Marriage loan kaise le सच में ? क्या विवाह करने के लिए भी लोन मिलता है ? हाँ जी शादी करने के लिए भी लोन मिलता है ।दोस्तों मैरिज यानी विवाह किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है और शादी करने में अधिक पैसे भी खर्च होते हैं क्योंकि हर व्यक्ति का ख्वाब होता है कि उसकी शादी काफी शान शौकत और आलीशान तरीके से हो लेकिन कई बार हमारे पास इतने पैसे नहीं होते हैं कि हम इस प्रकार की शादी कर पाए जिसके कारण हम अपनी शादी अपने मन मुताबिक नहीं कर पाते हैं I अगर आप भी इस प्रकार के परिस्थितियों का सामना अपने जीवन में करते हैं तो इसके लिए आप आसानी से बैंक या फाइनेंसियल कंपनियों से मैरिज लोन लेकर अपनी शादी अपने जरूरत के मुताबिक कर सकते हैं I
इस प्रकार के लोन काफी आसानी से के साथ आपको आसान ब्याज दरों पर मिल जाते हैं I अब आपके मन में सब आ जाएगा marriage loan kaise le आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है? कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे ?योग्यता क्या होगी? ब्याज दर क्या होगा? लोन कितना मिल सकता है? अगर आप इन सब के बारे में जानना चाहते हैं तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े ।
मैरिज लोन का मतलब होता है कि ऐसा लोन जो हम अपने शादी के सभी प्रकार के खर्चों को पूरा करने के लिए बैंक की तरफ से कर्ज के तौर पर पैसे लेते हैं उस प्रकार के लोन को हम लोग marriage loan कहते हैं I जिसका मतलब हिंदी में विवाह ऋण होता है।
अगर आपने भी आपने किए ड्रीम वेडिंग का सपना सोचा है तो आप भी मैरिज लोन (Shadi Loan) के लिए अप्लाई क्र सकते है । ज्यादा तर बनकौर लोन कंपनी मैरिज के लिए लोन Personal loan के अंतर्गत ही देती है ।
अगर आप किसी भी बैंक या फाइनेंसियल कंपनी से शादी करने हेतु मैरिज लोन लेते हैं तो आपको यहां पर 11% से लेकर 22% तक ब्याज दर देना पड़ेगा अलग-अलग बैंकों और फाइनैंशल कंपनियों की ब्याज दर भी काफी अलग होती है इसलिए आप बैंक से लोन लेने से पहले आप उनके शाखा में जाकर इसके बारे में डिटेल में जानकारी प्राप्त कर लें I तभी आप मैरिज लोन ले I
मैरिज लोन अगर आप किसी भी बैंक या फाइनेंसियल कंपनी से लेते हैं तो आपको चुकाने के लिए 3 महीने से लेकर 72 महीने का समय दिया जाएगा यह कुल मिलाकर इस बात पर निर्भर करता है कि आप बैंक से या फाइनेंसर कंपनी से कितने रुपए का लोन मैरिज लोन के तौर पर ले रहे हैं उसके अनुरूप ही आपको चुकाने के समय अवधि प्रदान की जाएगी I
मैरिज लोन आप को 1-20 लाख रुपए तक मिल सकता है इस प्रकार हम कह सकते हैं कि आप अपनी जरूरत के मुताबिक बैंक से या फाइनल कंपनियों से मैरिज लोन आसानी से ले सकते हैं और अपने शादी बड़े धूमधाम और शान शौकत से कर सकते हैं I
मैरिज लोन लेने के लिए आप सबसे पहले किसी बैंक में जा सकते हैं या तो उस बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर भी आपको मैरिज लोन लेने के ऑप्शन दिखाई पड़ेंगे जहां पर आप को क्लिक करना होगा इसके बाद आपके सामने एक आवेदन पत्र खुलकर आ जाएगा जहां आपको सही प्रकार के जरूरी आवश्यक जानकारी को भरना होगा और साथ में डॉक्यूमेंट को अटैच कर कर आप अपना आवेदन पत्र सबमिट कर देंगे I Marriage loan kaise le
इसके बाद आगे की प्रोसेस के लिए आपको बैंक में जाना होगा और फिर आपके पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे I इसके अलावा आप बैंक के शाखा में जाएं और वहां पर आवेदन पत्र आपको प्राप्त हो जाएगा I फिर आप आवेदन पत्र को भरकर बैंक की शाखा में जमा कर देंगे फिर बैंक के अधिकारी आपके आवेदन पत्र का वेरीफिकेशन करेंगे और आपको बता देंगे कि लोन आपको कितना मिल सकता है इस प्रकार आप आसानी से बैंक से मैरिज लोन ले सकते हैं I
देश का सबसे बड़ा स्टेट बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI-State Bank of India) अपने ग्राहकों को सभी प्रकार के ऋण प्रदान करता है। कार लोन, होम लोन के अलावा SBI मैरिज लोन भी देता है। एसबीआई ने व्यक्तिगत ऋणों की स्पष्ट स्वीकृति के लिए एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन सेवा नामक एक सेवा शुरू की है। जिन ग्राहकों का एसबीआई में वेतन खाता है और न्यूनतम मासिक आय 15,000 रुपये से अधिक है, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। SBI 20 Lakh रुपये तक का पर्सनल लोन देता है।
