क्या है इस पोस्ट में ?
हेल्लो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानगे की Micro loan kya hota hai। यदि आप भी कोई business करना चाहते है या फिर आप एक आम जिंदगी जी रहे है और ऐसे में अगर आपको कोई Financial Problems आ जाती है तो ऐसे में आपके पास उस समस्या से लड़ने के लिए आपके पास कोई Financial Support नही है तो आप इस Micro loans india me कैसे ले सकते है ।
यदि आपको नही पता है की Micro loan company क्या है और आप इस Micro loan को कैसे apply कर सकते है तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे।जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके की Micro loan क्या है और आप इसकी मदद से अपनी फाइनेंसियल समस्या से कैसे छुटकारा पा सकते है।
Micro loan in Hindi – Micro Loans India
Micro loan एक ऐसी Finacial Support Company है जो सभी लोगो को छोटे पैमाने पर वितीय सेवाएं प्रदान करती है। यानि की ये लोन और Small Short Schemes चलाती है। जिससे की आम व्यति भी आसानी से Low Interest पर आसानी से लोन प्राप्त कर सके। इस Micro loan company की शुरआत छोटे छोटे गाँव व् शहरों में रहेने वाले लोगो को लोन देने के लिए की गयी थी। जिसके चलते खासकर ग्रामीण और कृषि विकास में इनका सबसे बड़ा योगदान है। इस company की स्थापना भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा 1956 में registered हुई, जिसकी कुल संपत्ति 5 करोड़ से कम है ।
यदि हम इसको आसान भाषा में समझें की कोशिश करे तो Micro loan एक ऐसी company है जो एक आम नागरिक की रोजमर्रा जिन्दगी की जरूरते को ध्यान में रखते हुए उनको उनकी जरुरत के अनुसार Small Loan जिसे हम personal micro loans कहते है प्रदान करती है। जिससे की आम नागरिक अपनी जिंदगी में Financial Problems से निजात पा सके। यदि आप छोटे मोटे कारोबार भी स्टार्ट करना चाहते हो तो ये आपको कम ब्याज पर आसानी से Micro Business Loans ले सकते है। इनके लिए आपके Credit Score matter नही करता है। इस प्रकार की संस्थाए को ही हम Micro loan Finance company या Micro loan कहा जाता है ।
लोन लेने से पहले Cibil Score के बारे में जान ले।CIBIL Score kya hota hai ? Credit Score in Hindi
Micro loan required documents
Micro loan लेने से पहले आपको अपने जरुरी documents के बारे में जरुर जान लेना चाहिये, जिससे की आप बिना किसी समस्या के आसानी से Micro loan apply कर सकते है। यदि आपको नही पता की की जरुरी Micro Loans ke lie documents कौन कौन से है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को follow कर सकते हो।जिससे की आपको आसानी से पता लग सके की Micro loan apply के लिए जरुरी documents क्या है ।
- Pan Card
- Passport Size Photo
- Aadhar Card
- Voter Card
- Driving License
- Rent Agreement – यदि आप किराये के मकान में रहेते हो तो ।
- Electric Bill
- Bank Statement
- Micro Loans India, Small Loans | Micro Loan in Hindi | Microloan kya hai
- 2 लाख तक का लोन माफ़ | Punjab Kisan Loan Mafi Yojana: Documents, List, Apply Online, Application form download
- गोल्ड लोन क्या है ? Bank se Gold Loan kaise milta hai ? Gold Loan In Hindi
- Navi se Personal Loan kaise le in hindi | NAVI instant Personal Loan apply
Micro Loan Apply online in Hindi
यदि आप Micro loan apply करना चाहते है लेकिन आपको नही पता है की Micro loan apply kaise kre तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को step by step follow कर सकते है। जिसकी मदद से आप आसानी से Micro loan के लिए apply कर सकते है ।
- Micro loan apply करने के लिए सबसे पहले आपको Micro loan की Official Website पर जाना होगा ।
- Official Website पर आकर आपको आवेदन form मिलेगा, आपको उस आवेदन form को भरना होगा।याद रहे आपको उसके साथ अपने जरुरी documents की photo copy जरुर लगा दे ।
- Form जमा कर देने के बाद आपके form और form के साथ जुड़े documents को MFI द्वारा verify किया जायेगा ।
- Verification Complete होने के बाद आपको MFI द्वारा आपके बैंक खाता में पैसे भेज दिए जायेगे ।
- याद रहे Micro loan उन्ही व्यक्तियों को मिलता है जिनका क्रेडिट स्कोर बहुत कम होता है या फिर होता ही नही है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर बिलकुल सही है तो आप इस Micro loan apply नही कर सकते है ।

