क्या है इस पोस्ट में ?
JNU me admission kaise le in Hindi :- हेलो दोस्तों , JNU मतलब Jawaharlal Nehru University तो आपको पता होगा । सभी यूनिवर्सिटी का एडमिशन प्रोसेस अलग अलग होता है । तो फिर JNU university admission process क्या है ? JNUEE आवेदन से काउन्सलिंग तक की पूरी जानकारी , JNU में एडमिशन के लिए क्या क्या eligibility , required documents , Process , JNU me admission kaise le in Hindi के बारे में पूरी जानकारी के लिए हम आपको यह पर दें जा रहे है । JNU Admission Process के बारे में कम्पलीट जानकारी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े ।
JNU क्या है – What is JNU
जेएनयू या जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है जो न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में विज्ञान और कला में अपनी उच्च शिक्षा और शोध कार्य के लिए जाना जाता है। जेएनयू की स्थापना 1969 में हुई थी। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली में स्थित है। जेएनयू को विभिन्न विषयों, संकायों और पाठ्यक्रमों के आधार पर कुल 20 स्कूलों और केंद्रों में विभाजित किया गया है और यह जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से संबद्ध है, जिसमें राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए), भारत में विभिन्न रक्षा शैक्षणिक संस्थान और कई अन्य प्रसिद्ध शैक्षिक और अनुसंधान संस्थान शामिल हैं।
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय भारत में अग्रणी विश्वविद्यालय है, और शिक्षण और अनुसंधान के लिए एक विश्व प्रसिद्ध केंद्र है। राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) द्वारा 3.91 के ग्रेड प्वाइंट (4 के पैमाने पर) के साथ भारत में नंबर एक स्थान पर, जेएनयू को राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क, भारत सरकार द्वारा भारत के सभी विश्वविद्यालयों में नंबर 3 स्थान दिया गया था। 2016 में और 2017 में नंबर 2। जेएनयू को 2017 में भारत के राष्ट्रपति से सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का पुरस्कार भी मिला।
JNU Ranking in India
JNU entrance Exam Dates 2022
हर वर्ष JNU university entrance exam होता है , इस वर्ष भी JNU entrance dates 2022 announcement के बारे में निचे बताया है :-
JNU Exam | JNU Exam Date |
---|---|
ऑनलाइन पंजीकरण की शुरुआत ( JNU online registration Start date) | मई के दूसरे सप्ताह 2022 |
ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि ( JNU online registration last date) | जून के पहले सप्ताह 2022 |
प्रवेश पत्र जारी (JNU Exam Question Paper release date) | जून 2022 में |
JNUEE परीक्षा की तारीख | June 2022 में |
JNU Exam result Date | जून/ जुलाई 2022 में |
Selected उम्मीदवारों का interview | – |
मेरिट सूची का प्रकाशन (for non-viva voce course) | – |
मेरिट सूची का प्रकाशन (for viva voce course) | – |
प्रवेश के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची | – |
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि | – |
प्रतीक्षा सूची पंजीकरण | – |
प्रवेश की समय सीमा | – |
JNU Centres and Schools
JNU Delhi university के पुरे भारत में 20+ स्कूल और सेंटर है जो निम्नलिखित है :-
- स्कूल ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी
- स्कूल ऑफ़ संस्कृत एंड इंडिक स्टडीज़।
- स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग।
- स्कूल ऑफ़ इंटरनेशनल स्टडीज़।
- स्कूल ऑफ़ लैंग्वेज, लिटरेचर एंड कल्चर स्टडीज़।
- स्कूल ऑफ़ सोशल साइंस।
- स्कूल ऑफ़ आर्ट्स एंड एस्थेटिक्स।
- स्कूल ऑफ़ लाइफ साइंस।
- स्कूल ऑफ़ एन्वायरमेंटल साइंस।
- स्कूल ऑफ़ कंप्यूटर एंड सिस्टम साइंस।
- स्कूल ऑफ़ फिजिकल साइंस।
- स्कूल ऑफ़ कम्प्यूटेशनल एंड इंटीग्रेटिव साइंस।
- स्पेशल सेंटर फॉर डिज़ास्टर रिसर्च।
- स्पेशल सेंटर फॉर स्टडी ऑफ़ नार्थ-ईस्ट इंडिया।
- स्पेशल सेंटर फॉर नेशनल सिक्योरिटी स्टडीज़।
- स्पेशल सेंटर फॉर ई-लर्निंग।
- स्पेशल सेंटर फॉर मॉलिक्यूलर मेडिसिन।
- स्पेशल सेंटर फॉर स्टडी ऑफ़ लॉ एंड गवर्नेंस।
- स्पेशल सेंटर फॉर नैनो-साइंस।
- अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट।
JNU कोर्स – JNU Course List
- Ph.D
- M.Phil
- M.A.
