हेल्लो दोस्तों, आज हम इस post में जानगे की merchant account kya hota hai और Meaning of Merchant in Hindi का मतलब क्या होता है ! ये तो आपको पता ही है की आज के समय हम सभी कोई न कोई नया bussiness करने की सोचते है जिसके चलते जब हम bussiness से जुडी मार्किट रिसर्च करते है या किसी से कोई bussiness के बारे में पूछते है तो ऐसे में हमे कई बार Merchant या Merchandise के बारे में सुनने को मिलता है ! लेकिन ऐसे में हमें पता नही होता है की meaning of merchant in hindi का मतलब क्या है !
मर्चेंट अकाउंट एक तरीका का बैंक अकाउंट ही होता है । जो के Online Payment Accept करने की परमिशन देता है । जिससे आप आप आसानी से बिना किसी डर के आपने Credit Card या Debit Card से Online Payment कर सकते हो।
Marchant Account Kya Hai | Marchant Account in Hindi
ऐसे में यदि आपको भी इसी प्रकार के शब्द कई बार सुनने को मिले है लेकिन आपको अभी तक नही पता लग पाया है की Merchant id kya hai और Merchant in hindi का मतलब क्या है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हो ! जहाँ पर हम आपको Merchant क्या है और merchants meaning in hindi का मतलब क्या है इसके बारे में बारीकी से समझायेगे ! इसलिए आप हमारे साथ इस post में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको hindi meaning of merchants का मतलब अच्छे से समझ आ सके !
Merchant वह व्यक्ति होता है जोकि वस्तुओं का आदान प्रदान करता है यानि की product को एक देश से दुसरे देश में import export करने का काम करता है ! जिसे हम व्यापारी यानि की Merchant कह कर पुकारते है ! यदि हम इसको आसन शब्दों में समझने की कोशिश करे तो Merchant एक ऐसा व्यक्ति है जोकि हमारे bussiness product को एक जगह से दुसरे जगह पर भेजता है जिससे की वो दुसरे shopkeepar की मदद से sell हो सके, जिसके बदले में वो shopkeepar को कुछ strategy के साथ discount का कोई ऑफर देता है ! यह Merchant सिर्फ एक, दो दूकान पर ही नही बल्कि ऐसे कई सारी दूकान पर अपने product को भेजता है ! जिससे की मार्किट की need पूरी की जा सके ! Merchant कहलाता है !
चलो हम इसको एक example के साथ समझते है मान लो आप एक दूकानदार हो और अब आपके product ख़त्म हो चुके है तो ऐसे में आप सीधे कंपनी के पास उस product को खरीदने यानि की लेने नही जा सकते हो तो ऐसे में आपको उस कंपनी के साथ contact करना होगा और आपको बताना होगा की आपको किस product की need है तो ऐसे में उस कंपनी का owner आपके product को Merchant द्वारा आपके product को आपकी दूकान तक भेज देगा ! इस बिच में जो आपके पास product लेकर आएगा तो ऐसे में हम उस व्यक्ति को ही Merchant कहकर बुलाते है !
merchant account meaning in hindi: merchant account एक प्रकार का बैंक खाता ही होता है, जोकि भुगतान करने के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड व् अन्य प्रकार के mode का इस्तेमाल करता है ! जिसके लिए हमें online merchant account का सहारा लेना होता है ! जिससे की हम online या offline कार्ड के जरिये व् तरीके की मदद से payment को safe और secure के साथ ही साथ accept भी करते है !
यदि हम इसको आसान भाषा में समझे तो merchant account एक हमे secure payment करने की फैसिलिटी प्रदान करता है ! जिसको bussiness man द्वारा खुलवाया जाता है, जिसके चलते कस्टमर को payment करने के लिए online website या किसी कार्ड टर्मिनल मोड से गुजरना होता है जैसे की google pay bussiness , paytm bussiness आदि ! जिसे हम merchant in hindi meaning के नाम से जानते है !
Read More: Gmail Password Forgot Kaise Kare ?
Read More: Consumer Protection Act
Merchant in Hindi: वो व्यक्ति होता है जोकि दुसरो द्वारा बनाये गये product को promote करता है यानि की Merchant दुसरो के बनाये हुए product को import export कर मार्किट की need को पूरा करता है, जिसके बदले में वो shopkeepar से चार्ज करता है तो ऐसे में shopkeepar को कंपनी के बनाये हुए product के साथ connect करने का काम Merchant करता है जोकि ये need Merchant के एक्टिविटी की मदद से ही पूरी होती है !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Merchant kya hai और Merchant Hindi Meaning का मतलब क्या है अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालो के जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
Syan Gyan काफी समय से Money Investment , Money Management , Finacial , Share market , Mutual Fund रिलेटेड जानकारी के लिए बुक्स स्टडी कर रहे है और Finance related आर्टिकल लिख रहे है। यह हमारा मकसद आसान भाषा में Share market , Finace रेलतद जानकारी देना है। धन्यावाद।
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…