Haryana Government

हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2020 । MMPSY Scheme Apply

Haryana Mukhya Mantri Parivar Samridhi Yojna । Mukhya Mantri Parivar Samridhi Yojna kya hai hindi me

हाल में ही हिरयाणा सरकार ने हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना की शुरुआत की है । जिसकी घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा लोगो को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए की गयी है ।

इस के Government Scheme के तहत राजय के लोगो की हर वर्ष 6000 रुपए की धनराशि दी जाएगी । इस दी जाने वाली धनराशि से सामाजिक सुरक्षा जीवन बीमा, आकस्मिक बीमा और पेंशन लाभ के रूप में प्रदान की जाएगी । इस से Center Government Schemes जैसे Pm जीवन ज्योति बिमा योजना,पीएम श्रम योगी मानधन योजना,पीएम किसान मानधन योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना सभी को कवर किया जाएगा ।

Haryana Government Yojana । Chief minister Parivar Samridhi Yojna । Online Apply Mukhya Mantri Parivar Samridhi Yojna । Download Application form Mukhyamantri Parivar Samridhi scheme

 

हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना  क्या है ?

What is Mukhya Mantri Parivar Samridhi Yojna (MMPSY) ?

Mukhya Mantri Parivar Samridhi Yojna हरियाणा राजय के लोगो की बनुआदि समाजिक सुरक्षा सुविधा देने के लिए की गयी है । इस के अंतर्गत राजय के परिवारों की 6000 रुपए की धनराशि प्रति माह 500 रुपए करके दी जाएगी ।
इस योजना के अंतगत हरियाणा के राजय के जिन परिवारों की सालाना आय 1,80,000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए । दूसरा अगर किसी किसान के पास 2 हेक्टेयर से काम भूमि है । वह भी इस के लिए अप्लाई कर सकता है ।
इस योजना से राजय के गरीब तबके के लोगो की center Government yojana से जोड़ा जाएगा । जिसके लिए वह धनराशि नहीं दे सकते । इसके योजना के तहत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री लघु व्यापारी योजना एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को जोड़ा गया है।

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि के अंतर्गत आने वाली योजनाए

Covered Center government Yojana under Mukhya Mantri Parivar Samridhi Yojna (MMPSY)

प्रधानमंत्री  जीवन ज्योति बीमा योजना PMJJBY

MMPSY के तहत मिलने वाले 500 रुपए में से 18-50 वर्ष आयु वर्ग के परिवार के एक सदस्य के जीवन बीमा के लिए 330 रुपये प्रतिवर्ष की दर से प्रीमियम का भुगतान उनके खातों में से स्वयं हो जाएगा।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना PMSBY

MMPSY योजना के अंतर्गत परिवार के कम से कम एक सदस्य को 12 रूपये का दुर्घटना बीमा पर भुगतान किया जाएगा | इस योजना के तहत बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसे 2 लाख रूपये की धनरशि प्रदान  की जाएगी |

पीएम श्रम योगी मानधन योजना PMSYMDY

इस Government Yojana में 60 वर्ष आयु होने पर लाभार्थियों को 3000 रूपये की धनराशि प्रतिमाह पेंशन मिलती है । इस के लिए लाभार्थियों के  बैंक से 55 से 200 प्रति माह प्रीमियम भूगण करना पड़ता है । अब इस Mukhya Mantri Parivar Samridhi Yojna के तहत यह भुगतान खात्ते से ऑटो डेबिट हो जाएगा ।

पीएम किसान मानधन योजना PMKMDY

PMKMY Scheme के अंतर्गत 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद 3000 रूपये की मासिक पेंशन सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी । इस के लिए जो प्रीमियर किसत देना होगी वह आपके बैंक अकाउंट से डायरेक्ट डेबिट जो जाएगी ।यह धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में प्रदान  की जाएगी ।

प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना PMFBY

इस PMFBY योजना में आपको आपकी फसल की किसी कारन नुकसान होने पर आपको मुआवजा दिया जाता है ।

अगर आप हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना में रजिस्टर करते है तो आप ऊपर दी गयी सभी स्कीम के लिए आप अपने आप ही रजिस्टर हो जाएगे।

यह भी पढ़े :- जाने पीएम कौशल विकास योजना PM kaushal vikas scheme

 

हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के लाभ

Benefits of Mukhya Mantri Parivar Samridhi Yojna (MMPSY)

  • इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार 6,000 प्रति वर्ष का हकदार होगा।
  • उपरोक्त में से, 18-50 वर्ष की आयु के सभी पात्र सदस्यों के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के तहत जीवन बीमा के तहत INR 330 प्रति वर्ष के प्रीमियम का भुगतान किया जाएगा।
  • 18-70 वर्ष के पात्र आयु वर्ग में सभी पात्र सदस्यों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत दुर्घटना बीमा की राशि पर प्रति वर्ष 12 रुपये का भुगतान किया जाएगा।
  • किसान परिवारों को प्रधानमंत्री आवास बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के तहत किसान द्वारा भुगतान की जाने वाली प्रीमियम की राशि का भुगतान किया जाएगा।
  • ५५-२०० रुपये प्रतिमाह (यानी उसकी उम्र के आधार पर लाभार्थी अंशदान) में आने वाली राशि का भुगतान पेंशन प्रदान करने के लिए योगदान के आधार पर किया जाएगा:
    i) प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना (PMSYMY) या
    ii) प्रधान मंत्री लगु व्यपारी मन्थन योजना (PMLVMY) या
    iii) प्रधानमंत्री किसान-धन योजना (प्रधानमंत्री-केएमवाई)
  • लाभार्थी को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर रु। 3,000 प्रति माह की दर से पेंशन का भुगतान किया जाएगा। पात्र आयु वर्ग में कम से कम एक परिवार के सदस्य के लिए पेंशन विकल्प का उपयोग किया जाना चाहिए।
  • उपरोक्त सभी योजनाओं के लिए, MMPSY के तहत लाभार्थी का योगदान हरियाणा सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। केंद्र सरकार का योगदान, जहां लागू हो, भारत सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
  • शेष राशि निवेश के विकल्प के तहत, परिवार को पात्र परिवार की ओर से हरियाणा सरकार द्वारा FPF में किए गए निवेश से रिटर्न मिलेगा।

यह भी पढ़े :- आधार कार्ड डाउनलोड करे मोबाइल से।

 

हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना अप्लाई

Apply Online Mukhya Mantri Parivar Samridhi Yojna (MMPSY)

आप इस योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है । जिसके लिए आपको psy.haryana.gov.inपर जाना होगा। अगर आप इसकी डिटेल जानकारी चाहते है तो आ हमारी अगली पोस्ट में इस के लिए पूरा अप्लाई करने का प्रोसेस देख सकता है ।

 

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Haryana Mukhya Mantri Parivar Samridhi (MMPS) Yojana क्या है । Mukhya Mantri Parivar Samridhi (MMPS) Yojana में कौन सी स्कीम कवर की जाती है? Mukhya Mantri Parivar Samridhi (MMPS) Yojana के लाभ क्या है ? MMPS application form डाउनलोड अदि की जानकर मिल गयी है ।

अगले आर्टिकल में हम Mukhya Mantri Parivar Samridhi (MMPS) Yojana online apply कैसे करे की पूरी जानकारी लेकर आएगी । ज्यादा जानकारी के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे ।आप आपने सुझाव और प्रश्न निचे कमेंट कर सकते है ।

धन्यवाद ।

यह भी पढ़े :- एक देश एक राशन कार्ड 2020 क्या है ?

फ्री ट्रेनिंग के लिए रजिस्टर करे । Online apply PMKVY

E – Challan देश का पहला शहर बना चंडीगढ़ | e-challan

Recent Posts

क्रिकेट सट्टेबाजी में पैसे कैसे कमाएं – एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…

2 years ago

Mera Bill Mera Adhikar is Real or Fake ? जाने क्या है मेरा बिल मेरा अधिकार लाटरी स्कीम

नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…

2 years ago

Gmail Trick: कैसे पता करे के आपका Google ID कहां कहां पर Login है ? Gmail Account Login Activity

हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…

2 years ago

How to explain a Period to a Boy? छोटे बच्चे से लेकर जवान लड़को को पीरियड्स के बारे में कैसे बताए

अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…

2 years ago

[5 Points] क्या मुझे iPhone खरीदना चाहिए ? Should i get a iPhone or not ?

हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…

2 years ago