हेल्लो दोस्तो, आज हम इस पोस्ट में जानगे की NSDL kya hai और NSDL ka Full Form in Hindi, ये तो आपको पता ही है की हमें किसी भी Share company Shares Buy के लिए किसी न किसी Demant Dipository Account की आवश्यकता होती है। जिससे की उनके द्वारा निवेश किये हुए यानि की दो लोगो के बिच में पैसे के आदान प्रदान करने की activity पर NSDL dipository नज़र रख सके। जिसके चलते इस प्रकार के Demand Account के लिए NSDL का उपयोग किया जाता है।
ऐसे में यदि अआप्को नही पता है की NSDL kya hai hindi me तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे। जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की NSDL demand account kya hai और इस NSDL ka matlab kya hai? जिससे की आपको NSDL related किसी प्रकार की कोई समस्या न हो !
NSDL की full form National Securities Depository Limited है, जिसमे हम short form में NSDL के नाम से जानते है।
NSDL kise kehte hai | NSDL Full Form kya hai
NDSL एक प्रकार की Depository है जिसको 1996 में गवर्नमेंट द्वारा गठित किया गया था। यह Share Market का Depository यानि की एक तरह का भंडारग्रह है। जहाँ पर Investors के Share, bonds व् प्रतिभूतियां को इलेक्ट्रॉनिक के रूप में संगृहीत करके रखता है। जिससे की Share Sale buy और Share Transfer कागजी कार्यवाही होने वाली समस्याओं से छुटकारा प् सके, ऐसे में अगर कोई समस्या होती भी है तो जरुरत पड़ने पर पुनः प्राप्त किया जा सके। वैसे तो भारत में मुख्य रूप से 2 प्रकार है।
यदि हम इसको आसान भाषा में समझे तो NSDL भारत की सबसे बड़ी Depository है, जो banks की तरह पूर्ण रूप से सुरक्षित होता है। जिसके चलते यहाँ NSDL में सभी निवेशकों के शेयर, बांड्स व् अन्य प्रकार की जानकारी अपने पास पूर्ण रूप से सुरक्षित रखता है। इस NSDL की शुरआत CDSL से पहले की गयी थी क्योके CDSL ने SEBI rules को मानने से इंकार कर दिया था। जिससे की Share Market Scams को काबू किया जा सके, जिसे हम nsdl name se jante hai ।
कैसे करे Transfer Shares from One Demat Account to Another | CDSL Share Transfer Online
NSDL Full Form in Hindi | नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड |
NSDL Full Form in English | National Securities Depository Limited |
NSDL ka matlab भारत की सबसे बड़ी dipository है, जहाँ पर निवेशको के सभी documents, share व् bonds जसी चीज़े संगृहीत करके अपने पास store करके रखता है, जिससे की शेयर मार्किट में होने वाली धोखाधड़ी को कम किया जा सके, NSDL कहलाता है।
जाने आसान भाषा में Share Market kya hai ? कैसे काम करता है ? Learn Share Market Basic Knowlwdge
यदि आपको नही पता की NSDL के कार्य क्या है तो आप निम्नलिखित points को पढ़ सकते हो। जिससे की आपको पता लग जाये NSDL main features कौन कौन से है !
Features | NSDL | CDSL |
Full Form | National Securities Depository Limited | Central Depository Services (India) Limited |
कब बना | 1996 | 1999 |
विशेषता | यह इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में व्यापारिक सेवाएं प्रदान करने वाला पहला डिपॉजिटरी था। | एनएसडीएल के बाद देश में दूसरी सबसे बड़ी डिपॉजिटरी है। |
कितने Demant Accounts है | सेबी के आंकड़ों के मुताबिक, एनएसडीएल के करीब 2.4 करोड़ Active Investors हैं, जिनके 2,000 शहरों में 36,123 से अधिक डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट सर्विस सेंटर हैं। | सेबी के आंकड़ों के अनुसार, उसके पास लगभग 21,434 डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट सर्विस सेंटरों के साथ 5.2 करोड़ से अधिक Active Demat Accounts हैं। |
Primary Operating Market | National Stock Exchange (NSE) | Bombay Stock Exchange (BSE) |
NSDL: National Securities Depository Limited
1996
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) एक वित्तीय संगठन है जिसे बॉन्ड, शेयर आदि जैसी प्रतिभूतियों को रखने के लिए बनाया गया है। भौतिक या गैर-भौतिक प्रमाण पत्र के रूप में, अर्थात गैर-भौतिक प्रारूप में। इन मूल्यों को बैंक खातों में पैसे की तरह Demat Accounts में रखा जाता है।
देश में इस समय दो डिपॉजिटरी काम कर रही हैं:
1) नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड – NSDL
2) सेन्ट्रल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड – CDSL
अक्टूबर 2003 NPS के तहत Pension Funds को विकसित और विनियमित करने के लिए PFRDA ने कर्मचारियों के लिए विभिन्न पेंशन फंड योजनाओं में योगदान और इसकी तैनाती के रिकॉर्ड को बनाए रखने के लिए National Securities Depository Limited (NSDL) को Central Record Keeping Agency (CRA) के रूप में नियुक्त किया है।
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को एनएसडीएल क्या है और एनएसडीएल का मतलब क्या है, NSDL ka Full Form, NSDL Demat Account , NSDL works क्या है ? अच्छे से समझ आया होगा। यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है। हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है। हमारे साथ जुड़े रहने और Share market knowledge में और बढ़ोतरी के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे। धन्यावाद।