क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

one-nation-one-ration-card-2020

एक देश एक राशन कार्ड 2020 क्या है ?

One Nation One Ration Card को घोषणा कोरोना संकट के बीच राहत पैकेज का ऐलान करते हुए हाल में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की थी । करोना महामारी संकट के बीच देशभर में प्रवासी श्रमको को अपने राजय को वापिस जाना पड़ा । देश में जब कभी इस तरह का संकट आता है तो सरकार लोगो के लिए कई Goverment schemes लांच करती है । पर इन सरकारी योजना का सभी लाभपात्री लाभ नहीं ले पाते ।

हर राजय ने आपने यहां गरीबो के लिए राशन के लिए आपने अलग अलग राशन कार्ड जारी किए हुए है । इस दुविद्या को दूर करने के लिए ही सरकार ही यह वन नेशन-वन राशन कार्ड स्कीम लेकर आई है ।

 

वन नेशन वन राशन कार्ड का अर्थ क्या है ? Meaning of One Nation One Ration Card.

वन नेशन वन राशन कार्ड का मतलब  एक देश एक राशन कार्ड है । इस अर्थ यह है के अगर देश एक है तो हर राज्य के लिए अलग राशन कार्ड क्यों ? इसी समस्या को दूर करने के लिए सर्कार यह  एक देश एक राशन कार्ड स्कीम लेकर आई है ।

 

वन नेशन-वन राशन कार्ड क्या क्या है ? What is one nation one ration card scheme?

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना बिल्कुल मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की तरह है। जैसे किसी दूसरे सर्विस प्रोवाइडर में जाने पर आपका मोबाइल नंबर वही रहता ।

बिलकुल वैसे ही अगर आप किसी एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर आप अपने राशन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। सर्कार दुवारा दिया जाने वाला सस्ता राशन लेने के लिए किसी नए राशन कार्ड की जरूरत नहीं होगी। आपका पुराने राशन कार्ड ही इसके लिए पूरी तरह मान्य होगा।

  • आतम निर्भर राहत पैकेज के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसका ऐलान किया था।
  • एक देश एक राशन कार्ड योजना के अंतर्गत किसी भी क्षेत्र के नागरिक राशन कार्ड के माध्यम से देश के किसी भी राज्य से PDS राशन दुकान से राशन प्राप्त कर सकेंगे।
  • देश के सभी राज्यों में मौजूद 67 करोड़ राशन कार्ड धारकों को अगस्त 2020 तक नेशनल पोर्टेबिलिटी से जोड़ दिया जाएगा।
  • मार्च 2021 तक 100 फीसदी आबादी को इस ओने नेशन ओने राशन कार्ड से जोड़ दिया जाएगा ।
One-Nation-One-Ration-Card
Source: Google

वन नेशन-वन राशन कार्ड 2020 के लाभ ( Benefits of one nation one ration card 2020 )

  • जो लोग गरीब है और रोजगार की  तलाश में एक राज्य से दूसरा राज्य में जाते है वह एक देश एक राशन कार्ड योजना का लाभ उठा सकते है ।
  • हर उपभोक्ता अपने राशन कार्ड की सहायता से अपने हिस्से के अनाज को किसी भी PDS राशन दुकान से बड़ी ही आसानी से खरीद सकता है ।
  • दूसरे राजय में जाने पर नया राशन कार्ड बनाने की आवश्यकता नहीं है । पुराने राशन कार्ड से ही सस्ता राशन कार्ड ले सकते है ।
  • देश के कई राज्यों में पीडीएस प्रणाली के एकीकृत प्रबंधन की शुरुआत बड़ी ही तेज़ी से चल रही है जिसके अंतर्गत आंध्र प्रदेश ,गुजरात ,कर्नाटक ,राजस्थान हरियाणा ,झारखण्ड ,केरल ,त्रिपुरा तेलंगाना ,महाराष्ट्र आदि राज्य शामिल है ।

PDS का अर्थ है :- भारत का सार्वजनिक वितरण प्रणाली पोर्टल, Public Distribution System 

 

pds-center
Source: Google

एक देश एक राशन कार्ड योजना 2020 का उद्देश्य ( Target of One Nation One Ration card yojna )

  • एक देश एक राशन कार्ड योजना का उद्देश्य है कि देश में फ़र्ज़ी राशन कार्ड को रोकना ताकि भष्टाचार को रोका जा सकेगा |
  • यदि कोई व्यक्ति एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाता है तो उसे राशन लेने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए ।
  • केंद्र सरकार इस योजना को पुरे देश के विभिन्न राज्यों में PDS दुकानों को आपस में जोड़ने पर जोर देना है ।
  • सभी राशन कार्डों को आधार कार्ड से जोड़ना ।
  • पॉइंट ऑफ सेल (Point of Sale, PoS) मशीन के माध्‍यम से खाद्यान्‍न वितरण की व्‍यवस्‍था अपने अंतिम चरण में है।
  • साथ ही इन राज्‍यों में सार्वजनिक वितरण की सभी दुकानों को इंटरनेट से जोड़ा जा चुका है।
  • सभी सार्वजनिक वितरण प्रणालियों को डिपो ऑनलाइन प्रणाली (DOS) के साथ जोड़ा जा रहा है, ताकि राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभों को लोगों तक पहुँचाने में कोई अवरोध न हो।
  • सस्ते राशन को दुकानों डिपो को ऑनलाइन सिस्टम से जोड़ना ।

ration-card-free

इस में कौन से राजय शामिल है ? How many state cover up under one nation one card yojna? 

अब तक इस One nation one ration card स्कीम में 20 से ज्यादा राजय एक-दूसरे के बीच एकीकृत हो गए। जिस से खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कवर किए गए 810 मिलियन में से 600 मिलियन लाभार्थियों को लाभ होगा ।

  • आंध्र प्रदेश
  • उत्तर प्रदेश
  • बिहार
  • तेलंगाना
  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • हरियाणा
  • राजस्थान
  • कर्नाटक
  • केरल
  • मध्य प्रदेश
  • गोवा
  • झारखंड
  • त्रिपुरा अदि ।

 

ज्यादा जानकारी के लिए आप one nation one ration card 2020 की वेबसाइट nfsa.gov.in पर जा सकते है।

हम आशा करते है के इस पोस्ट में आपको वन नेशन-वन राशन कार्ड क्या है । वन नेशन-वन राशन कार्ड के लाभ क्या है ? वन नेशन-वन राशन कार्ड में कौन से राजय आते है ? एक देश एक राशन कार्ड का लक्ष्य क्या है ? की पूरी जानकारी मिल गयी है । अगली पोस्ट में हम वन नेशन-वन राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ? लेकर आएगे। 

अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है।इसी तरह की नवीनतम जानकारी कि लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच