क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

Rights-of-Adopted-child-in-india

गोद लिए हुए बच्चे के क्या अधिकार है ? Legal Rights of Adopted Child in India

Legal Rights of Adopted Child in India :- हेलो दोस्तों , हमने आपने पिछले आर्टिकल्स में आपको Baccha God kaise ले हुए बच्चा गोद लेने के लिए Child Adoption Registration कैसे करे अदि के बारे में डिटेल जानकारी दे चुके है । लेकिन आज हम इसी कड़ी में आगे बढ़ने वाले है । आज हम गोद लिए बच्चे के आपने जैविक माता पिता की संपत्ति में क्या क्या अधिकार है ? तो आइए जानते इस के बारे में विस्तार में चर्चा करते है ।

बच्चा गोद कौन और कैसे ले सकते है ? Child Adoption Process)

कोई भी शादीशुदा जोड़ा किसी भी अनाथ , रिश्तेदार के बच्चे को गोद ले सकता है । हा, अगर किसी बच्चे के असल माँ बाप जिन्दा हो तो उनकी अनुमति लेना आवश्यक है । अगर कोई single parent के रूप में अगर कोई विपरीत लिंग के बच्चे को गोद लेता है तो कम से कम 21 वर्ष का अंतर होना अनिवार्या है । आप इंडिया में हिंदू दत्तक ग्रहण और रखरखाव अधिनियम (HAMA), 1956 के मुताबिक कोई भी हिंदू बच्चा गोद ले सकता है। इसके इलावा सिख, बौद्ध और जैन भी इसी कानून के तहत आते हैं।

दत्तक पिता की संपत्ति पर अधिकार ( Property Legal Rights of the Adopted Child in india )

हाँ जी , माता पिता की मृत्यु होने के बाद माता पिता की प्रॉपर्टी उसके बच्चे को ही जाती है । पर god lie bacche ke adhikar क्या है :-

माता पिता का अकेला बच्चा होने पर अधिकार ( Adopted child as Single Child of Adoptive father)

अगर किसी ने baccha god liya है । और उनके baccha god lene से पहले और बाद में कोई भी और बच्चा नहीं है , माँ बाप की सभी प्रॉपर्टी पर गोद लिए बच्चे का ही होता है । क्योके अकेला बच्चा आपने माता पिता की पूरी प्रॉपर्टी का पूरा वारिस होता है । यह दत्तक पुत्र के अधिकारों कोई नहीं छीन सकता । क्योके Legal child adoption में adopted baccha ही मरने वाले पिता का इकलौता वारिस माना जाएगा । Property Legal Rights of Adopted Child in India

दत्तक पुत्र के साथ और संतान होने पर ( Sharing Property into Adopted Child and Real Child)

अगर गोद लिए बच्चे के साथ दत्तक माता-पिता की कोई और भी संतान है , baccha god लेने से पहले या बाद में । तो इस सूरत में god liya baccha आपने दत्तक माता-पिता की संपत्ति में बराबर का हक़दार है । एक गोद लिया हुआ बच्चा अपने दत्तक माता-पिता की संपत्ति पर दावा कर सकता है। बच्चा अपने दत्तक पिता और अन्य वंशज वंशजों से विरासत में पाने का हकदार है, जैसे कि जैविक उत्तराधिकारी। साथ ही, दत्तक पिता और उसके संबंध भी दत्तक पुत्र से विरासत में पाने के हकदार हैं। प्रत्येक बच्चे को स्पष्ट अंतर्निहित अधिकार के माध्यम से अपने जैविक पिता के उत्तराधिकारी का अधिकार होगा। inheritance legal rights of adopted child in india

वसीयत लिखने की सूरत में पिता आपने मर्जी से आपने बच्चे में हिस्सा बाँट सकता है । इसमें सभी जो वसीयत लिखने पर कनूनी प्राबधान होता है । जो रूल्स दत्तक पिता के जैविक बच्चे होते है वही इस god lie bacche के होंगे ।

बिना Legal Process के बच्चा गोद लेने पर ( Adopted Child without Paper process)

