Online Ads dekhkar paise kaise kamaye | Online Watch Ads and Earn Money | ऐड देखकर कैसे पैसा कमाए? Mobile Par Ad Dekhkar Paise Kmaye | Ads dekhkar paise kamane wali site free
नमस्कार दोस्तों! कैसे लगेगा आपको अगर कोई आपको केवल Ads देखने के ही पैसे दे तो । हाँ दोस्तों यह सच है , आज कल ऐसे बहुत सी वेबिट्स है जो user को Ads देखने और Click करने भी पैसे देती है । तो आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं की विज्ञापन यानी Online Ads देखकर पैसे कैसे कमाए? यदि आपको भी इसके बारे में जानना है, तो आप बिल्कुल सही जगह आए है। आपसे निवेदन है की इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़िएगा।
वैसे ये काफी ज्यादा आसान तरीका है, पैसे कमाने का। इसमें आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है बस किसी वेबसाइट या एप्लीकेशन पर विज्ञापन या Advertisement देखना है बदले में आपको पैसे मिलेंगे। अब आपको ऐसा लग रहा होगा की इसमें बहुत कम पैसे मिलते होंगे, लेकिन दोस्तों वास्तविक में ऐसा कुछ नहीं है।
आप इस काम से भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, इस तरह लोग Ads दिखाकर लाखों रुपए कमाते हैं। जानकारी के लिए बता दूं की इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई भी डिग्री की जरूरत नहीं पड़ेगी। 10th पास व्यक्ति भी इस काम को कर सकता है, बस उसे इंटरनेट के बारे में थोड़ा बहुत नॉलेज होना चाहिए। विज्ञापन देख के पैसे कमाने के लिए आपको कोई भी इन्वेस्टमेंट करने के जरूरत नहीं पड़ेगा। मैं आपको 2 तरीके बताऊंगा एक Free और एक Paid, आपको जो अच्छा लगे आप उस तरीके को अपना सकते हैं।
Online Ads Dekhkar Paise Kaise Kmae
तो दोस्तों अब चलिए जानते हैं की Online Ads देखकर पैसे कैसे कमाए, Ads क्या होता, किस तरह Ads काम करता है और किस प्रकार इससे पैसे मिलते हैं इत्यादि।
विज्ञापन को ही इंग्लिश में Ads या Advertisement कहा जाता है। बड़ी बड़ी कंपनिया अपने बिजनेस को और भी बड़ा बनाने के लिए Ads दिखाती है, ये 2 प्रकार के होते है पहला ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन। दोनो का काम एक ही होता है – “लोगों को कंपनी के बारे में अधिक जानकारी देना।”
हम इसे ऐसे भी समझ सकते हैं की – जब चुनाव होता है तब जो उम्मीदवार चुनाव में खड़ा होता है, वो अपने नाम का बैनर, पोस्टर और घर घर जा कर वोट देने की विनती करता है। इससे लोगों को उस उम्मीदवार के बारे में जानकारी मिलती है।
ठीक इसी प्रकार विज्ञापन भी काम करता है। लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कंपनियां चाहे वो बड़ी कंपनी हो या छोटी कंपनी वे विज्ञापन का प्रयोग करती है।
आपने यह तो जान लिया की Ads क्या है? किंतु इस पोस्ट का मुख्य उद्देश्य है आपको यह बताना की Ads से पैसे कमाए या Ads देखकर पैसे कैसे कमाए?
दोस्तों Ads से पैसे कमाने के 2 तरीके है-
वैसे तो इन दोनों के अलावा और भी कई सारे तरीके हैं Ads से पैसे कमाने के लेकिन मैं आपको इन दोनो तरीकों के बारे में ही बताने वाला हूं क्योंकि ये तरीके काफी ज्यादा पॉपुलर तरीके है Ads से पैसे कमाने का।
[FREE] जाने 3 Best Online Paise Kamane ke tarike in Hindi
इससे पैसे कमाने का बस एक ही रास्ता है, की जो भी वेबसाइट या App विज्ञापन देखने के पैसे देती है उनमें जाओ और विज्ञापन देखो। आप जितना अधिक विज्ञापन देखेंगे उतना ही ज्यादा आप कमाई कर सकेंगे। यह हिलकुल आप पर निर्भर है की आप कितना कमाते है। तो दोस्तों आइए जानते हैं, वो कोन सी Websites या Apps है जो Ads देखने के पैसे देते है।
इस लिस्ट में मैने Bux Leader को सबसे पहले स्थान पर रखा है क्योंकि यह मुझे काफी ज्यादा पसंद हैं और इससे कोई भी व्यक्ति पैसे कमा सकता है। जानकारी के लिए बता दूं की यह एक PTC Website है।
यह आपको प्रत्येक क्लिक के हिसाब से पैसे देती है। इससे पैसे कमाने के लिए आपको Bux Leader में अपना Account बनाना होगा। बस इसमें आपको कुछ Important Information ही भरना होगा जैसे की अपना नाम, Email Id, मोबाइल नंबर और OTP.
