क्या है इस पोस्ट में ?
New Private Limited Company kaise register kre , new private company kaise register kre in hindi , प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पंजीकरण प्रक्रिया, अपनी Company खुद Register करवाए, Private Limited Company Kaise Khole, धारा 8 कंपनी पंजीकरण ऑनलाइन, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रजिस्ट्रेशन, Private Limited Company Registration Online in India, Private Company Registration process kya hai , The Companies Act in Hindi इस प्रकार के कितने ही सवाल आपके मन में होंगे अपनी Private company खोने को लेकर । इस आर्टिकल में हम आपके इन्ही सवालों का जवाब देंगे इस आर्टिकल से माधियम से ।
हेलो , जब भी कोई बिज़नेस, manufacture firm लगाने करने की बात आती है , तो सबसे पहले दिमाग में आता है के इसके लिए Company register krna होगा ? तो फिर किसी काम के लिए कोई company kaise register kre ताकि legal trike se kam कर सके । तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने जा रहे है के Company kaise register kre ? Legal formalities for Company Registration ? Required documents , Eligibility for Company register आदि के बारे में पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल में देने जा रहे है ।
प्राइवेट लिमिटेड कंपनी क्या होता है- Whats mean of Private Limited Company
प्राइवेट कंपनी खोलने से पहले आपको पता होना चाहिए के Private company kya hota hai । कोई भी प्राइवेट कंपनी को indian Law के अंगर्गत रजिस्टर करने के बाद Private Limited company भी कहा जाता है । ऐसे प्रकार की कंपनी मतलब के Private Company ko रजिस्टर करना पड़ता है । अगर किसी कंपनी में यह खासियतें है तो उसके पीछे Private Limited का इस्तेमाल करना पड़ता है और Private company register krne ke lie निचे दी सभी खासियत होनी चाहिए :-
- Company Capital कम से कम 1 लाख होना चाहिए ।
- यह प्राइवेट कंपनी The Companies Act 1956 के अंतर्गत रजिस्टर की जाती है ।
- कंपनी बनाने के लिए काम से कम दो लोगो का होना जरूरी है ।
- Private Limited कंपनी में 200 Employee हो सकते है
- प्राइवेट कंपनी को आपने शेयर बेचने की इजाजत नहीं होती
Private Limited Company की विशेषतायें – Characteristics or Feature of Private Limited Company in Hindi
शेयरधारक के दायित्व :- प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कंपनी के सभी सदस्यों या शेयरधारक के दायित्व उनके हिस्से मुताबिक लिमिटेड होती है। इसलिए जब Private company में कोई नुकसान होता है तो Company Share Holders अपने शेयर बेच के उस Company Loss ko cover कर सकते है । इस तरह से कंपनी के बाकी employees पर कोई असर नहीं पड़ता ।
निरंतर उत्तराधिकार :- कानून की नजर में प्राइवेट लिमिटेड का अपना अलग अस्तित्व होता है, इसलिए इसकी पहचान संस्थापक सदस्य की मृत्यु के बाद भी बनी रहती है। Company members को मृत्यु होने के बाद same private company किसी और के अंडर चली जाती है । जिसके नाम से नॉमिनेशन होता है या directors अनुमति देते है ।
सदस्यों का सूचकांक :- एक निजी कंपनी का एक सार्वजनिक कंपनी पर विशेषाधिकार होता है क्योंकि उसे अपने सदस्यों की एक सूची बनाए रखने की आवश्यकता नहीं होती है, जबकि एक सार्वजनिक कंपनी को अपने सदस्यों की सूची बनाए रखनी होती है।
