क्या हम आपने LPG Gas connection Port कर सकते है ? हाँ जी , आप कर कर सकते है , Lpg Gas companies ने LPG Gas Portability scheme शुरू की है । अब आप किसी भी कंपनी का गैस किसी भी दूसरी कंपनी या डीलर से रिफिल करा सकेंगे । पर यह LPG gas portability स्कीम अभी trail में है और कुछ शहरो में शुरू की है । LPG gas port कैसे करे , कहा से करे । आइए जानते है इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में ।
एलपीजी गैस पोर्ट करना बिलकुल वैसे ही है जैसे आप अपना मोबाइल नंबर किस दूसरी कंपनी में पोर्ट करते है । जैसे jio का नंबर Airtel में । नंबर व्ही रहता है बस सर्विस provider चेंज हो जाता है ।
आप भी अपना LPG gas किसी भी कंपनी में ऐसे से पोर्ट करा सकते है । आप अपनी मर्जी से अपना गैस कंपनी या गैस एजेंसी चेंज कर सकते हो । आपके पास Bhart gas का कनेक्शन है तो आप इंडने या HP gas से अपना रिफिल बुक करके रिफिल करा सकते हो ।
यह भी पढ़े :- अब Mini Gas cylinder मिलेंगे बिना Address Proof के । 5kg Gas cylinder
देश में मुख्य रूप में 3 बड़ी Gas companies घरेलू गैस कनेक्शन और गैस सप्लाई करती है । लेकिन सभ की सभी शहर , गांव में गैस एजेंसी नहीं है । जिसके करना LPG consumer अपना गैस कनेक्शन लेने के लिए अपनी मर्जी से गैस कंपनी नहीं चुन सकता । मतलब के अपने पास की ही Gas agency से गैस कनेक्शन ले लेता है । फिर चाहे वह किसी भी गैस कंपनी का क्यों न हो । जिसके करना उसको Gas refill करने के लिए भी उसी LPG gas distributor पर निर्भर होना पड़ता है ।
जिस Gas agency से आप गैस कनेक्शन लेते हो उसी गैस डिस्ट्रीब्यूटर के ऊपर आप गैस के depend होते हो । कभी गैस है , नहीं है , गैस एजेंसी ओपन है , आज छुट्टी है यह सभी आपको पहले जानना होता है , गैस रिफिल बुक करते समय ।
Gas delivery भी गैस एजेंसी अपने हिसाब से करती है । कई बार तो दिनों के हिसाब से डिलीवरी की जाती है । आज यहा कल वहा। आप मजबूर होकर रह जाते हो ।
इन्ही सभ समस्या का समाधान करने के लिए ही इस LPG gas portability की शुरुआत की है । आप अब किसी भी gas company ने LPG gas cylinder port करा सकेंगे ।
यह भी पढ़े :- 2021। क्या आपका Gas connection block हो गया है ? [Activate Gas connection]
यह भी पढ़े :- [Blue Book lost 2021] क्या आपकी Gas copy lost गयी है ?
