दोस्तों आज की तारीख में सभी का अपना सपना होता है कि उसकी खुद की गाड़ी हो जिसे अगर कहीं भी जाने की आपकी इच्छा हो तो आप आसानी से वहां पर पहुंच पाएंगे ऐसे में अगर आपके पास पैसे नहीं हैं तो आप आसानी से बैंक से vehicles loan लेकर अपना सपना पूरा कर सकते हैं ऐसे अनेक बैंक है जो आपको आसान ब्याज दर और किस्तों पर लोन देते हैं I अब आप लोगों के मन में सवाल आएगा कि आखिर में vehicle loan kya hai aur kaise milge उसके लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट देने होंगे ब्याज दर क्या होगी , Vehicle loan kya hai aur kaise milge , कौन-कौन से बैंक है जो आपको लोन देते हैं अगर इन सब के बारे में आपको जानना है तो मैं आप से अनुरोध करूंगा कि इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े।
Vehicle loan का मतलब होता है ऐसा लोन जो आप बैंक से आप किसी प्रकार के वाहन कार , Commercial Van, truck इत्यादि को खरीदने के लिए लेते हैं उसे हम लोग vehicle loan कहा जाता है जिसे हम लोग हिंदी में वाहन ऋण कहेंगे इस प्रकार के लोन अधिकांश व्यक्ति अपनी पर्सनल जरूरत और कुछ लोग अपना अगर खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जैसे ओला उबेर जैसी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप में कार सेवा का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो उसके मकसद से भी लोग बैंक से लोन लेते है ।
बैंक से आपको vehicle loan के रूप में 80-90% तक की राशि मिल सकती है। यहां आपको एक बात याद रखे के छोटे वाहनों के लिए आपको Vehicle loan मिल जाता है । पर Big vehicle लाइक Truck , tempo travel अदि के लिए आपको Loan gruntee के तौर पर property गिरवी रखना होता है ।
जैसे के नाम से ही मालूम पड़ता है , के व्हीकल मतलब मोटर कार , car , bike , pickup , truck अदि के लिए Vehicle Loan कहते है ।vahan loan मुख्य तौर पर तीन प्रकार के होते हैं जिनका विवरण में आपको नीचे बिंदु अनुसार दूंगा-
इस प्रकार के लोन ऐसे व्यक्ति के द्वारा दिया जाता है जो अपना खुद का कार नया खरीदना चाहते हैं इस प्रकार के लोन में आपको 9% से लेकर 14% की वार्षिक ब्याज दर आपको देनी पड़ेगी I आप जो भी पैसा बैंक से लोन के तौर पर लेंगे उसे चुकाने के लिए बैंक की तरफ से 1 साल से लेकर 7 साल की अवधि तक आपको टाइम दिया जाएगा विभिन्न बैंकों में इसकी समय अवधि अलग हो सकती है I इसके अलावा आप तो कितने रुपए का कार खरीद रहे हैं उसके ऊपर भी लोन चुकाने की समय अवधि निर्भर करती है I
किस प्रकार के लोन ऐसे व्यक्ति के द्वारा दिया जाता है जो नया कार्य नहीं दे सकते हैं बल्कि उन्हें कोई पुरानी इस्तेमाल की हुई कार खरीदनी है इसके लिए बैंक की तरफ से आपको कार की जो भी कीमत होगी उसका 85% पैसा बैंक फाइनेंस करेगा और बाकी आपको अपने जेब से लगाना पड़ेगा I इस प्रकार के लोन में आपको 12% से लेकर 18% की वार्षिक ब्याज दर से ब्याज देना होगा I यहां पर लोन चुकाने के लिए आपको 5 सालों का समय दिया जाएगा I
कमर्शियल बैंकिंग लोन विशेष तौर पर ऐसे व्यक्तियों के द्वारा लिया जाता है जो अपनी कार के द्वारा कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं आज की तारीख में ओला उबेर जैसी कंपनियां से आप आसानी से पार्टनरशिप कर अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं I इसके अलावा commercial van खरीदने के लिए भी आप बैंक से इसके अंतर्गत लोन ले सकते हैं इस प्रकार के लोन पर आपको 10% से लेकर 15% वार्षिक ब्याज की दर से आपको ब्याज देना पड़ेगा लोन चुकाने की समय अवधि 5 साल की होगी I लोन आपको कितना मिलेगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपका पहले से इस क्षेत्र में अगर कोई बिजनेस है तो उसका टर्नओवर कितना है I
जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज की तारीख युवाओं की सबसे पहली पसंद बाइक होती है जिसे हम लोग टू व्हीलर कहते हैं इस प्रकार की चीजों को खरीदने के लिए भी आप बैंक से आसानी शर्तें और ब्याज पर लोन ले सकते हैं I इस प्रकार के लोन में आपको 11% से 18% वार्षिक ब्याज की दर से ब्याज दर देना होगा I टू व्हीलर लोन लेने के लिए आपकी उम्र मिनिमम 18 वर्ष होनी चाहिए और कुछ बैंक 21 वर्ष की उम्र के लड़कों को ही इस प्रकार के लोन प्रदान करते हैं I अपर लोन चुकाने की समय अवधि 12 महीने से लेकर 36 महीने का दिया जाता है या इस बात पर निर्भर करता है कि आप ने कितने रुपए की टू व्हीलर खरीदा है I
ट्रैक्टर लोन विशेष तौर पर एग्रीकल्चर क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों के द्वारा लिया जाता है और कई लोगों का ट्रैक्टर के द्वारा अपना खुद का krishi से जुड़ा हुआ बिजनेस भी शुरू करने के उद्देश्य बैंक से लोन लेते हैं I ताकि वह ट्रैक्टर खरीद सके I इस प्रकार के लोन में आपको 12% वार्षिक ब्याज की दर से आपको यहां पर ब्याज दर चुकाना पड़ेगा I आप चाहे तो महीने में भी ब्याज दर दे सकते हैं क्योंकि इस प्रकार की सुविधा इस प्रकार के लोन में आपको बैंक की तरफ से दी जाती है I loan चुकाने के लिए आपको 5 साल का यहां पर समय दिया जाएगा I
ऋण लेने से पहले, यह भी सुनिश्चित करना आवश्यक है कि आपको इस ऋण को चुकाने के लिए कितना समय देना होगा। आप अपनी इच्छानुसार किश्तें निर्दिष्ट कर सकते हैं, लेकिन किश्तें केवल तब तक की जाती हैं जब तक कि उधारकर्ता की आयु 70 वर्ष तक नहीं पहुँच जाती –
Vehicle loan kya hai aur kaise milge इसके बारे में तो अपने जान लिया पर इसके साथ ही आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि किसी भी प्रकार का लोन लेने के लिए प्रोसेसिंग फीस भी चुकानी पड़ती है। लेकिन अक्सर देखा गया है कि प्रोसेसिंग फीस के नाम पर एजेंट लोगों से ज्यादा पैसे लेता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्हें सटीक दर नहीं पता है। कार लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होगा:-
Banks | Interest Rates |
---|---|
Allahabad Bank | 8.05% Onwards |
Andhra Bank | 7.80% – 7.90% |
Axis Bank | 9.05% – 11.30% |
Bank of Baroda | 7.50% – 10.30% |
Bank of India | 7.35% – 8.55% |
Bank of Maharashtra | 7.70% – 8.45% |
Canara Bank | 7.50% Onwards |
Central Bank of India | 7.25% – 7.45% |
Corporation Bank | 7.80% – 7.90% |
Dena bank | 7.50% – 10.30% |
Federal Bank | 8.75% |
HDFC Bank | 7.70% – 13.55% |
ICICI Bank | 9.30% – 12.85% |
IDBI Bank | 8.10% – 8.70% |
Jammu & Kashmir Bank | 7.95% |
Karnataka Bank | 8.60% – 10.43% |
Karur Vysya Bank | 9.00% – 9.25% |
Lakshmi Vilas Bank | 11.05% |
Nainital Bank | 7.80% – 8.90% |
Oriental Bank of Commerce | 7.40% – 7.65% |
Punjab & Sind Bank | 7.10% – 7.45% |
Punjab National Bank | 7.40% – 7.65% |
RBL Bank | 12.00% – 14.00% |
SBI | 7.75% – 8.45% |
Syndicate Bank | 7.50% Onwards |
UCO Bank | 7.45% |
United Bank Of India | 7.40% – 7.65% |
Vijaya Bank | 7.50% – 10.30% |
Yes Bank | 9.25% |
Personal vehicle loan | Commercial vehicle loan |
---|---|
हम अपनी निजी जरूरत को पूरा करने के लिए इस प्रकार का लोन लेते हैं I | बिजनेस शुरू करने के उद्देश्य से लोन लेते हैं |
ब्याज दर कम होती है | ब्याज दर अधिक होती है |
इसके द्वारा हम पैसे नहीं कमा सकते हैं | इसके द्वारा हम पैसे कमा सकते हैं |
Personal vehicle लोन लेना आसान होता है | Commercial vehicle loan लेने की प्रक्रिया थोड़ी कठिन होती |
Personal vehicle loan चुकाने दिक्कत और परेशानी का सामना करना पड़ता है | Commercial vehicle loan चुकाने में आसानी होती है |
Personal vehicle loan EMI हमें अपने जेब से भरने होते हैं | इस प्रकार के लोन में महीने की EMI अपनी जेब से भरना नहीं होते हैं I |
Personal vehicle का इस्तेमाल आपका बिजनेस के लिए नहीं कर सकते हैं | इसका इस्तेमाल आप किसी प्रकार के बिजनेस के लिए भी कर सकते हैं |
Personal vehicle का इंश्योरेंस कराने में आपको पैसे कम देने पड़ते हैं | Commercial vehicle इंसुरेंस में प्रीमियम की राशि अधिक देनी पड़ती है |
इसमें आपको गाड़ी के लिए कम डॉक्यूमेंट बनाने पड़ेंगे और खर्च भी कम होगा I | आपको गाड़ी के अधिक डॉक्यूमेंट बनाने पड़ते हैं और खर्च भी ज्यादा आता है |
इनमें से कई बैंक ऐसे हैं, जिनकी कार लोन की दरें फिलहाल 7.50 फीसदी से भी कम हैं। पंजाब एंड सिंध बैंक नई कार पर 6.80 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है। इसमें ज्यादातर बैंक रोड प्राइस का 80 फीसदी तक फाइनेंस करते हैं। इसका मतलब है कि बैंक कार की कीमत का 80 प्रतिशत ऋण देगा, और आपको शेष 20 प्रतिशत सौंपना होगा।
SBI कार लोन 7.75 प्रतिशत की ब्याज दर पर उपलब्ध है, लेकिन यदि आप YONO के माध्यम से आवेदन करते हैं, तो आपको अतिरिक्त 0.50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। दूसरे शब्दों में, अब आपको 7.25% की ब्याज दर मिलती है।
जब आप ऋण के लिए आवेदन करते हैं तो आपके क्रेडिट के बारे में सभी जानकारी सिबिल को भेज दी जाती है और इसे वापस भुगतान नहीं किया जाता है। यह जानकारी अन्य क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों को भी प्रदान की जाती है। इससे कर्ज लेने में दिक्कत होगी। यदि आपने किसी संपत्ति को ऋण के लिए गिरवी रखा है, तो बैंक उसे ले सकता है।
आपको कार की कीमत का 80% लोन मिल सकता है।
नहीं, किसी भी बैंक या वित्त कंपनी से कार ऋण के लिए किसी शीर्षक या शीर्षक दस्तावेज़ की आवश्यकता नहीं है।
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Vehicle loan kya hai aur kaise milge के बारे में जानकारी मिल गया होगा ? इसके साथ ही हमने आपको Vehicle loan kaise le ? Bike loan kaise ? Car loan , Truck loan apply कैसे करे ? Required documents for vehicle लोन ? New Car loan , Used car loan , Commercial vehicle Loan , two-weeler loan ? व्हीकल लोन interest रेट कितना लगता है ? वाहन लोन processing fees कितना लगता है ? अदि के बारे में पूरी जानकारी दी है । फिर भी आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । हम इसी परकारि की किसी और जानकारी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे और वेबसाइट subscribe करे ।
धन्यावाद ।
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…