क्या है इस पोस्ट में ?
Income Tax Refund Kaise Check Kare :- हेलो दोस्तों, आज कल बहुत से लोग है जिन्हो ने हाल में ही Income Tax ITR file किया होगा । जिसमे से बहुत से लोगो का तो Government की तरफ से जो TDS kata jat है वह भी Income TAX Refund मिलना था। अब Income Tax Department ने Income Tax Refund करना शुरू कर दिया है । अगर आपका भी Income Tax Refund Claim kiya hai तो आप अपना Income tax Refund return आया या नहीं online ITR Refund status check कर सकते है । पर हाँ Income Tax Refund status kasie check kre या अपना ITR status check by pan card number कैसे करे नहीं पता है तो आप इस article को पूरा पढ़े आपको पता लग जाएगा के ITR refund status check kaise करते है। तो आइए शुरू करते है के TDS refund status check kaise kre .
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के मुताबिक, 1 अप्रैल, 2022 से 31 अगस्त, 2022 तक 1.97 करोड़ करदाताओं को 1.14 लाख करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड जारी किया गया है। इनमें से 1,96,00,998 व्यक्तिगत शेयरधारकों को 61,252 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। जबकि 1,46,871 कॉरपोरेट करदाताओं को 53,158 करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड दिया गया है।
Income Tax Refund Return
किसको मिलेगा टैक्स रिफंड
Income Tax Department के अनुसार, यदि आप निर्दिष्ट अवधि के भीतर ITR file करते हैं और ITR File करने के 30 दिनों के भीतर इसे वेरीफाई (ITR Verify) करते हैं, तो TDS Refund Return कर दिया जाएगा। यदि आपने 2022-23 वित्तीय वर्ष के लिए आईटीआर जमा नहीं किया है, तो आप निर्धारित ITR Late Fees का भुगतान करके देर से आईटीआर दाखिल कर सकते हैं। अगर आपने आईटीआर जमा किया है और आपके ITR File दस्तावेजों में कोई गलती रह गई होगी। तो इस ITR File को 31 दिसंबर, 2022 से पहले अपडेट किया जा सकता है ।
कब-क्यों और कैसे पड़ती है Income Tax रेड?
अपना इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस कैसे चेक करे ? Income Tax Refund Kaise Check Kare
अपना income tax refund kaise check kare यह बहुत आसान है । पर फिर भी बहुत से लोगो को confusion रहता है के Income Tax Refund या ITR Refund या फिर TDS Refund अलग अलग है क्या । नहीं यह सभी एक ही है और सरे Income Tax related Refund Return Status एक ही जगह शो होते है । आपको अपना ITR refund status check करने के लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करने है:-
ITR Refund Kaise Check Kare
- सबसे पहले Income Tax Official Website www.incometax.gov.in पर जाए ।
- अपने पैन, आधार कार्ड या यूजर आइडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें।
- eFile ऑप्शन के अंदर Income Tax Return पर जाएं और View Filled Return का ऑप्शन सेलेक्ट करे।

TDS Refund Kaise Check Kare
- यह पर आपको अपना Latest File kiya ITR Select करना है और इसके View Details पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपका ITR Refund Status दिख जाएगा। यहां पर Refund Amount, जारी होने की डेट समेत सभी जानकारी मिल जाएगी।
- यह पर आपको आपके ITR File की सभी डेट दिखाई देगी जैसे फाइल डेट , वेरीफाई डेट , Refund डेट आदि।

Income Tax Refund Process Status
- दूसरे कॉलम में आपको डाउनलोड का बटन दिखाई देगा । इस पर क्लिक करे और आपके पास ITR Refund Status PDF Download होगा। इसको अपने Pan Card नंबर से ओपन कर सकते है ।
- वह पर आपको कितना ITR Fund Amount वापिस होगा वह लिखा रहता है।

सवाल जवाब
आप अपने मोबाइल से ही Income Tax Department official website पर जा के अपना Latest Filled ITR view करने अपना TDS Status check कर सकते है ।
कोई बात नहीं आप अपने पैन , आधार कार्ड किसी से भी आपका Income tax account login करके आपका Latest ITR Refund Status Check कर सकते है।
हाँ आप एक बार अपने ITR Account में लॉगिन करके सभी पिछले वर्ष के फाइल किये हुए Income Tax return Refund Status check कर सकते है।
निष्कर्ष
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको How To Check Income Tax Refund Status ? ITR Refund Status Kaise Check kre ? Income Tax Refund Status Kaise check kre ? आपका Income Tax Return Refund आया या नहीं कैसे पता करे ? TDS refund status kaise Check kre ? ITR status check by PAN Card number ? Latest ITR TDS Refund Status check kre के बारे में डिटेल में जानकारी मिला होगा। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे। धन्यावाद।
यह भी पढ़े :-
- क्या अपने अपना ITR Refund Check किया ? Income Tax Refund Kaise Check Kare | TDS Refund Status Check Online
- Lottery and Online Gaming Prize Income Tax Deduction in Hindi | Income Tax Section 56(2)(ib)
- कैसे फाइल करे Google AdSence, Facebook, Instagram, Youtube Income Tax return in Hindi
- आ गया है Crypto Tax | Capital gain tax on cryptocurrency in india
- सही ITR Form सेलेक्ट करे वरना…. | Types of ITR forms in Hindi
- Investment declaration form 12BB kaise bhare | Download ITR 26BB @incometaxindia.gov.in

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us