One Nation One Ration Card को घोषणा कोरोना संकट के बीच राहत पैकेज का ऐलान करते हुए हाल में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की थी । करोना महामारी संकट के बीच देशभर में प्रवासी श्रमको को अपने राजय को वापिस जाना पड़ा । देश में जब कभी इस तरह का संकट आता है तो सरकार लोगो के लिए कई Goverment schemes लांच करती है । पर इन सरकारी योजना का सभी लाभपात्री लाभ नहीं ले पाते ।
हर राजय ने आपने यहां गरीबो के लिए राशन के लिए आपने अलग अलग राशन कार्ड जारी किए हुए है । इस दुविद्या को दूर करने के लिए ही सरकार ही यह वन नेशन-वन राशन कार्ड स्कीम लेकर आई है ।
वन नेशन वन राशन कार्ड का मतलब एक देश एक राशन कार्ड है । इस अर्थ यह है के अगर देश एक है तो हर राज्य के लिए अलग राशन कार्ड क्यों ? इसी समस्या को दूर करने के लिए सर्कार यह एक देश एक राशन कार्ड स्कीम लेकर आई है ।
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना बिल्कुल मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की तरह है। जैसे किसी दूसरे सर्विस प्रोवाइडर में जाने पर आपका मोबाइल नंबर वही रहता ।
बिलकुल वैसे ही अगर आप किसी एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर आप अपने राशन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। सर्कार दुवारा दिया जाने वाला सस्ता राशन लेने के लिए किसी नए राशन कार्ड की जरूरत नहीं होगी। आपका पुराने राशन कार्ड ही इसके लिए पूरी तरह मान्य होगा।
PDS का अर्थ है :- भारत का सार्वजनिक वितरण प्रणाली पोर्टल, Public Distribution System
अब तक इस One nation one ration card स्कीम में 20 से ज्यादा राजय एक-दूसरे के बीच एकीकृत हो गए। जिस से खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कवर किए गए 810 मिलियन में से 600 मिलियन लाभार्थियों को लाभ होगा ।
ज्यादा जानकारी के लिए आप one nation one ration card 2020 की वेबसाइट nfsa.gov.in पर जा सकते है।
हम आशा करते है के इस पोस्ट में आपको वन नेशन-वन राशन कार्ड क्या है । वन नेशन-वन राशन कार्ड के लाभ क्या है ? वन नेशन-वन राशन कार्ड में कौन से राजय आते है ? एक देश एक राशन कार्ड का लक्ष्य क्या है ? की पूरी जानकारी मिल गयी है । अगली पोस्ट में हम वन नेशन-वन राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ? लेकर आएगे।
अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है।इसी तरह की नवीनतम जानकारी कि लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे।
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…