मनी बैक प्लान इन हिन्दी | मनी बैक पॉलिसी की जानकारी | Money Back Insurance In Hindi | Money Back Insurance Kya hai | मनी बैक इंश्योरेंस पॉलिसी क्या होती है? इसके क्या फायदे हैं? क्या है Money Back Plan | LIC मनी बैक प्लान
हेलो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में Money Back Plan Insurance के बारे में जानगे । ये तो आपको पता ही होगा की आज के समय हर कोई अपने आप को safe व् secure रखने के लिए कई सारे plan ले लेते है । जिससे की उनको उनके बुरे समय में उनका पैसा Return मिल सके । लेकिन बहुत सी policy में ऐसा होता है की जब हमें कोई क्रिटिकल सिचुएशन का सामना करना पड़ता है जैसे की Hospitality, Accident या फिर death जैसी सिचुएशन का सामना करना पड़ता है । ऐसे में भी बिमा धारक के जान माल के नुक्सान की वेरीफाई करने के बाद ही claim देती है । जिसके चलते कई बार हमें देरी से हमारे क्लैम किये हुए पैसे मिलते है ।
ऐसे में यदि आप नही चाहते की आपके policy clam करते समय इतना लम्बा process हो और आपको सालाना व 2–3 साल बाद आपके निवेश किये हुए पैसे आपको तुरंत return मिल जाये । तो ऐसे में आपको Money Back Plan Insurance लेना होगा । जिसमे आपको बिना कोई कंडीशन में सालाना आपको आपके निवेश किये हुए पैसे return मिलते रहेगे । जिससे की आप अपने life के dream को आसानी से पूरा कर सकते है । ऐसे में यदि आपको Money Back Plan क्या है? इस Money Back Plan को कैसे ले सकते है? इसके बारे में कोई भी जानकारी नही है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को follow करके आसानी से Money Back Plan insurance के बारे में सभी जानकारी जान सकते है ।
मनी बैक प्लान एक प्रकार से life insurance ही है जिसमे आपको कुछ समय बाद आपके पैसे आपको return मिल जाते है । ऐसे में आप इस प्लान का लाभ उठाकर अपने goals को achieve कर सकते हो । ये प्लान उन लोगो के लिए है जिसको short term में कोई काम करना है उसके लिए वो व्यक्ति अपने पैसे सेव कर रहा है या फिर कई बार ऐसा होता है की कुछ Companies last year में अपनी company ही बंद कर देती है। जिसके चलते Job Person अपनी नोकरी खो बैठता है । जिसके चलते नोकरी न होने की वजह से उनको फाइनेंसियल समस्या का सामना करना पड़ता है ।
ऐसे में यदि आपने Money Back Plan insurance को ले रखा है तो ऐसे में आपको सालाना हर साल आपके निवेश का 10 से 20 फीसदी return मिलता ही रहेगा । जिसके चलते आपको किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल समस्या का सामना नही करना पड़ेगा । ऐसे में आप चाहे तो इस प्लान का उपयोग करके अपने business को भी स्टार्ट कर सकते हो । यदि हम इसको आसान भाषा में समझे तो Money Back Plan एक ऐसा प्लान है, जिसमे आपको सालना आपका निवेश किये हुए पैसे का कुछ प्रतिशत हिस्सा मिल जाता है । इस प्रकार के प्लान को ही Money Back Plan कहते है ।
मनी बैक प्लान उन लोगों के लिए है, जो बीमे से खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखना चाहते हैं, साथ ही उस पैसे से निवेश जैसा रिटर्न भी चाहते हैं। भारतीय ग्राहकों के बीच यह स्कीम खूब पसंद की गई। इस पॉलिसी में अगर ग्राहक का किसी हादसे में देहांत हो जाता है, तो उसके परिवार को एक तयशुदा रकम मिलेगी। अगर सब कुछ सही चल रहा है और आप लगातार किस्त दे रहे हैं, तो 5, 10 और 15वें, 20वें साल तक आपके पास नियमित अंतराल में रिटर्न आता रहेगा। यह रिटर्न की गारंटी देने वाली बीमा पॉलिसी है।
Money Back Plan Insurance in Hindi
यदि आप Money Back Plan Insurance खरीदना चाहते है तो आपके पास हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित दस्तावेज होने बहुत जरुरी है । यदि आपके पास हमारे द्वारा बताये गये दस्तावेज नही है तो आप Money Back Plan Insurance का लाभ नही ले सकते है ।