- B.A. (Hons.)- विदेशी एवं Indian भाषाएं
- M.Sc.
- M.Tech
- MCA
- MBA
पात्रता मापदंड – JNU Admission Eligibility
सामान्य मानक:
- राष्ट्रीयता: भारतीय और विदेशी कोई भी जेएनयू एडमिशन के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।
- आयु मानदंड: जेएनयू में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए। परीक्षा देने के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं होगी।
इसके इलावा आपको अलग अलग कोर्स के हिसाब से requirement पूरी करनी होती है । जो के JNU Course wise eligibility निचे दी गयी है :-
B.A (Hons) Admission
- योग्यता: परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से स्तर 12 की परीक्षा पास होना चाहिए। इसके इलावा 2nd ईयर के लिए स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष योग्यता होना चाहिए .
- प्रतिशत: परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 45% अंक होना चाहिए।
MCA Admission JNU Delhi
- योग्यता: 12 वीं और स्नातक की डिग्री (B.Tech/ BCA)
- प्रतिशत: परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 55% अंक होना चाहिए।
- अनिवार्य विषय: गणित पास होना अनिवार्य है।
M.A Admission JNU Delhi
- योग्यता: किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री
- प्रतिशत: कम से कम 45% अंक
- अर्थशास्त्र में MA: न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री या समकक्ष और 10 + 2 स्तर के गणित का ज्ञान
M.Tech के लिए Admission JNU Delhi
- योग्यता: उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में मास्टर्स (किसी भी शाखा में) या परास्नातक होना चाहिए।
- अनिवार्य विषय: उम्मीदवारों को गणित, कंप्यूटर विज्ञान, सांख्यिकी, संचालन अनुसंधान या विज्ञान की किसी अन्य शाखा में मास्टर डिग्री प्राप्त करनी चाहिए।
- प्रतिशत: कम से कम 55% अंक
JNU में एडमिशन कैसे होता है – JNU me admission kaise le
JNU में एडमिशन के लिए जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्ज़ाम (JNUEE) आयोजित करता है । जिसमे तहत आपको JNU के सम्बंधित कोर्स में आवेदन करने के लिए आवेदन करना होता है । पर JNUEE प्रवेश परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस चेक कर लेना चाहिए ।
जेएनयू में Ph.D और M.Phil में प्रवेश के लिए, उम्मीदवारों को जेएनयूईई प्रवेश परीक्षा के बाद Interview के लिए भी बुलाया जाता है। अगर किसी JNU candidate ने जिन्होंने NET परीक्षा के माध्यम से JRF pass किया है , ऐसे किसी भी विषय में पीएचडी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को जेएनयूईई प्रवेश परीक्षा से छूट दी गई है। इन उम्मीदवारों को लाइव इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
JNU में 5 वर्षीय B.Tech ,M.Tech जैसे कोर्स में एडमिशन JEE प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है।
कोर्स | प्रवेश परीक्षा |
इंटीग्रेटिड B.Tech-M.Tech | JEE प्रवेश परीक्षा |
Ph.D | JNUEE प्रवेश परीक्षा + साक्षात्कार या NET (JRF) + साक्षात्कार |
M.Phil | JNUEE + साक्षात्कार |
अन्य सभी कोर्स | JNUEE प्रवेश परीक्षा |
JNU में ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे ? Online JNU application apply
JNU university में एडमिशन के लिए all इंडिया से आवेदन मांगे जाते है . जिसके चलते JNU application online apply accept किये जाते । Online JNU admission application apply करने के स्टेप निचे दिए अनुसार है :- यहां
- सबसे पहले आपको JNU official website पर जाना है ।
- यहां पर आपको JNU Admission link दिखाई देगा । इस पर क्लिक करे ।
- JNU Course सेलेक्ट करे । आपने JNU Course Admission application form complete करे और सबमिट करे ।
