Election

Join BJP Party: BJP Sadasyata Abhiyan | Sadasyata Parv 2022 | बीजेपी का मेंबरशिप कैसे लें

Join BJP Party: BJP Sadasyata Abhiyan :- दोस्तों जैसा कि जानते हैं कि भारत में आज की तारीख में चुनावी सरगर्मियां काफी तेजी भारत में आप लोगों को दिखाई पड़ रही होगी क्योंकि आगामी दिनों में भारत के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इसके अलावा भी हर एक पार्टी किया कोशिश है कि अधिक से अधिक लोगों को अपने पार्टी का मेंबर बना सके ताकि उनकी पार्टी मजबूत स्थिति में पहुंच सके क्योंकि किसी भी पार्टी का मेंबर ही उस पार्टी को मजबूत बनाता है I जैसा कि आप लोग जानते हैं कि बीजेपी भारत की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है ऐसे में सभी लोग की चाह होती है कि वह बीजेपी पार्टी का मेंबर बने अगर आप भी बनना चाहते हैं I अगर आप भी बीजेपी का मेंबर बनना चाहते हैं लेकिन उसकी प्रक्रिया क्या है उसके बारे में बिल्कुल नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है मैं आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बनाऊंगा बताऊंगा कि बीजेपी का मेंबरशिप कैसे लें-

BJP membership registration Process

BJP membership लेने के लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा I मेंबरशिप लेने का आवेदन पत्र आपको दिखाई पड़ेगा उसके बारे में मैं आपको आर्टिकल के अगले पैराग्राफ में विस्तार पूर्वक बताऊंगा कि आप आवेदन कैसे भरेंगे तो चलिए जानते हैं उसके बारे में-

बीजेपी सदस्यता अभियान 2022 – BJP Sadasyata Abhiyan Key Points

कौन शामिल हो सकता है18 वर्ष या उससे अधिक का कोई भी नागरिक
Party Nameभारतीय जनता पार्टी (BJP)
सदस्यता शुल्क5 rupees
योजना प्रारंभ तिथि6 जुलाई 2019
आवेदन करने की अंतिम तिथि11 अगस्त 2019
आवेदन की विधिऑनलाइन और ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटbjp.org
BJP Sadasyata Abhiyan 2020 membership registration

बीजेपी पार्टी का मेंबरशिप फार्म कैसे भरे- BJP party membership online registration

  • भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट bjp.org पर जाना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुलकर आएगा, जहाँ पर आपको ऑनलाइन मेंबरशिप का टैब दिखायी देगा, आपको इस पर क्लिक करना है |
  • फिर आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा |
  • इसके बाद आपको फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत जनकारी जैसे नाम, पता, लिंग और जन्मतिथी के बारे में जानकारी भरनी होगी |
  • फिर आपको अपनी नागरिकता, स्थाई पता, शिक्षा और मोबाइल नंबर की जानकारी देनी होगी|
  • इस प्रकार से सभी जानकारी सबमिट करने के बाद आपको फ़ाइनल सबमिट करना होगा |
  • इस प्रकार आप आसानी से बीजेपी मेंबरशिप का आवेदन पत्र ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल के माध्यम से भर सकते हैं I

बीजेपी सदस्यता कार्ड डाउनलोड कैसे करें? Download BJP Sadasyata Abhiyan membership card

  • आप हमारे चरणों का पालन करके आसानी से भाजपा सदस्यता कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
  • पंजीकरण के समय, जब आप अपना अंतिम शिपमेंट करते हैं, तो आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
  • वेबसाइट पर वन-टाइम पासवर्ड डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अंत में, आपको अपनी स्क्रीन पर एक पुष्टिकरण संदेश प्राप्त होगा।
  • इसके अलावा, आपको एक भाजपा पंजीकरण संख्या और मेरा ई-कार्ड डाउनलोड करने का संदेश मिलेगा।

