क्या आप भी नवोदय स्कूल में दाखिला लेने चाहते है ? JNV navodaya vidyalaya me admission kaise le @ navodaya.gov.in
Navodaya Vidyalaya me Admission kaise le :- देश में होनहार पढ़ने वाले विद्यार्थियों की कोई कमी नहीं है । पर बहुत से बच्चे पढाई में बावजूद भी आगे किसी अच्छे स्कूल में नहीं जा पाते । पर प्राइमरी शिक्षा लेते समय हर बच्चे का सपना होता है के वो नवोदय स्कूल में भर्ती हो जाए ।पर यह कोई इतना भी आसान नहीं है । क्योके जब हम भी स्कूल में पढ़ते थे तो हम भी navodaya school जाने की चाह थी पर Navodaya School me admission kaise लेते है यह नहीं पता था । मुझे भी यह लगता है के बहुत से बच्चे या उनके माता पिता भी यह नहीं जानते होंगे के Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission Form कहा से मिलता है या Navodaya Vidyalaya Admission apply कैसे करे ? तो navodaya vidyalaya me admission kaise le या navodaya school admission process क्या है । इसके बारे में यह पर विस्तार से चर्चा करने वाले है ।
जवाहर नवोदय विद्यालय क्या है?Jawahar Navodaya Vidyalaya
जवाहर नवोदय विद्यालय, जिसे नवोदय विद्यालय के नाम से भी जाना जाता है, भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के नेतृत्व में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दुवारा चलाई जाने वाली एक शिक्षण परियोजना है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 ने ऐसे बोर्डिंग स्कूलों की स्थापना की, जिनका नाम जवाहर नवोदय विद्यालयों के नाम पर रखा गया है। वैसे ही आपको यह भी बता दें कि ये स्कूल पूरी तरह से नि:शुल्क और बोर्डिंग स्कूल हैं, जहां छात्रों को आवास, भोजन, शिक्षा और खेल के उपकरण मुफ्त मिलते हैं। हर जिले में नवोदय विद्यालय है। ऐसे स्कूलों में ज्यादातर बच्चे पढ़ने आते हैं और जिन्हें आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोई भी अच्छा विद्यार्थी जो के पड़े में अवल हो और Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission Exam pass करता है तो इस Jawahar Navodaya School में दाखिल हो सकता है ।
नवोदय स्कूल की फ्री सहूलते ( Navodaya School Free Benefits)
अगर किस बच्चे का जवाहर नवोदय स्कूल में दाखिला हो जाता है तो उसे पढ़ाई के साथ साथ अन्य सुविधाए भी मिलती है । जो के निम्नलिखित है :-
शिक्षा
किताबे
स्टडी मेटीरियल
स्कूल ड्रेस
खाना , पीना
PG Room
खेल के मैदान की सुविधा
लाइब्रेरी
मेडिकल सुविधा
कौन ले सकता है एडमिशन ( Navodaya Vidyalaya Admission Eligibility )
हाँ जी , अब तक आपने जान लिया है के Navodaya School kya होता है ? और Navodaya Vidyalaya benefits क्या क्या है ? पर नवोदय में अड्मिशन लेने के लिए कुछ शर्ते है ।navodaya vidyalaya me admission kaise le जानने से पहले आपको यह पता होना चाहिए के Navodaya School Admission ले किए कौन कौन अप्लाई कर सकता है ।इसके लिए डिटेल निचे दी गयी है :-