यदि किसी बच्चे को निर्धारित प्रक्रिया के नियमों (Child Adoption Rules) का पालन किए बिना अपनाया जाता है । तो दत्तक ग्रहण (Child Adoption) को अमान्य माना जा सकता है, क्योंकि इस illegal Child Adoption स्थिति में, दत्तक के साथ उसका संबंध नहीं बनता है। वह अपने दत्तक की संपत्ति प्राप्त करने का हकदार नहीं है।

उत्तराधिकारी को बे-दखल करने पर (Disqualified Adopted Child)

एक दत्तक बच्चा अपने दत्तक माता-पिता की संपत्ति में अपने हिस्से का दावा नहीं कर सकता है, यदि पिता अपनी संपत्ति के अयोग्य उत्तराधिकारी है। आगरा माता पिता आपने बच्चे को अपनी जमीं जायदाद से बे दखल करते है तो उनका अपनी माता पिता को संपत्ति पर कोई अधिकार नहीं रहता । पर किसी बच्चे को अपनी प्रॉपर्टी से बेदखल करने के लिए भी कानून है । ऐसे हो कोई किसी बच्चे को बेदखल नहीं कर सकता ।

कानून कहता है कि “किसी भी व्यक्ति को बीमारी, दोष या विकृति के कारण या इस अधिनियम द्वारा प्रदान किए गए को छोड़कर, किसी अन्य कारण से किसी भी संपत्ति के उत्तराधिकार से वंचित नहीं किया जाएगा,” लेकिन पुनर्विवाह करने वाली विधवाओं, परिवर्तन के उत्तराधिकारी हैं इसे संरक्षित नहीं किया।

बेदखल करने का कनून

यदि कोई उत्तराधिकारी मानसिक समस्या या इस तरह की किसी भी चीज के आधार पर अयोग्य घोषित किया जाता है।यदि कोई उत्तराधिकारी मानसिक समस्या या इस तरह की किसी भी चीज के आधार पर अयोग्य घोषित किया जाता है। Legal Rights of Adopted Child in इंडिया

असल माता पिता की संपत्ति पर अधिकार (Adopted Child Rights into Biological father’s Property )

अगर तो किसी अनाथ या किस छोड़े हुए बच्चे को गोद दित्य जाता है तो उसके असल माँ बाप का पता ही नहीं होता । पर अगर कोई भी माता पिता आपने बच्चा अपनी मर्जी से किसी को गोद देता है, तो इस सूरत में हो सकता है के बाद में जेक बच्चे को अपने असल माता पिता का पता लग जे । या फिर अगर कोई अपने रिश्तेदारी से bacha adopt krte है , तो बच्चे को अपने असल माता पिता का पता होता है ।

बच्चा गोद लिए जाने के बाद अपने जैविक माता-पिता और रिश्तेदारों की संपत्ति पर अपना अधिकार खो देता है। वे अपने जैविक माता-पिता या सहदायिकों की संपत्ति पर किसी भी अधिकार का दावा नहीं कर सकते।

क्या कोई गोद दिया बच्चा आपने असल माता पिता की Property पर हक़ जता सकता है ? नहीं जी, यह सभव नहीं है अगर Baccha legal trike se god दिया है । क्योके इक बार Child Adoption Legal Process complete होने पर बच्चा पूरी तरह से दत्तक माता पिता का हो जाता है । जिसके बाद उसका god lene wale parents की प्रॉपर्टी में हक़ हो जाता है पर असल माँ बाप की जायदाद पर कोई हक़ नहीं रहता ।

क्या असल पिता अपनी मर्जी से गोद दिए बच्चे को अपनी प्रॉपर्टी दे सकता है ?

हाँ , कोई भी अपनी मर्जी से किसी को भी अपनी Property gift के रूप में दे सकता है । कोई भी असल माँ बाप भी आपने God diye bacche को अपनी प्रॉपर्टी गिफ्ट कर सकते है । या उसमे से बराबर का हिस्सा आपने गोद दिए बच्चे के नाम कर सकते है । यह पूरी तरह से legal रूप में माने होगा ।

सवाल / जवाब (FAQ)

हिन्दू बच्चे को गोद लेने के लिए क्या कनून है ?

