Mukhya Mantri

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण योजना लाभ और आवेदन कैसे करे।

Mukhy mantri alapsankhak yojana ।  Cm minority scheme  । Mukh mantri minority Yojana ।

भारत सरकार ने हाल में ही नई मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण योजना शुरू की है ।  अगर आप भी अल्पसंख्यक वर्ग से आते हैं तो मुख्यमंत्री की योजना आपके लिए काफी लाभदायक हो सकती है इसके तहत आपको पेंशन दिए जाएंगे साथ ही आपकी बिटिया के लिए भी कई सारी सुविधाएं दी जाएगी ।

 

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण योजना क्या है ?

What is Chief minister Minority Kalyan Yojana?

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण योजना की शुरुआत खासकर मुस्लिम परिवार के अल्पसंख्यक लोगों के लिए की है । इस योजना के अंतर्गत गरीब मुसलमान अल्पसंख्यक परिवारों की बेटियों की शादी, बीमारी शादी में आर्थिक सहायता प्रदान की जानी है । उनको पेंशन से रूप में राशि दी जाएगी ।

CM Alapsankhak Kalyan Scheme Applicatioon forms । Apply Online CM Alapsankhak Kalyan Scheme

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण योजना लाभ

Benefits of CM Alapsankhak Yojana

इस मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण योजना में दी जाने वाली राशि अलग-अलग कार्य और स्थिति के लिए अलग-अलग रकम राज्य सरकार के द्वारा मुहैया कराई जाती हैं।

मुख्य तौर पर यह राशि निम्नलिखत अनुसार है :-

  1. अल्पसंख्यक वर्ग के मुसलमान परिवार की बेटी की शादी पर ₹25000 राशि
  2. बीमारी के इलाज के लिए ₹5000 राशि
  3. वृद्धि, विधवा और दिव्यांग मुसलमानों को  ₹400 प्रतिमाह पेंशन

यह भी पढ़े :- Free Toilet Scheme list में अपना नाम चेक करे ?

अब हम इन सभी दिए जैन वाले लाभ की विस्तार से जानकारी निचे दे रहे है ।

 

विवाह हेतु अनुदान योजना ।

  • जो अल्पसंख्यक वर्ग के मुसलमान जो आर्थिक तौर से कमजोर हैं और बेटी की शादी करने में असमर्थ उन इस स्कीम का लाभ दिया जाता है ।
  • बेटी की शादी करने के लिए परिवार को ₹25000 की रकम दी जाती है ।
  • इस के लिए बेटी की आयु 18 वर्ष से अधिक से होनी चाहिए ।
  • बेटी के आयु परमं के लिए  शैक्षणिक सर्टिफिकेट दिखाना होता है ।
  • परिवार को अपना आय प्रमाण पत्र भी दिखाना होता है
  • लाभ लेने के लिए शादी का कार्ड (Marriage Card) देनी होती है।
  • आवेदन फॉर्म को भरते समय बेटी के बैंक अकाउंट (Bank Account) की डिटेल भी देनी होती है।
  • इस योजना के तहत ₹25000 के लाभ बेटी के खाते में सीधे भेजे जाते है ।

यह भी पढ़े :- प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना क्या है ? Pm Jan Aushadhi Yojana 2020

 

चिकित्सा उपचार हेतु योजना

  • इस योजना का लाभ अल्पसंख्यक वर्ग के गरीब मुसलमान परिवारों को मिलेगा ।
  • लाभ लेने के लिए उन्हें बीमारी का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होता है ।
  • बीमारी के लिए जो भी जांच होती है वह सरकारी अस्पताल में ही होनी चाहिए ।
  • इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आय प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना अनिवार्य है ।
  • बीमारी की पूरी डिटेल भी देनी पड़ती है ।
  • इस योजना का लाभ एक ही परिवार के 2 सदस्य ले सकते हैं।
  • इस योजना के तहत कवर की जाने वाली बीमारी गंभीर होनी चाहिए जिसका लंबा इलाज चले ।  खांसी ,जुखाम इत्यादि जैसे छोटी बीमारी शामिल नहीं है ।
  • सरकारी अस्पतालों में गरीब अल्पसंख्यकों का इलाज फ्री में किया जाएगा जांच व उपचार की सभी सुविधाएं उनको फ्री में दी जाएगी। भर्ती होने की स्थिति में भी इनसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा ।

यह भी पढ़े :- Indane Gas booking कैसे करे मोबाइल से ?

 

सामाजिक सुरक्षा पेंशन हेतु आवेदन

  • मुस्लिम अल्पसंख्यक गरीब वृद्ध, विधवा और दिव्यांग लोगों के 400 रुपए मासिक राज्य सरकार की ओर से पेंशन दी जाती है ।
  • वृद्ध को आयु प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा वृद्ध की आयु 60 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए ।
  • इस समाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ लेने के लिए BPL CARD होना अनिवार्या है ।
  • विधवा पेंशन का लाभ पाने के लिए लाभार्थी को अपने पति का मृत्यु प्रमाण पत्र भी दिखाना अनिवार्य है
  • विधवा अगर दूसरा विवाह कर लेती है तो इस योजना का लाभ उन्हें नहीं दिया जाएगा ।
  • विकलांगता प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य होगा 400 रुपए मासिक पेंशन पाने के लिए ।
  • इस पेंशन डायरेक्ट बैंक अकाउंट में आती है , इस लिए Bank Account details देना अनिवार्या है ।

नोट :- अगर रोजगार का अन्य साधन उपलब्ध होता है तो राज्य सरकार के द्वारा पेंशन योजना बंद कर दी जाएगी ।

यह भी पढ़े :- प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना Saubhagya

 

हम आशा करते है कि इस आर्टिकल से आपको Mukhy mantri alapsankhak yojana क्या है ? इस  Cm minority scheme के लाभ क्या है ? Apply online CM minority scheme अदि कि पूरी जानकारी मिल गयी है । इसी तरह कि किसी और जानकारी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे ।
अगर आपके कोई सुझाव या प्रश्न है तो आप निचे कमेंट कर सकते है । आप भी अपनी पोस्ट  हमारे साथ Guest post के माधियम से शेयर कर सकते है ।
धन्यवाद ।

Recent Posts

क्रिकेट सट्टेबाजी में पैसे कैसे कमाएं – एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…

2 years ago

Mera Bill Mera Adhikar is Real or Fake ? जाने क्या है मेरा बिल मेरा अधिकार लाटरी स्कीम

नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…

2 years ago

Gmail Trick: कैसे पता करे के आपका Google ID कहां कहां पर Login है ? Gmail Account Login Activity

हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…

2 years ago

How to explain a Period to a Boy? छोटे बच्चे से लेकर जवान लड़को को पीरियड्स के बारे में कैसे बताए

अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…

2 years ago

[5 Points] क्या मुझे iPhone खरीदना चाहिए ? Should i get a iPhone or not ?

हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…

2 years ago