Ration card

One nation one ration card 2020 में पुराना राशन कार्ड ही चलेगा

जब से One nation one ration card योजना शुरू हुई है तब से हर के मन में यही सवाल आ रहा है ।  क्या इसके लिए कोई न्य राशन कार्ड के लिए अप्लाई करना है ?  जवाब है नहीं

केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू होने के बाद भी लाभार्थियों को अपना राशन कार्ड नहीं बदलना पड़ेगा। पुराने राशन कार्ड पर ही उन्हें देश में किसी भी जगह पर राशन मिल जाएगा।

 

पहले कैसे काम करता था आपका राशन कार्ड ?

इससे पहले जिस जिले का राशन कार्ड बना होता था,। आप केवल उसी जिले के सस्ते राशन डिपो से राशन ले सकते थे । वहीं अगर आप जिला बदल लेते थे तो इसका फायदा आपको नहीं मिलता। इससे गरीबों परिवारों को बाजार से सस्ती कीमत पर अनाज मिलता है। एक देश, एक राशन कार्ड लागू होने के बाद गरीबी रेखा के नीचे वाले लोग किफायती कीमत पर देश के किसी कोने में राशन खरीद सकते हैं।

Source: Google

क्या है एक देश, एक राशन कार्ड योजना ? What is One nation one ration card?

देश के कई लोग काम की तलाश में दूसरे राजय में जाते है । तो उन्हें वह सस्ता राशन लेने के लिए उस राजय का नया  राशन कार्ड बना पड़ता है । वह आपने पुराने राशन कार्ड से ही सस्ते राशन की दुकानों डिपो  से राशन ले सकते है

अब कोई भी देश के किसी भी राजय में काम करने के लिए जाए। उसको राशन कार्ड बदलने की आवशक्ता नहीं है । old ration card से ही PDS  से सस्ता राशन ले सकता है ।

PDS का अर्थ है :- भारत का सार्वजनिक वितरण प्रणाली पोर्टल, Public Distribution System

ज्यादा जानकारी के लिए यह पढ़े:- एक देश एक राशन कार्ड 2020 क्या है ?

Source: Google

क्या One nation one ration card नया अप्लाई करना पड़ता है ?

नहीं , इस एक देश, एक राशन कार्ड के लिए आपको कोई भी नया राशन कार्ड अप्लाई नहीं करना परता। आपका पुराना राशन कार्ड ही one nation one ration card 2020 योजना अधीन आ जाएगा ।

केंद्रीय खाद्य, उपभोक्ता मामले तथा सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने स्पष्ट किया है ।कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू होने के बाद भी पुराना राशन कार्ड चलता रहेगा।

One nation one ration card को लेकर अफवाह

कुछ लोग यह अफवाह फैला रहे है के इस के लिए नया राशन कार्ड बनेगा । इस राशन कार्ड बनाने और Old ration card को One nation one ration card में जोड़ने के लिए पैसे भी ले रहे है ।

तो कृपया किसी को भी नया कार्ड अप्लाई करने की आवशकता नहीं है । आपका पुराना APL या BPL कार्ड जो भी आपके राजय सरकार के दुवारा आपको जारी किया है । वह आपने आप ही एक देश एक राशन कार्ड स्कीम के अंतर्गत आ गया है ।

 

एक देश एक राशन कार्ड स्कीम कब शुरू हुई ?

यह Goverment scheme पिछले वर्ष शुरू की गई थीइस के पहले चरण में चार राज्य- महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के शामिल थे । उसके बाद 1 जनवरी, 2020 से इसका दायरा आठ और राज्यों- केरल, कर्नाटक, हरियाणा, राजस्थान, गोवा, मध्य प्रदेश, झारखंड और त्रिपुरा तक बढ़ा दिया गया।  अब इस में 20 से ऊपर राजय जुड़ चुके है ।

 

यह भी पढ़े: – बीपीएल कार्ड क्या है? BPL Card के फायदे क्या है? पूरी जानकारी

BPL कार्ड कैसे करे अप्लाई ?

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना Saubhagya

View Comments

Recent Posts

क्रिकेट सट्टेबाजी में पैसे कैसे कमाएं – एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…

2 years ago

Mera Bill Mera Adhikar is Real or Fake ? जाने क्या है मेरा बिल मेरा अधिकार लाटरी स्कीम

नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…

2 years ago

Gmail Trick: कैसे पता करे के आपका Google ID कहां कहां पर Login है ? Gmail Account Login Activity

हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…

2 years ago

How to explain a Period to a Boy? छोटे बच्चे से लेकर जवान लड़को को पीरियड्स के बारे में कैसे बताए

अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…

2 years ago

[5 Points] क्या मुझे iPhone खरीदना चाहिए ? Should i get a iPhone or not ?

हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…

2 years ago