Company Directors :- किसी भी Private company को चलाने के लिए दो company directors की जरूरत होती है ।
Prospectus :- कंपनी प्रॉस्पेक्टस वह दस्तावेज है जिसमें कंपनी के बारे में सारी जानकारी होती है जैसे कि कंपनी के निदेशक कौन हैं? एक कम्पनी प्रोफाइल क्या होती है? कंपनी में निवेश की गई राशि और कंपनी के बारे में अन्य सभी बुनियादी जानकारी मौजूद होती है।
Private Company Name :- Private कंपनी का नाम ही उसकी पहचान होता है , क्योके प्राइवेट कंपनी का नाम कंपनी मालिकों की मृत्यु होने या बदलने के बाद भी चलता रहता है । पर हाँ Private company के नाम के साथ Limited लगाना जरूरी होता है क्योके Private limited company भी कहा जाता है ।

भारत में कंपनी कैसे रजिस्टर करे | Private Company kaise register kre Complete Process
डिजिटल युग में अब ऑनलाइन व्यापार पंजीकरण के कारण लोगों की परेशानी कम हो गई है। किसी कंपनी को रजिस्टर करने के लिए कम से कम 2 और ज्यादा से ज्यादा 15 लोगों का होना जरूरी है। प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को रजिस्टर करने में कम से कम 15-20 दिन लगते हैं।
प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का नाम- Select Private Company name
प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का नाम सबसे अलग होना चाहिए । Private Company name choose ऐसे करे के यह माजूदा किसी भी रजिस्टर कंपनी या ट्रेडमार्क के नाम पर या उसके समान नहीं नहीं होना चाहिए । अगर आपका कंपनी नाम किसी भी कंपनी नाम से मैच करता है तो आपकी Private Company name reject हो सकता है ।
डिजिटल हस्ताक्षर प्राप्त करना – Company Digital Signature Certificate
आज कल बहुत से काम ऑनलाइन होते है । पर ऑनलाइन काम करने से पर आपकी कुछ लीगल decision भी लेने होते है। जिसके लिए आपको सहमति भी ऑनलाइन ही देनी होती है । जिसके लिए आपको Digital Signature Certificate को जरूरत होती है । यह आप आपने CA से संपर्क कर सकते है ।
कंपनी पंजीकरण कार्यालय का पता – Private Company Address
जब आप कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय की कंपनी रजिस्ट्री में पंजीकरण के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको अपनी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का पंजीकृत कार्यालय का पता भी देना होगा, इसलिए कार्यालय का पता प्रदान करना महत्वपूर्ण है।
आपको यह जानने के लिए कि आप कहां काम करते हैं, आप कहां काम करते हैं और लोग आपसे कहां संपर्क करेंगे, किसी भी दस्तावेज के साथ, पत्र भेजने के लिए एक कानूनी पता होना चाहिए।
Director Identification Number
चूंकि हम सभी जानते हैं कि कंपनी एक प्रबंधक द्वारा चलाई जाती है, हम लोगों से कंपनी के सीईओ के बारे में सुनते हैं और फिर हमें यह सामान बहुत भारी लगता है, लेकिन अगर आप अपना खुद का व्यवसाय शुरू करते हैं तो आपको CEO को भी सौंपना होगा। बन गया था। एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को निर्देशित करने के लिए दो निदेशकों की आवश्यकता होती है, जिनमें से एक आप होंगे और एक जो परिवार का सदस्य या मित्र हो सकता है। कंपनी के निदेशक के रूप में Director Identification Number जो की Ministry Of Corporate Affairs से लेना होता है और दोनों डायरेक्टर में से एक नागरिक इंडिया का होना जरूरी है।
अन्य डॉक्यूमेंट – Other required documents for Private Company Registration
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस,पासपोर्ट,आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र
- पूरी तरह से डिजिटल हस्ताक्षर फॉर्म भर दिया और हस्ताक्षरित।
- नवीनतम बैंक स्टेटमेंट 2 महीने से अधिक पुराना नहीं है
- कंपनी अड्रेस , दफ्तर जगह की रेजिस्ट्री या रेंट डीड
- कंपनी मेंबर , डायरेक्टर को पूरी डिटेल एंड उनके प्रूफ डॉक्यूमेंट
- अगर देश हेग सम्मेलन की पार्टी है तो नोटराइज्ड या एपोस्टिल्ड पासपोर्ट की प्रति। ( विदेशी नागरिको के लिए )
Simplified Proforma for Incorporating Company Electronically (SPICE)
हाँ जी , कंपनी रजिस्टर करना कोई सोखी बात थोड़े है । इसके लिए कितने प्रकार की फोर्मिलिटी करनी पड़ता है । सकदे डॉक्यूमेंट यहां से वहां जमा करने पड़ते है । पर भारत सर्कार ने इस प्रॉब्लम को समझते हुए और company registration ko simple करने के लिए 2015 में SPICE Act लागु किया है । जिसके चलते Director Identification Number, Reservation Name Of Company, Incorporation Of New Company, application for Pan and TAN जैसे सभी काम एक ही जगह इस Simplified Proforma for Incorporating Company Electronically के अंतर्गत हो जाते है ।
Private Company Registration Fees kitna lagta hai
Private Limited Company रजिस्टर करवाने के लिए हमें कई प्रकार के चार्ज और फीस भी भरने पड़ते है जिसमे आपको निचे दिए चार्जेज को भरना होगा।
- Digital Signature Certificate : 2000 रूपये
- Director Identification Number : 1000 रूपये
- Stamp Duty : 2500 रूपये
- Notary Fees : 500 / 1000 रूपये
- Govt Fees : 1200 रूपये
इसके अलावा यह सब काम जैसे डॉक्यूमेंट प्रेपरेशन , लीगल advise , Application Submit कराने के लिए आपको वकील को 4 से 5 हजार रुपए देने होंगे, कुल खर्च की बात करें तो कुल 15-17 हजार रुपए खर्च करने होंगे। यदि ये सभी दस्तावेज तैयार हैं, तो Private Company Registration krne me 7-10 दिन लग सकते हैं।
Moa And Aoa Registration for Company
कंपनी पंजीकरण के लिए आवेदन करने से पहले एक कंपनी को कुछ प्रारंभिक दस्तावेज तैयार करने चाहिए। The Memorandum of Association (MOA) औरArticles of Association (AOA) दो ऐसे प्रारंभिक दस्तावेज हैं जिन्हें हर कंपनी को तैयार करना चाहिए। MOA और AOA को कंपनी निगमन फॉर्म के साथ कंपनी रजिस्ट्रार (आरओसी) के पास दाखिल किया जाना चाहिए।
मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन (एमओए) और आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन (एओए) कंपनी के कार्यक्षेत्र, उद्देश्यों, नियमों और आंतरिक प्रबंधन को परिभाषित करते हैं। एमओए और एओए दो आवश्यक दस्तावेज हैं जो कंपनी के संविधान का आधार हैं। वे अपरिहार्य हैं, और कंपनी की नींव उन पर टिकी है। इसलिए, किसी कंपनी के संस्थापकों को अत्यंत स्पष्टता और सटीकता के साथ उनका मसौदा तैयार करना चाहिए। ये दस्तावेज़ केवल एक पेशेवर वकील या प्रमाणित CA की मदद से तैयार किए जाने चाहिए। क्योंकि इनमें लिखे नियमों का उल्लेख Companies Act 2015 के तहत किया जाना है।
कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करें – New Private Limited Company kaise register kre
CA की मदद से Company kaise register kre ?
