क्या है इस पोस्ट में ?
NCB क्या है और कैसे काम करता है | Narcotics Control Bureau | नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो – NCB क्या है? NCB kya hai Hindi me | NCB Helpline Numbers | NCB Office Address | Official Website of NCB | Narcotics Control Bureau in Hindi
हेलो दोस्तों, बात बॉलीवुड से जुडी हो तो उड़े की कैसे नहीं। जैसा कि आप लोग जानते हैं कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को Drugs केस में NCB के द्वारा किया गया था और उनके खिलाफ में कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल किया गया था। हालांकि उन्हें कोर्ट ने इस मामले में उन्हें सबूत ना मिलने के कारण बरी कर दिया है। अब इस मामले को लेकर NCB चर्चा में है।
NCB एक प्रकार की ऐसी संस्था है जो Drugs से जुड़े हुए केस की जांच करती है और भारत में जितने भी अवैध तरीके से drugs आते हैं जैसे कोकीन, गाजा, हीरोइन, चरस, अफीम को भारत में आने से रोकना है। अगर कोई व्यक्ति अवैध तरीके से भारत में इसकी सप्लाई करना चाहता है तो उसे गिरफ्तार कर सकती है और उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई भी कर सकती है।
Narcotics Control Bureau in Hindi
अब आपके मन मे सवाल आएगा कि NCB क्या है पूरा नाम और उसके काम क्या है स्थापना कब हुई थी? इसका हेड क्वार्टर कहां है? अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि पोस्ट को आखिर तक पढ़ेंगे:-
NCB full form in Hindi
एनसीबी का फुल फॉर्म Narcotics Control Bureau होता है जिसे हिंदी में हम लोग नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कहते हैं। NCB ख़ुफ़िया जाँच एजेंसी है जो भारत देश में ड्रग्स तस्करी से लड़ने और अवैध पदार्थो के दुरूपयोग को रोकने का काम करती है।
एनसीबी क्या है – Narcotics Control Bureau in Hindi
NCB एक प्रकार का खुफिया जांच एजेंसी है जिसका प्रमुख काम देश के अंदर नशीली पदार्थों की तस्करी को रोकना है। अगर कोई व्यक्ति देश के अंदर नशीली पदार्थों की तस्करी करने की कोशिश करता है तो उसको सजा दिलाने का और गिरफ्तार करने का अधिकार इस एजेंसी के पास है। सबसे बड़ी बात है कि इस एजेंसी को देश के किसी भी राज्य में जाकर नशीली पदार्थों से संबंधित केस की जांच करने का अधिकार प्राप्त है। NCB संगठन गृह मंत्रालय के अधीन कार्य करता है। इस संगठन को अधिकार देने के लिए – NDPS ACT 1985, DRUGS & COSMETICS 1940, PIT (NDPS) 1988 का निर्माण किया गया है। ताकि इस संगठन को मजबूत किया जा सके आज की तारीख में इसके अंदर कुल मिलाकर हजार कर्मचारी कार्य करते हैं।

