क्या है इस पोस्ट में ?
NSE In Hindi :- हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की NSE kya hota hai, ये तो आप सभी को पता ही होगा की जब भी बात stock Market की आती है, तो NSE और BSE का नाम न आये ऐसा हो ही नही सकता है, लेकिन क्या आपको पता है की NSE meaning in Hind क्या होता है और NSE kaise kam krta hai ।
यदि आप भी NSE Full Form क्या है और ये कैसे काम करता है इन सभी टॉपिक के बारे में जानना चाहते हो तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे । जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की NSE का मतलब क्या है और इसकी Full Form क्या है ।
NSE क्या है ? NSE In Hindi
पहली बात तो के NSE भारत की सबसे बड़ी दूसरी stock exchange company है जहाँ पर company के शेयर list किये जाते है और उसके बाद उस company के शेयर प्रॉफिट के साथ खरीद कर बेच दिए जाते है । जिससे की लोग मुनाफा कमा सके । यदि आपको न ही पता तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस NSE में कुल Top 50 Company शामिल होती है । जिसके चलते इसे Nifty 50 के नाम से भी जाना जाता है। NSE यानि की National Stock Exchange कहलाता है ।
शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट के लिए बेस्ट बुक्स – Best Books for Share Market Investment Plan in Hindi
NSE Full Form क्या है
NSE Full Form In English | National Stock Exchange |
NSE Full Form In Hindi | राष्ट्रीय शेयर एक्सचेंज |
NSE Meaning in Hindi
इस NSE Meaning in Hindi – NSE का मतलब National Stock Exchange होता है, जिसे हम Nifty 50 के नाम से भी जानते है । इस National Stock Exchange की स्थापना 1992 को मुंबई में हुई थी, जिसे हम भारत की पहली इलेक्ट्रोनिक स्टॉक एक्सचेंज (Electric Stock Exchange)भी कहते है । इस NSE में शेयर में होने वाली खरीद और बिक्री के चलते Share Price में होने वाले बदलाव को एक बड़ी screen पर दिखाया जाता है । जिसके चलते तब से लेकर आज तक NSE Indian Second Largest stock exchange company बन गयी है ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज काम कैसे करता है – NSE Working
जब भी आप Company Share buy करते है तो ऐसे में सबसे पहले आपको मार्किट आर्डर देना होता है। जिसके बाद आपके Stock Buy को NSE द्वारा आपके आर्डर का आपके द्वारा ख़रीदे गये शेयर के साथ मिलान करता है। इस बिच Share Buyer और Share Buy वाले की जानकारी को hide रखा जाता है ! ऐसे में आप जब भी आप कोई शेयर खरीदने का आर्डर करते है तो आपको तुरंत एक Share Unit ID प्रदान कर दी जाती है। उसके तुरंत बाद आपके और शेयर बेचने वाले के बिच में मिलाना किया जाता है और उसके match होते ही उसके द्वारा ख़रीदे गये शेयर आपके नाम हो जाते है । इस बिच की प्रक्रिया में दोनों निवेशको(Retail Investor) को एक दुसरे के बारे में कोई भी भनक नही लगने दी जाती है की उसका शेयर किसने ख़रीदा है या किसने बेचा है । इस प्रकार निवेशक के अनुसार NSE यानि की National Stock Exchange company ऐसे काम करती है।
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को NSE Full Form क्या है व् NSE meaning क्या है के बारे में अच्छे से समझ आया होगा ।यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है । हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है ।
यह भी पढ़े :-
- How to Delete Olymp Trade Account in Hindi | Olymp Trade Account delete kaise kare?
- Merchant Account kya hota hai | Meaning of Merchant in Hindi
- हिंदी शोभा क्या है ? Hindi Shobha in Hindi |Finance , Share Market , Government Scheme , Law Knowldge in Hindi
- Market Cap kya hai | Market Cap Meaning in Hindi
- Promoter kya hai | Promoter Meaning in Hindi
- Share holder kya hai | Share holder Meaning in Hindi

Syan Gyan काफी समय से Money Investment , Money Management , Finacial , Share market , Mutual Fund रिलेटेड जानकारी के लिए बुक्स स्टडी कर रहे है और Finance related आर्टिकल लिख रहे है। यह हमारा मकसद आसान भाषा में Share market , Finace रेलतद जानकारी देना है। धन्यावाद।