अब तक आप जान गए होंगे कि आपको किस तरह का काम करना होगा, Private company registration me kitni formalities है , तो आप अपनी पहचान के लिए एक अच्छे चार्टर्ड अकाउंटेंट को बेहतर तरीके से जानते होंगे या आपके शहर में बहुत सारी कंपनियां होंगी जो कि कंपनी व्यवसाय पंजीकरण कर रही है, जिसके माध्यम से आप आसानी से अपनी कंपनी का पंजीकरण पूरा कर सकते हैं और आप उन्हें भविष्य के बाकी काम भी दे सकते हैं जैसे जीएसटी भरना, आयकर भरना या किसी भी तरह की फाइल करना आदि।
Online company register application apply kre
इसके अलावा अगर आप सारे कागजी काम खुद करना चाहते हैं तो खुद कर सकते हैं, क्योंकि अब सब कुछ ऑनलाइन उपलब्ध है:-
- प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खोलना चाहते हैं तो आप Ministry Of Corporate Affairs (MCA) की वेबसाइट www.mca.gov.in पर जा कर भी अप्लाई कर सकते हैं
- सबसे पहले MCA की वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाएं।
- सभी निदेशकों को एमसीए वेबसाइट पर DIN ( डायरेक्टर आइडेंटिफिकेशन नंबर ) के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और पते के प्रमाण की आवश्यकता होती है।
- प्रत्येक निदेशक को ई-मुद्रा और सिफी जैसे भारत सरकार द्वारा अधिकृत संस्थान से डिजिटल हस्ताक्षर प्राप्त करने की आवश्यकता होगी।
- फिर MCA की वेबसाइट पर जाएं और जांचें कि कंपनी का नाम उपलब्ध है या नहीं, फिर नाम के लिए आवेदन करें और उसी समय इसे आरक्षित कर लें।
- प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पंजीकरण फॉर्म अब पूरा करने के लिए www.mca.gov.in पर लॉग इन करें। इसके बाद आपको E-form 1A भरना होगा।
- यह पर फीस जमा करे और डिजिटल दस्तखत करे ।
- अब MOA और AOA ड्राफ्ट करें। इसके बाद कंपनी को Service Request Number से Form 1 सबमिट करना है, इसके लिए वेबसाइट पर लॉग इन करे और MOA और AOA सबमिट करे।
- कंपनी पंजीकरण प्रमाणपत्र प्राप्त करें और काम करना शुरू कर सकते है, कंपनी रजिस्टर की एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद आपको कुछ दिनक इंतज़ार करना होगा ।
क्या प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को बंद किया जा सकता है?
हां, लेकिन इसके लिए पूरे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से सहमत होना जरूरी है और इसके लिए कंपनी का स्वैच्छिक पीआर समाधान शुरू किया जाना चाहिए। इस प्रकार के मामले में Company डायरेक्टर्स आपने Company share sale out कर सकते है । या अपनी कंपनी किसी दूसरे को बेच सकते है ।
इसके अलावा, यदि कंपनी किसी धोखाधड़ी या धोखाधड़ी के मामले में पकड़ी जाती है या किसी अवैध कार्य में उसकी भागीदारी होती ही तो सरकारी एजेंसी उस Private company ko बंद कर सकती है । New Private Limited Company kaise register kre
सवाल जवाब (FAQ)
निजी “कंपनी पंजीकरण” एक सेवा है, जो हमारी फर्म प्रदान करती है। प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पंजीकरण भारत में सभी व्यवसायों के लिए एक “कानूनी संरचना” का सबसे लोकप्रिय रूप है। एक “प्राइवेट लिमिटेड” कंपनी को कंपनी अधिनियम 2013 के तहत शामिल किया गया है और यह कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) द्वारा शासित है।
एक कंपनी को व्यवस्थित करना एक मुश्किल काम है, लेकिन अपना खुद का पंजीकरण व्यवसाय प्राप्त करना कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है। किसी भी कंपनी का रजिस्ट्रेशन उसके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए किया जाता है, इसलिए कंपनी को रजिस्टर करना और उसके परमिट और लाइसेंस हासिल करना बहुत जरूरी है।
प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पंजीकरण भारत में सभी कंपनियों के लिए ‘कानूनी संरचना’ का सबसे सामान्य रूप है। एक “प्राइवेट लिमिटेड” कंपनी कंपनी अधिनियम 2013 के तहत निगमित है और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) द्वारा शासित है।
