क्या है इस पोस्ट में ?
जैसे के आप जानते ही है के नेशनल पेंशन स्कीम भारत सर्कार दुवारा चलाई गयी स्कीम है । इस के लिए आप ऑनलइन eNPS भी अकाउंट खोल सकते है ।
ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने से आपके समय बचेगा । दूसरा आपको बैंक के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेगे। तो आइए जानते है के कैसे हम National Pension System अकाउंट ऑनलाइन खोल सकते है ।
नेशनल पेंशन स्कीम ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले ? (How to open online eNPS account)?
- eNPS पोर्टल पर जाएं। Registration बटन पर क्लिक करे ।
- अगले पेज पे जा के आपको पहले नई रजिस्ट्रेशन को क्लिक करना है ।
- फिर आप Applicant Type* से अपनी केटेगरी सेलेक्ट करनी है ।
- फिर आपको Status of Applicant सेलेक्ट करना है । अगर आप विदेश में रहते है तो आप NRI को सेल्क्ट करे । नहीं तो आप Citizen of India को सेल्क्ट करे ।
- इसके बाद आप Register With से आधार कार्ड या पैन कार्ड में कोई इक को सेलेक्ट करे ।
- आगे आप Account Type में से 1) Tier I & Tier II या 2) Tier I only में से कोई एक को सेल्क्ट करे
नेशनल पेंशन सिस्टम खाता पैन कार्ड के साथ (How to open NPS account with pan card) ?
- अगर आपने पैन कार्ड सेलेक्ट किआ है तो आपको आपने पैन कार्ड नंबर भरना होगा ।
- अपनी बैंक का चयन करे ।
-
अधिकतम 125 रुपये (प्लस लागू टैक्स) बैंक की ओर से केवाईसी प्रमाणीकरण शुल्क के रूप में डेबिट किए जाएंगे।
-
आगे “जनरेट एग्रिमेंट नं।” बटन पर क्लिक करें। आगे आने वाले संख्या को कही पर लिख ले । अगर कही आपका इंटरनेट सेशन के बीच में खो जाता है तो यह आपको एक बार फिर लॉगिन करने में मदद करेगा।
-
FATCA घोषणा और डिटेल दर्ज करें। आपने भारतीय आवासीय डिटेल दर्ज करें।स्टेप 10:
-
अपना पता दर्ज करें। धयान रहे आपका NPS में दर्ज पता बैंक रिकॉर्ड में दर्ज किया गया होना चाहिए।
-
बैंक की डिटेल डालें।
-
ड्रॉप-डाउन से पेंशन फंड मैनेजर चुनें। (आप बाद में बदल सकते हैं)
-
अपना निवेश विकल्प चुनें (आप बाद में बदल सकते हैं)
-
पैन कार्ड की स्कैन कॉपी और एक कैंसल चेक अपलोड करें।
-
इस सब के बाद आपको PRAN मिलेगा (PRAN स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या है जो के आपके NPS Account नंबर होता है ।)
-
इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपके पास दो विकलप है :-
1) eSIGN पंजीकरण फॉर्म को पूरा करे , अप्पके NPS account शुरू हो जाएगा ।
2) दूसरा आप ऑनलाइन बनाए गए इस आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले और CRA को भेजे। फार्म 90 दिनों के भीतर CRA तक पहुंचना चाहिए अन्यथा आपके खाते को फ्रीज कर दिया जाएगा| फॉर्म प्राप्त होने पर खाते को फिर से सक्रिय किया जाएगा।इसे निम्नलिखित पते पर सीआरए के आवंटन की तारीख से 90 दिनों के भीतर भेज दें।सेंट्रल रिकॉर्डकीपिंग एजेंसी (eNPS)NSDL ई-गवर्नेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड,पहली मंजिल, टाइम्स टॉवर,कमला मिल्स कंपाउंड, सेनापति बापट मार्ग,लोअर परेल, मुंबई – 400 013
आधार कार्ड का उपयोग करके eNPS अकाउंट कैसे खोलें? How to open eNPS account using your Aadhaar?
- आप अपना आधार कार्ड के साथ आत्ताच मोबाइल नंबर भरे ।
- आपने आधार कार्ड का लास्ट अंक भरे ।
- आपने आधार कार्ड की Offline e-KYC XML File अपलोड करे ।
- आधार की सहायता से ऑनलाइन eNPS account खता खोल रहे हैं तो कोई शुल्क लागू नहीं होगा।
- अगर आपके पास Adhaar card offline e-KYC नहीं है । आप Adhaar Card Offline E-Kyc पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है ।
- आगे आप National Pension System Account open with Pan card के 5 से आखरी स्टेप तक फॉलो करे ।
आपके ओर से कुरियर भेजे जाने के बाद आप आगे CRA में eNPS@nsdl.co.in से संपर्क कर सकते हैं।
एक बार रिसिपट नंबर मिलने पर आपको एसएमएस और ईमेल आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेज दिए जाते हैं।
नेशनल पेंशन स्कीम क्या है ? पूरी जानकारी यहां पड़े:- https://hindishobha.com/national-pension-system-2020
अटल पेंशन योजना क्या है ? पूरी जानकारी यहां पड़े:- https://hindishobha.com/atal-pension-yojana-apy/

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us