केवल उसी जिले के प्रत्याशी प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे जिस जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय खुला हुआ है।
जो छात्र कक्षा 6 में प्रवेश करना चाहते हैं, उनकी आयु 9 से 11 वर्ष के बीच होनी चाहिए, और किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से प्रत्याशी ने प्रवेश-पूर्व कक्षा 5 की परीक्षा Pass की होनी चाहिए।
कक्षा 9 में प्रवेश के लिए, छात्र की आयु 13 से 16 वर्ष के बीच होनी चाहिए और किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 8 Pass होना चाहिए।
कक्षा 11 में प्रवेश के लिए छात्र की आयु 14 से 18 वर्ष के बीच है और छात्र को केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड से कक्षा 10 Pass होना चाहिए।
ऐसा प्रत्याशी जिसने एक दिन भी शहरी क्षेत्र में स्थित किसी भी कक्षा-3, 4 या 5 में अध्ययन किया हो, शहरी प्रत्याशी माना जाएगा। शहरी क्षेत्र वे हैं जो वर्ष 2011 की जनगणना में या उसके बाद सरकारी अधिसूचना द्वारा शहरी क्षेत्र घोषित किए गए हैं। अन्य सभी क्षेत्रों को ग्रामीण क्षेत्र माना जाएगा।
ग्रामीण कोटे में प्रवेश पाने के इच्छुक प्रत्याशी ने पिछले तीन वर्षों में, लगातार तीन सत्रें में स्थानीय सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा-3, 4 और 5 की परीक्षाओं को उत्तीर्ण किया हो और प्रति वर्ष एक पूर्ण शैक्षणिक सत्र ग्रामीण क्षेत्र में पूरा किया हो।
वे प्रत्याशी आवेदन के पात्र नहीं होंगे जिन्हें 30 सितम्बर से पूर्व अगली कक्षा में न चढ़ाया गया हो और कक्षा-5 में प्रवेश न दिया गया हो।
एक बार प्रवेश परीक्षा में बैठने के बाद किसी भी छात्र को फिर से परीक्षा में बैठने का अवसर नहीं मिलता है। पास हो या फेल दुवारा से परीक्षा नहीं दे सकता
ग्रामीण, अनुसूचित जाति, बालिकाओं/विकलांग बच्चों के लिए आरक्षण ( Navodaya School Admission Reservation )
प्रत्येक जिले में कम से कम 75% सीटें ग्रामीण क्षेत्रों से लिए गए उम्मीदवारों से भरी जाएंगी और शेष सीटों को जिले में शहरी क्षेत्रों से लिए गए उम्मीदवारों से भरा जाएगा।
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के बच्चो के लिए स्थान का आरक्षण सम्बंधित जिले की जनसंख्या के अनुपात में दिया जाता है ।लेकिन किसी भी जिले में राष्ट्रीय अनुपात कम से कम (15 % SC और 7.5 प्रतिशत ST) और 50 % से अधिक (एससी और एसटी सहित) नहीं होना चाहिए।
पंजीकृत जाति और आदिवासी आरक्षण के अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 27 % आरक्षण दिया जाएगा। अन्य पिछड़े वर्गों का आरक्षण समय-समय पर प्रकाशित केन्द्रीय सूची के अनुसार किया जायेगा। पिछड़ा वर्ग के अन्य उम्मीदवार जो केंद्रीय सूची में शामिल नहीं हैं सामान्य उम्मीदवार के रूप में भाग ले सकते हैं।
कुल सीटों में एक तिहाई सीटों पर लड़कियों का दाखिला रहेगा। navodaya vidyalaya me admission kaise le
इसके इलावा अस्थि दिव्यांग श्रव्य दिव्यांग एवं दृष्टि दिव्यांग केलिए भी 3% सीट राखवी रहती है जो आप डायरेक्ट नवोदय जा के पता कर सकते है .
