जब से One nation one ration card योजना शुरू हुई है तब से हर के मन में यही सवाल आ रहा है । क्या इसके लिए कोई न्य राशन कार्ड के लिए अप्लाई करना है ? जवाब है नहीं ।
केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू होने के बाद भी लाभार्थियों को अपना राशन कार्ड नहीं बदलना पड़ेगा। पुराने राशन कार्ड पर ही उन्हें देश में किसी भी जगह पर राशन मिल जाएगा।
इससे पहले जिस जिले का राशन कार्ड बना होता था,। आप केवल उसी जिले के सस्ते राशन डिपो से राशन ले सकते थे । वहीं अगर आप जिला बदल लेते थे तो इसका फायदा आपको नहीं मिलता। इससे गरीबों परिवारों को बाजार से सस्ती कीमत पर अनाज मिलता है। एक देश, एक राशन कार्ड लागू होने के बाद गरीबी रेखा के नीचे वाले लोग किफायती कीमत पर देश के किसी कोने में राशन खरीद सकते हैं।
देश के कई लोग काम की तलाश में दूसरे राजय में जाते है । तो उन्हें वह सस्ता राशन लेने के लिए उस राजय का नया राशन कार्ड बना पड़ता है । वह आपने पुराने राशन कार्ड से ही सस्ते राशन की दुकानों डिपो से राशन ले सकते है ।
अब कोई भी देश के किसी भी राजय में काम करने के लिए जाए। उसको राशन कार्ड बदलने की आवशक्ता नहीं है । old ration card से ही PDS से सस्ता राशन ले सकता है ।
PDS का अर्थ है :- भारत का सार्वजनिक वितरण प्रणाली पोर्टल, Public Distribution System
ज्यादा जानकारी के लिए यह पढ़े:- एक देश एक राशन कार्ड 2020 क्या है ?
नहीं , इस एक देश, एक राशन कार्ड के लिए आपको कोई भी नया राशन कार्ड अप्लाई नहीं करना परता। आपका पुराना राशन कार्ड ही one nation one ration card 2020 योजना अधीन आ जाएगा ।
केंद्रीय खाद्य, उपभोक्ता मामले तथा सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने स्पष्ट किया है ।कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू होने के बाद भी पुराना राशन कार्ड चलता रहेगा।
कुछ लोग यह अफवाह फैला रहे है के इस के लिए नया राशन कार्ड बनेगा । इस राशन कार्ड बनाने और Old ration card को One nation one ration card में जोड़ने के लिए पैसे भी ले रहे है ।
तो कृपया किसी को भी नया कार्ड अप्लाई करने की आवशकता नहीं है । आपका पुराना APL या BPL कार्ड जो भी आपके राजय सरकार के दुवारा आपको जारी किया है । वह आपने आप ही एक देश एक राशन कार्ड स्कीम के अंतर्गत आ गया है ।
यह Goverment scheme पिछले वर्ष शुरू की गई थी । इस के पहले चरण में चार राज्य- महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के शामिल थे । उसके बाद 1 जनवरी, 2020 से इसका दायरा आठ और राज्यों- केरल, कर्नाटक, हरियाणा, राजस्थान, गोवा, मध्य प्रदेश, झारखंड और त्रिपुरा तक बढ़ा दिया गया। अब इस में 20 से ऊपर राजय जुड़ चुके है ।
यह भी पढ़े: – बीपीएल कार्ड क्या है? BPL Card के फायदे क्या है? पूरी जानकारी
प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना Saubhagya
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…
View Comments
Mere pass BPL card hai.kya yeh is me change ho jaega.
Yes