हेलो दोस्तों , हमारी Bacha Kaise Hota है के सीरीज में हमने पीछे आपको बताया के Gora Bacha kaise Paida Hota है ? जिसे आपको अच्छा Knowledge मिला होगा। उसी सीरीज में यह Judwa Bache Kaise Paida kare या यु कहे के Judwa Bacche kaise Hote hai के बारे में बात करने जा रहे है ।
आज कल हर कोई बच्चे पैदा करने से पहले Proper Baby Planing करते है । ताकि वह अपनी married life एंड Baby Life का पूरा लुत्फ़ उठा सके और आने बच्चे का Future भी ब्राइट हो। छोटे परिवारों में 2 बचो का चलन है काम से काम Couple 2 baby plan करते है । पर आपको भी पता है Baby Delivery में Ladies की काफी दिक्क़ते आती है ।
कुछ couples chahte है के 2 baby Planning की एक बार में ही पूरी हो जाए जिसके लिए उनके मन में कही न कहि Twin Baby Planning तो नहीं कह सकते Twin Baby हो जाए की चाहत होती है । जिसके लिए वह यह जानने के लिए Exited रहते है के JUdwa Bache Kaise Hota hai , Judwa Bacche Kaise Paida kare , क्या कोई तरीका है Twin Baby paida करने का अपने से । judwa bacche kaise hote hai इस के लिए देसी , मेडिकल , गोलिया लेना आदि बहुत तरिके है ।
आपके इन सभी सवाल के Twin Baby Planning , judwa bache kaise Paida Hote है ? Judwa Bachhe lene ke Lie Planning kaise kare ? क्या कोई भी Twin baby paida kar sakta hai ? judwa bacche kaise hote hai ? Judwa bache paida करने के लिए क्या करना चाहिए । आइए आपके इन सभी सवाली का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा । ताकि आप अचे से जान सके के Twin Babies Kaise Hote hai .
जैसे के Couples जानते ही है के Bacha Banne के लिए Sperm का Ladies के गर्भशय में भ्रूण बनाने के लिए Egg तक पहुंचता है और इनको Fertilized करता है, तो Lady Pregnant होती है। पर अगर गर्भशय में sperm के जाने के पहले या बाद में 2 Fertilized Eggs हो तो जिसके साथ Sperm मिल के भ्रूण बनता है तो Twin Babies Paida hote hai . यह सिचुएशन बनना बहुत मुश्किल है । इसके लिए बहुत से कारण है । वैसे भी Twin Babies 2 तरिके से बनते है आइए आगे जानते है ।
पीरियड या Pregnancy में Breast me Pain Kyu Hota Hai | Breast Pain Reasons , Stymtoms एंड उपचार
हाँ जी judwa bacche kaise hote hai के लिए आपको पहले यह जानना जरूरी है के Twin Baby Types कितने प्रकार की है। अपने देखा होगा के Judwa Paida Hone वाले बच्चे 2 प्रकार के होते है :-
जब दो एक जैसे दिखने वाले Twins Baby Paida Hota hai तो इस केस को आइडेंटिकल ट्विन्स (Identical twins) कहा जाता है । इस Identical twins केस में क्या होता के औरत में एक ही Egg Sperm मिलने से Fertilize होता है और बाद में 2 हिस्सों में टूट जाता है । जिसके चलते एक की बजाय Judwa Bacche Paida Hota है । इस Identical twins case में होने वाले शकल सूरत में एक जैसे होते है । यही नहीं इनका नेचर भी काफी मिलता है । ज्यादातर Twin Baby होने वाले बच्चे इसी Identical twins से होते है एक जैसे एक ही Egg से बने एक जैसे Same S*x Child .