जाने नए Rent Agreement एक्ट की मुख्य बातें । Model Tenancy Act 2021
Narcotics Control Bureau – NCB Details In Hindi
नाम | नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो – NCB |
Type | खुफिया एजेंसी |
मंत्रालय | गृह मंत्रालय के अधीन |
NCB कार्य | नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकना |
NCB Email | ddge-ncb@nic.in & adenf-ncb@nic.in |
NCB Official Website | narcoticsindia.nic.in |
NCB स्थापना कब और क्यों की गई – When and Why NCB Established
जैसा कि आप लोग जानते हैं कि किसी भी देश में अगर नशीली पदार्थों की तस्करी बढ़ जाएगी तो उस देश के युवाओं का भविष्य बर्बाद हो जाएगा। इसके अलावा नशीली पदार्थों की लत युवाओं को ही नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार को बर्बाद कर देती है। अगर किसी भी देश का युवा इन नशीली पदार्थों का आदी हो जाता है तो उस देश का विकास हो पाना काफी मुश्किल होगा। इन सब बातों को ध्यान में देखते हुए 17 मार्च 1986 को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की स्थापना नारकोटिक्स ड्रग्स एवं साइकोट्रॉपिक सब्स्टेंस एक्ट 1985 की धारा 4 (3) अंतर्गत किया गया था। ताकि देश में नशीली पदार्थों की तस्करी को रोका जा सके इसका हेड क्वार्टर नई दिल्ली में है।
इसके अलावा भारत के दूसरे राज्यों में इसके जोनल ऑफिस स्थित है जैसे- , गुवाहाटी, अहमदाबाद, बंगलुरू, चंड़ीगढ़, जम्मू, जोधपुर, चेन्नई, इंदौर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पटना।
इसके अलावा भारत के कुछ राज्यों में इसके सब जोनल ऑफिस भी स्थित हैं जैसे- , इम्फाल, मंदसौर, अजमेर, अमृतसर, भुवनेश्वर, देहरादून, हैदराबाद, मदुरई, कोच्चि, रांची, मंडी, रायपुर और तिरुवनंतपुरम
सबसे अमीर देशो का समूह G7 क्या है | G7 Kya hai in Hindi | India and G-7
NCB का चार्टर क्या है – NCB Charter
NCB के चार्टर में निम्नलिखित बातों का वर्णन किया गया उन सब का विवरण में आपको नीचे बिंदु अनुसार दूंगा जो इस प्रकार है-
- अंतरराष्ट्रीय समझौते के तहत किसी प्रकार के नशीले पदार्थों का अगर तस्करी भारत में क्या जाता है। तो उन तस्करों को पकड़ना और उनके ऊपर कार्रवाई करना और अगर वह विदेश में भाग जाते हैं, तो वहां के सरकार से संपर्क कर कर उन्हें देश में लाने की प्रक्रिया को संचालित करना।
- मादक पदार्थों तथा मनोरोग पदार्थों तस्करी अगर यातायात के माध्यम से देश में किया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करना।
- संगठनों में संबंधित अधिकारियों की सहायता करना।
- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय तथा कल्याण मंत्रालय आदि जैसे विभिन्न प्रकार के मंत्रालयों द्वारा नशीली दवाओं के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाइयों का समन्वय करने के लिए।
QUAD Group kya hai | क्यों चीन इसके खिलाफ है
NCB के प्रमुख कौन है – NCB Chief of India
आज की तारीख में एनसीबी के प्रमुख का अतिरिक्त कार्यभार श्री सत्यनाराण प्रधान है जो झारखंड भारतीय पुलिस के कैडर के अधिकारी थे। उन्होंने आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना की जगह ली हैं जो जुलाई, 2019 से एनसीबी के महानिदेशक का कार्यभार संभाल रहे थे। आपको बता दें कि एनसीबी के मैं अगर आप काम करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कड़ी मेहनत और लगन करनी होगी। यहां पर अधिकारियों का नियुक्ति सीधे भारती के माध्यम से किया जाता है। इसके अलावा कई प्रकार के पुलिस विभाग में काम करने वाले अधिकारियों की नियुक्ति भी NCB विभाग में की जाती है।

NCB के प्रमुख कार्य क्या है – NCB main works
- देश में हो रहा है नशीली पदार्थों की तस्करी के बारे में जानकारी इकट्ठा करना और दोषियों को पकड़ कर उनके ऊपर उचित करवाई करना।
- देश के अंदर नशीली पदार्थों की तस्करी को रोकना।
- UNDCP, INCB इत्यादि जैसी अंतरराष्ट्रीय संगठनों से अपने संबंध को मजबूत करना। ताकि अगर कोई भी व्यक्ति विदेश से भारत में नशीली पदार्थों की तस्करी करना चाहता है तो उसे पकड़ने में इन संगठनों की सहायता लेना।
- देश के अंदर नशीली पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों के बारे में जानकारी इकठा करना और उन्हें गिरफ्तार कर कर कानूनी रूप से सजा दिलाना NCB प्रमुख काम है।
- औषधियों के दुरुपयोग से जुड़े मामलों के संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, अन्य संबंधित मंत्रालय, विभागों तथा संगठनों के कार्यों में समन्वय स्थापित करना।
एनसीबी की करवाई सवालों के घेरे में है
दोस्तों जैसे के हमने आपको बताया कि सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज़ ने ड्रग के एक मामले में गिरफ्तार किया था। वह अब आर्थर रोड जेल में रखा गया था। पर अब कोर्ट के कोई ठोस सबूत न मिलने के कारन बरी कर दिया है। गौरतलब है कि क्रूज ड्रग पार्टी के मामले में एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के काम पर भी सवाल उठाए गए थे।
अब दावा किया जा रहा है कि क्रूज शिप पर एनसीबी की छापेमारी में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन बाद में एजेंसी ने तीन लोगों ऋषभ सचदेवा, प्रतीक झापा और आमिर फर्नीतुरीवाला को रिहा कर दिया। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर एनसीबी रेड की जांच की जाएगी। उन्होंने नेशनल कमर्शियल बैंक के समीर वानकेडी और बीजेपी नेताओं के बीच हुई कुछ बातचीत पर भी अपनी चिंता व्यक्त की। फिलहाल इस मुद्दे पर इंडस्ट्री में बहस का सिलसिला जारी है।