Navodaya School
JNV Navodaya School Admission Types
Navodaya vidyalaya me admission kaise le यह 3 प्रकार की entrance Exam होती है ।जवाहर नवोदय विद्यालयों में प्रवेश केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित चयन परीक्षा के आधार पर दिया जाता है। इस परीक्षा को ज्वेल्स नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (जेएनवी चयन परीक्षा) कहा जाता है। यह चयन परीक्षा वस्तुनिष्ठ और लिखित प्रकृति की है और यह सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन की गई है कि ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चे बिना किसी असुविधा के इस परीक्षा में भाग ले सकें। यह Navodaya Vidyalaya Admission 3 प्रकार की होती है :-
कक्षा 6 के लिए एडमिशन ( Navodaya 6 Class Entrance Exam )
यदि आप 6 वी कक्षा में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो इसके लिए छात्र को एक पब्लिक स्कूल या सरकारी स्कूल से कक्षा 5 पास होना चाहिए।
Navodaya 6 Class Entrance Exam के लिए छात्र की उम्र 9 से 13 साल के बीच होनी चाहिए।
परीक्षा (ज.न.वि. चयन परीक्षा) का माध्यम अधिसूचित की गई 20 भाषाओं में से कोई एक भाषा होगी।
आरक्षण और पेपर एलिजिब्लिटी ऊपर बाटे अनुसार ही होगा
Class 9 के लिए एडमिशन ( Navodaya 9 Class Entrance Exam )
जवाहर नवोदय विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं के उत्तम उपयोग के लिए कक्षा-9 में खाली सीटें पार्श्व (लेटरल) प्रवेश परीक्षा के माध्यम से भरी जाती हैं।
केवल वही उम्मीदवार कक्षा 9 में प्रवेश कर सकते हैं, जिन्होंने उसी जिले के किसी मान्यता प्राप्त राज्य / सरकारी स्कूल में कक्षा 8 में पढ़ाई की है, जहां जवाहर नवोदय विद्यालय चलता है।
प्रवेश के इच्छुक छात्र की आयु जिस वर्ष चयन परीक्षा दी जाती है, उस वर्ष में प्रवेश के वर्ष की 1 मई को 13 से 16 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यह आवश्यकता एससी और एसटी उम्मीदवारों सहित सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों पर लागू होगी।
परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी/हिंदी है।
Navodaya 9 Class Entrance Exam कुल 100 अंक का होता है ।
प्रवेश परीक्षा में कक्षा-8 के स्तर के प्रश्न पूछे जाते हैं।
यह परीक्षा बिना किसी विराम के 3 घंटे होती है।
कक्षा-9 में प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र संबंधित जिले का जवाहर नवोदय विद्यालय होगा।
Class 11 के लिए एडमिशन ( Navodaya 11 Class Entrance Exam )
प्रत्येक जवाहर नवोदय विद्यालय में उपलब्ध रिक्त सीटें हर वर्ष स्थानीय समाचार पत्रें में संबंधित जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा अधिसूचित की जाती हैं। कक्षा-11 में प्रवेश हेतु दाखिला प्रक्रिया हर वर्ष 15 जुलाई तक पूरी की जाती हैं।
कक्षा 11 में प्रवेश के इच्छुक छात्रों की आयु सीमा 1 जुलाई से 14 से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
उम्मीदवार को जिले के किसी मान्यता प्राप्त स्कूल (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या अन्य शिक्षा बोर्ड से संबद्ध) से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए, जिसमें प्रवेश स्वीकार करने वाले वर्ष के शैक्षणिक सत्र के दौरान नवोदय विद्यालय स्थापित किया गया था।
उम्मीदवार को कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर योग्यता के क्रम में रखा जाता है और उम्मीदवार की योग्यता और संबंधित नवोदय विद्यालय ज्वेल्स में उपलब्ध सीटों के आधार पर प्रवेश दिया जाता है।
उम्मीदवारों को हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
नवोदय विद्यालय Admission के लिए दस्तावेज ( Required Documents for Navodaya School Admission )
एडमिशन कैसे लें ? Online Navodaya Vidyalaya me Admission kaise le
navodaya vidyalaya me admission kaise le | अगर आप भी जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि अपने प्रवेश के लिए आपको स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र को पूरा करने के बाद, आपको एक प्रवेश परीक्षा देनी होगी जिसे आपको पास करना होगा। फिर उसी के आधार पर उसका चयन किया जाता है। आपका परिणाम भी ऑनलाइन घोषित किया जाता है। JNV Admission 2021 Online Apply करने के लिए आप निचे दिए स्टेप फॉलो कर सकते है :-
यह से आप अपलोड करने के लिए प्रमाण-पत्र डाउनलोड करके फील कर सकते हो
निचे आपको Online Navodaya School Admission Prospect दिखाई देगा । इसमें पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करे ।
आपको अपने फोटो , दस्तखत , माता पिता के दसतखत और पीछे स्कूल के परमं पत्र भी अपलोड करने होते है । अंत में एक बार आपने Navodaya Vidyalaya Admission Form डाटा को recheck करे और सबमिट करे ।
अंत आपको रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा । इसको कहि पर नोट कर ले । इसके साथ ही Click Here to Print Registration Form का ऑप्शन दिखाई देगा । इस पर क्लिक करके आपने Navodaya Vidyalaya Admission Form Download कर ले ।
वैसे तो Navodaya School की वेबसाइट पर समय समय पर हर क्लास की एडमिशन के हिसाब से Navodaya School Entrance Exam Application Form Download करने के लिए लिंक डेल जाते है । आप डायरेक्ट navodaya.gov.in से Application form डाउनलोड कर सकते है । पर हमने अप्पके लिए यह पर कुछ Navodaya Vidyalya Admission form डाउनलोड करने के लिए दिए है । आप निचे लिंक चेक कर सकते है :-
6 क्लास में अड्मिशन लेने के लिए कक्षा 5 , 9 वी के लिए कक्षा 8 और 11 वी के लिए 10 वी पास होना अनिवारिया है । पर हाँ यह उसी जिल्हे से पास होनी चाहे जिस जिल्हे में आप Navodaya School Entrance Exam apply कर रहे है ।
नवोदय स्कूल में क्या सुविधाएं हैं?
