क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

kis kaise karte hain hothon per

बहुत से लोगो तो होठो पर किस करने के सही तरीका भी नहीं पता। Kis Kaise Karte Hain Hothon per | kiss kaise kiya jata hai?

हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में kiss kaise kiya jata h इसके बारे में जानगे, ये तो आप सभी को पता ही है की जब आप अपने पार्टनर से पहले बार मिलते हो तो वो पल कितना ही सुहावना होता है, क्युकी प्यार की शुरुआत ही एक किस के साथ होती है, जहाँ पर लोग एक 2 जिस्म एक जान हो जाते है। ये एक ऐसा समय है जब लड़का हो या लड़की अपने पहले किस वाले पल को सोच कर ही दिल में गुदगुदी होने लगती है।

ऐसे में यदि आप भी अपने पार्टनर के साथ मिलने जा रहे हो या फिर आपकी शादी हो रही है जिसके चलते आपके दिमाग में कई सवाल आ रहे होंगे की अपना पहला kis kaise karte hain hothon per या फिर kiss krne ke trike क्या है तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है। जहाँ पर हम आपको kiss kese kerte h व् kiss karne ke fayde hindi me समझायेगे. जिससे की आपको और अआपके पार्टनर को आपकी लाइफ का ये सुनहरा पल याद रह सके।

चुंबन क्या होता है ?

चुंबन को हम किस के नाम से जानते है और किस एक इतना प्यारा शब्द है की ये हमारे मन में सीधे तहलका मचा देती है लेकिन ऐसे में बहुत से लोगो को इस किस को लेकर उनके दिमाग में कई सरे सवाल पनपने लगते है। जिसके चलते आप घबरा जाते है की और आपको लगता है की मैंने आज तक किस नही किया है तो अब पहला किस कैसे करना चाहिये या फिर किस करने के तरीके क्या है, तो आप सबर बना कर रखे, आपको यहाँ पर आपके सभी सवालों का जवाब मिलेगा।

हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की किस करना कोई मुश्किल बात नही है या फिर किस ये कोई इतनी बड़ी चीज़ नही है जिसको आपको लगातार प्रैक्टिस करना होगा। बल्कि ये तो 2 पार्टनर के मिलन की पहली निशानी होती है, जिसमे दोनों पार्टनर को कंफर्ट होकर एक दुसरे के होठों पर चुम्बन करना होता है।

kiss kaise kiya jata hai
kiss kaise kiya jata hai

लिप टू लिप किस करना कैसे सीखें? Kis Kaise Karte Hain Hotho per ?

यदि आप अपना पहला किस करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की kiss kaise karna chahie तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो। जहाँ पर हम आपको kiss kaise kiya jata h इसके बारे में बारीकी से आसान शब्दों में बताएगें।

अपने मुह को फ्रेश रखे

यदि आप अपने पार्टनर के साथ मिलने जा रहे हो तो ऐसे ये तो पक्का है की आप अपने पार्टनर के साथ किस तो करोगे ही जरुर, तो ऐसे में आपको अपने पार्टनर को मिलने से पहले अपने मुह में चेक कर ले की कही मुह से बदबू तो नही आ रही है, यदि मुह से बदबू आया रही है तो ऐसे में आप ब्रश जरुर कर ले और जरूरत पड़े तो mouth फ्रेशनर का उपयोग कर सकते है। यदि आप एक लड़की है तो ऐसे में आपको अपने होठों पर ऐसी लिपस्टिक को लगाना है जोकि खुशबूदार हो। जिससे की आपका पार्टनर चाहते हुए भी न छोड़ सके। ऐसे में यदि आप इन बातों का ध्यान नही रखते हो तो ऐसे में अआपके पार्टनर का कभी भी मूड ख़राब हो सकता है।

माहोल को बनाना

जब भी आप अपने पार्टनर से मिलो तो आप सीधे किस न करना शुरू कर दे क्युकी ये जरुरी नही की आप तैयार है तो आपका पार्टनर भी तैयार हो। इसलिए आप जब भी अपने पार्टनर के साथ मिले तो ऐसे में आपको सबसे पहले उसकी फीलिंग्स को जानना होगा की वो अभी किस करने को तैयार है। ऐसे में यदि आपको लगता है की आपका पार्टनर तैयार नही है तो ऐसे में आप सबसे पहले उससे प्यारी प्यारी बातें करनी शुरू करे और बार बार बिच में उसको कोई funny बाते कर उसका मन बहलाए। इसके साथ ही साथ आपको उसके उपर उसकी बातों को लेकर या उसके होठो व् आखों आदि को लेकर कॉम्प्लीमेंट दे सकते है। जिससे की आपके पार्टनर को फील होगा की आप उसके हर चीज़ को नोटिस कर रहे हो।

फ्लर्ट करना शुरू करे

आप अपने पार्टनर के साथ बाते करते करते धीरे धीरे उसके साथ फ्लर्ट करना शुरू कर दे, जिससे की आपका पार्टनर धीरे धीरे मूड में आने लग जायेगा। इस बिच आपको अपने पार्टनर के कंधे पर हाथ रख लेना है और धीरे धीरे उनको tuch करना शुरू कर दे और उसके साथ फ्लर्ट करना जारी रखे।