बस इतने में ही आपका Account बन कर Reddy हो जायेगा। अब डैशबोर्ड में आपको View Ads का एक बटन देखने को मिलेगा, जहां पर आपको क्लिक करना है। यहां आपको कितना पैसा मिलेगा और कितने समय विज्ञापन देखना है यह जानकारी मिल जाएगी।
मान लीजिए की आपने कोई Ads देखा जो 30 सेकेंड का है, तो ऐसे में आपको 0.01$ मिलता है। इसकी एक और सुविधा यह भी है की इसमें आपको एक नहीं बल्कि कई तरह के Ads देखने को मिल जायेगी। जैसे की Nano Ads, Super Nano Ads या Mini Ads इत्यादि। Ads जितना छोटा होगा आपको उतना ही कम पैसा मिलेगा और जितना बड़ा होगा आपको उतना ही अधिक पैसा मिलेगा।
Ibotta यह वस्तुओं पर नगद वापस पाने का एक अच्छा तरीका है, इसमें आपको काफी अच्छे डिस्काउंट मिलते है। इसका सबसे जायदा फायदा दुकानदारों को ही होगा। जानकारी के लिए बता दूं की इसमें पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी प्रकार की Ads देखने की जरूरत नहीं है।
आपको इसमें अपनी रसीद स्कैन करना है। जिससे आप $1 तक की कमाई कर सकते हैं। आपकी खरीददारी पर धन की नगद वापसी के लिए आपको इसमें सिर्फ 30 सेकेंड का ही Ads देखने को मिलेगा।
इसमें भी आपको सिर्फ अपना अकाउंट बनाना हैं। अकाउंट बनाने पर यहां आपको $20 बोनस के रूप में मिलेगा। एक बार यदि आप इसमें Sign in कर लेते हैं, तो आप इसमें के सारे ऑफर्स का फायदा उठा सकेंगे।
[CSP] बैंक मित्र क्या है ? Bank Mitra kaise bane | Online Apply for Bank Mitra
यहां आपको सबसे अधिक पैसे मिलेंगे। यह एक ऐसी वेबसाइट हैं जहां आपको Ads कर क्लिक करने के सबसे अधिक पैसे मिलते है। इसलिए हम उसे High Paying Website भी कह सकते हैं।
जहां पर भी Ads देखकर पैसे कमाने की बात होती हैं वहां पर Gptplanet का नाम जरूर आता है क्योंकि ये काफी लोकप्रिय साइट हैं। आपको यहां मात्र एक ही Ads को Open करने के $0.01 मिलते हैं।
जानकारी के लिए बता दूं की इसकी शुरुआत सन् 2010 में हुई थी, यह तबसे अभी तक मार्केट में है। जिसके चलते लोग इस पर और भी अधिक भरोसा करते हैं और यह साइट काम भी अच्छा करती है। यहां Users की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है क्योंकि इस साइट में प्रतिदिन नए नए Users Join करते हैं।
Scarlet-Clicks भी Ads देखने के अच्छा पैसा देती है और यह बहुत ही ज्यादा फेमस वेबसाइट भी है। इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं की इस साइट में अभी तक 44 लाख से भी अधिक यूजर्स ने ज्वाइन किया है, जो घर बैठे ही अच्छी कमाई कर रहे हैं।
Scarlet-Clicks को भी हम High Paying Site बोल सकते हैं क्योंकि ये भी प्रत्येक क्लिक के $0.01 देती है। यह आपके अकाउंट में तब तक जमा होता रहेगा जब तक आपके अकाउंट में $20 नहीं हो जाते।
एक बार $20 हो जायेंगे फिर आप इसे अपने खाते में Paypal के जरिए ट्रांसफर कर सकते हैं। इस वेबसाइट की खासियत यह भी है की अगर आप किसी को इसमें ज्वाइन करवाते है, तो आपको उसका भी कमीशन मिलेगा।
ySense भी Ads देख के पैसे कमाने के मामले में काफी अच्छा है। जानकारी के लिए बता दूं की पहले इसका नाम ClixSense था जिसे बदल कर ySense कर दिया गया है।
इसकी खासियत यह ही की ये आपको आपके Age, Location और Gender के हिसाब से विज्ञापन दिखाता है। साथ ही कुछ Survey भी दिए जाते हैं, जिन्हे पूरा करने के बदले आपको पैसे मिलते हैं।