छात्र सुविधाएं शिक्षा आवासीय स्थापना भोजन की सुविधा वर्दी स्कूल की किताबें स्टेशनरी जैसे: पेन, पेंसिल, इरेज़र, स्केल, ज्योमेट्री बॉक्स, नोटबुक, स्कूल बैग
नवोदय के फॉर्म कब ऑनलाइन होंगे?
आप जवाहर नवोदय विद्यालय 2022 फॉर्म को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या इस पेज के लिंक से भी ऑनलाइन भर सकते हैं। नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए छात्रों को लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। छात्रों को सूचित करें कि आवेदन प्रक्रिया 25 सितंबर, 2021 से शुरू होगी और 30 नवंबर, 2021 तक जारी रहेगी।
क्या नवोदय भारतीय सरकार से संबंधित है?
जवाहर नवोदय या नवोदय भारत सरकार के मानव संसाधन विकास के लिए नई दिल्ली के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से एक शैक्षणिक, सह-शैक्षिक और पूरी तरह से संबद्ध शिक्षण परियोजना है।
वर्तमान में नवोदय विद्यालय की संख्या कितनी है?
661
नवोदय विद्यालय की स्थापना कब हुई थी?
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 ने ऐसे बोर्डिंग स्कूलों की स्थापना की, जिनका नाम जवाहर नवोदय विद्यालयों के नाम पर रखा गया है।
Navodaya Entrance Exam में कितने नंबर का होता है ?
प्रवेश परीक्षा में कुल 80 प्रश्न पूछे जाते हैं। इस परीक्षा के लिए कुल 100 अंक हैं। इस एंट्रेंस टेस्ट में मेंटल एबिलिटी टेस्ट, अरिथमेटिक टेस्ट और लैंग्वेज टेस्ट से सवाल आते हैं। मानसिक क्षमता का परीक्षण करने के लिए 50 अंकों के कुल 50 प्रश्न हैं।
नवोदय विद्यालय में कौन सी पढ़ाई होती है?
नवोदय विद्यालय में प्रवेश, ‘जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) के माध्यम से कक्षा 6 में की जाती हैं। इन विद्यालयों में कक्षा 8 तक शिक्षा का माध्यम मातृभाषा अथवा क्षेत्रीय भाषा है। परन्तु गणित और विज्ञान के लिए माध्यम अंग्रेज़ी है, और सामाजिक विज्ञान के लिए माध्यम हिन्दी है।
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको नवोदय स्कूल क्या है । Navodaya School Benefits क्या क्या है ? JNV Navodaya School me admission kaise le hindi में पूरी जानकारी मिल गया होगा । इसके साथ ही हमने यह पर Navodaya Vidyalaya admission types क्या क्या है ? Navodaya School 6 Class Entrance Exam , navodaya school entrance exam for class 9 एंड 11 class entrance exam of Navodaya School process क्या है ? Online Apply for Navodaya Vidyalaya Entrance Exam अदि के बारे में विस्तार सहित चर्चा की है । आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । इसी प्रकार की किसी और जानकारी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे ।
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
View Comments
Hi Sir, Kya koi bhi admission le sakta hai ? Army ke bacche bhi apply kar sakte hai ?
yes sir, ki bhi admission le sakta hai . par total seats me kuch seatas OBC, SC , Girls ke lie reserverd hoti hai