किसी Hindu Bacche ko god लेने लिए आपको हिंदू दत्तक ग्रहण और रखरखाव अधिनियम (HAMA), 1956 के अंतर्गत कनूनी करवाई पूरा करना पड़ता है । जिसमे बच्चा सिलेक्शन से लेकर Court order तक इसी HAMA Act के अंतर्गत आता है ।

क्या कोई गैर हिन्दू भी बच्चा गोद ले सकता है ?

हाँ , बोधी , जैनी , सिख HAMA Act 1956 के अधीन ही आते है । पर कोई मुस्लिम , पारसी , ईसाई जुवेनाइल जस्टिस (केयर एंड प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन) एक्ट, 2015 के अंतर्गत Baccha Adopt कर सकते है ।

क्या गोद लिए गए बच्चों को जैविक के समान अधिकार हैं?

हाँ , गोद लिए हुए बच्चे के आपने दत्तक पिता की प्रॉपर्टी पर पूरा अधिकार होता है । जितना किसी शाही बेटे – बेटी का हक़ होता है । उतना ही हक़ Adopted Child का होता है ।

क्या दत्तक माता पिता अपने गोद लिए बच्चे की बेदखल कर सकते है ?

यदि कोई उत्तराधिकारी मानसिक समस्या या इस तरह की किसी भी चीज के आधार पर अयोग्य घोषित किया जाता है।यदि कोई उत्तराधिकारी मानसिक समस्या या इस तरह की किसी भी चीज के आधार पर अयोग्य घोषित किया जाता है ।यही रूल गोद लिए बच्चे के लिए है । कोई भी दत्तक माता पिता अपने Disqualified Adopted Child को बेदखल कर सकता है ।

क्या गोद लिया बच्चा अपने असल माँ बाप की प्रॉपर्टी पर हक़ जता सकता है ?

बच्चा गोद लिए जाने के बाद अपने जैविक माता-पिता और रिश्तेदारों की संपत्ति पर अपना अधिकार खो देता है। वे अपने जैविक माता-पिता या सहदायिकों की संपत्ति पर किसी भी अधिकार का दावा नहीं कर सकते।

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको गोद लिए बच्चे के हक़ क्या क्या है ? Inheritance rights of adopted child in india ? भारत में गोद लिए गए बच्चे के उत्तराधिकार के अधिकार क्या है ? property rights of adopted child in india ? गोद लिए गए बच्चे के संपत्ति अधिकार क्या क्या है ? Baccha adopt Law & Act क्या है ? अदि के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी है । इसी प्रकार की किसी और जानकारी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे । Property and inheritance Legal Rights of Adopted Child in India

आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । हम पूरी कोसिस करते है आपने सवालों के जब देने के लिए । हमारे साथ अपडेट रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे ।

धन्यवाद ।

यह भी पढ़े :-

स्मार्टफोन गुम होने पर आपने Payment App Accounts कैसे ब्लॉक करे ?

अब Ration ATM से निकलेगा अनाज 5 मिनट में 70 किलो । India’s first Grain ATM

[Update] जाने क्या है UP 2 Child Policy आसान भाषा में । UP Population Control Bill 2021

अब मोबाइल नंबर की तरह LPG गैस भी port कर सकते है। Lpg Gas Portability

2 thoughts on “गोद लिए हुए बच्चे के क्या अधिकार है ? Legal Rights of Adopted Child in India”

  1. Kamlesh thakur

    यदि गोद लिए बच्चे के साथ माता पिता बुरा बर्ताब करे और उसे घर से निकाले तो क्या बच्चा उनसे जायजात मे हिस्सा ले सकता है

  2. मैं सरकारी जॉब में हूं वर्तमान में मेरे दो बेटियां है क्या तीसरे बच्चे के जन्म से पूर्व में एक बच्ची को गोद देकर एक और बच्चा पैदा होता है तो मेरे कितने बच्चे कहलाएंगे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच