिम में एयरपोर्ट कर सकते हैं हम आपको बता दें कि आप ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से जियो सिम को एयरटेल में पोर्ट कर सकते हैं दोनों प्रक्रिया का विवरण हम आपको आर्टिकल में विस्तारपूर्वक देंगे इसलिए आप आर्टिकल पर हमारे साथ बने रहे हैं। Jio se Airtel me Port करने के लिए आपको पहले निचे दिए Points जान लेने चाहिए।
[Spam Call Block] Spam Call Block Jio DND number, Airtel DND number and Other SIM DND Number
अब आप लोगों के मन में सवाल आएगा कि अगर आप Jio Se Airtel Port करते हैं, तो आपको पैसे कितने देने होंगे। तो हम आपको बता दें कि प्रत्येक कंपनी Sim Port Charges अलग-अलग है ऐसे में अगर आप Jio Sim ko Airtel में पोर्ट करवाते हैं। तो उसके लिए आपको कंपनी को ₹100 देने पड़ेंगे। क्योंकि आप अपने सिम का पोर्ट करवाने के लिए जब नजदीकी रिटेलर के पास जाएंगे तो आपको ₹100 देने होंगे।
अगर आप अपने Jio to Airtel Port करते हैं तो आपको बता दें कि 5 से 7 दिनों का समय लगता है कई बार तो 3 दिनों के भीतर ही आपका सिम दूसरे कंपनी के सिम में पोर्ट हो जाता है।
जिओ सिम को अगर आप एयरटेल में पोर्ट करवाना चाहते हैं तो उसका तरीका क्या है। तो हम आपको बता दें कि आप जो तरीके से अपने जिओ सिम को एयरटेल में पोर्ट करवा सकते हैं। ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीकों का विवरण हम आपको नीचे विस्तारपूर्वक देंगे आइए जानते हैं।
जिओ का सिम ऑफलाइन तरीके से पोर्ट करना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया का विवरण हम आपको नीचे देगा आइए जानते हैं-
PORT 1234567890
यह आपको अपने मोबाइल के Same jio number से Port के साथ अपना Mobile number लिखना जैसे ऊपर Exmple में दिखाया है । यह 1234567890 की जगह आपको अपना mobile number type करना है ।
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Jio Ko Airtel ko Port Kaise Kare ? How to change jio sim to Airtel sim in Hindi ? Jio to Airtel Port Charges , Time क्या क्या है ? अगर आपका कोई अन्य सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए निचे कमेंट करे । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे । धन्यावाद।
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…