एक दुसरे के करीब आना शुरू कर दे

अब आपको धीरे धीरे अपने पार्टनर के नजदीक आना शुरू कर देना है और उसकी आखों से आखे मिलते हुए धीरे धीरे अपने मुह को पास लाना है। इसका मतलब ये नही की आप आप ही सीधे उसके मुह के साथ मुह जोड़ ले कुछ दूर आकर आपको रुक जाना है और फिर से आप अपने पार्टनर को फ्लर्ट करते हुए कह सकते है की मेरा मन कर रहा है की मैं अआपके होठों को खा जाऊ, ऐसे में यदि आपका पार्टनर आपको रिस्पोस जरुर देगा, क्युकी आप उसके मुह के इतने करीब आकर जो बोल रहे हो।

अब आपको धीरे धीरे उसके होठों पर अपने होठ रख कर धीरे से चूमना है ऐसे में आप जल्दबाजी ना करे बल्कि धीरे धीरे उसको होठो को चूसने का मज़ा ले। समय समय पर आप अपने सिर को पोजीशन बदलते रहे, जिसके लिए आपको अपने सिर को इतना झुकाना है की आपकी नाक आपके पार्टनर की नाक के साथ टकराए न। ऐसे में आपको इस बात का जरुर याद रखना ही की यदि आप पहली बार अपने पार्टनर के साथ किस कर रहे हो तो ऐसे में आपको जीभ का इस्तेमाल नही करना है।

लेकिन याद रहे की अपने पार्टनर को किस करते वक़्त आप अपनी आखे बंद रखे, जिससे की आपका पार्टनर किसी कारन uncomfortable न हो। किस के दौरान आप अपने पार्टनर के होठो को अपने होठो से दबाये रख सकते है। लेकिन याद रहे इस बिच आप अपने मुह का सलाइवा अपने पार्टनर के होठों पर न छोड़े। यदि ऐसा होता है तो ऐसे में भी आपके पार्टनर को बुरा फील हो सकता है. अब धीरे धीरे अपने होठो को अपने पार्टनर के होठो से अलग करना है।

Read More: Gmail Profile me Photo Change kaise kare?

किस से हटने के बाद स्माइल करे

जब आप किस करके हटते है तो ऐसे में आप स्माइल जरुर दे, जिससे की आपको पता लग सके की आप उसको पसंद करते है और उसके बाद आप उसके हाथो को अपने हाथों के साथ पकडे और उनको अपना प्यार जाहिर करे। इसके बाद आप अपने पार्टनर के कंधे पर वापस से हाथ रख ले और धीरे धीरे अपने पार्टनर के साथ सॉफ्ट आवाज में बात करे और उनसे उनकी पसंद – नापसंद के बारे में जरुर बात करे और अपने पार्टनर से पूछे की किस करके आपको कैसा लगा, क्या आप फिर से किस करना चाहते है या नही, यदि उनका जवाब हाँ में है तो आप फिर से किस कर सकते है अन्यथा न करे।

किस कैसे करे Video में जाने – Lip to Lip Kiss Kaise Kare Video

How to Kiss Video

किस करते वक़्त किन किन बातों का ध्यान रखना होता है ?

अगर आप अपने पार्टनर को पहली बार किस करने जा रहे हो या फिर आपको नही पता है की किस करते वक़्त किन किन बातों का ध्यान रखना होता है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो। जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में kiss kaise ki jaaye और उस किस करते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिये।

  • यदि आप एक लड़के को तो ऐसे में आपको किस करने से पहले कोई भी नशा या तम्बाकू का सेवन नही करना चाहिये, क्युकी ऐसा करने से आपके मुह से बदबू आएगी। जोकि आपके पर आपके पार्टनर के बिच में किस करते वक़्त बाधा बन सकता है।
  • अगर आप लड़की है तो ऐसे में आपको अपने होठों को सॉफ्ट रखना होगा, जिससे की आपका पार्टनर आपके अंदर खो जाये। इसका मतलब ये नही की ये सिर्फ लड़कियों को लिए है बल्कि इस बात का लडको को भी ध्यान रखना चाहिये।
  • लड़का और लड़की दोनों किस करने से पहले ही अच्छे से दाँतों को साफ़ कर ले और जरुरत पड़े तो ऐसे में आप चिंगम आदि का भी उपयोग कर सकते हो।
  • यदि आपके होठ सॉफ्ट नही है तो ऐसे में आपको अपने होठों पर वेसलिन व् liplose आदि का इस्तेमाल कर सकते हो। जिससे की आपको पर अआपके पार्टनर को किस करते वक़्त एक अच्छा experience हो सके और उसको लाइफ टाइम न भूल सके।
  • अपने पार्टनर से मिलते कभी भी सीधे किस करना न शुरू कार दे, ऐसा करने से आपके और आपके पार्टनर के बिच में दरार आ सकती है।

Read More: Withdrawal Meaning in Hindi | Money Withdrawal Meaning in Hindi ?

निष्कर्ष

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को kis kaise karte hain hothon per व् kiss kaise karna chahie अच्छे से समझ आया होगा। यदि भी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो अप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है। धन्यवाद।

यह भी पढ़े :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच