Pradhan mantri Kaushal Vikas Yojana 2020 | Pradhan mantri Kaushal Vikas Yojana enrollment form |PM Kaushal Vikas Scheme In Hindi | PMKVY online apply
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एक देश को आतम निर्भर बनाए वाली Government yojana है । इस के अंतर्गत देश के बेरोजगार युवाओं को किसी न किसी काम के कुशल बनाना है ।
हमारे देश में 65% आबादी 35 वर्ष से काम आयु के युवाओ की है । ऐसे में इनको देश की प्रगति इस वर्ग का बहुत बड़ा योगदान हो सकता है ।
10वीं, 12वीं कक्षा की पढ़ाई बीच में स्कूल छोड़ने वाले युवा इस PM Kaushal Vikas Yojana 2020 का लाभ उठा सकते है। वह केवल 1,3,6,12 महीने की ट्रेनिंग लेकर आपने काम में कुशलता पाकर अपनी आजीविका कमा सकते है ।
इस पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण सेंटर केंदर और राजय सरकारें मिल कर करती है । और इस PMKVY 2020 के दुवारा सभी कोर्स मुफत (Free without Fees) मुहैया कराए जाते है । देश के बेरोजगार , पढ़ाई छोड़ चुके या जो यह कोर्स करने के इक्षुक है सभी इस PMKVY 2020 के Free course के लिए अप्लाई कर सकते है ।
ज्यादा डिटेल जानकारी के लिए यह पढ़े :- PM kaushal vikas scheme
PMKVY 2020 के तहत आवेदन करने वालो को 40 के करीब तकनीकी क्षेत्र के ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी । कोई भी उमीदवार अपनी इच्छानुसार इस में से कोई भी कोर्स चुन सकता है । ट्राइंग देने के लिए भारत सरकार ने देश के हर राज्य तथा शहर में प्रक्षिशण केंद्र खुलवा दिए है। इन Pm kausal vikas training center में निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है । मुख्य तौर पर निचे दिए कोर्स कराए जाते है :-
अगर आप PMKVY स्कीम में फ्री कोर्स करने का मन बना चुके है । तो आप इस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है । इस के लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-
अगर आपने नजदीकी PMKVY training center ढूंढ रहे हो तो आप Find A Training Center पर जा के देख सकते हो ।
Student Helpline: 8800055555
SMART Helpline: 18001239626
NSDC TP Helpline: 1800-123-9626
हम आशा करते है के इस आर्टिकल में आपको Pm kaushal vikas yojna kya hai ? Pm kaushal vikas courses list , Eligibility for Pmkvy course , Documents for PMKVY , Pm kaushal vikar yojana course ke lie online apply kaise kare ? की पूरी जानकारी मिल गयी है ।
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करे। अगर आप का कोई सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है। आप भी हमारे साथ अपनी जानकारी Guest Post के माधियम से शेयर कर सकते है।
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…
View Comments