Identical twins pregnancy Case में होने वाले बच्चे ज्यादातर एक ही लिंग के होते है । जैसे दोनों लड़के या लड़की ही होते है । इस Twin Baby Pregnancy Case को Monozygotic Twins भी कहते है।
जब होने वाले Twin Babies दिखने में अलग अलग हो और लिंग भी अलग अलग हो तो उन होने वाले Twin Baby Delivery को फ्रेटरनल ट्विन्स (Fraternal twins) कहा जाता है । यह Fraternal twins Pregnancy case तब बनता है जब Ladies में 2 Eggs एक साथ Sperm के सम्पर्क में आने से Fertilized होते है तो इस केस में Fraternal Twin Babies chance होता है ।
Fraternal Twin case में होने वाले बच्चे रंग रूप शकल S*x में अलग हो सकते है । जरूरी नहीं के होने वाले जुड़वाँ बच्चो के सभी कुछ आपस में मिले । इस प्रकार के Judwa Baccha Case को Dizygotic Twins भी कहा जाता है।
वैसे तो Twin babies होने के बहुत से कण हो सकते है । यह हम आपके लिए Judwa Bache Paida hone के कॉमन कारण बता रहे है के आप कभी भी आगे जा के Twin Babies लेने के लिए Force न करे किसी को । आपको पता होना जरूरी है के Twin Babies Plan करने से पहले।
Twin Babies Birth के लिए यह कारण बहुत ही common है , अगर आपके परिवार में पहले से किसी ने Twin Babies को जनम दिया है तो आपके भी Judwa Baccha Hone की संभावना है। वहीं अगर आपका पार्टनर जुड़वा है तो आपके जुड़वा होने की संभावना भी बढ़ जाती है। यदि आप या आपकी माँ जुड़वाँ हैं, तो आपके भी जुड़वाँ होने की संभावना अधिक होती है। इस मामले में, आपके पास हाइपरोव्यूलेशन (Ovulation में एक से ज्यादा Eggs Release करना) की अधिक संभावना होगी। इस समय के दौरान, कुछ जीन हाइपरोव्यूलेशन से जुड़े होते हैं और समान जुड़वाँ होने की संभावना को बढ़ाते हैं।
संसार में कुछ जातीय ऐसी भी पाई जाती है जिनमे Twin babies होने की chance बहुत ज्यादा है । जैसे के आपने देखा होगा के अफ़्रीकी लोगो की शकल ज्यादातर की मिलती है । हाँ जी , अफ़्रीकी लोगो में Twin Babies जी होने की सबसे ज्यादा स्वाभना है । उसके बाद Europian लोगो में टविन बेबी होते है । एशियाई लोगो में सब से कम है । जैसे ऊपर बताया के अनुवांशिक कारण ही यही Twin Babies पैदा करने के लिए जिम्मेदार होता है ज्यादातर cases में।
इसके अलावा 35 साल से अधिक उम्र की महिलाओं में भी जुड़वा बच्चे होने की संभावना ज्यादा बताई जाती है। इन महिलाओं में FSH (कूप-उत्तेजक हार्मोन) अधिक स्रावित होता है। इस हार्मोन के जरिए अंडाशय से अंडे निकलते हैं। इसलिए, इनमें से जितने अधिक हार्मोन जारी होते हैं, उतने ही अधिक अंडे निकलते हैं, जिससे दो बच्चे होने की संभावना बढ़ जाती है।
एक से साथ एक से ज्यादा (Twin Baby Conceive) बॉडी भी स्ट्रांग होनी चाहिए । अधिक वजन वाली महिलाओं में पतली महिलाओं की तुलना में जुड़वाँ होने की संभावना अधिक होती है। साथ ही जो महिलाएं पौष्टिक आहार लेती हैं, उनमें भी जुड़वां बच्चे होने की संभावना अधिक होती है। मोटी खुले शरीर की औरते में Twin Babies होने के अधिक chance होते है ।
अगर आप पहले भी Pregnant रह चुकी है आपके पास Judwa Baccha Hone ke Chance है । क्योके बार बार Pregnant होने पर गर्भशय में जल्दी और अधिक मात्रा में Eggs बनते है जल्दी Fertilize होते है । जिसके कारण Twin Baby Chance बढ़ जाते है। 4 या अधिक गर्भधारण के बाद महिलाएं जुड़वां बच्चे होने के अपने अवसरों में नाटकीय रूप से वृद्धि करती है।