Bollywood Drug Cases के साथ पुराना संबंध है
मैं आपको बता दूं कि बॉलीवुड में अधिकांश अभिनेता और अभिनेत्री इन नशीली पदार्थों का सेवन करती हैं और इन नशीली पदार्थों के साथ इनका गहरा संबंध है। जैसा कि आप जानते हैं कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त नशीली पदार्थों के आदी हो गए थे। जिसके कारण उन्हें अमेरिका जाकर अपना इलाज करवाना पड़ा तभी जाकर हुआ नशीली पदार्थों के सेवन से अपने आपको बचा पाए।
इसके इलावा आपने बहुत बार बॉलीवुड की पार्टी में नशे के सेवन की बातें आम सुनी होगी । जिसके चलते बहुत बार पुलिस करवाई भी की गयी। सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में ड्रग एंगल भी तेजी से सामने आया। नेशनल बैंक ने कलाकार रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोमक को भी तलब किया और उनसे कई दिनों तक लगातार पूछताछ की।

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में फस गए थे – Aryan Khan Drug Case
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ऊपर drugs का मुकदमा दर्ज हुआ था। कई दिनों तक कोर्ट में मुकदमा भी चलता रहा लेकिन हाल के दिनों में कोर्ट ने उन्हें सबूत के अभाव में बरी कर दिया है। शाहरुख खान के बेटे को NCB के अधिकारियों के द्वारा ही गिरफ्तार किया गया था।
पंजाब बिजली कट | Pspcl Light Status kaise check kre | Punjab light complaint number
कॉलेज और विश्वविद्यालय में नशीली पदार्थों का सप्लाई कौन करता है
आज की तारीख में अधिकांश कॉलेज और विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र और छात्राएं नशीली पदार्थों का सेवन करती हैं। इसके पीछे की वजह है कि कॉलेज और विश्वविद्यालय में नशीली पदार्थों को सप्लाई करने वाले लोग एजेंट के तौर पर यहां पर आप काम करते हुए देख पाएंगे। इसलिए सरकार के द्वारा स्कूल और कॉलेजों में नशीली पदार्थों के सेवन को रोकने के लिए विशेष प्रकार के कानून बनाने की आवश्यकता है ताकि युवाओं को असली पटाखों से बचाया जा सके।
NCB Helpline number
अगर आपको NCB से कोई भी शिकायत या अपनी बात उनको बताना चाहते हैं तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर जाकर फोन कर सकते हैं और अपनी समस्या या आपका कोई भी प्रश्न है। उसे आसानी से पूछ सकते हैं। इसका है पैन नंबर कुछ इस प्रकार है जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं:-
NCB Report Incidents of Drug Trafficking / Accident or Serious Incidents Telephone No. : +91-11-26761000 Email Id. : ddge-ncb@nic.in & adenf-ncb@nic.in NCB Official Website : https://narcoticsindia.nic.in
NCB General Enquiry
NARCOTICS CONTROL BUREAU West Block No. 1, Wing No. 5, RK Puram, New Delhi-110066
NCB Telephone No +91-11-26761000 +91-11-26761144 +91-11-26761105 Email Address : adops-ncb@nic.in
FAQ
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अर्थात NCB का मुख्य कार्य मादक पदार्थों की अवैध तस्करी को रोकना तथा उसको खत्म करना होता है।
एनसीबी के निदेशक श्री सत्यनाराण प्रधान है जो झारखंड भारतीय पुलिस के कैडर के अधिकारी थे।
NCB का फुल फॉर्म ‘Narcotics Control Bureau’ होता है।
17 मार्च 1986
निष्कर्ष
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको हल में ही आर्यन खान केस में बड़ी होने पर सवालों के घेरे में आने वाली NCB यानि के Narcotics Control Bureau क्या है ? इसका क्या काम है ? NCB Powers क्या क्या है ? NCB Chief कौन है ? NCB Helpline Numbers | NCB Office Address | Official Website of NCB | Narcotics Control Bureau in Hindi में पूरी जानकारी दी है । अगर आपका कोई अन्य सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे। धन्यावाद।

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us