क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

Night Me Bar Bar Hone Wali Peshab Ko Kaise Roke

Night Me Bar Bar Hone Wali Peshab Ko Kaise Roke | Night me bar bar peshab aana gharelu upay

Night me bar bar peshab aana gharelu upay: हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में Night Me Baar Baar Peshab Kyu Aata Hai इसके बारे में जानगे ! ये तो आप सभी को पता ही है की जब भी रात में किसी भी व्यक्ति को बनार बार पेशाब आता है तो ऐसे में वो बहुत ज्यादा परेशान हो जाता है, क्योंकि बिना पूरी नींद के रात में बिस्तर उठना और बार बार पेशाब करने जाना पड़ता है ! जिसके चलते रात को नींद पूरी नही हो पाती है और जिसके चलते दिन के कामो में उनको कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है ! रात में बार बार पेशाब आने के कई सारे कारन हो सकते है ! जिसके पीछे हमारे दिन के दैनिक कार्यों पर निर्भर करता है ! एक स्वस्थ व्यक्ति को एक दिन (24 घंटो में) में 7 बार पेशाब आता हैं ! ऐसे में यदि आपको इससे ज्यादा बार पेशाब लगता है तो ऐसे में आपको सतर्क हो जाना चाहिए !

ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय सभी लोगो अपनी life में इतने ज्यादा बिजी रहने लगे है की ऐसे में लोग अपनी सेहत पर सही से ध्यान नही दे पा रहे है ! ज्सिके चलते आज के समय लोगो के पेट से सम्बंधित बहुत से समस्याओं का समाना करना पड़ता है ! जिसमे से पेशाब का बार बार आना भी एक प्रकार की बहुत ही गंभीर समस्या है ! ऐसे में हम आपको बता दे की पेशाब से संबंधित बहुत सारी बीमारियां हैं जोकि समय के हिसाब से लगातार पेशाब की बिमारियां बढती ही जा रही है और इन बीमारियों से व्यक्ति के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है ! यदि किसी व्यक्ति को ज्यादा समय तक पेशाब की बीमारी बनी रहती है तो व्यक्ति की मृत्यु होने की सम्भावना बहुत अधिक बढ़ जाती है !

ऐसे में यदि आपको भी बार बार पेशाब आने की समस्या है जिसके चलते आप गूगल पर bar bar peshab kyon aati hai व् bar bar peshab aane ka karan aur upay आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है ! जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में bar bar peshab aane ki samasya ka upay के बारे में बारीकी से बताएगें ! इसलिए आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की आपको आपके bar bar peshab aana upay के बारे में अच्छे से समझ आ सके और अप आसानी से उसका निवारण कर सको !

Night Me Bar Bar Hone Wali Peshab Ko Kaise Roke
Night Me Bar Bar Hone Wali Peshab Ko Kaise Roke

रात में बारबार पेसाब क्यों आता हैं ? Night Me Baar Baar Peshab Kyu Aata Hai ?

यदि आपको रात में बार बार पेशाब आता है तो ऐसे में आपको सबसे पहले ये जानना बहुत जरुरी है की आपको रात में bar bar peshab kyon lagta hai, ऐसे में यदि आपको नही पता है की bar bar peshab kyu aati hai तो ऐसे में अप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जिससे की आपको अच्छे से समझ आ सकेगा रात में बार बार पेशाब क्यों आता है !

  • मूत्राशय में संक्रमण होना !
  • मूत्राशय में कैंसर या अन्य प्रकार की कोई बीमारी होना !
  • मूत्र मार्ग में मुत्र लीक होना !
  • तनाव की बीमारियों से !
  • नशीले पदार्थो का सेवन करने से !
  • पेल्विस में कैंसर का होना या ट्यूमर बन जाना !
  • महिलाओं की योनी में सुजन आ जाना !
  • प्रोस्टेट का बढना !
  • यौन संक्रमित रोगों के कारण !
  • मधुमेह रोग से !
  • किडनी में संक्रमण होना !

Night Me Bar Bar Hone Wali Peshab Ko Kaise Roke ?

यदि आपको भी रात में बार बार पह्सब आता है और आपको नही पता है की रात में bar bar peshab aana kaise roke तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में night me bar bar peshab aana कैसे रोके के बारे में बताया है !

