क्या है इस पोस्ट में ?
Long Term vs Short Term me Antar :- हेल्लो दोस्तो, आज हम इस पोस्ट में जानगे की Long Term and Short Term kya hota hai । ये तो आपको पता ही है जब भी आप आने पैसे को सेव करने की बात करते है या बैंक या किसी ओर के पास कमेटी आदि जमा करते है, या करने की बात करते है, तो सबसे पहले आपको एक ही सवाल सुनने को मिला होगा कि आप अपने पैसे को long term investment करना चाहते है या short term nivesh करना चाहते है ।
ऐसे में जो लोग अभी के समय अपने पैसे को निवेश कर रहे उनको तो पता है कि short term vs long term kya hai? लेकिन समस्या तो उन लोगो के लिए है जिनको नही पता कि Short term investment ओर long term Investment किसे कहते है तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरूर बने रहे । जिससे कि हम आपको आसानी से समझा सके कि short term and long term meaning in hindi क्या है ।
Short Term kya hota hai
Short Term हम उस समय अवधि को कहते है, जब हमें कोई भी चीज़ या वास्तु कम समय के लिए मिलती है या हम किसी को देते है। और उसको कुछ समय बाद पुनः वापस प्राप्त करनी होती है या हमे देनी होती है , Short Term कहलाती है । चलो हम इसको एक example के साथ समझते है मान लो अपने किसी Bank Loan लिया है और आप उसे कम से कम 2 साल के बिच में चूका देंगे तो ये एक हिसाब से Short Term कहलायेगा ।
जिसमे आपको 2 साल के लिए लोन दिया जाता है जिसे आपको पुनः वापस 2 साल के अंदर ही अंदर वपास बैंक को देना होता है । जिसे हम short term के नाम से जानते है और वही जब आप अपने पैसे को कम समय के कही saving में रखते है या कही Invest करते है । जिससे की आप जल्द जरुरत पड़ने पर पुनः प्राप्त कर सके । Short Term कहलाता है ।
Short Term के लिए Liquid Fund अच्छा है ? Liquid Fund kya hai | Cash Fund
Short Term meaning in Hindi
Short Term means services लेने वाले को कम समय प्रदान करना, यदि हम इसको आसान भाषा में समझे तो जब भी आप अपने पैसो को बहुत जल्दी जरुरत के लिए अपने उपयोग में लाना चाहते है और आप इस बिच अपने पैसे को कही निवेश कर देते है। और जरुरत पड़ने पर पुनः प्राप्त कर लेते है तो हम उसे Short Term के नाम से जानगे ।
Long Term kya hota hai
Long Term में जब कोई अपने Paise Invest करता है तो इसका सीधा सा मतलब होता है की उसको अभी निवेश किये हुए पैसे की जरुरत नही है इस बिच वो अपने पैसे को निरंतर लगातार निवेश करता रहता है और वही उसका return कही 10 से 12 साल बाद मिलता है जिसे हम Long Term के नाम से भी जानते है ।
Example : मान लो आप अपने पैसे को निवेश करना चाहते हो, जोकि आपको अभी जरुरत नही है । इसलिए आपने अपने पैसे 10 साल के लिए शेयर बाज़ार में निवेश कर दिए । इसके बाद अब आप जब 10 साल की बजाये 9 साल में अपने शेयर का प्रॉफिट देखते हुए उसे बेचोगे तो भी ये Long Term ही कहलायेगा । यदि हम इसको आसान भाषा में समझे हम जब कोई भी वास्तु ज्यादा लम्बे समय तक कही store या save करके रखते है या किसी को ब्याज पर कुछ रूपये देते है तो वो सब Long Term ही कहलाता है
Long Term Investment With Exmple
[Policy Tenure] What is Policy Tenure meaning in Hindi
Long Term meaning in Hindi
Invstment me Long Term का मतलब जब भी आप अपनी कोई भी वास्तु या पैसे किसी को लम्बे समय के लिए देते हो तो हम उस प्रक्रिया को Long Term के नाम से ही जानते है ।
Long Term vs Short Term me Antar
यदि आपको नही पता की short term और long term में अंतर क्या है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते है । जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की short term और Long Term में क्या अंतर है ।
- यदि आप अपने पैसे को short term के लिए कही Invest कर रहे हो तो आपको उसके उपर अच्छा return नही मिलता है और वही जब आप long term के लिए अपने पैसे को निवेश करते हो तो आपको उसके उपर अच्छा return मिलता है ।
- Short term में हमेशा ज्यादातर लोगो का पैसा डूबता ही है, इसलिए आपको long term में ही पैसा निवेश करना चाहिए, क्युकी कोई भी company इतनी जल्दी grow नही कर सकती जिसके चलते लोग अपना पैसा डूबा देते है ।
- यदि आप Short term में अपना पैसा withdral करते हो तो ऐसे में कई बार आपको उसके उपर कुछ charges भी देने पड़ सकते है जबकि long term में ऐसा नही होता है ।
- Long term हमेशा अपने निवेशक को प्रॉफिट ही प्रदान करता है और वही short term का 100% पैसा डूबेगा या प्रॉफिट कमाएगा इसके बारे में किसी को भी नही पता होता है । जिसके चलते दुनिया के top निवेशक अपने पैसे को long term के लिए ही best company में निवेश करते है ।
निष्कर्ष
हम आशा करता हूँ, आप सभी को Short Term aur Long Term kya hota hai और Long Term and Short term meaning क्या है? Long Term vs Short Term me Antar kya hai ? इसके बारे में अच्छे से समझ आया होगा । यदि अभी भी आपके मन मे कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरूर बात सकते है । हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत खुशी होती है । धन्यावाद।
यह भी पढ़े :-
- क्रिकेट सट्टेबाजी में पैसे कैसे कमाएं – एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
- Mera Bill Mera Adhikar is Real or Fake ? जाने क्या है मेरा बिल मेरा अधिकार लाटरी स्कीम
- Gmail Trick: कैसे पता करे के आपका Google ID कहां कहां पर Login है ? Gmail Account Login Activity
- कैसे चेक करे कहां-कहां यूज हुआ है आपका आधार कार्ड – How to Check Aadhaar Authentication History Online
- How to explain a Period to a Boy? छोटे बच्चे से लेकर जवान लड़को को पीरियड्स के बारे में कैसे बताए

Syan Gyan काफी समय से Money Investment , Money Management , Finacial , Share market , Mutual Fund रिलेटेड जानकारी के लिए बुक्स स्टडी कर रहे है और Finance related आर्टिकल लिख रहे है। यह हमारा मकसद आसान भाषा में Share market , Finace रेलतद जानकारी देना है। धन्यावाद।