गर्भ ठहरा या नहीं घर में कैसे चेक करे | Prega News kaise Use kare | Pregnancy Check kaise kare? Pregnancy Test at Home
Twins Babies Paida Krne के कुछ प्राकृतिक तरीके भी जिससे कुछ हद तक Judwa bacha Paida krne ke Chance बढ़ जाते है । judwa bacche kaise hote hai आइए निचे जाते है Twin Baby Paida krne के लिए क्या करे ।
बर्थ-कंट्रोल पिल्स बंद करने से आपका शरीर सामान्य रूप से काम करना शुरू कर देगा। ऐसा करने से आपका शरीर सामान्य से ज्यादा हार्मोन रिलीज करेगा। जब आप इस समय गर्भवती होने की योजना बनाती हैं, तो आपके जुड़वाँ होने की संभावना बढ़ सकती है।
ऐसा कहा जाता है पर इसमें कितना सच यह नहीं पता के Birth Control Pills बंद करने के 1st या 2nd Month के दौरान, कभी कभी ऑवरी 2 Eggs release करती है।
यदि आप अपने बच्चे को स्तनपान कराती हैं और इस दौरान फिर से माँ बनने की कोशिश करती हैं, तो आपकी अगली गर्भावस्था में जुड़वाँ बच्चे होने की संभावना बढ़ सकती है। वास्तव में, स्तनपान कराने वाली महिलाएं अधिक प्रोलैक्टिन का उत्पादन करती हैं, जिससे जुड़वा बच्चों के गर्भधारण की संभावना बढ़ सकती है। अगर आप भी Twin Babies जी चाहत रखते है तो आप इस टाइम में Judwa Bache Paida Krne ke लिए Try कर सकते है।
अगर baby conceive करने वाली महिला का पार्टनर जिंक युक्त चीज़ो का सेवन करता है तो उसके Twin Baby Hone Ke Chance ज्यादा होते है । जिंक युक्त चीजें, जैसे हरी पत्तेदार सब्जियां आदि खाने से gents में Sperm jyada मात्रा में बनता है जिससे गर्भ में एक से ज्यादा Eggs Fertilize होने की सभावना भी बढ़ जाती है ।
जरूरी है के आप आने वाले Twin Baby Plan करने से पहले अगर आप पहले से बचा पैदा क्र चुकी है उसमे और आपने आगे होने वाले बच्चे में proper अंतर रखे । इससे आपके Double Baby Hone ke Chance बाद जाते है ।
कौन कब कैसे Kindey Donate कर सकता है ? जाने Kidney Donate Kaise Karen? Kidney Transplant kya hai
हाँ अगर आप Double Child Conceive करना चाहते हो तो आप Doctor की सलाह ले सकते है । आम तौर पर Twin Child Paida krne ke लिए आपको कुछ medical treatment से गुरजना पद सकता है । Twin Baby Pregnancy के लिए आपको निकगे दिए 2 Twin Baby Medical trematments ले सकते है।
इसके बारे में अपने सुना होगा , आम तौर पर आईवीएफ को “Test Tube Babies” भी कहा जाता है।
इस प्रक्रिया में, शुक्राणु को एक सिरिंज के माध्यम से महिला के गर्भाशय में डाला जाता है। हालांकि, अकेले आईयूआई से जुड़वा बच्चों के गर्भधारण की संभावना नहीं बढ़ती है। इसके लिए महिला को फर्टिलिटी ड्रग्स भी लेने की जरूरत होती है।
मेडिकल साइंस ने काफी तरक्की कर ली है जिसके चलते अब बहुत सी Twin Baby Paida krne ki Medicines आती है । आप आपने Doctor की सलाह से इन Pregnancy Medical Pills का इस्तेमाल कर सकते है । पर धयान रखे इसका कोई side effect न हो आपकी बॉडी पर।
डेक्को अगर पेट में एक से ज्यादा बच्चा है i mean Twin Babies है तो इसमें Hone Wala Baccha और Pregnant Lady को कुछ तकलीफ हो सकती । आइए जानते है Twin Baby Pregnancy Difficulties क्या क्या है :-