यदि आप Money Back Plan Insurance लेने के बारे में सोच रहे है और आपको नही पता की इस plan को लेने के लिए कौन कौन सी बाते ध्यान रखने योग्य है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को follow कर सकते हो । जिससे की आपको आसानी से समझ आ जायेगा ।
शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट के लिए बेस्ट बुक्स – Best Books for Share Market Investment Plan in Hindi
यदि आप अपने लिए Money Back Plan लेने के सोच रहे हो या फिर आपने Money Back Plan Insurance ले लिया है तो सबसे पहले आपको इससे जुड़े लाभ के बारे में जान लेना जरुरी है । जिससे की आप भी इन लाभ का फायदा ले सको । इसलिए यदि आपको नही पता की वो कौन कौन से फायदे है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को follow कर सकते है ।
Money Back Plan insurance लेने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक बजट बनाना होगा । जिसमे आपको सबसे पहले ये क्लियर करना होगा की आप आज के समय जो पैसे Money Back Plan me invest वाले है वो पैसा आपको कितने दिनों बाद चाहिये है । ये जानने के बाद आपको सिंपल अपने बजट के हिसाब से policy को choose करना है । चलो हम इसको एक example के साथ समझते है । जिससे की समझने में आपको आसानी होगी ।
मान लो : आपकी उम्र अभी 20 साल की है और आप अभी कोई जॉब करते हो और आप आने वाले 20 सालो बाद चाहते हो की आप अपना एक Business स्टार्ट करोगे या फिर आपका कोई और goal हो सकता है । जिसके लिए आपको उस समय पैसे की जरुरत होगी । ऐसे में आप अभी से Money Back Plan को ले लेते हो। जिसके चलते आपने 10 लाख की Policy खरीदी है । जिसके चलते आपको सालाना प्रिमिमियम देना होगा । जिसमे आपको 15 साल तक लगातार प्रिमिमियम देना होगा और उसके Last 5 साल तक आपको कोई भी प्रिमिमियम नही देना होगा । इसी बिच आपको हर 5 साल में आपको आपके Policy का 20% Return मिलता रहेगा ।
जैसे की आपकी policy 10 लाख की है तो ऐसे में आपको हर 5 साल बाद 2 लाख रूपये money back के रूप में मिलेगे । जिसके चलते यदि आपके 15 साल पुरे हो जाते है उसके बाद आपको कोई भी प्रिमिमियम नही देना होता है और उसके 5 साल वो भी पुरे होने के बाद आपकी money back policy की maturity हो जाती है। जिसके चलते आपको last में 12 लाख 20 हज़ार रूपये मिल जाते है और उसी के साथ ही साथ आपकी policy भी ख़त्म हो जाती है ।
यदि आप Money Back Plan insurance लेना चाहते है और आपको नही पता की Money Back Plan कैसे लिए जाता है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को follow करे । जिसकी मदद से आप भी अपने लिए best Money Back Plan insurance ले सकते है ।
ऐसे में मनी बैक इंश्योरेंस प्लान आपकी मदद कर सकता है। जैसा कि नाम से पता चलता है, कैशबैक प्लान यह सुनिश्चित करते हैं कि आपको अपना पैसा जरूरत पड़ने पर वापस मिल जाए। यह कैश बैक पॉलिसी आपको नियमित अंतराल पर नियमित भुगतान के साथ-साथ परिपक्वता पर एक ‘सम डिपॉजिट’ प्रदान करती है, और पूर्ण जीवन कवरेज प्रदान करती है।
हाँ , अगर पालिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को निर्धारित रकम मिलता है।
इस केस में Policy holder को निर्धारित समय तक निर्धारित अंतराल पर पालिसी का 15-20% रकम मिलती रहती है। जो के आम तौर पर 2 वर्ष का अंतराल होता है।
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Money Back Insurance In Hindi अच्छे से समझ आया होगा । क्योके बहुत से लोग यही चाहते है के मेरे इन्शुरन्स का फ़ायदा मुझे जिन्दा रहते भी हो । जिसके लिए आप Money Back Plan चुन सकते है । जिसको आपको पेंशन के रूप में अच्छा खासा रेतुर्न मिलता रहते है । यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें Comments में जरुर बता सकते है । हमें आपके सभी सवाल का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे। धन्यावाद।
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…