Live in Relationship False Rape case | Rape case and Live in Relationship | supreme court judgement on live in relationship 2021 | Consensual physical relationship of live-in partners not rape | Rape charges over Live in Relationship
हेलो दोस्तों, आज कल के Modern Life में Live in Relationship में रहना आम बात है । जिसके चलते आज कल Live in Relationship में बहुत से Couples रह रहे है। जिसके चलते कई बार रिलेशनशिप में अनबन भी हो जाती है , बहुत बार तो Live in Relationship में रहने वाले couple एक दूसरे से किनारा करने के लिए झूठा केस भी कर देते है । कई बार तो Live in Relationship में रहते रहते बच्चा भी पैदा हो जाता है। जिसके चलते बच्चे को लेकर कोर्ट केस भी हो जाता है । तो इस केस में क्या होगा Live in Relationship case में baccha hone पर क्या होगा ।
भारत में Live in Relationship में रहने पर कोई ठोस कानून नहीं है और इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लेकिन लोग दिन में आने वाले कुछ मुद्दों और महिलाओं के अधिकारों की अखंडता की रक्षा करने के तरीके के कारण अदालत का रुख कर रहे हैं।
Live in Relationship Law in India क्या है ? Is live in relationship legal in India ?
1 दिन में कोर्ट मैरिज | कोर्ट मैरिज शर्ते, कहा,कैसे करे ? Apply Court Marriage in Hindi
दोस्तों , जैसे के हमने पहले भी बताया है के Live in Relationship के लिए कोई कानून नहीं न कोई Live in Relationship law or Act है। पर हाँ , जब कभी Live in रिलेशनशिप में कोई दिकत या केस आता है तो अदालत के विवेक पर निर्भर करता है । अब तक Live in Relationship court case फैसले आए है जिसमे कहा गया है के Live in Relationship में दोनों लड़का लड़की अपनी मर्जी से रहते है । जिसके चलते उनके बीच Sex भी दोनों की मर्जी से होता है। जिसके चलते Live in Relationship me rape case नहीं बन सकता है । पर इसके लिए जरूरी है के लड़के को साबित करना होगा के दोनों Live in Relationship में रह रहे थे ।
पर पर यह भी जरूरी है के अगर लड़की 18 वर्ष से कम है और लड़का लड़की की मर्जी से शरीरक सबंध बनाता है, तो भी Rape case बनता है । तो जरूरी है के लाइव इन रिलेशनशिप में रहने से पहले दोनों चेक कर ले के आपके पार्टनर की आयु 18 वर्ष से कम तो नहीं है ।
वाइज तो अगर कोई लड़की की लड़के के साथ लम्बे समय से Live in Relationship में रह रही है तो Rape case नहीं कर सकती । हाँ , अगर वह यह बात छुपा लेती है और Rape Case FIR करा देती है तो लड़के को आपने आपको बचाने के लिए साबित करना होगा के वह दोनों Live In Relationship में रह रहे थे । इसके लिए आप Live in Relationship false rape case से बचने के लिए निचे दिए पॉइंट्स की मदद ले सकते है :-
Live in Relationship में पैदा हुए बच्चे का कोई कसूर नहीं है। तो इस लिए Supreme court ने माना है, Live in relationship Child को जीने और सन्मान का पूरा अधिकार है । जो किसी विवाहित जोड़े के बच्चे के होते है । दूसरी बात यह है के Live in Relationship में रहने वाले जोड़े बच्चा गोद नहीं ले सकते।
यदि बच्चे Live in relationship रिश्ते में पैदा होते हैं, तो बच्चों को, जैसा कि ऊपर बताया गया है, सभी कानूनी अधिकार प्राप्त होंगे। लेकिन इस लड़की को पत्नी का कानूनी दर्जा प्राप्त नहीं होगा। ऐसे में लड़का या लड़की दूसरी बार शादी कर सकते हैं, जो बच्चे को जन्म देगा और दोनों ही फैसला कर सकते हैं या कोर्ट द्वारा तय किया जा सकता है। पर कोर्ट ज्यादातर केस में यह बच्चे की राय पर निर्भर करता है के बच्चा किसके साथ रहना चाहता है।
घरेलू साझेदारी या घरेलू साझेदारी एक ऐसी व्यवस्था है जिसमें दो अविवाहित लोग एक साथ रहते हैं और पति-पत्नी के रूप में एक-दूसरे के साथ शारीरिक संबंध बनाते हैं। यह रिश्ता स्नेही होता है और रिश्ता गहरा होता है। रिश्ते कभी-कभी लंबे समय तक चल सकते हैं या स्थायी भी हो सकते हैं।
राजस्थान हाई कोर्ट ने कहा है कि पति-पत्नी एक साथ होने पर भी कोई व्यक्ति तलाक के बिना किसी अन्य साथी के साथ सामान्य कानून के रिश्ते में रह सकता है। नए युग में स्वतंत्र रूप से जीने के अधिकार को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। देश में अभी भी इनमें से कई ऐसे हैं, जहां रूढि़वादी सोच वाले लोग इन्हें स्वीकार नहीं करते हैं।
2013 में, सुप्रीम कोर्ट ने Live In Relationship करने पर एक दिशानिर्देश जारी किया। तदनुसार, इतने लंबे समय तक चलने वाले रिश्ते को पर्याप्त होना चाहिए कि इसे टिकाऊ माना जा सके, और यह अदालत द्वारा तय किया जाएगा। यदि दोनों साथी अपने वित्तीय और अन्य संसाधनों को एक दूसरे के साथ लंबे समय तक साझा करते हैं, तो इस संबंध को Live In Relationship भी कहा जाता है।
अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति से प्यार करते हैं जो पहले से शादीशुदा है तो यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाएगा। आप हमेशा भ्रमित रहेंगे। आप इस शख्स के लिए कितना भी कुछ कर लें, लेकिन ये कभी भी हमेशा साथ रहने का वादा नहीं कर सकते। ऐसे में आपके जीवन में ठहराव आएगा और आप खुद को फंसा हुआ महसूस करने लगेंगे।
हालांकि, अगर दो लोग एक-दूसरे के साथ सहज हैं और रिश्ते में प्रतिबद्धता रखते हैं, तो वे आपसी समझ और अनुकूलता की खोज के लिए सहजीवन में रह सकते हैं। हालांकि यह सभी के लिए एक बड़ा और बेहद अहम फैसला हो सकता है। यह आपके पूरे रिश्ते को कई तरह से बदल भी सकता है और इसे बेहतर भी बना सकता है
नहीं, यह माने नहीं होगा । क्योके के Live in Relationship में रहते हुए आपसी सहमति से शारीरक सबंध बनाते है । जिसके चलते केस नहीं हो सकता । पर हाँ दोनों की आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए ।
हिंदू कानून के अनुसार एक विवाहित व्यक्ति अन्य पति या पत्नी के अलावा किसी अन्य व्यक्ति के साथ विवाहेतर संबंध नहीं रख सकता है। यदि आप अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ जीवन व्यतीत करना चाहते हैं तो आपको तलाक के लिए एक याचिका दायर करनी होगी।
नहीं यह लीगल नहीं है ? गलत है ।
पत्नी आपने पति पर धोखाधड़ी का केस कर सकती है । क्योके पहली पत्नी के जीवत होते हुए बिना तलाक़ के किसी दूसरे के साथ नहीं रह सकता ।
हाँ यह वैध है आपसी सहमति से दोनों शादी कर सकते है । ताकि दोनों के रिश्ते को समाज में पूर्ण स्वीकारता मिल सके ।
अभी तक ऐसा कोई कानून नहीं है। लेकिन हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने अविवाहित जोड़े के लिए लॉज में कमरे देने से इंकार कर दिया। सोसायटी के विकल्प का विरोध करने से पहले आपको अपने समाज के उपनियमों को पढ़ना चाहिए। यदि सोसाइटी में कोई उप कानून है जो जीवित संबंधों को किराए पर देने पर रोक लगाता है तो आपको उस उप कानून पर टिके रहना चाहिए, क्योंकि आपने सदस्यता के लिए समाज में प्रवेश करने से पहले उप कानूनों पर हस्ताक्षर किए हैं। आपको सोसायटी के मुखिया से ऐसे किसी भी कानून के बारे में पूछना चाहिए जो लिविंग रिलेशनशिप को किराए पर देने से इंकार करता हो।
हाँ, यह वैध है अगर आप दोनों की सहमति है तो ।
नहीं ऐसा कोई कानून नहीं है । यह आप दोनों की सहमति है ।
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Live In Relationship में रेप केस होने पर क्या होता है ? क्या Live in Relationship False Rape case मान्य है? Live in relationship rape case me पुलिस क्या करती है ? Court Statement on Live in relationship rape cases ? अदि के बारे में डिटेल में बताया है । अगर अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे । धन्यावाद।
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…