India में काफी सारे लोग इस वेबसाइट से ही 10 से 15 हजार रुपए प्रति माह कमा रहे हैं। आपको यहां पर भी डॉलर में ही पैसे मिलेंगे। मतलब की जब आपके अकाउंट में $10 हो जायेंगे तब आप इसे Paypal की सहायता से अपने बैंक खाते में डाल सकते हैं।
Paise kha invest kre | Best Money investment Options in India
जैसा की इस लिस्ट में शामिल हुई सभी साइट Ads देखने के पैसे देती हैं, Ibotta को छोड़कर क्योंकि वह थोड़ा अलग है। वैसे ही Neobux भी Ads देखने के ही पैसे देती है, जो प्रति क्लिक के हिसाब से मिलता है।
आपको सबसे पहले इस साइट में जाना है और अपना अकाउंट बनाना है। इसके अकाउंट बनाने का तरीका बहुत ही आसान है। सिर्फ मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से ही आप इसमें ओना अकाउंट बना सकते हैं।
Account बनने के कुछ ही देर बाद आपको इसने Ads देखने को मिल जायेगा, जिसमे आपको क्लिक करना है और आपकी कमाई शुरू हो जाएगी। साथ ही रेफर करके पैसे कमाने का भी ऑप्शन इसमें दिया गया है।।
InboxDollars भी एड्स देखने के बदले पैसे देने वाली अच्छी साइट है। यहां आपको रिवार्ड के रूप में पैसे मिलते हैं। वैसे तो इसमें पैसे कमाने के 1 नहीं बल्कि काफी सारे तरीके हैं, लेकिन Ads देखकर पैसे कमाना इसमें काफी अच्छा है।
इसमें साइन इन करने के आपको $5 दिए जाते हैं। अगर आपको इसमें अपनी कमाई को अपने बैंक में ट्रांसफर करना है, तो आपके पास $30 का होना जरूरी है।
Carry Bag के पैसे क्यों लेते है मॉल वाले ? Carry bag charges legal or not in hindi
अब यह काम कितना मुश्किल है और कितना आसान यह तो इसे करने वाले पर ही निर्भर करता है। लेकिन Ads लगाके भी दमदार कमाई की जा सकती है। जिसके बारे में हम अभी जानेंगे।
आप Youtube का इस्तेमाल तो करतें ही होंगे, जहां आप जब किसी वीडियो को देखते हैं, तो उसमे बीच में आपको विज्ञापन दिखाए जाते हैं। ठीक इसी प्रकार ही Websites में भी जगह जगह पर Ads लगे होते हैं, जिनसे वेबसाइट वाले पैसा कमाते हैं।
यदि कोई इन Ads में क्लिक करता है, तो बदले उनको पैसा मिलता है। सिर्फ क्लिक के ही नहीं बल्कि Impression के भी यहां पैसे दिए जाते हैं। इससे लोग लाखों रुपए हर महीने का कमा रहे हैं।
Ads लगाने के लिए पूरे World में सिर्फ एक ही सबसे फेमस और विशासनीय तरीका है Google Adsense. इसपर आप आंख बंद करके भरोसा कर सकते हूं क्योंकि यह Google का ही एक प्लेटफार्म है।
लोग अपने यूट्यूब चेनल और वेबसाइट में उसका अप्रूवल ले लेते हैं, और पैसे कमाते हैं। जितने भी यूटुबर है उनमें से अधिकतर Google Adsense कु मदद से ही पैसे कमाते हैं।
अगर आपको भी इससे पैसे कमाना है, तो इसके लिए आपको पास एक वेबसाइट या यूट्यूब चैनल तो होना ही चाहिए।
दोस्तों उम्मीद करता हूं की यह पोस्ट Online Ads dekhkar paise kaise kamaye in Hindi आपको जरूर पसंद आई होगी। साथ ही इससे आपको काफी कुछ नया सीखने को भी मिला होगा। इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ भी शेयर करें, ताकि उन्हे भी इसके बारे में जानकारी मिल सके।
अगर अभी भी आपके मन में Online Ads से पैसे कैसे कमाए से रिलेटेड कुछ क्वेश्चंस हैं, तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। साथ ही इस पोस्ट में अपना प्यार दिखाने के लिए इसे Social मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे- Facebook, Twitter linkedin या Whatsapp पर शेयर भी करें। यह पोस्ट हमारे मित्र Mastereys.in के दुवारा शेयर की गयी है ।
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…
View Comments
thanks