Lump Sum kya hota hai Hindi :- हेल्लो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में Lumpsum क्या है, और Lumpsum में निवेश कैसे करे इन सभी टॉपिक को बारीकी से कवर करेगे ! यदि आपको बिलकुल भी शेयर मार्किट व् investment के बारे में नही पता है तो भी आप इस वेबसाइट की मदद से आसानी से अपने पैसे को निवेश कैसे निवेश करे, इसके बारे में सिख सकते है ! परन्तु आज हम इस पोस्ट में हम पुरे शेयर मार्किट के बारे में नही बल्कि Lump Sum kya hota hai Hindi और इसमें पैसे कैसे निवेश करे इसके बारे में सीखेगे !
इसलिए आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक बने रहे, जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके की आप Matual Fund में Lumpsum की मदद से अपने पैसे को कैसे निवेश कर सकते है !
Lumpsum व् एकमुश्त investment एक ऐसा fund है, जिसमे हम अपने पैसे को इक्कठे बहुत सारा पैसा एक साथ एक सुनिश्चित अवधि के लिए लगा देते है, इस प्रक्रिया को Lumpsum कहा जाता है ! जिसे Lumpsum को हम हिंदी में एकमुश्त के नाम से भी जानते है !
यदि हम Lumpsum को आसान भाषा में समझे की कोशिश करे तो, Lumpsum में हमको अपने सारे पैसे को एक निश्चित समय अवधि के लिए lock कर के रखते है ! जिस प्रकार से FD में हम अपने पैसे को कुछ long time period के लिए lock कर देते है और फिर उसके समय अवधि के ख़त्म होने का इंतज़ार करते है जिससे की हम अपने पैसे से profit कमा सके ! ठीक इसी प्रकार से Lumpsum भी काम करता है ! जरुरत पड़ने पर आप Lumpsum में समय अवधि के साथ साथ अपने investment को भी बढ़ा सकते है !
Lumpsum को यदि हम एक लाइन में समझे तो इसमें अपने बहुत सारे पैसे को एक निश्चित समय के लिए निवेश कर के उनसे profit कमाना होता है ! Lumpsum कहलाता है !
यदि आप Lumpsum में निवेश कने जा रहे है तो Lumpsum में निवेश करने से पहले Lumpsum के फायदे के बारे में जान लेना बहुत ही जरुरी है, जो हम आपको निम्नलिखित points में बताने जा रहे है !
मान लो : यदि हम FD में सिर्फ 50 हज़ार रूपये ही निवेश करे और उसके उपर intrest rate 8% भी मिल रहा है ! अब हम इस FD को सिर्फ 10 साल के लिए lock कर देते है और फिर हम 10 साल बाद हम अपने FD में 50 हज़ार रूपये पर अपना interest rate देखते है तो हमारे 50 हज़ार रूपये की वैल्यू 50 हज़ार से बढ़ कर 1,10,402 रूपये हो चुकी है ! और वही यदि हम अपने 50 हज़ार रुपये को Lumpsum में निवेश करते है, जिसके उपर हमे 15% intrest rate मिलता है और इसको भी हम 10 साल के लिए lock कर देते है तो फिर Lumpsum में हमे 50 हज़ार रूपये के बदले में 2,18,019 रूपये देखने को मिलेगे ! इस प्रकार से हम Lumpsum में अपना अधिक प्रॉफिट मार्जिन बुक कर सकते है !
Lumpsum में होने वाले नुक्सान निम्नलिखित है, जप हम आपको निम्नलिखित points में बताने जा रहे है !
Lumpsum की विशेषताए निम्नलिखित है जो हम आपको निचे points में बताने जा रहे है !
Lumpsum में निवेश करने के लिए निम्नलिखित points को ध्यान से पढो, जिससे की आपको आसानी से समझ आ जाये की Lumpsum में अपने पैस एको कैसे निवेश करे !
Lumpsum में निवेश करने से पहले हम आपको कुछ ऐसी बाते बताने जा रहे है, जिसको ध्यान रखना बहुत ही जरुरी है, जिस जानकारी के बिना आप अपने पैसे को चुटकियों में खो सकते हो ! इसलिए यदि आप अपने पैसे के खोने से बचना चाहते है और अपने लिए एक प्रॉफिट मार्जिन बुक करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित points को ध्यान में रखते ही Lumpsum में निवेश करना होगा !