  • दही से : पेशाब ज्यादा लगने की समस्या के लिए दही भी कारगर हैं, क्योंकि दही में प्रोबायोटिक गुण पाया जाता है ! जिसकी मदद से मूत्र-मार्ग में होने वाला संक्रमण को कम किया जा सकता है ! रोगी को दिन में 2-3 बार 250 ग्राम या कटोरी भरकर दही पिलाया जाता है तो बार-बार आने वाली पेशाब की दिक्कत से छुटकारा मिल जाता है ! इस प्रक्रिया का जब तक फॉलो करे ! तब तक आपको इस बिमारी से छुटकारा न मिले !
  • तुलसी से : तुलसी का प्रयोग बार-बार पेशाब आने वाली बिमारी से छुटकारा पाने के लिए कर सकते है ! इसके लिए आपको तुलसी की 4-5 पत्तियों को तोड़कर उनको पीसकर रस निकाल लेना है ! बाद में इस रस में 1 चमच शहद मिलाकर रोजाना रात को सोने से पहले पी लेना है ! तुलसी से भी यूटीआई (बार-बार आपने वाली पेशाब) से मुक्ति मिल जायेगी !
  • अनार से : अनार में एक विशेष प्रकार का एंटीऑक्सीडेंट्सगुण पाया जाता है ! अनार का प्रयोग करने के लिए 2 अनार को लेकर उनके बीज निकालकर उन बीजों का जूस निकाल ले ! इस जूस को आपको रोजाना दिन में दो बार सेवन करे ! अनार का जूस का प्रयोग आप तब तक करे जब तक की आपको बार-बार पेशाब की बिमारी से निजात न मिल जाए !
  • आंवला से : आंवला स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी होता है क्योंकि आंवला में अनेक प्रकार के एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते है ! आंवले खाने से शरीर में काफी फायदा होता है ! आंवले का प्रयोग करने के लिए 2 आंवले के लेकर उनको पीसकर और एक चमच शहद मिला लीजिये और उसके बाद इस मिश्रण का उपयोग दिन में एक बार अवश्य करे ! ऐसा करने से आपको बार बार पेशाब आने वाली बिमारी से राहत मिल जाएगी !
  • मेथी से : ज्यादा बार पेशाब लगने वाली समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको मेथी के बीजों का प्रयोग करना चाहिए ! सबसे पहले मेथी के दानो भून ले और उसके बाद में इनको कुछ देर तक ठंडा होने दे ! उसके पश्चात दानो को पीसकर कोई बर्तन या टब में इक्कट्ठा करे ले ! अब आपको रोजाना इस पाउडर के मिश्रण को आधे चमच इस्तेमाल करना है ! जिसके चलते आपको बहुत ही जल्द इस बीमारी से आपको चुत्करण मिल जायेगा !
  • तिल और गुड से : तिल और गुड शरीर में किडनी के संक्रमण को कम करते है ! तिल व गुड को को एक प्लेट में आधी-आधी चमच मिला लीजिये ! बाद में इसको पदार्थ को रोजाना चमच की मदद से खाएं ! इससे बार-बार पेशाब नही लगेगा ! ठीक जैसे कि एक स्वस्थ मनुष्य की तरह 24 घंटो में 6-7 बार पेसाब लगता है ठीक इसी प्रकार आपका पेशाब भी नार्मल हो जायेगा, लेकिन याद रहे ऐसे में आपको इस मिश्रण का सेवन तब तक करना होगा, जब तक की आपकी बार बार आने वाली पेशाब से निजात नही मिल जाती है !

Read More: Pregnancy से बचने के लिए Female Condom भी अच्छा तरीका है | Female Condom Use Kaise Kare ?

Read More: apologize meaning in hindi | apologize ka arth kya hai | apologize make sentence in hindi ?

  • दाल चीनी से : दाल और चीनी जा प्रयोग करने से किडनी सम्बन्धित रोगों से निदान मिलता है ! दाल चीनी का प्रयोग खाना या आहार में प्रयोग करे ! इसे खाने के साथ मिलाकर ही खाएं ! इस प्रक्रिया का उपयोग दिन में 2 बार अवश्य करे ! दालचीनी का प्रयोग तब तक करे जब तक आपको बार-बार आने वाली पेशाब की दिक्कत से राहत न मिल जाए !
  • अनार के छिलके से : जैसे कि हमने आपको पहले अनार के बीजों के प्रयोग करने के बारे में बताया लेकिन आप अनार के छिलके से भी बार-बार आने वाली पेशाब को भी कम कर सकते हो ! मनुष्य के मूत्राशय में बैक्टीरिया पाए जाने से पेशाब सम्बन्धित रोग हो जाते है ! जिसमे बार-बार पेशाब आना भी है ! अनार में विटामिन सी की मात्रा और साथ में  बैक्टीरिया से लड़ने की क्षमता पायी जाती है ! अनार के छिलकों को पीसकर पाउडर बना लीजिये और इस पाउडर को रोजाना एक चमच एक पानी की गिलास में मिलाकर पीये ! इसके सेवन से आपको बहुत ही जल्द राहत देखने को मिलेगी !
  • ज्यादा मात्रा में पानी पीये : अगर आप बार- बार पेशाब आपने की समस्या से परेशान हैं तो ऐसे में आप जरूरत से ज्यादा मात्रा में पानी न पिए ! इससे भी आपको पहले से भी ज्यादा पेशाब लग सकता है ! ऐसा भी नही हैं, कि आप पानी ही न पियें यानि की पानी पीना ही बंद कर दे ! बस आपको जरुरत के हिसाब से पानी पीना है और ऐसे में आपको डॉक्टर से परामर्श अवश्य ले ले !

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को bar bar peshab aane ke karan aur upay व् bar bar peshab aana kaise roke के बारे में अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच