Join BJP Party: BJP Sadasyata Abhiyan :- दोस्तों जैसा कि जानते हैं कि भारत में आज की तारीख में चुनावी सरगर्मियां काफी तेजी भारत में आप लोगों को दिखाई पड़ रही होगी क्योंकि आगामी दिनों में भारत के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इसके अलावा भी हर एक पार्टी किया कोशिश है कि अधिक से अधिक लोगों को अपने पार्टी का मेंबर बना सके ताकि उनकी पार्टी मजबूत स्थिति में पहुंच सके क्योंकि किसी भी पार्टी का मेंबर ही उस पार्टी को मजबूत बनाता है I जैसा कि आप लोग जानते हैं कि बीजेपी भारत की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है ऐसे में सभी लोग की चाह होती है कि वह बीजेपी पार्टी का मेंबर बने अगर आप भी बनना चाहते हैं I अगर आप भी बीजेपी का मेंबर बनना चाहते हैं लेकिन उसकी प्रक्रिया क्या है उसके बारे में बिल्कुल नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है मैं आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बनाऊंगा बताऊंगा कि बीजेपी का मेंबरशिप कैसे लें-
BJP membership लेने के लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा I मेंबरशिप लेने का आवेदन पत्र आपको दिखाई पड़ेगा उसके बारे में मैं आपको आर्टिकल के अगले पैराग्राफ में विस्तार पूर्वक बताऊंगा कि आप आवेदन कैसे भरेंगे तो चलिए जानते हैं उसके बारे में-
कौन शामिल हो सकता है | 18 वर्ष या उससे अधिक का कोई भी नागरिक |
Party Name | भारतीय जनता पार्टी (BJP) |
सदस्यता शुल्क | 5 rupees |
योजना प्रारंभ तिथि | 6 जुलाई 2019 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 11 अगस्त 2019 |
आवेदन की विधि | ऑनलाइन और ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | bjp.org |
वैसे तो आप ऑनलाइन कही से भी कभी भी BJP membership apply कर सकते है । पर अगर आपको ऑफलाइन तरिके से BJP Join करना है तो आप निचे दिए बटन पर क्लिक करके BJP membership application form PDF download कर सकते है ।
बीजेपी जिसका पूरा मतलब है, भारतीय जनता पार्टी एक राजनितिक दल है, जिसकी स्थापना 21 October 1951 को श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा की गयी थी, तब इसका नाम भारतीय जन सघ था। बीजेपी एक दक्षिणपंथी पार्टी है, जिसकी विचारधारा हिंदुत्व और राष्टवाद है। बीजेपी संघ परिवार का सदस्य भी है, जिसका हेडक्वार्टर नागपुर में हैं, और वर्तमान संघ के चीफ मोहन भगवत है। बीजेपी पार्टी संघ का ही एक दूसरा स्वरूप है क्योंकि संघ के पास राज्य शिक्षक नहीं है इसलिए संघ ने इस पार्टी की स्थापना करने का विचार उस समय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सामने रखा था I आज की तारीख में बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा है I
दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है जिसके पास कुल मिलाकर 10 crore मेंबर है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बीजेपी की लोकप्रियता भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया में भी है I
अधिक जानकारी के लिए आप बीजेपी हेल्पलाइन नंबर 011-23500000 पर कॉल कर सकते हैं।
आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आसानी से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
बीजेपी में शामिल होने के लिए आपको केवल 18 साल चाहिए।
बीजेपी का फुल फॉर्म भारतीय जनता पार्टी है।
आप आधिकारिक वेबसाइट या ऑफलाइन से भी आसानी से जुड़ सकते हैं। आप डायरेक्ट BJP Join लिंक पर जाकर भी आपने BJP membership application form फिल कर सकते है ।
आप डायरेक्ट BJP Volunteer लिंक पर जाके फॉर्म फइलल करके BJP Volunteer बन सकते है ।
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको BJP Party ka member kaise bne ? Online BJP Sadasyata Abhiyan join kaise kre ? BJP membership charges कितना है ? BJP Sadasyata Abhiyan form download कहाँ से करे ? अदि के बारे में डिटेल जानकारी दी है । आप भी आपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते हो । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे ।
धन्यावाद।
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…