नमस्कार दोस्तों स्वागत हमारे वेबसाइट पर आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि लोन क्या होता है? पूरी जानकारी I आप लोगों ने गौर किया होगा कि हमारे फोन पर बैंक की तरफ से कॉल किया जाता है और कहा जाता है कि सर आपको लोन की जरूरत है?
इसके अलावा दूसरे फाइनेंसियल संस्था के द्वारा भी आपके मोबाइल में मैसेज या कॉल किया जाता है कि सर आपको लोन हम लोग 5 मिनट के अंदर बिना किसी डॉक्यूमेंट आपको देंगे ऐसे ना जाने कितने लुभाने वाले आकर्षक ऑफर आपको दिए जाते हैं I
इसके अलावा हम सभी लोग अपने जीवन में अधिक परिश्रम और मेहनत के द्वारा पैसे कमाते हैं लेकिन जिस प्रकार महंगाई बढ़ी है ऐसे में हम जितने भी पैसे कमाते हैं हमारे दैनिक दिनचर्या के जरूरत को पूरा करने वाला खर्च हो जाते हैं I
जिसके कारण जब हमारे जीवन में घर से जुड़ा हुआ कोई जरूरी चीज को पूरा करने के लिए हमें पैसे की need होती है ऐसे में जो हमारे पास पैसे नहीं होते हैं तो हम बैंक में लोन लेने के लिए जाते हैं I ताकि हम अपने घर की जरूरत को पूरा कर सके I
तो यह Loan kya hota hai ? loan kitne type का होता है ? kis bank से loan मिलता है ? अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि इस आर्टिकल को आखिरी तक पढ़े-
लोन का मतलब होता है कि आप किसी भी bank के द्वारा पैसे उधार के तौर पर ले रहे हैं और निश्चित अवधि के अंदर आपको पैसे ब्याज के साथ चुकाने होंगे I अधिकांश लोग लोन बैंक या फाइनेंसियल body के द्वारा ही लेते हैं I लोन बैंक या फाइनेंसियल body का प्रमुख primary financial products होता है I जो आम लोगों को ऑफर के रूप में प्रदान किया जाता है I लोन को हिंदी में ऋण कहा जाता है I लोन एक प्रकार का कर्ज होता है।
अगर आप आपने पैसे से अपने आने वाले समय में कोई चीज खरीदना चाहते है वह भी अपने पैसे से तो इसमें आपको ज्यादा टाइम लग सकता है । इसका आसान solustion है के आप लोन लेकर वह चीज अभी प् सकते है । पर pay इसके लिए बाद में कर सकते है । यही Loan का सबसे main feature है ।
Loan meaning in Hindi
Loan kya hota hai इसके बारे में जान लिया । पर बैंक लोन अलग अलग प्रकार के होते है ।Loan निम्नलिखित प्रकार के होते हैं जिनका विवरण में आपको संक्षिप्त में नीचे बिंदु अनुसार दूंगा आइए जाने-
जब कभी भी लोन की बात होती है तो सबसे पहले Home loan का ही जिकर आता है।आज की तारीख में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जिसका ख्वाब अपना घर खरीदने या बनाने का नहीं होगा लेकिन जैसा कि आपको जानते हैं कि घर बनाने और खरीदने में अधिक पैसे की जरूरत पड़ती है Iआज की तारीख में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जिसका ख्वाब अपना घर खरीदने या बनाने का नहीं होगा लेकिन जैसा कि आपको जानते हैं कि घर बनाने और खरीदने में अधिक पैसे की जरूरत पड़ती है I
ऐसे में आपको बैंक से होम लोन लेने की जरूरत पड़ेगी होम लोन का मतलब होता है कि घर खरीदने के लिए पैसे बैंक से लोन के तौर पर लेना I इसके अलावा आप जमीन खरीदने या घर का मरम्मत जैसे कामों के लिए भी आप बैंक से होम लोन ले सकते हैं I
आज कल सबसे बड़ा दूसरा bank se लोन Car loan ही लिया जाता है । देश में लोगो की निजी सहूलते के लिए अपना व्हीकल चाहिए । जिसके लिए लोग आपने लिए कार्ड या बाइक लेने के लिए Car loan या Bike loan लेते है । आज कल तो बहुत से आप भी ऑनलाइन Car loan offer करते है ।
Vehicle loan का मतलब होता है कि अगर आप तो कोई गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो बैंक से vehicle के लिए लोन लेना I आज की तारीख में हर व्यक्ति का ख्वाब होता है कि उसके बाद खुद की गाड़ी है I इसका सबसे बड़ा फायदा होता है कि आप आसानी से किसी का स्थान पर पहुंच सकते हैं और समय की भी बचत होती है I
ऐसे में आप भी गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आज की तारीख में अनेकों ऐसे बैंक है जो आपको कम ब्याज दर पर vehicles loan प्रदान कर रहे हैं I इसके अलावा अगर आप तो एक साथ पैसे पेमेंट नहीं करना चाहते हैं तो आप तो EMI के तौर पर भी गाड़ी खरीद सकते हैं I
यह Personal loan के लिए कॉल तो आपने बार बार सुना होगा । आज कल तो हर बैंक से लोगो को without Loan documentation के Personal loan offer किये जाते है । पर्सनल लोन का मतलब होता है कि अपने जीवन से जुड़े हुए निजी जरूरत को पूरा करने के के लिए लोन लेना इस प्रकार के लोन की आज की तारीख में अधिकांश व्यक्तियों द्वारा पर्सनल लोन लिया जाता है I
Personal loan द्वारा आसानी से अपनी निजी जरूरत जैसे- घर में किसी की शादी हो, बच्चों की पढ़ाई लिखाई बीमार व्यक्ति का इलाज करने में, दूसरे कर्जा चुकाने में, घर की मरम्मत करने में इत्यादि चीजों में हम इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं I दूसरे लोन के मुकाबले पर्सनल लोन बहुत ही आसानी से किसी भी व्यक्ति को मिल जाता है I
बदलते हुए वक्त के साथ आज की तारीख में दुनिया काफी तेजी के साथ digital होती जा रही है और ऐसे में अगर आपके पास क्वालिटी एजुकेशन नहीं है तो आप किसी भी क्षेत्र में सफल नहीं हो सकते हैं I शिक्षा का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है I इसलिए हमें एक अच्छी शिक्षा प्राप्त करना अति आवश्यक है I
एजुकेशन लोन का मतलब होता है शिक्षा से जुड़े हुए सभी प्रकार के जरूरत को पूरा करने के लिए आप बैंक से लोन लेते हैं I आज के तारीख में सभी प्रकार के बैंक और फाइनैंसर Education loan offer करते हैं।
दोस्तों अब आप लोगों के मन में सवाल आएगा कि लोग कौन और कैसे ले सकता है लोन आज की तारीख में कोई भी व्यक्ति अपनी जरूरत के मुताबिक बैंक से ले सकता है लेकिन उसके लिए कुछ शर्तें और नियम बैंकों के द्वारा निर्धारित किए गए हैं I अगर आप उनका पालन करते हैं तो आप आसानी से बैंक से लोन ले सकते हैं I
बैंक से किसी प्रकार का भी लोन लेने के लिए आपके पास सबसे पहले आय का स्रोत होना चाहिए I तभी बैंक आपको लोन प्रदान करेगी I इसके अलावा अगर आपके पास income नहीं है तो आपके पास कोई ऐसी प्रॉपर्टी होनी चाहिए जिसकी कीमत मार्केट में अच्छी खासी हो तो उसके against में भी आप बैंक से लोन ले सकते हैं I
अगर आप किसी प्रकार का भी लेना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर लोन लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं और अगर आप बैंक नहीं जाना चाहते हैं तो आप घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से यह ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
Online bank loan के लिए अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले उस बैंक के official वेबसाइट पर जाना होगा और आप जिस प्रकार का लोन चाह रहे हैं उसके ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा I जिसके बाद आपके सामने उस बैंक का आवेदन पत्र आ जाएगा और आप सभी प्रकार के जरूरी जानकारी भरकर अपना आवेदन जमा कर दें । आपने Submitted bank loan application form आपके नजदीकी उसी बैंक की ब्रांच में जाता है । वह से आपके साथ कोई Bank loan officer connect करता है । इसके बाद वही offline bank loan प्रोसेस शुरू हो जाता है ।
ऊपर दिए गए बैंक में आप किसी प्रकार का भी लोन आसानी से ले पाएंगे I इस प्रकार के बैंकों की सबसे बड़ी खासियत होती है । यहां पर आपको कम ब्याज दर पर अनेकों प्रकार के लोन प्रदान किए जाते हैं । अगर आप ऊपर दिए गए बैंकों के कस्टमर है तो आप आसानी से इस बैंक से अपने जरूरत के मुताबिक लोन की राशि प्राप्त कर सकते हैं ।
हाँ यह सबसे महत्पूर्ण होयता है के जो मैं लोन ले रहा हु उसका Loan monthly EMI कितना बनेगा । इसके लिए यदि आप बैंक से किसी प्रकार का भी लोन लेते हैं तो आपको महीने में कितनी EMI आपको देनी पड़ेगी उसका हिसाब किताब करने के लिए आप loan EMI calculator का उपयोग कर सकते हैं।
इसका इस्तेमाल करना काफी आसान है इसके लिए बस आपको कुछ डाटा यहां पर डालना होगा जैसे- principal Amount (P), Time duration (N), और Rate of interest (R). इसके बाद आपके सामने पूरा विवरण आ जाएगा ।
Lona EMI Calculator exmple के लिए आप SBI Home loan EMI Calculator पर जा के चेक कर सकते हो ।
जब भी कभी आप किसी भी प्रकार के लोन के लिए अप्लाई करते हो तो सबसे पहले bank Cibil score check करता है । तो आप लोन लेने से पहले आपने सिबिल स्कोर सही रखे । CIBIL Score 300 से 900 के बिच होता है । जितना ज्यादा CIBIL Score होता है उतना हो loan approve होने के अच्छा होता है ।
तो यह CIBIL Score kya hota है ? CIBIL Score improve कैसे करे ? सिबिल स्कोर रैंक कैसे बनता है ? online cibil score kaise check करे ? अदि के बारे में जानने के लिए निच्चे दिए लिंक पर क्लिक करके जानकारी ले सकते है ।
Loan का हिंदी में मतलब होता है ऋण या कर्ज लेना ।ऋण देने या उधार देने का अर्थ है कि जिस व्यक्ति के पास धन है वह उस धन को किसी अन्य व्यक्ति या संस्था को दे देता है। यह किसी भी बैंक या NBFC (गैर-बैंकिंग वित्तीय निगम) का सबसे महत्वपूर्ण बुनियादी वित्तीय उत्पाद है जो वे आम लोगों को देते हैं।
1 होम लोन (Home Loan)
2 पर्सनल लोन (Personal Loan)
3 Mobile loan
4 गोल्ड लोन (Gold Loan)
5 प्रॉपर्टी लोन (Property Loan)
6 पीपीएफ खाते से लोन (PPF Loan)
7 Vehicle Loan
8 शिक्षा लोन
9 Business Loan
पर्सनल लोन एक प्रकार का असुरक्षित लोन है जो आपकी मौजूदा वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में आपकी मदद करता है। आम तौर पर, आपको व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन करते समय किसी संपत्ति या संपार्श्विक को गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती है।
आपको केवल पहचान का प्रमाण (पैन कार्ड, आधार कार्ड), पते का प्रमाण (किराया अनुबंध, आधार कार्ड), आय का प्रमाण (बैंक स्टेटमेंट) और एक फोटो चाहिए। एक बार दस्तावेज़ पूरे हो जाने के बाद Paysense कुछ घंटों के भीतर आपके ऋण की समीक्षा करेगा और स्वीकृत करेगा और आपको अपनी पसंद के खाते में कुछ ही दिनों में ऋण मिल जाएगा।
ईएमआई राशि की गणना ऋण के कुल मूलधन और मूलधन पर कुल ब्याज को एक साथ जोड़कर की जाती है, फिर राशि को ईएमआई भुगतानों की संख्या से विभाजित किया जाता है, जो कि ऋण अवधि के दौरान महीनों की संख्या है।
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Bank loan ki jankari detail में मिल गया है । यह पर हमने Loan kya hota hai ? bank loan Types क्या क्या होतो है ? Approved Government and Private banks list for Bank loan ? Requirements for bank loan ? Home loan , Personal loan , Car loan etc . Loan EMI Calculator से EMI कैसे चेक करे ? CIBIL Score क्या होता है ? अदि के बारे में जाना है । आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । इसके इलावा हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आप हमे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है या यह पर Subscribe कर सकते हो ।
धन्यावाद ।
कोर्ट मैरिज शर्ते, कहा,कैसे करे ? कितने दिन में शादी रजिस्टर होता है ? Apply Court Marriage in Hindi
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…