क्या है इस पोस्ट में ?
Online apply Beti Hai Anmol । Download Beti hai Anmol Application from । Beti hai Anmol official Website
हिमाचल सरकार ने अपने प्रदेश की बेटियों की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए बेटी है अनमोल (Beti Hai Anmol 2020) की शुरुआत की है । जिसके अंतर्गत बेटी के जनम से लेकर पढाई पूरी होने तक राशि से सहायता की जाती है । इस स्कीम के अंतर्गत अब तक 98193 लाभार्थियों इसका लाभ ले चुके है ।
इस आर्टिकल में हम आपको इस Beti hai anmol 2020 के लिए आवेदन कैसे करना है । इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे है ।
बेटी है अनमोल स्कीम क्या है , इसके क्या लाभ है , कौन अप्लाई कर सकता है । इस की पूरी जानकारी हमारी पिछले आर्टिकल में पढ़े :- Beti Hai Anmol Yojana । बेटी है अनमोल, Himachal Pradesh
आवेदन के लिए जरूरी कागजात
Required Documents for Beti hai Anmol Application
- आधार कार्ड
- आमदन प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- बैंक कॉपी
- निवास प्रमाण पत्र
- BPL राशन कार्ड
यह भी पढ़े :- आधार कार्ड कैसे अप्लाई करे । Aadhar Card Apply
बेटी है अनमोल आवेदन कैसे करे ?
How to apply for Beti hai Anmol Scheme?
इस स्कीम के लिए अगर आप पत्र हो तो आप Beti hai anmol offline and online दोनों तरिके से अप्लाई कर सकते है । इस के लिए बहुत ही आसान प्रोसेस है ।
Beti Hai Anmol offline Apply
अगर आप Beti hai anmol online apply नहीं करना जानते है तो आप ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते है । इस के लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-
- सबसे पहले himachalforms.nic.inजाइए ।
- इसके बाद Beti hai anmol application formलिंक पर क्लिक करे ।
- यह आपको हिमाचल प्रदेश की सभी स्कीम के फॉर्म दिखाई देंगे ।
- यह Beti hai anmol से सर्च करे ।
- निचे आपको Beti hai anmol Application form Download linkदिखाई देगा ।
- Beti hai anmol applocation form download करे ।
- सभी जानकारी भरे और ऊपर दिए सभी डॉक्यूमेंट साथ में अटैच करे ।
- अब इस फॉर्म को अपने नजदीकी लोकमित्र केंद्र,आंगनबाड़ी या सीडीपीओ ऑफिस में जमा करा दे।
यह भी पढ़े :- BPL कार्ड कैसे करे अप्लाई ?
Beti Hai Anmol Online Apply
इस Beti hai Anmol scheme application online apply करना भी बेहद आसान है । इस के लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-
- सबसे पहले हिमाचल प्रदेश सरकारी स्कीम की वेबसाइट edistrict.hp.gov.in पर जाए ।
- यह होम पेज पर से आपको Beti Hai Anmol Yojanaलिंक दिखाई देगा । इस पर क्लिक करे ।
- अगले पेज पर आपको Sign up पर क्लिक करना है ।
- अब आपके सामने Beti hai anmol scheme आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
- इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे की एप्लीकेशन डिटेल, एड्रेस डिटेल, रजिस्ट्रेशन डिटेल आदि भरनी होगी।
- इसके बाद Submit पर क्लिक करे ।
- इसके बाद आपको एक User ID और Password दिया जायेगा। इसको नोट कर ले ।
Check Status of Beti hai Anmol Application
अगर आपके Beti hai anmol yojana के लिए रजिस्टर कर लिए है तो आप इसको लॉगिन कर सकते है । इस के लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-
- सबसे पहले Citizen login लिंक पर जाए ।
- अपने नोट किए User ID और पासवर्ड फइलल करे ।
- Captcha फइलल करे और सबमिट करे ।
- लॉगिन होने के बाद आप अपना Beti hai anmol application status चेक कर सकते है ।
Beti hai anmol Application Fees
इस स्कीम के एप्लीकेशन सबमिट करने को कोई फीस नहीं है । यह स्कीम हिमाचल वासियो के लिए बिलकुल फ्री है ।
nishkarsh
हम आशा करते है इस आर्टिकल से आपको Beti hai anmol online apply , Offline apply process for Beti hai anmol , Download beti hai anmol application form अदि की पूरी जानकरी मिल गयी है । इसी प्रकार की किसी और जानकारी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे ।
आप अपने सुझाव और प्रश्न निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ अपडेट रहने के लिए हमे Social media पर follow करे ।
धन्यवाद ।
यह भी पढ़े :- Health ID Card क्या है ? One Nation One Health Card
जाने पीएम कौशल विकास योजना PM kaushal vikas scheme
HP Gas connection online apply कैसे अप्लाई करे ?

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
thanks for sharing.