दोस्तों जैसा कि आपने जानते हैं आम आदमी पार्टी क्षेत्रीय पार्टी है जिसकी स्थापना अन्ना हजारे आंदोलन के उपरांत अरविंद केजरीवाल के द्वारा किया गया था जिस प्रकार अरविंद केजरीवाल ने उस आंदोलन में अपने आप को प्रस्तुत किया इसके बाद से उनकी छवि एक राजनेता के तौर पर भारतीय राजनीति के इतिहास में स्थापित हो गई और बाद में उन्होंने आगे चलकर आम आदमी पार्टी की स्थापना की जैसा कि आप लोग जानते हैं कि हर पार्टी चाहती है कि उसके पार्टी में मेंबरों की संख्या अधिक होता कि पार्टी को विस्तार दूसरे राज्यों में करने में उसे सुविधा होगी ऐसे में अगर आप भी आम पार्टी की मेंबरशिप लेना चाहते हैं लेकिन उसकी प्रक्रिया क्या है उसके बारे में बिल्कुल नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है मैं आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Join Aam Aadmi Party whatsapp number , Online AAP Party membership form , Download aam aadmi party application form कैसे करे के बारे में पूरी जानकारी देंगे ।
आम आदमी पार्टी अर्थात आप इंडियन पॉलिटिक्स की हिस्ट्री में एक ऐसा राजनीतिक दल है, जो अपनी स्थापना के 2 वर्षों के अन्दर सत्ता हासिल करनें वाले दल के रूप में एक एतिहासिक इतिहास रचनें में कामयाब हुआ | आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि इस राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा 26 नवम्बर 2012 (26 November 2012) को जंतर मंतर, दिल्ली (Jantar Mantar, Delhi) में की गयी थी।
इसके अलावा आम आदमी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसमें बहुत ही कम समय में देश के क्षेत्रीय पार्टियों में एक अपनी एक अहम जगह बना ली है और इस पार्टी की सबसे बड़ी खासियत है कि या सबके लिए काम करती है इस पार्टी का कोई भी वोट बैंक ना हिंदू है ना मुस्लिम है बल्कि आप सब को लेकर चलती है I
यदि आप भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करना चाहते है, तो इसके लिए स्टेप्स इस प्रकार है –
वैसे तो आप online aam aadmi party join कर सकते है । पर अगर आप ऑफलाइन तरिके से aap party join करना चाहते है तो हम आपके लिए निचे aam aadmi party membership form pdf download करने के लिए दे रहे है ।
AAP का फुल फॉर्म Aam Aadmi Party है ।
आप ऑनलाइन आप आदमी पार्टी ज्वाइन करने के लिए http://aamaadmiparty.org/become-a-member पर जा सकते है । इसके इलावा aap party ने व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है ।
हमने ऊपर आपके लिए Aam Aadmi Party membership Form PDF Download करने के लिए दिया है । आप यह से aap party join form download कर सकते है ।
आप आपने मोबाइल पर जा के व्हाट्सप्प नंबर 7290036900 है । आप जाके इस AAP Whatsapp group join कर सकते है ।
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको देश की सबसे ज्यादा तेजी से बड़ी पार्टी बनने जा रही आम आदमी party ज्वाइन करने के बारे में बताया है । हमने यह पर online aam aadmi party join kaise kre ? Download aap member join form अदि के बारे में जनकारी दी है । आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे ।
धन्यावाद।
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…