Kisan Bill 2020 । Farmer Amendment Bill 2020 । Farmer Bill Protest । Kisan Bill kya hai Hindi me
किसान बिल 2020 आज देश में सबसे चहरचित विषय है । देश का किसान सड़को पर है । सरकार ने राजय सभा में इस Kisan bill 2020 को पास कर दिया है ।
देश में Center Government देश के किसानो की हालत बेहतर करने के लिए यह बिल ला रही है । पर देश के किसान को इसके लिए पूर्ण बताया नहीं जा रहा है । जिसके कारन देश के किसान सड़को पर आ गए है और इसका डट कर विरोध कर रहे है ।
इस किसान बिल करके NDA में भी दरार आ गयी है । हर कोई इस बिल को लेकर अपने विचार पेश कर रहा है । BJP की पुरानी दोस्त पार्टी Akali Dal की हरसिमरत कौन बादल ने अपने केंद्रीय मंत्री पद से अस्तीफा दे दिया है ।
तो आइए जानते है , यह किसान बिल क्या है ? किसान बिल में क्या क्या है ? किसान बिल के क्या फायदे है । किसान इसका विरोध क्यों कर रहे है । इस सभी की हम डिटेल में चर्चा करेंगे । इसके लिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक धयान से पढ़े ।
Protest againt Kisan bill 2020 । Types of Kisan bill 2020 । Features of Kisan Bill 2020
What is Kisan Bill 2020 ?
किसान बिल की जो सबसे मुख्य यह प्रावधान है के किसान और व्यापारी अपनी फसल को अब अपने राजय में ही नहीं , अपने राजय से बाहर भी किसी और राजय में जाकर फसलों को बेच और खरीद सकेंगे। इस बिल के मुताबिक जरूरी नहीं कि आप राज्य की सीमाओं में रहकर ही फसलों की बिक्री करें. साथ ही बिक्री लाभधायक मूल्यों पर करने से संबंधित चयन की सुविधा का भी लाभ ले सकेंगे।
वैसे हम बता देना चाहते है के किसान बिल कोई एक बिल नहीं है ।
यह भी पढ़े :- प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना क्या है ? Pm Jan Aushadhi Yojana 2020
Three Types of Farmer Amendment Bill 2020
इस किसान विधेयक के तहत किसान देश के किसी भी कोने में अपनी उपज की बिक्री कर सकेंगे। अगर राज्य में उन्हें उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा या मंडी सुविधा नहीं है तो किसान अपनी फसलों को किसी दूसरे राज्य में ले जाकर फसलों को बेंच सकता है। साथ ही फसलों को ऑनलाइन माध्यमों से भी बेंचा जा सकेगा, और बेहतर दाम मिलेंगे.
इस दूसरे किसन अधियादेश के तहत किसानों की आय बढ़ाने को लेकर ध्यान दिया गया है। इसके माध्यम से सरकार बिचौलिओं को खत्म करना चाहती है। ताकि किसान को उचित मूल्य मिल सके। इससे एक आपूर्ति चैन तैयार करने की कोशिश कर रही है सरकार।
इस किसन बिल के तहत अनाज, खाद्य तेल, आलू-प्याज को आनिवार्य वस्तु नहीं रह गई हैं। इनका अब भंडारण किया जाएगा। इसके तहत कृषि में विदेशी निवेश को आकर्षित करने का सरकार प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़े :- पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ? Online Apply Pan card
Why Protest agaisnt Kisan Bill 2020?
सबसे से ज्यादा किसन ही इस बिल का विरोध कर रहे है । किसानो के डर के निचे दिए कारन है :-
व्यापारियों का कहना है कि सरकार के नए कानून में साफ लिखा है कि मंडी के अंदर फसल आने पर मार्केट फीस लगेगी और मंडी के बाहर अनाज बिकने पर मार्केट फीस नहीं लगेगी। ऐसे में मंडियां तो धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगी। कोई मंडी में माल क्यों खरीदेगा। उन्हें लगता है कि यह आर्डिनेंस वन नेशन टू मार्केट को बढ़ावा देगा।
यह भी पढ़े :- Free Toilet Scheme list में अपना नाम चेक करे ?
Why center government want to pass this Kisan Bill ?
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको किसान बिल क्या है ? क्यों इसका विरोध हो रहा है? सरकार क्यों इसको पास करना चाहते है ? इस सभी की जानकारी आपको आसान भाषा में मिल गयी है । इसी तरह की किसी और जानकारी के साथ हम अगले आर्टिकल में मिलेंगे ।
आप इस किसान बिल के बारे क्या सोचते है । यह सही है या गलत । गलत क्यों है ? आप अपने विचार और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । आप भी इसी प्रकार की जानकारी हमारे साथ Guest post के माधियम से शेयर कर सकते है । हम आपकी विचारो को आपके नाम के साथ हमारे यह पब्लिश करेंगे ।
धन्यवाद ।
यह भी पढ़े :- छत पर लगवाए सोलर पैनल सिस्टम और 90% सब्सिडी पाए ।
E – Challan देश का पहला शहर बना चंडीगढ़ | e-challan
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…