- एप्लीकेशन फॉर्म सही से दर्ज करे । क्यों बाद में आप इसको सारा चेंज नहीं कर सकते । कुछ को डाटा ही आप बाद में अपडेट कर सकते है ।
- JNU application form सबमिट करने के बाद आपको application नंबर मिलता है ।
- इसको नोट करले आपको बाद में JNU counselling result check करने के काम आएगा ।
फॉर्म शुल्क- JNU Admission Application Fees
- उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं।
- उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से कर सकते हैं।
- ऑफलाइन मोड के लिए, उम्मीदवार चालान बैंक के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।
Download JNU e-PROSPECTUS
हम आपके लिए यह पर JNU Prospectus PDF Download करने के लिए दे रहे है . आप निचे दिए लिंक पर क्लिक करके JNU e- Prospectus download कर सकते है । यहां क्लिक करे
सवाल जवाब (FAQ)
नहीं ,जेएनयू प्रवेश के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट (10 + 2) या समकक्ष परीक्षा पूरी की होगी। जो उम्मीदवार सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट (10+2) या समकक्ष परीक्षा में बैठने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं।
सबसे पहले, छात्रों को तैयारी के लिए एक अच्छी अध्ययन योजना बनाने की आवश्यकता है। उसके लिए, आपको पाठ्यक्रम और जेएनयू 2022 परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी होनी चाहिए। अपने पाठ्यक्रम के आधार पर, एक उचित समय सारणी तैयार करें ताकि आपको सभी विषयों के लिए पर्याप्त समय मिल सके।
प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने 2019 से अपने अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप (एबीवीएसएमई) में 2 साल का पूर्णकालिक एमबीए प्रोग्राम शुरू किया
हाँ
बीटेक कार्यक्रमों के लिए जेएनयू आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है।
जेएनयू को 2020 की राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क रैंकिंग में कुल मिलाकर 8वां और विश्वविद्यालयों में दूसरा स्थान दिया गया है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के तहत जेएनयू को शीर्ष 10 भारतीय विश्वविद्यालयों में स्थान दिया गया है।
नहीं, वर्तमान में एसएनयू में यहां कोई प्रबंधन कोटा या खेल कोटा नहीं है।
निष्कर्ष
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Jawaharlal Nehru University जिसको JNU भी कहते के बारे में जानकारी मिल गया होगा । यह पर हमने JNU kya hai hindi me ? JNU में कौन कौन से कोर्स कराए जाते है ? Admission Process of JNU ? Eligibility for JNU Admission , JNU Prospectus download , JNU me admission kaise le के बारे विस्तार से बताया है आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आप हमे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है ।
धन्यावाद।
- [G Pay Loan] Google Pay Loan Kaise le | Google Pay Personal Loan Apply 2022
- Micro Loans India, Small Loans | Micro Loan in Hindi | Microloan kya hai
- Vodafone Data Loan USSD Code | Vodafone internet data loan number | Check Vi Data Balance
- Jio Emergency Data Loan Number | Jio Data Loan USSD Code
- Airtel net loan kaise le | airtel Data Loan USSD Code | Airtel Data Loan Number
- UP Scholarship Status check online मोबाइल से | UP Scholarship Kaise Check Kare 2022
- investment return calculate kaise kre | जाने Mutual Fund , FD/RD, Loan , Share Market investment Calculation आसान भाषा में
- मेडिकल स्टडी के यूक्रेन क्यों जाते है भारतीय | Ukraine Medical Study Hub kyo hai

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us