भारत सरकार ने हाल में ही नई मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण योजना शुरू की है । अगर आप भी अल्पसंख्यक वर्ग से आते हैं तो मुख्यमंत्री की योजना आपके लिए काफी लाभदायक हो सकती है इसके तहत आपको पेंशन दिए जाएंगे साथ ही आपकी बिटिया के लिए भी कई सारी सुविधाएं दी जाएगी ।
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण योजना क्या है ?
What is Chief minister Minority Kalyan Yojana?
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण योजना की शुरुआत खासकर मुस्लिम परिवार के अल्पसंख्यक लोगों के लिए की है । इस योजना के अंतर्गत गरीब मुसलमान अल्पसंख्यक परिवारों की बेटियों की शादी, बीमारी शादी में आर्थिक सहायता प्रदान की जानी है । उनको पेंशन से रूप में राशि दी जाएगी ।
CM Alapsankhak Kalyan Scheme Applicatioon forms । Apply Online CM Alapsankhak Kalyan Scheme
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण योजना लाभ
Benefits of CM Alapsankhak Yojana
इस मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण योजना में दी जाने वाली राशि अलग-अलग कार्य और स्थिति के लिए अलग-अलग रकम राज्य सरकार के द्वारा मुहैया कराई जाती हैं।
मुख्य तौर पर यह राशि निम्नलिखत अनुसार है :-
अल्पसंख्यक वर्ग के मुसलमान परिवार की बेटी की शादी पर ₹25000 राशि
बीमारी के इलाज के लिए ₹5000 राशि
वृद्धि, विधवा और दिव्यांग मुसलमानों को ₹400 प्रतिमाह पेंशन
इस योजना का लाभ अल्पसंख्यक वर्ग के गरीब मुसलमान परिवारों को मिलेगा ।
लाभ लेने के लिए उन्हें बीमारी का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होता है ।
बीमारी के लिए जो भी जांच होती है वह सरकारी अस्पताल में ही होनी चाहिए ।
इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आय प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना अनिवार्य है ।
बीमारी की पूरी डिटेल भी देनी पड़ती है ।
इस योजना का लाभ एक ही परिवार के 2 सदस्य ले सकते हैं।
इस योजना के तहत कवर की जाने वाली बीमारी गंभीर होनी चाहिए जिसका लंबा इलाज चले । खांसी ,जुखाम इत्यादि जैसे छोटी बीमारी शामिल नहीं है ।
सरकारी अस्पतालों में गरीब अल्पसंख्यकों का इलाज फ्री में किया जाएगा जांच व उपचार की सभी सुविधाएं उनको फ्री में दी जाएगी। भर्ती होने की स्थिति में भी इनसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा ।
How to Apply for Mukhy mantri Alapsankhak yojana ?
हर राजय के लिए अलग अलग वेबसाइट है । इस के लिए आप अपने राजय के सरकारी पोर्टल पर जा सकते है । या आप डायरेक्ट अल्पसंख्यक कल्याण योजना के साथ अपने राजय का नाम लिख कर search कर सकते है ।
हम आशा करते है कि इस आर्टिकल से आपको Mukhy mantri alapsankhak yojana क्या है ? इस Cm minority scheme के लाभ क्या है ? Apply online CM minority scheme अदि कि पूरी जानकारी मिल गयी है । इसी तरह कि किसी और जानकारी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे । अगर आपके कोई सुझाव या प्रश्न है तो आप निचे कमेंट कर सकते है । आप भी अपनी पोस्ट हमारे साथ Guest post के माधियम से शेयर कर सकते है ।
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us