Download BJP Sadasyata Abhiyan Application Form

वैसे तो आप ऑनलाइन कही से भी कभी भी BJP membership apply कर सकते है । पर अगर आपको ऑफलाइन तरिके से BJP Join करना है तो आप निचे दिए बटन पर क्लिक करके BJP membership application form PDF download कर सकते है ।

बीजेपी पार्टी इतिहास क्या है –

बीजेपी जिसका पूरा मतलब है, भारतीय जनता पार्टी एक राजनितिक दल है, जिसकी स्थापना 21 October 1951 को श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा की गयी थी, तब इसका नाम भारतीय जन सघ था। बीजेपी एक दक्षिणपंथी पार्टी है, जिसकी विचारधारा हिंदुत्व और राष्टवाद है। बीजेपी संघ परिवार का सदस्य भी है, जिसका हेडक्वार्टर नागपुर में हैं, और वर्तमान संघ के चीफ मोहन भगवत है। बीजेपी पार्टी संघ का ही एक दूसरा स्वरूप है क्योंकि संघ के पास राज्य शिक्षक नहीं है इसलिए संघ ने इस पार्टी की स्थापना करने का विचार उस समय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सामने रखा था I आज की तारीख में बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा है I

आज के समय बीजेपी का कुल मेंबर भारत में कितना है- BJP total member

दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है जिसके पास कुल मिलाकर 10 crore मेंबर है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बीजेपी की लोकप्रियता भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया में भी है I

बीजेपी पार्टी हेल्पलाइन नंबर – BJP Helpline numbers

अधिक जानकारी के लिए आप बीजेपी हेल्पलाइन नंबर 011-23500000 पर कॉल कर सकते हैं।

BJP All State websites List

  • सबसे पहले आप BJP State Website लिंक पर जाए ।
  • यहां आपने राजय का नाम सेलेक्ट करे ।
  • निचे आपको आपके राजय के BJP Offices , email एंड BJP State website का लिंक मिल जाएगा ।
  • यहां से क्लिक करके आप डायरेक्ट BJP ki official website पर जा सकते हो ।

सवाल जवाब (FAQ)

साल 2022 में बीजेपी पार्टी में कैसे शामिल हों?

आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आसानी से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

क्या भाजपा में शामिल होने के लिए मेरी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए?

बीजेपी में शामिल होने के लिए आपको केवल 18 साल चाहिए।

बीजेपी का फुल फॉर्म क्या है?

बीजेपी का फुल फॉर्म भारतीय जनता पार्टी है।

How to join BJP youth party?

आप आधिकारिक वेबसाइट या ऑफलाइन से भी आसानी से जुड़ सकते हैं। आप डायरेक्ट BJP Join लिंक पर जाकर भी आपने BJP membership application form फिल कर सकते है ।

How to join BJP volunteer?

आप डायरेक्ट BJP Volunteer लिंक पर जाके फॉर्म फइलल करके BJP Volunteer बन सकते है ।

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको BJP Party ka member kaise bne ? Online BJP Sadasyata Abhiyan join kaise kre ? BJP membership charges कितना है ? BJP Sadasyata Abhiyan form download कहाँ से करे ? अदि के बारे में डिटेल जानकारी दी है । आप भी आपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते हो । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे ।

धन्यावाद।

Recent Posts

क्रिकेट सट्टेबाजी में पैसे कैसे कमाएं – एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…

2 years ago

Mera Bill Mera Adhikar is Real or Fake ? जाने क्या है मेरा बिल मेरा अधिकार लाटरी स्कीम

नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…

2 years ago

Gmail Trick: कैसे पता करे के आपका Google ID कहां कहां पर Login है ? Gmail Account Login Activity

हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…

2 years ago

How to explain a Period to a Boy? छोटे बच्चे से लेकर जवान लड़को को पीरियड्स के बारे में कैसे बताए

अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…

2 years ago

[5 Points] क्या मुझे iPhone खरीदना चाहिए ? Should i get a iPhone or not ?

हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…

2 years ago