स्त्री रोग विशेषज्ञों के अनुसार, स्वाभाविक रूप से जुड़वा बच्चों को गर्भ धारण करने का कोई तरीका नहीं है। वे कहते हैं कि कोई घरेलू उपचार, यौन स्थिति या तरीका नहीं है जो जुड़वा बच्चों के साथ गर्भावस्था की गारंटी देता है।
यदि आपको गर्भवती होने में परेशानी हो रही है, प्रजनन संबंधी कोई समस्या है, या जुड़वाँ बच्चे पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, तो आप अपने नजदीकी किसी अच्छे Gynaecologist (स्त्री रोगो के विशेषगय) से संपर्क कर सकते है ।
डॉक्टरों का कहना है कि आईवीएफ आदि में जुड़वा बच्चों के गर्भधारण की संभावना अधिक होती है। अगर आप किसी फर्टिलिटी ट्रीटमेंट की मदद से प्रेग्नेंट हुई हैं, तो आपको अन्य महिलाओं की तुलना में जुड़वा बच्चे होने की संभावना अधिक होती है।
गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को सक्रिय रहने की सलाह दी जाती है ताकि जन्म सुचारू रूप से चल सके। वहीं अगर जुड़वा बच्चों में गर्भावस्था की बात करें तो यह गर्भवती महिला की शारीरिक स्थिति को देखकर ही पता लगाया जा सकता है कि उसे पूर्ण बिस्तर पर आराम की जरूरत है या नहीं। हालांकि, शोध के अनुसार, जुड़वा बच्चों में गर्भावस्था के दौरान बिस्तर पर आराम करने से समय से पहले जन्म का खतरा कम हो जाता है।
जुड़वां गर्भधारण में सिजेरियन डिलीवरी का खतरा बढ़ जाता है। हालाँकि, आपका सीज़ेरियन सेक्शन होगा या प्राकृतिक जन्म आपकी स्थिति और आपके बच्चे की स्थिति पर निर्भर करता है।
नहीं, भले ही जन्म सामान्य था, प्रसव पीड़ा केवल एक बार ही होती है। एक बच्चे के पहली बार जन्म लेने के कुछ समय बाद उसी पेन में दूसरा बच्चा पैदा होता है।
1) एक जैसे दिखने वाले (Identical twins)
2) अलग अलग दिखने वाले (Fraternal twins)
एक जैसी शकल , गुण या लिंग वाले बच्चे तब होते है जब Ladies के गर्भशय में एक ही अंडा Fertilize होने बाद दो भागो में बट जाता है। इस Twin Baby Pregnancy Case को Identical twins कहा जाता है।
जब महिला के गर्भ में एक ही समय में दो अंडे पुरष के स्पर्म से Fertilize हो जाते है । तब चेंज होते है के होने वाले Twin Babies अलग अलग रंग रूप , लिंग के हो सकते है।
वैसे आप Twin Baby Plan करने के लिए medicines ले सकते है पर इसे दोस्तो के परामर्श से ले अपनी मर्जी से न करे।
Twin Baby Plan करना अच्छा भी है बुरा है । अच्छा तो ऐसे है के एक बार में ही दो बार होने वाले Pregnancy Delivery और Delivery Pain से बच सकती है । दूसरा Twin Babies में होने वाले बच्चे बहुत बार पुरे विकसित नहीं होते या अंगहीन पैदा होते है । और Baby Delivery भी समय से पहले हो जाती है । जिसके कारण यह बाद में दुःख का करण बन जाती है।
हम आशा करते है के आपको इस आर्टिकल से Twin Baby Plan Kaise Kare ? Twin Baby Kaise Hota hai ? जुड़वाँ बच्चे पैदा करने के तरीका क्या है ? क्या कोई तरीका है Twin Baby Paida करने का ? Twin Baby Pregnancy Medicine कौन कौन सी है ? judwa bacche kaise hote hai ? Double Twin Child Pregnancy Medical Treatments क्या क्या है ? आपको इन सभी सवाली का अच्छा ज्ञान मिला होगा । अगर आपका कोई अन्य सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते हो । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आप निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे । धन्यवाद।
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…