इस LPG gas port scheme शुरू होने के बाद lpg customer के पास अपना gas company या Gas distributor चुनने की आजादी होगी । कस्टमर कभी भी किसी ही गैस डिस्ट्रीब्यूटर को चुन सकेगा । जिससे आप अपना bharat gas connection port करके indane या HP gas में लेके जा सकते हो, बिना किसी gas कनेक्शन ट्रांसफर कराए के । इसी तरह ही आप किसी भी कंपनी की गैस का सिलिंडर किसी भी कंपनी या गैस डीलर से रिफिल करा सकेंगे । पहले यह संभव नहीं था लेकिन इस gas connection portability आने से बहुत आसान होने वाला है ।
अभी तो जिस गैस डिस्ट्रीब्यूटर के पास आपका गैस कनेक्शन है , वह अपने तरिके से काम करते है । जिसके कारन बहुत बार gas consumer परेशान होता है । लेकिन अब Lpg gas port system आने से Gas distributor rating सिस्टम लागु हो जाएगा । गैस उपभोगता गैस एजेंसी को रेटिंग देगा उसकी सर्विस के आधार पर । इस रेटिंग सिस्टम के करना गैस डिस्ट्रीब्यूटर अच्छी service देने को कोशिश करेंगे । रेटिंग से Gas distributor में कॉम्पिटशन बढ़ेगा जिसके करना कस्टमर को बेहतर सर्विस मिल सकेगी ।
अब एलपीजी गैस portability system आने से गैस डीलर की मनमानी नहीं चलेगी । अब जिन इलाको में Gas delivery नहीं दी जाती थी या काम थी । वहा पर भी fast gas delivery service मिल सकेगी । Gas पोर्टेबिलिटी आने से गैस distributors में Competition बढ़ेगा और ज्यादा से ज्यादा gas customer पाने के लिए बेहतर gas delivery supply देंगे ।
जब आप अपने LPG gas registered mobile number से ऐप से lpg gas port request भेजेंगे तो यह आपके गैस एजेंसी के पास जाएगा । गैस डिस्ट्रीब्यूटर के पास एक बार आपको मनाने का ऑप्शन होगा । Gas dealer को सुनिश्चित करना होगा कि customer को सर्विस में कोई दिक्कत न आए। आप 3 दिन के अंदर अपनी LPG gas port request वापिस ले सकता है । इसके बिच अगर कोई डिस्ट्रीब्यूटर मनाने की कोशिश नहीं करता है तो LPG Gas connection port automatic दूसरे डिस्ट्रीब्यूटर को हो जाएगा ।
यह भी पढ़े :- [DBC] 2nd gas cylinder apply kaise करे | Apply second domestic Cylinder
अभी यह LPG gas port करने की सुविधा trail मोड पे है । यह अभी पुरे देश में लागु नहीं हुई है । यह अभी केवल देश के कुछ चुनिंदा शहरों में चंडीगढ़ , गुड़गांव, कोयंबटूर, पुणे , रांची में लांच किया गया है । इसकी सफलता के बाद इसको पुरे देश में लागु कर दिया जाएगा । इन शहरों के गैस उपभोगता अपनी मर्जी से Gas distributor list से अपना डिलीवरी डिस्ट्रीब्यूटर चुन सकेंगे और अपना gas refill ले सकेंगे ।
Register for LPG Portability Procedure
LPG गैस पोर्ट करने के लिए आपको कही भी जाने की आवशक्ता नहीं है । आप ऊपर बताई गयी websites से ही अपना gas distributor कंपनी चेंज कर सकते हो । निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-
Bharat gas to hp gas portability
Bharat gas to Indane gas portability
Indane gas to Bharat gas portability
Indane gas to Hp gas portability
Hp gas to Bharat Gas portability
Hp gas to indane gas portability
Gas connection port to other gas company
Gas distributor port to another gas agency
यह भी पढ़े :- [2021] अब आपका राशन कार्ड आपके मोबाइल पे। Mera Ration App download
हाँ , LPG गैस portability आपको यह सुविधा प्रदान करता है । bharat gas port to indane एंड indane gas port to bhart gas / hp gas में किया जा सकता है ।
इसके लिए कोई पैसे नहीं लगते । LPG gas portability fees charges जीरो है । Free of cost
हाँ , आप अपना LPG gas company port कर सकते हो । आपको अपने अकाउंट से लॉगिन करके LPG gas company portability request भेजना है ।
हाँ , आप अपना उसी एलपीजी कंपनी का गैस distributor भी चेंज कर सकते हो । अगर आपके एरिया में एक से ज्यादा गैस डिस्ट्रीब्यूटर है तो आप new gas distributor port करके चेंज कर सकते हो ।
कोई पैसा नहीं है ।
आप इसमें आप केवल अपना gas distributor change कर सकते है । दूसरे के नाम पर ट्रांसफर करने के लिए आपको Gas connection transfer application देना पड़ता है गैस एजेंसी जा के ।
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Gas cylinder port कैसे करे ? LPG gas distributor port कैसे करे ? किस दूसरी कंपनी में अपना गैस सिलिंडर पोर्ट कैसे करे ? Process of gas portability अदि की पूरी जानकारी मिल गयी है । इसी प्रकार की किसी और जानकारी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे ।
अगर आपको हमारा यह जानकारी पसद आता ही तो निचे कमेंट करे, अपने सुझाव दे इसको बेहतर बनाने में । आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलोकर सकते हो ।
धन्यवाद ।
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…