SIP | Lumpsum |
---|---|
SIP में हम long term और short term दोनों प्रकार से निवेस कर सकते है ! | lumpsum में हम सिर्फ long term के लिए ही निवेश कर सकते है ! |
SIP में निवेश करने के लिए कम से कम 500 रूपये की जरुरत होती है | lumpsum में निवेश करने के लिए हम कम से कम 5 हज़ार रुपये की जरुरत होती है ! |
SIP में हमको निश्चित समय के लिए हर महीने रूपये निवेश करने पड़ते है ! | lumpsum में हम एक निश्चित राशी को निश्चित समय के लिए निवेश करते है ! |
SIP में हम अपने निवेश के risk को कम करने के लिए अलग अलग mataul funds में निवेश कर सकते है ! | lumpsum में हमे अपने सभी पैसे एक ही funds में लगाने होते है, जिसके चलते इसमें रिस्क भी बढ़ जाता है, परन्तु long term में अच्छे returne प्राप्त होते है ! |
डेट फंड एकमुश्त निवेश के लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं। ये FD से बेहतर रिटर्न दे सकते हैं और इनमें कोई लॉक-इन भी नहीं होता है। अब, यदि आप 1 वर्ष तक की अल्पावधि के लिए निवेश कर रहे हैं, तो आप लिक्विड फंड, अल्ट्रा शॉर्ट ड्यूरेशन फंड या मनी मार्केट फंड चुन सकते हैं।
योग्य होने के लिए एक फंड द्वारा पारित लाभांश के लिए, फंड को पहले लाभांश का भुगतान करने वाली व्यक्तिगत प्रतिभूतियों के लिए 60 से अधिक दिनों की आवश्यकता को पूरा करना होगा। इसके अतिरिक्त, फंड के मालिक के पास 60 दिनों से अधिक के लिए फंड शेयरों का स्वामित्व होना चाहिए।
यदि आप एकमुश्त राशि में एक महत्वपूर्ण राशि का निवेश करते हैं, तो बाजार के दुर्घटनाग्रस्त होने पर एक बड़ा हिस्सा खोने का जोखिम हमेशा बना रहता है। आपको बाजार के उच्च स्तर के दौरान भी काफी लाभ होता है। एक एसआईपी के साथ, आपका पैसा समय के साथ फैलता है, और आपके पूरे निवेश का केवल कुछ हिस्सा ही बाजार में उतार-चढ़ाव का सामना करेगा।
यदि आप एक ऐसे निवेशक हैं जिसके पास निवेश करने के लिए एक छोटी लेकिन नियमित राशि उपलब्ध है, तो एसआईपी निवेश का अधिक उपयुक्त विकल्प हो सकता है। जिन निवेशकों के पास अपेक्षाकृत अधिक निवेश राशि और जोखिम लेने की इच्छा है, उनके लिए एकमुश्त निवेश करना अधिक फायदेमंद हो सकता है।
यदि आप बिना किसी असफलता के हर महीने एकमुश्त निवेश कर सकते हैं, तो आपको रुपये की औसत लागत से लाभ होगा (यानी आपको खरीद की औसत लागत की गणना करने में मदद मिलती है)। बाजार की स्थितियों और खर्च करने की आदतों का निवेश पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है। कुछ निवेशक अपने बजट से अधिक खर्च करते हैं और निवेश करने में असफल होते हैं।
यदि आप वित्तीय वर्ष के अंत में निवेश कर रहे हैं या यदि आपके पास उच्च जोखिम लेने की क्षमता है, तो आप एकमुश्त निवेश करने से बेहतर हैं। दूसरी ओर, यदि आप जोखिम से बचना चाहते हैं और आय का एक स्थिर स्रोत चाहते हैं तो एसआईपी बहुत अच्छा है।
यदि आप समान परिसंपत्ति वर्ग के फंड में स्विच करते हैं तो आप एकमुश्त स्विच का विकल्प चुन सकते हैं। आपके निवेश की लागत आपके द्वारा पुराने फंड में निवेश की गई मूल राशि है। एक सिप रिटर्न कैलकुलेटर का उपयोग करके निवेश की उस प्रारंभिक लागत पर रिटर्न की गणना करें। जब भी बाजार में कोई करेक्शन होता है तो सारे फंड गिर जाते हैं।
मै आशा करता हूँ, आप सभी को lumpsum क्या है और lumpsum में अपने पैसे को कैसे निवेश करे ? Lump Sum kya hota hai Hindi , Lumpsum investment ke faide aur nuksan क्या है ? आपके लिए कौन सा बेहतर है SIP ya One time investment ? Main features of Lumpsum investment आदि इसके बारे में अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमे comments में पूछ सकते है ! हमें आपके comments का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है ! हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे । धन्यावाद।
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…