Micro loan Finance Types
यदि आप भी Micro loan लेने जा रहे है तो आपको सबसे पहले जानना होगा की Micro loan Finance कितने प्रकार के होते है। और आपको इन Micro Loans में से किस Micro Loan apply करना best रहेगा। यदि आपो नही पता और आप इन तीनो Micro loan के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को follow कर सकते है।जिससे की आप भी आसानी से अपने हिसाब से Micro loan Finance से अपने लिए लोन apply कर सकते हो ।
- Society / Trust
- Section – 8
- NBFC – RBI (Micro Finance)
Micro Finance loan Company Loan Limit
यदि आप Micro Finance loan लेने के बारे में सोच रहे है या फिर आप लोन लेने जा रहे है। लेकिन आपको Micro Finance loan company की limits के बारे में नही पता तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को follow कर सकते है। जिससे आपको आसानी से पता लग जायेगा की Micro Finance loan company की limits है और आप अपने हिसाब से criteria को choose कर सकते है ।
- यदि आप गाँव के रहने वाले है और आपकी annual income 1 लाख से कम है तो आप इस Micro Finance से लोने लेने के लिए eligible है और वही यदि आप urban यानि की शहरी है तो और आपकी annual income 1,60,000 के अंदर है तो आप Micro Finance loan के लिए apply कर सकते है ।
- यदि आप पहली बार Micro Finance loan apply कर रहे हो तो आपको 60 हज़ार से ज्यादा लोन नही दिया जायेगा।यदि आप उसको सफलतापूर्वक complete कर देते है तो आप next time Micro Finance loan company से आप 1 लाख तक का लोन ले सकते है लेकिन आपको 1 लाख से ज्यादा का लोन नही मिलेगा ।
- अगर आपने किसी भी प्रकार का कोई भी लोन लिया है तो याद रहे आपका loan 1 लाख से उपर नही होना चाहिये ।
- यदि आपने Micro Finance loan company से 30 हज़ार से अधिक लोन ले रखा है तो आपका Time Limit 24 महीने से कम नही होना चाहिये ।
- अगर आपने Micro Finance loan company से लोन लेना जा रहे है तो ये facility आपके पास होती है, की अगर आपको कोई urgent लोन की जरुरत पड़ गयी है और आपको लगता है की मैं इसको 15 दिन या weakly में आसानी से cover कर सकता हु या फिर आप monthly में ही cover करना चाहते हो तो आप आसानी से अपने हिसाब से Time Period को select कर सकते है।जिसके उपर Micro Finance loan company का कोई control नही होता है ।
Jio Emergency Data Loan Number | Jio Data Loan USSD Code
Micro Loans India company Purpose
यदि आप Micro Finance loan company का मुख्य उद्देश्य जानना चाहते है और आपको नही पता की Micro Finance loan company का मुख्य उद्देश्य का है तो आप निम्नलिखित points को follow कर सकते है।जहाँ पर हमने आपको points में आसान शब्दों मने समझाया है ।
- Cash Flow बनाये रखना ।
- एक आम व्यक्ति की जिंदगी के खर्चो को manage करना ।
- यदि आपका क्रेडिट स्कोर नही है तो भी आपको आसानी से लोन प्रदान किया जा सकता है जिससे की आप आसानी से अपनी फाइनेंसियल समस्या से छुटकारा पा सके ।
- छोटे मोटे कारोबारियों को कम ब्याज दर पर लोन प्रदान करना ।
Micro loan का लाभ कौन कौन ले सकता है ?
यदि आप Micro loan का लाभ लेना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की इस लोन को कौन कौन apply कर सकते है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को पढ़ सकते है ।
- Self Employed
- Business Man
- Farmer
- Employee
- Students

Micro Loans India Benefits in Hindi
यदि आप भी Micro loan लेने के बारे में सोच रहे हो तो आपको Micro loan benefits के बारे में भी जान लेना चाहिये। जिससे की आप इन Micro loan द्वारा दी जा रही facility से कही वंचित न रह जाओ। इसलिए Micro loan से जुड़े फायदे के बारे में जानने के लिए आपको हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को follow कर सकते हो।जहाँ पर हमने आपको Micro loan से जुड़े फायदे आसान भाषा में समझाया है ।
- Micro loan के तहत न सिर्फ कारोबारियों को लोन की facility दी जाएगी बल्कि कई कर्ज देने वालो की समाया यानि की loan cover करवाने में भी Micro loan company हमारी मदद करेगी ।
- यदि आप समय से पहले अपना कर्ज चुकाते हो तो आपको उसके उपर कोई भी extra charges नही देने होंगे ।
- Small loan के तहत कई संस्थाए SC/ST और OBC को 6 फीसदी तक छुट प्रदान करती है ।
- Single Person Micro loan के साथ ही साथ आपको Group में भी loan प्रदान करता है ।
- Micro loan company का मुख उद्देश्य सभी निम्न स्तर व्यतियों को आत्म निर्भर बनने का मौका प्रदान करती है ।
Micro Loans related FAQ
निष्कर्ष
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Micro loan क्या है और Micro loan लेने के लिए कैसे apply करे के बारे में अच्छे से समझ आया होगा। Micro Loan kya hai ? Micro Loans in India , Micro Loan required documents list, Eligibily for Micro Loan, Benefits of Micro Loans In Hindi, Apply online Micro Loan kaise kre अदि के बारे में विस्तार से बताय है। यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है।हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है । धन्यावाद।
यह भी पढ़े:-
- [G Pay Loan] Google Pay Loan Kaise le | Google Pay Personal Loan Apply 2022
- Micro Loans India, Small Loans | Micro Loan in Hindi | Microloan kya hai
- Vodafone Data Loan USSD Code | Vodafone internet data loan number | Check Vi Data Balance
- Jio Emergency Data Loan Number | Jio Data Loan USSD Code
- Airtel net loan kaise le | airtel Data Loan USSD Code | Airtel Data Loan Number
- investment return calculate kaise kre | जाने Mutual Fund , FD/RD, Loan , Share Market investment Calculation आसान भाषा में

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us