भारतीय स्टेट बैंक 9.60 प्रतिशत की ब्याज दर पर व्यक्तिगत ऋण प्रदान करता है। आप इसे किसी भी जरूरी शादी की जरूरत के लिए ले सकते हैं। SBI की इस स्कीम में 25 हजार रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक लोन ऑफर कर रहा है।
एसबीआई लोन सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को मिस्ड कॉल या एसएमएस करना होगा। एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट से व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन करने के लिए, 7208933142 पर मिस कॉल करना होगा। यदि आप एसएमएस के माध्यम से इस सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आप व्यक्तिगत ऋण का अनुरोध करने के लिए व्यक्तिगत रूप से 7208933145 पर एक एसएमएस भी भेज सकते हैं।
मैरिज लोन मूल रूप से एक प्रकार का पर्सनल लोन है। अपने ऋण को एक व्यक्तिगत ऋण के रूप में सोचें, लेकिन अपनी शादी के वित्तपोषण के उद्देश्य से।इसलिए इस पर शर्ते , interest rate , टाइम अदि सभ personal loan वाला ही लगता है ।
शादी के खर्च का भुगतान करने और तत्काल वित्तीय बोझ के बिना दिन को और अधिक विशेष बनाने के लिए मैरिज लोन या पर्सनल लोन एक अच्छा विकल्प है। ज्यादातर बैंक पर्सनल लोन के तहत मैरिज लोन देते हैं।
HDFC बैंक पर्सनल वेडिंग लोन के साथ, आप 50,000 रुपये से 40 लाख रुपये के बीच प्राप्त कर सकते हैं।अगर आप एचडीएफसी बैंक के मौजूदा ग्राहक हैं, तो आप लगभग तुरंत ही Pre-Approved marriage loan प्राप्त कर सकते हैं।इसके इलावा अन्य बैंक भी marriage loan देते है ।
आपके ऋण की राशि जो अंततः स्वीकृत या अस्वीकृत है, आपकी आयु, शुद्ध मासिक आय, रोजगार के प्रकार (वेतनभोगी, स्वरोजगार, वेतनभोगी पेशेवर), रोजगार की स्थिति (रोजगार की अवधि, रोजगार योग्यता, आदि), CIBIL क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है। , मौजूदा ईएमआई जिनका भुगतान किया जाता है और सामान्य तौर पर, आपकी चुकाने की क्षमता।
बैंक को आपके पहचान के प्रमाण (फोटो के साथ), पते के प्रमाण और आय के प्रमाण के साथ-साथ विधिवत भरे हुए और हस्ताक्षरित फॉर्म और 2 पासपोर्ट आकार के फोटो की आवश्यकता होगी।
भारत के अधिकांश प्रमुख बैंक और NBFCs विवाह ऋण प्रदान करते हैं, जैसे पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, सिटी बैंक, आईडीबीआई बैंक, कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, कैपिटल फर्स्ट, टाटा कैपिटल, एक्सिस बैंक, आदि।
how to take loan for marriage | which bank provide marriage loan | how to get marriage loan from sbi | can i take loan for मैरिज | marriage loan कैसे le in hindi
हम आशा करते है कि आपको समझ में आ गया होगा शादी लोन , विवाह लोन कैसे ले? Marriage loan kaise milta hai ? marriage loan कैसे लेंगे कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे योग्यता क्या होगी? Marriage loan apply online process , banks list for marriage loan , marriage loan interest rate अदि के बारे में पूरी जानकारी मिल गया होगा ।अगर इसके बाद भी आपके मन में कोई सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में आकर पूछे मैं आपके सवालों का जवाब अवश्य दूंगा तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल मे।hmare साथ जुड़े रहने के लिए हमे सॉइल मीडिया पर फॉलो करे ।
धन्यावाद।
गोल्ड लोन क्या है ? Bank se Gold Loan kaise milta hai ? Gold Loan In Hindi
Mutual Fund kya hota hai ? Mutual fund investment | म्यूच्यूअल फंड कैसे काम करता है ?
आने वाला है Cryptocurrency Bill 2021 india
कोर्ट मैरिज शर्ते, कहा,कैसे करे ? कितने दिन में शादी रजिस्टर होता है ? Apply Court Marriage in Hindi
Bike chori hone par kya kre ? Bike chori complaint FIR and insurance claim
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…