आपको रचनात्मक होना होगा और एक आकर्षक नाम के साथ आने के लिए अपनी कल्पना का उपयोग करना होगा। नाम को उत्पादों और ब्रांड के साथ भी न्याय करना चाहिए। कंपनी अपने और अपनी ब्रांड पहचान के बारे में बहुत कुछ कहती है। इसलिए, आपको अपने व्यवसाय के लिए उपयुक्त नाम खोजने से पहले कुछ शोध करने की आवश्यकता है।
अलीबाबा
जेसॉप एंड कंपनी
बॉम्बे डाइंग कंपनी
डाबर
किर्लोस्कर ब्रदर्स
ब्रिटानिया
गोदरेज
शालीमार पेंट्स
लिमिटेड कंपनी एक ऐसी कंपनी है जो किसी मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध है और सार्वजनिक रूप से कारोबार करती है, जबकि एक प्राइवेट लिमिटेड एक ऐसी कंपनी है जो स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध नहीं है और स्टॉक एक्सचेंज के स्वामित्व में है।
स्टेप 1: डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र प्राप्त करें: भारत में निजी कंपनी निगमन में शामिल कर्मियों के डीएससी की खरीद के लिए पहला और सबसे महत्वपूर्ण कदम है।
स्टेप 2: निदेशक पहचान संख्या प्राप्त करें।
स्टेप 3: नाम का आरक्षण।
स्टेप 4: निगमन का प्रमाण पत्र।
कंपनी पंजीकरण के लिए आवश्यक कदम और व्यावसायिक दिन (लगभग) :-
डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र प्राप्त करना- 2 दिन
डीआईएन की निदेशक पहचान संख्या प्राप्त करना – 1 दिन
नाम स्वीकृति – 3 दिन
कंपनी पंजीकरण – 5 दिन
जवाब ना है! किसी कंपनी को पंजीकृत करना भारत में व्यवसाय शुरू करने का एकमात्र तरीका नहीं है। अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने का सबसे आसान तरीका सेवा कर पंजीकरण जैसे किसी भी कर लाइसेंस को हासिल करना है।
निजी लिमिटेड कंपनी शुरू करने के लिए आपके पास न्यूनतम रु। 1,00,000 की पूंजी होनी चाहिए। आपको यह राशि हाथ में या आपके बैंक खाते की आवश्यकता नहीं है। आप इस राशि को स्टार्ट-अप के पूर्व-निगमन व्यय के रूप में दिखा सकते हैं। साथ ही, आप परिसंपत्तियों में पूंजी को दिखा सकते हैं।
निष्कर्ष
हम आशा करते है के इस आर्टिकल के अंतर्गत आपको Private Company kya hota hai ? प्राइवेट कंपनी को रजिस्टर करने के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए ? Private company register krne ke complete process क्या है ? The Companies act 2013 kya hai ? MOA and AOA kya hai ? Digital Signature Certificate क्यों चाहिए ? Online company register application apply kre , New Private Limited Company kaise register kre complete process आदि के बारे में पूरी जानकारी मिल गया होगा । आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । हमरे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे । धन्यावाद।
- Car Modification Rules in India | RTO Permission for Car Modification
- Toll Tax क्यों लगता है ? Toll Plaza Kya Hai | Toll Plaza Rules in Hindi – Toll Tax vs Road Tax
- संपत्ति ही नहीं गुजरा भत्ता का भी हक़ है, जानें विधवा महिलाओं के अधिकार | Widow Rights in Husband’s Property in Hindi
- कौन किसको कैसे बेदखल कर सकते है ? बेदखल करने से जुड़े आपके सवालों क़े जवाब | Evicted Rules in Hindi
- पुलिस से बचने के लिए बेटे को संपत्ति से बेदखल कैसे करे ? Bedakhal Rules In India 2022
- स्पर्म डोनेशन क्या है? Sperm Donor कैसे बने | Sperm Donation Rules in India – Sperm donation in Hindi
- खाने पीने की रेहड़ी लगाने के लिए FSSAI Food Licence कैसे ले? Street Food Licence Online Apply in Hindi
- क्या अपने अपना ITR Refund Check किया ? Income Tax Refund Kaise Check Kare | TDS Refund Status Check Online

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us